Weekly Current Affairs ( February III , 2022 )

Weekly Current Affairs ( February III , 2022 )

Q1 .किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस पेश करने वाली भारत की पहली पुलिस बनी है ?
A.महाराष्ट्र पुलिस
B.असम पुलिस
C.दिल्ली पुलिस
D.हरियाणा पुलिस
Ans:दिल्ली पुलिस
Q2 .भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) के केंद्रीय बोर्ड के नए निदेशक कौन बने है ?
A.मोहन कौशल
B.उर्जित पटेल
C.संजय मल्होत्रा
D.सुनील अरोड़ा
Ans:संजय मल्होत्रा
Q3 .टाटा IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान कौन बने है ?
A.हार्दिक पांड्या
B.श्रेयस अय्यर
C.शुभमन गिल
D.वेंकेटेश्वर अय्यर
Ans:श्रेयस अय्यर
Q4 .आंध्रप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक ( DGP ) कौन बने है ?
A.राजेन्द्रनाथ रेड्डी
B.दिनकर गुप्ता
C.वीके भावरा
D.विवेक जौहरी
Ans:राजेन्द्रनाथ रेड्डी
Q5 .भारत की पहली 100 फीसदी प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल करने वाली कंपनी कौन बनी है ?
A.टीसीएस इंडिया लिमिटेड
B.इंफोसिस इंडिया लिमिटेड
C.डाबर इंडिया लिमिटेड
D.विप्रो इंडिया लिमिटेड
Ans:डाबर इंडिया लिमिटेड
Q6 .विश्व प्रसिद्ध मरू ( Maru ) उत्सव का आयोजन कहाँ पर हुआ है ?
A.गड़वाल ( उत्तराखंड )
B.जैसलमेर ( राजस्थान )
C.मंडी ( हिमाचल प्रदेश )
D.वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
Ans:जैसलमेर ( राजस्थान )
Q7 .HIV के सह - खोजकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता ल्यूक मॉन्टैग्नियर का निधन हो गया है , ये किस देश के वैज्ञानिक थे ?
A.अमेरिका
B.फ्रांस
C.स्पेन
D.रूस
Ans:फ्रांस
Q8 .टेनिस टूर्नामेंट अर्जेंटीना ओपन 2022 ( Argentina Open 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.रोजर फ़ेडरर
B.कैस्पर रूड
C.नोवाक जोकोविच
D.राफेल नडाल
Ans:कैस्पर रूड
Q9 .URJA अवार्ड्स के पांचवें संस्करण में बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार किसे मिला है ?
A.योहन पूनावाला
B.मुकेश अंबानी
C.सोनू सूद
D.रत्न टाटा
Ans:योहन पूनावाला
Q10 .विकलांग व्यक्तियों के लिए कुनस्योम योजना ( Kunsnyoms scheme ) को किसने लॉन्च किया है ?
A.लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद ( LAHDC )
B.नीति आयोग ( NITI AYOG )
C.राष्ट्रीय वर्ग आयोग ( NBC )
D.रक्षा अनुसंधान और विकास परिषद ( DRDO )
Ans:लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद ( LAHDC )
Q11 .इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.देबाशीष मित्रा
B.सुनील तलाटी
C.एन चंद्रशेखरन
D.मुनीश्वर
Ans:देबाशीष मित्रा
Q12 .भारतीय रेलवे द्वारा देश की सबसे बड़ी कुश्ती अकादमी कहाँ स्थापित की जाएगी ?
A.पुणे
B.हरियाणा
C.दिल्ली
D.मुंबई
Ans:दिल्ली
Q13 .एयर इंडिया ( Air India ) के नए MD और CEO कौन बने है ?
A.इलकर आइची
B.नेविल सांघवी
C.रोबर्टा मेटसोला
D.मनोज बंसल
Ans:इलकर आइची
Q14 .भारतीय सेना के नए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ( Deputy Chief of Army Stafl ) कौन बने है ?
A.उपेंद्र द्विवेदी
B.सीपी मोहंती
C.चन्नीरा बंसी पोनप्पा
D.मनोज पांडे
Ans:चन्नीरा बंसी पोनप्पा
Q15 .केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.विनीत जोशी
B.टी एस तिरुमूर्ति
C.संजय अग्रवाल
D.मनोज आहूजा
Ans:विनीत जोशी
Q16 .भारत के पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक ( National Maritime Security Coordinator , NMSC ) कौन बने है ?
A.जी अशोक कुमार
B.अजित डोभाल
C.रणजीत सिंघवी
D.भार्गवी पटेल
Ans:जी अशोक कुमार
Q17 .छात्रों के कौशल में विकास करने के लिए प्रोजेक्ट आरोहण नामक परामर्श कार्यक्रम को किसने लॉन्च किया है ?
A.उत्तरप्रदेश
B.असम
C.महाराष्ट्र
D.बिहार
Ans:असम
Q18 .बिहार के खादी और हस्तहशिल्प के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
A.मनोज तिवारी
B.रोहित शर्मा
C.सोनू सूद
D.प्रियंका चोपड़ा
Ans:मनोज तिवारी
Q19 .फ्रैंक - वाल्टर स्टीनमीयर किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है ?
A.बुर्किना फासो
B.जर्मनी
C.फ्रांस
D.पुर्तगाल
Ans:जर्मनी
Q20 .सौभाग्य योजना ( सौर विद्युतीकरण योजना ) के तहत भारत के किस राज्य में सौर - आधारित सिस्टम के माध्यम से विद्युतीकृत घरों की संख्या सबसे ज्यादा है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.हरियाणा
C.राजस्थान
D.पश्चिम बंगाल
Ans:राजस्थान
Q21 .राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021-22 में पुरूष वर्ग का खिताब किसने जीता है ?
A.तमिलनाडु
B.हरियाणा
C.पंजाब
D.पश्चिम बंगाल
Ans:हरियाणा
Q22 .एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनी कृषि नेटवर्क ( Krishi Network ) के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
A.नीरज चोपड़ा
B.अक्षय कुमार
C.विराट कोहली
D.पंकज त्रिपाठी
Ans:पंकज त्रिपाठी
Q23 .केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने A Nation to Protect नामक पुस्तक का विमोचन किया है , इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.प्रियम गाँधी मोदी
B.अक्षिता प्रभु
C.पायल मलिक
D.नवदीप कौर
Ans:प्रियम गाँधी मोदी
Q24 .QUAD समूह के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक कहाँ आयोजित हुई ?
A.वाशिंगटन ( अमेरिका )
B.मैलबर्न ( ऑस्ट्रेलिया )
C.टोक्यो ( जापान )
D.दिल्ली ( भारत )
Ans:मैलबर्न ( ऑस्ट्रेलिया )
Q25 .तुर्की के राष्ट्रपति रिस्प टेयिप एरडोगान ने तुर्की का नाम बदल कर नया नाम क्या कर दिया गया है ?
A.तुर्किस्तान
B.तुर्कमेनिस्तान
C.तुर्किये
D.तुरकी
Ans:तुर्किये
Q26 .वैश्विक उद्यमिता मॉनिटर ( GEM ) 2021-22 की वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार व्यवसाय शुरू करने में आसानी के मामले ( Ease of Starting Business ) में भारत किस स्थान पर रहा है ?
A.दूसरे
B.चौथे
C.पहले
D.तीसरे
Ans:चौथे
Q27 .How to Prevent the Next Pandemic नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.रस्किन बॉन्ड
B.बिल गेट्स
C.जेम्स बॉन्ड
D.डोनाल्ड ट्रम्प
Ans:बिल गेट्स
Q28 .सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वर्ष 2020-21 के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए ( ICAI ) पुरस्कार किसे प्रदान किया गया
A.भारत पे
B.एयरटेल
C.रेलटेल
D.टाटा ग्रुप
Ans:रेलटेल
Q29 .गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर कौन बनी है ?
A.चित्रा गोयल
B.मीनाक्षी लेखी
C.कला रामचंद्रन
D.ज्योति देशपांडे
Ans:कला रामचंद्रन
Q30 .भेड़ पालन क्षेत्र में सुधार के लिए जम्मू - कश्मीर सरकार ने किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.जापान
B.न्यूजीलैंड
C.ऑस्ट्रेलिया
D.जर्मनी
Ans:न्यूजीलैंड
Q31 .15 वां CEC महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.लेह
B.खारू
C.ललोक
D.जम्मू
Ans:खारू
Q32 .गांजे की खेती और आपूर्ति को खत्म करने के लिए एक विशेष अभियान ऑपरेशन परिवर्तन ( Operation Parivartan ) को किस राज्य की पुलिस ने शुरू किया है ?
A.आंध्रप्रदेश
B.बिहार
C.उत्तर प्रदेश
D.छत्तीसगढ़
Ans:आंध्रप्रदेश
Q33 .आंध्रप्रदेश लोक सेवा आयोग ( APPSC ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.कला रामचंद्रन
B.राजेन्द्रनाथ रेड्डी
C.दिनकर गुप्ता
D.गौतम सवांग
Ans:गौतम सवांग
Q34 .किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर की रोकथाम के लिए भारत की पहली होप एक्सप्रेस ( Hope Express ) मशीन को लॉन्च किया है ?
A.राजेश टोपे ( महाराष्ट्र )
B.राजीव सैजल ( हिमाचल प्रदेश )
C.जय प्रताप सिंह ( उत्तर प्रदेश )
D.केशब महंता ( असम )
Ans:राजेश टोपे ( महाराष्ट्र )
Q35 .ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ ( जनवरी 2022 ) का पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता है ?
A.कीगन पीटरसन ( दक्षिण अफ्रीका )
B.ऋषभ पंत ( भारत )
C.केन विलियमसन ( न्यूजीलैंड )
D.काइल जैमीसन ( न्यूजीलैंड )
Ans:कीगन पीटरसन ( दक्षिण अफ्रीका )
Q36 .किस देश ने कोआला ( Koalas ) को एक लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में घोषित किया है ?
A.अमेरिका
B.ब्रिटेन
C.जर्मनी
D.ऑस्ट्रेलिया
Ans:ऑस्ट्रेलिया
Q37 .किस देश की महिला HIV से ठीक होने वाली विश्व की पहली महिला बनी है ?
A.अमेरिका
B.जापन
C.दक्षिण अफ्रीका
D.ऑस्ट्रेलिया
Ans:अमेरिका
Q38 .टेनिस टूर्नामेंट बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर 2022 ( Bengaluru Open ATP Challenger 2022 ) पुरूष युगल का खिताब किसने जीता है ?
A.साकेत मायनेनी
B.रामकुमार रामनाथन
C.उपयुक्त A & B
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपयुक्त A & B
Q39 .नागरिक हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ान की अनुमति देने वाला विश्व का पहला देश कौन - सा बना है ?
A.अमेरिका
B.जर्मनी
C.फ्रांस
D.इज़राइल
Ans:इज़राइल
Q40 .किस भारतीय कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी , होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप फॉक्सकॉन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.टाटा ग्रुप
B.वेदांता
C.विप्रो
D.इंफोसिस
Ans:वेदांता
Q41 .50 साल के इतिहास में किस देश ने पहली बार आपातकालीन अधिनियम लागू किया है ?
A.जर्मनी
B.कनाडा
C.जापान
D.इंडोनेशिया
Ans:कनाडा
Q42 .फुटबाल टूर्नामेंट फीफा क्लब विश्व कप 2021 ( FIFA Club World Cup 2021 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.चेल्सी ( इंग्लिश , क्लब )
B.पालमेइराज ( ब्राजील , क्लब )
C.सीएफ़ मॉन्टेरी ( मैक्सिकन , क्लब )
D.अल जज़ीरा ( अबू धाबी क्लब )
Ans:चेल्सी ( इंग्लिश , क्लब )
Q43 .भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ( TTFI ) की नई अध्यक्ष कौन बनी है ?
A.गीता मित्तल
B.किरण बेदी
C.सुमित्रा चौहान
D.अमीता सिंह
Ans:गीता मित्तल
Q44 .ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए आजीविका और उद्यम समर्थन योजना स्माइल ( SMILE ) को किसने लॉन्च किया है ?
A.भूपेन्द्र यादव ( श्रम एवं रोजगार मंत्रालय )
B.ज्योतिरादित्य एम . सिंधिया ( उड्डयन मंत्रालय )
C.वीरेंद्र कुमार ( सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय )
D.अमित शाह ( गृह मंत्रालय )
Ans:वीरेंद्र कुमार ( सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय )
Q45 .कमिट टू क्विट अभियान के तहत तंबाकू छोड़ो ऐप ( Quit Tobacco App ) को किस संगठन द्वारा लॉन्च किया गया है ?
A.विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )
B.विश्व डोपिंग रोधी ऐजेंसी ( WADA )
C.राष्ट्रीय डोपिंग रोधी ऐजेंसी ( NADA )
D.अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF )
Ans:विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )
Q46 .भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने वर्ष 2022 के पहले पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS - 04 को किस रॉकेट द्वारा लॉन्च किया है ?
A.PSLV - C51 By R
B.PSLV - C52
C.PSLV - C46
D.PSLV - C37
Ans:PSLV - C52
Q47 .किस स्पेस एजेंसी ने इन्सैट -4 बी ( INSAT - 4B ) उपग्रह को निष्क्रिय कर दिया है ?
A.ISRO ( भारत ) .
B.NASA ( अमेरिका )
C.JAXA ( जापान )
D.CNSA ( चीन )
Ans:ISRO ( भारत ) .
Q48 .13 फरवरी 2022 को कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ( APEDA ) ने अपना कौन - सा स्थापना दिवस मनाया है ?
A.22 वां
B.36 वां
C.17 वां
D.9 वां
Ans:36 वां
Q49 .16 फरवरी 2022 को दिल्ली पुलिस ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
A.65 वां
B.36 वां
C.51 वां
D.75 वां
Ans:75 वां
Q50 .खाने के तेल को सस्ता करने के लिए केंद्र सरकार ने कच्चे पाम तेल ( Crude Palm Oil ) पर कृषि उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ?
A.1.2 %
B.4.7 %
C.6.8 %
D.5.0 %
Ans:5.0 %
Q51 .16 फरवरी , 2022 को गुरु रविदास जी की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
A.245 वीं
B.579 वीं
C.645 वीं
D.302 वीं
Ans:645 वीं
Q52 .21 वें ( TERI ) वैश्विक सतत विकास शिखर सम्मेलन ( World Sustainable Development Summit ) का आयोजन कब से कब तक हुआ है ?
A.16 - 18 फरवरी 2022
B.10-18 फरवरी 2022
C.15-20 फरवरी 2022
D.20-25 फरवरी 2022
Ans:16 - 18 फरवरी 2022
Q53 .भारत सरकार ने तेलंगाना राज्य के मेदाराम जतारा महोत्सव 2022 के लिए कितने करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है ?
A.1.54 करोड़ रुपये
B.2.26 करोड़ रुपये
C.4.78 करोड़ रुपये
D.2.67 करोड़ रुपये
Ans:2.26 करोड़ रुपये
Q54 .18 फरवरी 2022 को रामकृष्ण परमहंस की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
A.132 वीं
B.247 वीं
C.634 वीं
D.186 वीं
Ans:186 वीं
Q55 .वर्ष 2022 में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कौन - से संस्करण का आयोजन किया जाएगा ?
A.15 वें
B.26 वें
C.11 वें
D.17 वें
Ans:17 वें
Q56 .अंतर्राष्ट्रीय बचपन कैंसर दिवस 2022 ( International Childhood Cancer Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.12 फरवरी
B.15 फरवरी
C.11 फरवरी
D.14 फरवरी
Ans:15 फरवरी
Q57 .विश्व रेडियो दिवस 2022 ( World Radio Day 2022 ) कब मनाया गया
A.13 फरवरी
B.10 फरवरी
C.11 फरवरी
D.12 फरवरी
Ans:13 फरवरी
Q58 .अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 2022 ( International Epilepsy Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.14 फरवरी
B.13 फरवरी
C.11 फरवरी
D.10 फरवरी
Ans:14 फरवरी
Q59 .भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा ?
A.14 - 18 फरवरी , 2022
B.12 - 14 फरवरी , 2022
C.8 - 14 फरवरी , 2022
D.10 - 16 फरवरी , 2022
Ans:14 - 18 फरवरी , 2022
Q60 .भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 ( सरोजिनी नायडू की जयंती ) कब मनाया गया ?
A.11 फरवरी
B.13 फरवरी
C.06 फरवरी
D.04 फरवरी
Ans:13 फरवरी

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post