बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - मार्च - 2022 ( 25 प्रश्न )

Banking Quiz March 2022 PDF

Q1 .अपने विनिवेश कार्यक्रम के तहत् सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया का प्रबन्धन नियंत्रण पूरी तरह से टाटा समूह की अनुषंगी कम्पनी टैलेस प्रा . लि . को जनवरी 2022 में सौंप दिया है . ऋणों के समायोजन की राशि को शामिल करते हुए इस हस्तांतरण के लिए कुल कितनी राशि टाटा समूह ने चुकाई है ?
A.₹ 12000 करोड़
B.₹ 15000 करोड
C.₹ 18000 करोड़
D.₹ 21000 करोड़
Ans:₹ 18000 करोड़
Q2 .वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत में प्रचलित मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय लगभग कितने रुपए राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा जनवरी 2022 में पहले अग्रिम आकलन में अनुमानित की गई है ?
A.₹ 50 हजार
B.₹ 75 हजार
C.₹ 1 लाख
D.₹ 1.5 लाख
Ans:₹ 1.5 लाख
Q3 .निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में टाटा संस का चेयरमैन है ?
A.रतन टाटा
B.साइरस पूनावाला
C.एन . चन्द्रशेखरन
D.संजीव मेहता
Ans:एन . चन्द्रशेखरन
Q4 .वित्तीय घोटाले के मामलों में जेल में निरुद्ध राणा कपूर निम्नलिखित में से किस बैंक के संस्थापक प्रबन्ध निदेशक व सीईओ थे ?
A.आईसीआईसीआई बैंक
B.बंधन बैंक
C.इंडस इंड बैंक
D.यस बैंक
Ans:यस बैंक
Q5 .विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल एलन मस्क निम्नलिखित में से किस कम्पनी के सीईओ हैं ?
A.वॉल मार्ट
B.गूगल
C.स्पेस एक्स
D.माइक्रोसॉफ्ट
Ans:स्पेस एक्स
Q6 .भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर की गई है . सुंदर पिचाई किस कम्पनी के सीईओ है ?
A.वॉल मार्ट
B.गूगल
C.स्पेस एक्स
D.माइक्रोसॉफ्ट
Ans:गूगल
Q7 .भारतीय मूल के ही सत्या नाडेला को भी पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर की गई है . सत्या नाडेला किस कम्पनी के सीईओ हैं ?
A.वॉल मार्ट
B.गूगल
C.स्पेस एक्स
D.माइक्रोसॉफ्ट
Ans:माइक्रोसॉफ्ट
Q8 .वरिष्ठ बैंकर सोमा शंकर प्रसाद ने सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक के प्रबन्ध निदेशक सह सीईओ के रूप में कार्यभार जनवरी 2022 में सँभाला है ?
A.यूको बैंक
B.सिंडीकेट बैंक
C.पंजाब नेशनल बैंक
D.भारतीय स्टेट बैंक
Ans:यूको बैंक
Q9 .एनएसओ के पहले अग्रिम आकलन में 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था के किस उपक्षेत्र में वृद्धि सर्वाधिक रहने का अनुमान है ?
A.कृषि वानिकी एवं मत्स्यिकी
B.खनन एवं उत्खनन
C.विनिर्माणी
D.निर्माण
Ans:खनन एवं उत्खनन
Q10 .निम्नलिखित में से किसे केन्द्र सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार जनवरी 2022 में नियुक्त किया गया है ?
A.के . वी . सुब्रमण्यम
B.वी . अनंत नागेश्वरन
C.के . वी . कामत
D.उर्जित पटेल
Ans:वी . अनंत नागेश्वरन
Q11 .' राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ( NSO ) के जनवरी 2022 के पहले अग्रिम आकलन में भारत में 2021-22 में जीडीपी में कितने प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है ?
A.8.3 प्रतिशत
B.9.0 प्रतिशत
C.9.2 प्रतिशत
D.9.5 प्रतिशत
Ans:9.2 प्रतिशत
Q12 .भारत में 2021-22 में जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्धि का पूर्वानुमान भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसम्बर 2021 में लगाया था ?
A.8.3 प्रतिशत
B.9.0 प्रतिशत
C.9.2 प्रतिशत
D.9.5 प्रतिशत
Ans:9.5 प्रतिशत
Q13 .विश्व बैंक के जनवरी 2022 के ताजा आकलन में 2021-22 में भारत में जीडीपी में कितने प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है ?
A.8.3 प्रतिशत
B.9.0 प्रतिशत
C.9.2 प्रतिशत
D.9.5 प्रतिशत
Ans:8.3 प्रतिशत
Q14 .2021-22 में भारत में जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्धि का अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का जनवरी 2022 का ताजा अनुमान है ?
A.8.3 प्रतिशत
B.9.0 प्रतिशत
C.9.2 प्रतिशत
D.9.5 प्रतिशत
Ans:9.0 प्रतिशत
Q15 .संयुक्त राष्ट्र संघ के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों की जनवरी 2022 की रिपोर्ट में 2021 में भारत के जीडीपी में कितनी वृद्धि का अनुमान लगाया गया है ?
A.8.3 प्रतिशत
B.9.0 प्रतिशत
C.9.2 प्रतिशत
D.9.5 प्रतिशत
Ans:9.0 प्रतिशत
Q16 .वित्त मंत्रालय के ताजा अनंतिम आँकड़ों के अनुसार सितम्बर 2021 के अंत में भारत पर कुल विदेशी ऋण कितना था ?
A.293 अरब डॉलर
B.353 अरब डॉलर
C.453 अरब डॉलर
D.593 अरब डॉलर
Ans:593 अरब डॉलर
Q17 .वाणिज्य मंत्रालय के जनवरी 2022 के अनंतिम आकलन में 2021-22 के पहले नौ महीनों ( अप्रैल - दिसम्बर 2021 ) में भारत के वस्तुगत आयात लगभग कितने डॉलर के अनुमानित हैं ?
A.240 अरब डॉलर
B.340 अरब डॉलर
C.440 अरब डॉलर
D.540 अरब डॉलर
Ans:440 अरब डॉलर
Q18 .वाणिज्य मंत्रालय के जनवरी 2022 के अनंतिम आँकड़ों में 2021-22 के पहले नौ महीनों ( अप्रैल - दिसम्बर 2021 ) में भारत के वस्तुगत निर्यात लगभग कितने डॉलर के अनुमानित हैं ?
A.200 अरब डॉलर
B.300 अरब डॉलर
C.400 अरब डॉलर
D.500 अरब डॉलर
Ans:300 अरब डॉलर
Q19 .1 जनवरी , 2022 से प्रभावी हुआ क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी ( RCEP ) समझौता , जिसे विश्व का सबसे बड़ा स्वतंत्र व्यापार समझौता कहा जा रहा है , में कितने देश शामिल
A.15
B.20
C.25
D.30
Ans:15
Q20 .सितम्बर 2021 में भारत पर कुल विदेशी ऋण में अल्पकालिक ऋण कितने प्रतिशत था ?
A.17.0 प्रतिशत
B.20.0 प्रतिशत
C.23.0 प्रतिशत
D.26.0 प्रतिशत
Ans:17.0 प्रतिशत
Q21 .भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है ?
A.2010
B.2012
C.2018
D.2020
Ans:2012
Q22 .वित्त मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार सितम्बर 2021 में भारत पर कुल विदेशी ऋण में रियायती ऋण का भाग कितने प्रतिशत था ?
A.8.6 प्रतिशत
B.10.6 प्रतिशत
C.12 · 6 प्रतिशत
D.14.6 प्रतिशत
Ans:8.6 प्रतिशत
Q23 .वाणिज्य मंत्रालय के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2021 में भारत में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रा स्फीति की अनंतिम दर कितने प्रतिशत थी ?
A.5.6 प्रतिशत
B.9.6 प्रतिशत
C.11.6 प्रतिशत
D.13.6 प्रतिशत
Ans:13.6 प्रतिशत
Q24 .दिसम्बर 2021 में देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की अनंतिम दर कितनी थी ?
A.5.6 प्रतिशत
B.9.6 प्रतिशत
C.11.6 प्रतिशत
D.13.6 प्रतिशत
Ans:5.6 प्रतिशत
Q25 .2021-22 की राष्ट्रीय आय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ( NSO ) के पहले अग्रिम आकलन में विनिर्माणी क्षेत्र ( Manufacturing Sector ) में वृद्धि कितने प्रतिशत अनुमानित है ?
A.9.5 प्रतिशत
B.10.5 प्रतिशत
C.11 · 5 प्रतिशत
D.12.5 प्रतिशत
Ans:12.5 प्रतिशत

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post