मुहावरों से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न - उत्तर

Muhavare Hindi PDF Download

जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़ कर विशेष अर्थ से रूढ़ हो जाता है , तो मुहावरा कहलाता है ।

कुछ महत्त्वपूर्ण मुहावरे निम्नलिखित हैं

अँगूठा चूमना - खुशामद करना

अँगूठा दिखाना - देने से इंकार करना

अँगूठा नचाना -चिढ़ाना

आँसू पोंछना -धीरज बँधाना

आँसू बहाना -खूब रोना

आँसू पी जाना - दुःख को छिपा लेना

आँख उठाना - हानि पहुँचाने की दृष्टि से देखना

आँखें चार होना -देखा देखी होना

आँखें ठंडी होना -इच्छा पूरी होना

उँगली उठना - निन्दा होना

उँगली पकड़ते पहुचा पकड़ना - थोड़ा - सा सहारा पाकर अधिक के लिए उत्साहित होना

कानों में उँगली देना -किसी बात को सुनने की चेष्टा न करना

पाँचों उँगलियाँ घी में होना -सब प्रकार के लाभ ही लाभ

सीधी उँगली से घी न निकलना - भलमनसाहत से काम न होना

ओठ चाटना - स्वाद की इच्छा रखना

ओठ मलना -दण्ड देना

ओठ चबाना -क्रोध करना

ओठ सूखना -प्यास लगना

कलेजे से लगाना - प्यार करना , छाती से चिपका लेना

कलेजा काँपना - डरना

कलेजा थामकर रह जाना - अफसोस कर रह जाना

कलेजा निकाल कर रख देना -अतिप्रिय वस्तु अर्पित कर देना

कलेजा ठंडा होना -संतोष होना

कान उमेठना -शपथ लेना

कान खोलना - सावधान करना

कान देना - ध्यान देना

कान पर जूँ न रेंगना - बेखबर रहना

कानों में तेल डालकर बैठ जाना - बात सुनकर भी ध्यान न देना

कान पकड़ना -प्रतिज्ञा करना

कान भरना -निन्दा करना

गाल फुलाना - रूठना

गाल बजाना - डींग मारना

काल के गाल में जाना - मृत्यु के मुख में पड़ना

गर्दन उठाना -प्रतिवाद करना

गर्दन पर सवार होना - पीछा न छोड़ना

गर्दन पर छुरी फेरना -अत्याचार करना

दाँत काटी रोटी - गहरी दोस्ती

दाँत खट्टे करना - पस्त करना

दाँतों तले उँगली दबाना -दंग रह जाना

तालू में दाँत जमना - बुरे दिन आना

दाँत दिखाना - हार मानना , लाचारी प्रकट करना

दाँत जमाना - अधिकार पाने के लिए दृढ़ता दिखाना

दाँत गड़ाना - किसी वस्तु को पाने के लिए गहरी चाह करना

दाँत गिनना -उम्र बताना

नाक कटना -इज्जत जाना

नाक काटना - इज्जत नष्ट करना

नाक का बाल होना - प्रिय होना

नाकों चने चबवाना - खूब तंग करना

नाक पर मक्खी न बैठने देना - खरे स्वभाव का होना

नाक में दम करना - तंग करना

नाक रखना - प्रतिष्ठा रखना

नाक रगड़ना - मिन्नत करना

नाक में दम आना - तंग होना

मुँह खुलना - उद्दण्डतापूर्वक बातें करना , बोलने का साहस होना

मुँह देना या डालना - किसी पशु का मुँह डालना

मुँह बन्द होना - चुप होना

मुँह में पानी भर आना - ललचाना

मुँह से लार टपकना - बहुत लालची होना

मुँह काला होना - कलंक या दोष लगना

सिर फिर जाना - पागल हो जाना , घमण्ड होना

सिर चढ़कर बोलना - छिपाये न छिपना

सिर मारना - प्रयत्न करना

सिर पर खेलना - प्राण दे देना

सिर गंजा कर देना - मारने का भय दिखाना

सिर पर कफन बाँधना - शहादत के लिए तैयार होना

हाथ आना - अधिकार में आना

हाथ खींचना -अलग होना

हाथ खुजलाना - किसी को पीटने को जी चाहना

हाथ देना - सहायता देना

हाथ पसारना - माँगना

हाथ बँटाना - मदद करना

हाथ लगाना - आरम्भ करना

हाथ मलना - पछताना

हाथ गरम करना - घूस देना

हाथ चूमना - हर्ष व्यक्त करना

हाथ धोकर पीछे पड़ना -जी - जान से लग जाना

खून खौलना - गुस्सा चढ़ना

खून सूखना - अधिक डर जाना

खून सवार होना - किसी को मार डालने के लिए तैयार होना

खून पीना - मार डालना , सताना

खून सफेद हो जाना - बहुत डर जाना

महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न - उत्तर


Q1 .कलेजा होना का अर्थ है
A.द्रवित होना
B.विवश होना
C.विकल होना
D.हिम्मत होना
Ans:हिम्मत होना
Q2 .तालु में जीभ न लगना का अर्थ है ।
A.भूख से तड़पना
B.प्यास से परेशान होना
C.चुप न रहना
D.स्वाद न मिलना
Ans:चुप न रहना
Q3 .पौ बारह होना का अर्थ है
A.दाव हारना
B.कार्य सिद्ध होना
C.लाभ ही लाभ होना
D.सुबह हो जाना
Ans:लाभ ही लाभ होना
Q4 .ठनठन गोपाल का अर्थ हैं
A.कंगाल
B.बेकार
C.धनवान
D.समय आने पर मुकर जाना
Ans:कंगाल
Q5 .गूलर का फूल होना का अर्थ है
A.कभी - कभी दिखाई देना
B.स्पष्ट दिखाई देना
C.कभी भी दिखाई न देना
D.व्यर्थ की बात करना
Ans:कभी भी दिखाई न देना
Q6 .' कान काटना ' का अर्थ है
A.कटखना होना
B.चतुर होना
C.मूर्ख होना
D.विनम्र होना
Ans:चतुर होना
Q7 .घाट - घाट का पानी पीना का अर्थ है
A.बहुत अनुभवी होना
B.बहुत यात्रा करना
C.अधिक लोगों से मित्रता करना
D.रोजगार के नये - नये अवसर तलाश करना
Ans:बहुत अनुभवी होना
Q8 .टिप्पस लगाना का अर्थ है
A.झूठी बातें मिलाना
B.सिफारिश करना
C.निशाना लगाना
D.रिश्वत देना
Ans:सिफारिश करना
Q9 .नौ - दो ग्यारह होना का अर्थ है
A.मिलकर कार्य करना
B.धोखे में पड़ना
C.निशाना बन जाना
D.रफूचक्कर होना
Ans:रफूचक्कर होना
Q10 .लाल - पीला होना का अर्थ है
A.मुद्राएँ बनाना
B.क्रोध करना
C.तेवर बदलना
D.रंग बदलना
Ans:क्रोध करना
Q11 .कच्चे घड़े पानी भरना का अर्थ है
A.कमजोर से मदद की अपेक्षा करना
B.ठीक ढंग से काम न करना
C.कठिन काम करना
D.मूर्खतापूर्ण कार्य करना
Ans:ठीक ढंग से काम न करना
Q12 .कूपमंडूक होना का अर्थ है
A.घर में ही रहना
B.कुएँ में गिरना
C.अत्यन्त सीमित ज्ञान होना
D.मूर्ख होना
Ans:अत्यन्त सीमित ज्ञान होना
Q13 .अक्ल का दुश्मन का अर्थ है
A.मित्र
B.शत्रु
C.महापंडित
D.महामूर्ख
Ans:महामूर्ख
Q14 .जौहर खुलना का अर्थ है
A.क्रुद्ध होना
B.परीक्षा होना
C.जौहर टूट जाना
D.भेद का पता लगना
Ans:भेद का पता लगना
Q15 .ढपोर शंख का अर्थ है
A.सब सम्बन्ध छोड़ देना
B.काँपने लगना
C.विख्यात होना
D.बेवकूफ
Ans:बेवकूफ
Q16 .अंधे की लकड़ी का अर्थ है ।
A.गँवार व्यक्ति
B.अनपढ़ व्यक्ति
C.एकमात्र सहारा
D.बिल्कुल असमर्थ होना
Ans:एकमात्र सहारा
Q17 .तोते की तरह आँखें फेरना का अर्थ है
A.पुराने सम्बन्धों को एकदम भुला देना
B.किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना
C.दोस्त के साथ विश्वासघात करना
D.बिना सोचे - समझे निर्णय लेना
Ans:पुराने सम्बन्धों को एकदम भुला देना
Q18 .आँख की किरकिरी होना का अर्थ है
A.अप्रिय लगना
B.धोखा देना
C.कष्टदायक होना
D.बहुत प्रिय होना
Ans:अप्रिय लगना
Q19 .मुँह का निवाला का अर्थ है
A.स्वादिष्ट एवं प्रियकर
B.अत्यन्त प्रिय
C.बहुत आसान काम
D.बहुत कठिन काम
Ans:बहुत आसान काम
Q20 .चुल्लू भर पानी में डूबना का अर्थ है
A.बहुत अधिक हानि होना
B.बहुत अधिक दुःखी होना
C.बहुत अधिक लज्जित होना
D.बहुत अधिक निराश होना
Ans:बहुत अधिक लज्जित होना
Q21 .अगर - मगर करना का अर्थ है
A.इधर बात उधर करना
B.कपट करना
C.व्यर्थ समय गँवाना
D.बहाने बनाना
Ans:बहाने बनाना
Q22 .काँटा बोना का अर्थ है
A.भेद प्रकट करना
B.हानि पहुँचाना
C.संदेह करना
D.प्यार करना
Ans:हानि पहुँचाना
Q23 .छाती पर मूँग दलना का अर्थ है
A.कठिन काम करना
B.बात - बात पर लड़ना
C.कर्जा वसूल करना
D.पास रहकर दुःख देना
Ans:पास रहकर दुःख देना
Q24 .आँख का नीर ( पानी ) ढल जाना का अर्थ है
A.मरते समय आँसू बहाना
B.निर्लज्ज हो जाना
C.निरुत्साहित होना
D.निष्प्रभ होना
Ans:निर्लज्ज हो जाना
Q25 .आँखों पर चर्बी छाना का अर्थ है
A.धोखा खाना
B.कुछ समझ न आना
C.अभिमान करना
D.निर्लज्ज होना
Ans:अभिमान करना
Q26 .तेली का बैल होना का अर्थ है
A.बुरी तरह काम में लगे रहना
B.काम करने से बहाना करना
C.मन लगाकर काम नहीं करना
D.निर्धन होना
Ans:बुरी तरह काम में लगे रहना
Q27 .टस से मस न होना का अर्थ है
A.कठोर हृदय होना
B.अनुनय - विनय से न पसीजना
C.जगह न बदलना
D.धैर्यपूर्वक सहन करना
Ans:अनुनय - विनय से न पसीजना
Q28 .तीर मारना का अर्थ है
A.युद्ध - कला में निपुण होना
B.शिकार करना
C.बड़ा काम करना
D.धन कमाना
Ans:बड़ा काम करना
Q29 .आगा - पीछा करना का अर्थ है ।
A.चापलूसी करना
B.उलट - फेर करना
C.हिचकना
D.दुविधा में पड़ना
Ans:हिचकना
Q30 .रीढ़ टूटना का अर्थ है
A.आधार ही न रहना
B.निराश हो जाना
C.कमजोर होना
D.दुर्दशाग्रस्त होना
Ans:निराश हो जाना
Q31 .कान फूँकना का अर्थ है
A.चौकन्ना करना
B.चुगली करना
C.जादू - टोना करना
D.दीक्षित करना
Ans:दीक्षित करना
Q32 .सुबह शाम करना का अर्थ है ।
A.समय व्यतीत करना
B.आवारागर्दी करना
C.टाल - मटोल करना
D.दिन - रात काम करना
Ans:टाल - मटोल करना
Q33 .दाँतों तले उँगली दबाना का अर्थ है
A.बहुत पछताना
B.चुप रह जाना
C.हैरान होना
D.दर्द महसूस करना
Ans:हैरान होना
Q34 .गागर में सागर भरना का अर्थ है ।
A.सरस दोहों की रचना करना
B.मूर्खतापूर्ण काम करना
C.असम्भव काम करना
D.थोड़े शब्दों में अधिक कहना
Ans:थोड़े शब्दों में अधिक कहना
Q35 .पेट में दाढ़ी होना का अर्थ है ।
A.भेद न लगने देना
B.वस्तु का सही स्थान पर न होना
C.अप्राकृतिक व्यवहार होना
D.छोटी उम्र में ही बुद्धिमान होना
Ans:छोटी उम्र में ही बुद्धिमान होना
Q36 .अंगूठा चूमना का अर्थ है
A.इंकार करना
B.तिरस्कार करना
C.नासमझी दिखाना
D.खुशामद करना
Ans:खुशामद करना
Q37 .चादर के बाहर पैर पसारना का अर्थ है
A.आराम की नींद सोना
B.बढ़ा - चढ़ाकर बातें करना
C.आत्मप्रशंसा करना
D.क्षमता से अधिक व्यय करना
Ans:क्षमता से अधिक व्यय करना
Q38 .चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना का अर्थ है
A.तेजी से चलना
B.घबरा जाना
C.जवाब न देना
D.क्रोधित होना
Ans:घबरा जाना
Q39 .दिन को दिन और रात को रात न समझना का अर्थ है
A.सूर्योदय से रात्रि - पर्यन्त अथक कार्य करना
B.वास्तविकता को समझने की कोशिश ही न करना
C.यथार्थ से अवगत न होना
D.कोई बड़ा काम करते समय अपने सुख आराम का कुछ भी ध्यान न रखना
Ans:कोई बड़ा काम करते समय अपने सुख आराम का कुछ भी ध्यान न रखना
Q40 .हाथ ऊँचा होना का अर्थ है
A.युद्ध में विजय प्राप्त कर लेना
B.दान आदि के लिए मन में उदारता का भाव होना
C.अत्यधिक प्रतिष्ठित
D.किसी को मारने के लिए हाथ उठाना
Ans:दान आदि के लिए मन में उदारता का भाव होना
Q41 .न तीन में न तेरह में का अर्थ है
A.बहुत उपयोगी होना
B.नष्ट कर देना
C.बुद्धिहीन होना
D.किसी काम का न होना
Ans:किसी काम का न होना
Q42 .दिल पक जाना का अर्थ है
A.अच्छा लगना
B.प्रेम न होना
C.अत्यन्त पीड़ित होना
D.कष्ट पहुँचना
Ans:अत्यन्त पीड़ित होना
Q43 .समुद्र मंथन करना का अर्थ है
A.घोर तप करना
B.दृढ़ प्रतिज्ञा करना
C.उद्देश्य को प्राप्त करना
D.कठोर परिश्रम करना
Ans:कठोर परिश्रम करना
Q44 .अग्नि परीक्षा देना का अर्थ है
A.कठोर तप करना
B.साहसपूर्वक सामना करना
C.दृढ़ निश्चय करना
D.कठिन परिस्थिति में पड़ना
Ans:कठिन परिस्थिति में पड़ना
Q45 .भगीरथ प्रयत्न का अर्थ है
A.साधारण प्रयत्न
B.असाधारण प्रयत्न
C.लगातार प्रयत्न करते रहना
D.कठिन तपस्या करना
Ans:असाधारण प्रयत्न
Q46 .' तलवार की धार पर चलना ' का अर्थ है
A.नुकीला होना
B.पराजित कर देना
C.ईर्ष्या करना
D.कठिन कार्य करना
Ans:कठिन कार्य करना
Q47 .सूरत नजर आना का अर्थ है ।
A.गुण प्रकट होना
B.वास्तविकता का पता चलना
C.बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना
D.उपाय सूझना
Ans:बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना
Q48 .गुड़ गोबर करना का अर्थ है ।
A.अच्छी चीज को बुरा कहना
B.बनाया काम बिगाड़ना
C.अच्छा और बुरा मिलना
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:बनाया काम बिगाड़ना
Q49 .द्रोपदी का चीर का अर्थ हैं
A.नारी का अपमान करना
B.शर्मनाक कार्य
C.कभी समाप्त न होना
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:कभी समाप्त न होना
Q50 .पानी न माँगना का अर्थ है
A.मर्यादा की रक्षा करना
B.तत्काल मर जाना
C.असम्भव कार्य करना
D.इज्जत न खोना
Ans:तत्काल मर जाना
Q51 .आँखें बिछाना का अर्थ है
A.प्रेम होना
B.धोखा देना
C.प्रतीक्षा करना
D.आदर - सत्कार करना
Ans:प्रतीक्षा करना
Q52 .सिर हथेली पर रखना का अर्थ है
A.वीरता का प्रदर्शन करना
B.पराजय स्वीकार कर लेना
C.मरने के लिए तैयार होना
D.अहं का विसर्जन करना
Ans:मरने के लिए तैयार होना
Q53 .नाक पर सुपारी तोड़ना का अर्थ है
A.इज्जत उतार देना
B.घृणा प्रकट करना
C.बहुत परेशान करना
D.असम्भव कार्य करना
Ans:बहुत परेशान करना
Q54 .टाँग अड़ाना का अर्थ है
A.बदनाम करना
B.बिना कारण लड़ना
C.गलत काम करना
D.अवरोध पैदा करना
Ans:अवरोध पैदा करना
Q55 .मखमली जूते मारना का अर्थ है
A.मीठी बातों से लज्जित करना
B.व्यंग्य करना
C.धनी व्यक्ति को प्रताड़ित करना
D.अपमानित करना
Ans:मीठी बातों से लज्जित करना
Q56 .अन्तर के पट खोलना का अर्थ है
A.प्रशंसा करना
B.भेद खोलना
C.विवेक से काम लेना
D.अपमानित करना
Ans:विवेक से काम लेना
Q57 .आकाश से बातें का अर्थ है
A.घमण्डी होना
B.बहुत ऊँचा होना
C.आकाशवाणी होना
D.अपने - आप बोलते रहना
Ans:बहुत ऊँचा होना
Q58 .अंडे का शहजादा का अर्थ है ।
A.कमजोर व्यक्ति
B.चालाक व्यक्ति
C.अनुभवी व्यक्ति
D.अनुभवहीन व्यक्ति
Ans:अनुभवहीन व्यक्ति
Q59 .शैतान की आँत का अर्थ है
A.अत्यन्त धूर्त व्यक्ति
B.अत्यन्त नगण्य वस्तु
C.बहुत लम्बी वस्तु
D.अत्यन्त लाभदायक वस्तु
Ans:बहुत लम्बी वस्तु
Q60 .अक्ल का पुतला का अर्थ है
A.बहुत बुद्धिमान
B.बहुत चतुर
C.अत्यन्त धूर्त
D.अत्यन्त मूर्ख
Ans:बहुत बुद्धिमान
Q61 .काठ का उल्लू का अर्थ है
A.निर्जीव
B.गुणवान
C.मूर्ख
D.अत्यधिक सरल
Ans:मूर्ख
Q62 .आसमान पर चढ़ाना का अर्थ है
A.अत्यधिक अभिमान करना
B.कठिन काम के लिए प्रेरित करना
C.बहुत शोर करना
D.अत्यधिक प्रशंसा करना
Ans:अत्यधिक प्रशंसा करना

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post