उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा 2021 (18-08-2021 का हल प्रश्न पत्र)

Uttar Pradesh Pravakta Bharti Pareeksha 2021 PDF

Q1 .आर . बी . सी . में क्या नहीं होता है ?
A.केन्द्रक
B.हीमोग्लोबिन
C.प्लाज्मा
D.पानी
व्याख्या : कोशिका द्रव्य में स्थित वह संरचना जो जीवद्रव्य की क्रियाओं का संचालित करता है अर्थात कोशिका का नियन्त्रण करता है , केन्द्रक कहलाता है .
Q2 .किस तत्व के पाए जाने के कारण विटामिन नाम दिया गया ?
A.कार्बन
B.हाइड्रोजन
C.नाइट्रोजन
D.ऑक्सीजन
उत्तर: नाइट्रोजन
Q3 .प्रांग के अनुसार सर्वाधिक गर्म रंग है
A.लाल एवं नारंगी
B.हरा एवं बैंगनी
C.नीला एवं पीला
D.बैंगनी एवं नीला
व्याख्या : प्रांग के अनुसार सर्वाधिक गर्म लाल एवं नारंगी रंग है .
Q4 .पाचन तन्त्र की माँसपेशियों के कमजोर होने से होने वाली कब्ज को कहते हैं
A.आँत का कब्ज
B.स्पास्टिक कब्ज
C.ऐटोनिक कब्ज
D.गुदा द्वार की कब्ज
उत्तर: ऐटोनिक कब्ज
Q5 .जब वस्त्र तन्तु की कताई से पूर्व तन्तु अवस्था में रंगा जाता है , तब उसे कहते हैं
A.टॉप रंगाई
B.स्टॉक रंगाई
C.सूत रंगाई
D.पीस रंगाई
व्याख्या : स्टॉक रंगाई रेशों के रंगाई की यह सबसे सस्ती विधि है . इससे रंग पक्के चढ़ते हैं .
Q6 .नेत्र की सबसे बाहरी परत है
A.कोरायड ( मध्य पटल )
B.स्क्लरा ( श्वेत पटल )
C.रेटिना ( दृष्टि पटल )
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : स्कलरा ( श्वेत पटल ) नेत्र की सबसे बाहरी परत है .
Q7 .वस्त्रों पर नमूने छापने की सबसे प्राचीन हस्त विधि है
A.रोलर छपाई
B.स्क्रीन छपाई
C.ठप्पा छपाई
D.स्टेन्सिल छपाई
व्याख्या : रोलर प्रिंटिंग , जिसे सिलिंडर प्रिंटिंग या मशीन प्रिंटिंग भी कहा जाता है , वस्त्रों पर 1783 में स्कॉटलैण्ड के थॉमस बेल द्वारा पेटेंट की गई एक कपडा छपाई प्रक्रिया है , जो पहले की ताँबे की छपाई की लागत को कम करने के प्रयास में थी .
Q8 .प्रसार शिक्षण की जन सम्पर्क विधि
A.दृश्य श्रव्य साधन
B.सोशल मीडिया
C.इंटरनेट
D.ये सभी
व्याख्या : प्रसार शिक्षण की जन सम्पर्क विधि दृश्य - श्रव्य साधन , सोशल मीडिया एवं इंटरनेट हैं .
Q9 .निकट दूर विकास क्रम में विकास किस अंग से आरम्भ होता है ?
A.सुषुम्ना नाड़ी
B.सिर
C.वक्ष
D.पैर
उत्तर: सुषुम्ना नाड़ी
Q10 .रेडियो , दूरदर्शन द्वारा सम्पर्क कहलाता
A.व्यक्तिगत सम्पर्क
B.सामूहिक सम्पर्क
C.जन सम्पर्क
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: जन सम्पर्क
Q11 .पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता है
A.पूर्वशालेय अवस्था
B.समूह पूर्व अवस्था
C.जिज्ञासावृत्ति अवस्था
D.उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
Q12 .प्रसार शिक्षण का आखिरी चरण है
A.ध्यानाकर्षण
B.सन्तुष्टि
C.आकांक्षा
D.जानकारी
व्याख्या : सन्तुष्टि प्रसार शिक्षण का आखिरी चरण है .
Q13 .निम्नलिखित में से कौनसा मानव विकास को पढ़ने का तरीका नहीं है ?
A.प्रयोगात्मक विधि
B.व्यक्ति इतिहास विधि
C.उपचारात्मक विधि
D.पुस्तक विधि
उत्तर: पुस्तक विधि
Q14 .इस विधि में मोहल्लों में पाइप की उपशाखाओं से पानी का कनेक्शन दिया जाता है
A.ग्रिड प्रणाली
B.वृत्ताकार प्रणाली
C.वृक्ष प्रणाली
D.विकीर्ण प्रणाली
व्याख्या : वृक्ष प्रणाली विधि से मोहल्लों में पाइप की उपशाखाओं से पानी का कनेक्शन दिया जाता है .
Q15 .जब संक्रामक रोग एक समय में एक सीमित क्षेत्र में फैला हो , तो कहलाता है ?
A.महामारी
B.विश्वमारी
C.स्थानिक
D.विकीर्ण
उत्तर: स्थानिक
Q16 .प्रसार शिक्षण पद्धति में विशेष महत्व
A.नमनीयता का
B.विभिन्नता का
C.निर्भरता का
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: नमनीयता का
Q17 .साबुत अनाज किस विटामिन के महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं ?
A.विटामिन B
B.विटामिन A
C.विटामिन E
D.विटामिन C
व्याख्या : साबुत अनाज विटामिन B के महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं .
Q18 .कोलेस्ट्रम में अधिक मात्रा में होता है
A.विटामिन ' ए '
B.विटामिन ' बी '
C.खनिज
D.लौहतत्व
व्याख्या : विटामिन ए का रासायनिक नाम रेटिनॉल होता है . यह विटामिन वसा में घुलनशील होता है . इसका द्रवणांक 60 64 ° सेल्सियस तथा अणुभार 285 होता है . इस विटामिन का मुख्य स्रोत पौधों से प्राप्त बीटा कैरोटीन है .
Q19 .हृदय सेप्टम की सहायता से दो भागों में विभक्त होता है , जिसके घटक हैं - मायोकार्डियम एवं . . . . . . . . . . .ऊतक .
A.एंडोकार्डियम
B.वसीय
C.रेशेदार
D.नलिकाएँ
व्याख्या : संयोजी ऊतक रेशेदार ऊतक होते हैं . प्राणियों के संयोजी ऊतकों का मुख्य घटक कोलेजन ( Collagen ) नामक प्रोटीन होता है . संयोजी ऊतक मानव शरीर में एक अंग को दूसरे अंग से जोड़ने का कार्य करता है ..
Q20 .प्रसव के समय गर्भाशय की मांस पेशियों में संकुचन पैदा करने वाला हॉर्मोन है
A.वैसोप्रेसिन
B.ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन
C.गोनेडोट्रोपिन
D.ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन
व्याख्या : ऑक्सीटोक्सीन एक हार्मोन है . इसे लव हार्मोन भी कहते हैं . यौन प्रजनन , सामाजिक सम्बन्ध शिशु के जन्म और उसके बाद महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म में ऑक्सीटोक्सीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है . यह हार्मोन हाइपोथैलेमस में उत्पन्न होता है जब मनुष्य प्रजनन करता है , तो उसके पिट्यूटरी ग्रन्थियों द्वारा जो हार्मोन स्रावित होता है , उसे ही ऑक्सीटोक्सीन कहते हैं .
Q21 .श्वेत रक्त कणिकाओं का अनियन्त्रित उत्पादन . . . . . . . . . . . कहलाता है .
A.रक्तल्पता
B.ल्यूकेमिया
C.प्रतिरोधात्मकता
D.हेमरैज
उत्तर: ल्यूकेमिया
Q22 .माँ के दूध में प्रोटीन का कौनसा रूप पाया जाता है ?
A.लैक्टोएल्ब्युमिन
B.लैक्टोग्लोब्युलिन
C.कैसीन
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: इनमें से कोई नहीं
Q23 ." प्रसार शिक्षा को ग्रामीण समाज को उपयोगी ज्ञान देने की विधि " कौन मानता है ?
A.दहामा
B.लीगन्स
C.कृष्णामाचारी
D.बुरित
उत्तर: दहामा
Q24 .शिशु के उचित पोषण के लिए किस वसीय अम्ल की अधिक आवश्यकता होती है ?
A.ब्यूटिरिक एसिड
B.लिनोलिक एसिड
C.कैप्रोइक एसिड
D.एरेकडोनिक एसिड
व्याख्या : लिनोलेनिक अम्ल ( LA ) एक असंतृप्त ओमेगा -6 वसीय अम्ल है . कक्ष तापमान पर यह एक वर्णहीन द्रव्य होता है .
Q25 .पेप्टिक अल्सर में दिया जाने वाला आहार है
A.सॉफ्ट डाइट
B.लिक्विड डाइट
C.ब्लांड डाइट
D.लो कैलोरिक डाइट
व्याख्या : यह एक नरम आहार है , जिसमें ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं , जो आमतौर पर नरम होते हैं . आहार फाइबर में कम होते हैं , कच्चे के बजाय पकाया जाता है और मसालेदार नहीं होता है .
Q26 .हृदय आवरण की दोनों पर्तों के मध्य एक तरल पदार्थ होता है इस तरल पदार्थ को कहते हैं
A.कोशिका द्रव्य
B.लसिका द्रव्य
C.एण्डोकार्डियल द्रव्य
D.पेरीकार्डियल द्रव्य
उत्तर: पेरीकार्डियल द्रव्य
Q27 .इंग्लिश फिल्टर किस फिल्टर को कहते हैं ?
A.स्लो सैण्ड फिल्टर
B.रैपिड फिल्टर
C.ग्रैविटी फिल्टर
D.प्रैशर फिल्टर
व्याख्या : एक पीने योग्य उत्पाद का उत्पादन करने के लिए कच्चे पानी के उपचार के लिए जल शोधन में धीमी रेत फिल्टर का उपयोग किया जाता है .
Q28 .नमी परीक्षण किस रेशे पर लागू होता
A.सूती
B.रेयान
C.एस्बेस्टस
D.काँच
व्याख्या : नमी परीक्षण सूती रेशे पर लागू होता है .
Q29 .अम्लीय वर्षा की खोज की थी
A.राबर्ट अंगुम स्मिथ
B.राबर्ट माइल्स
C.राबर्ट डिलान्ग
D.राबर्ट ब्राउन
उत्तर: राबर्ट अंगुम स्मिथ
Q30 .. . . . . . . . . . . शरीर का वह संस्थान है , जोकि रक्त को शरीर की लघुतम इकाई कोशिका तक पहुँचाता है .
A.हृदय
B.रक्त परिसंचरण
C.धमनी
D.शिरा
उत्तर: रक्त परिसंचरण
Q31 .जैगनबर्ग मशीन का उपयोग निम्न लिखित में से किसके लिए होता है ?
A.छपाई के लिए
B.रंगाई के लिए
C.बुनाई के लिए
D.परिसज्जा के लिए
उत्तर: रंगाई के लिए
Q32 .रंग की गर्माहट या ठण्डक को जाना जाता है
A.ह्यू
B.रंग का मूल्य
C.रंग की तीव्रता
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: ह्यू
Q33 .संश्लिष्ट रंजक की खोज की थी
A.विलियम हेनरी पारकिन
B.मोरे
C.जे.टी. डिक्सन
D.जार्ज ऑडिमास
उत्तर: विलियम हेनरी पारकिन
Q34 .टाइफाइड में निम्नलिखित में से किस खनिज लवण की आवश्यकता सर्वाधिक होती है ?
A.कैल्शियम
B.मैग्नीशियम
C.आयोडीन
D.लौह तत्व
व्याख्या : टाइफाइड में लौह तत्व खनिज लवण की आवश्यकता सर्वाधिक होती है .
Q35 .निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक रंग नहीं है ?
A.नील
B.मेंहदी
C.हल्दी
D.सल्फर
व्याख्या : सल्फर प्राकृतिक रंग नहीं है .
Q36 ." राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिक अनु सन्धान संस्थान " स्थित है
A.नागपुर में
B.मुम्बई में
C.चेन्नई में
D.कोलकाता में
उत्तर: नागपुर में
Q37 .दाल में कौनसा अमीनो अम्ल नहीं होता है ?
A.लायसिन
B.मिथियोनिन
C.ल्यूसिन
D.आइसोल्यूसिन
व्याख्या : दाल में मिथियोनिन अमीनो अम्ल नहीं होता है .
Q38 .निम्नलिखित में से कौन मोनोसैकेराइड
A.सुक्रोज
B.माँड
C.ग्लूकोज
D.सैल्यूलोज
व्याख्या : ग्लूकोज मोनोसैकेराइड है .
Q39 .फुलकारी भारत के किस प्रदेश की प्रसिद्ध कढ़ाई है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.महाराष्ट्र
C.पश्चिम बंगाल
D.पंजाब
व्याख्या : फुलकारी भारत के पंजाब प्रदेश की प्रसिद्ध कढ़ाई है .
Q40 .जरी कला कहाँ की प्रसिद्ध है ?
A.बनारस की
B.मद्रास की
C.कर्नाटक की
D.सिंध की
व्याख्या : जरी कला बनारस की प्रसिद्ध है .
Q41 .आन्तरिक गृह सज्जा को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाला कारक है -
A.मकान की संरचना
B.मकान का स्थान
C.A एवं B दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: मकान की संरचना
Q42 .लैरिन्क्स का निम्नलिखित में से क्या कार्य है ?
A.भोजन को ग्रसनी में जाने देना
B.भोजन को श्वासनली में जाने देना
C.भोजन को श्वासनली में जाने से रोकना
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : भोजन को श्वासनली में जाने से रोकना लैरिन्क्स का कार्य है .
Q43 .कौनसी प्रिंटिंग साधारणतः पाँच सौ मीटर से पाँच हजार मीटर तक के कपड़ों पर की जाती है ?
A.बाटिक प्रिंटिंग
B.ब्लॉक प्रिंटिंग
C.स्क्रीन प्रिंटिंग
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: स्क्रीन प्रिंटिंग
Q44 .फेफड़ों की जीवन वायुधारिता को किससे नापा जाता है ?
A.स्फीगमोमैनोमीटर
B.बैरोमीटर
C.थर्मोमीटर
D.स्पाइरोमीटर के निर्माण में
व्याख्या : स्पाइरोमीटर द्वारा फेफड़ों की जीवन वायुधारिता नापा जाता है .
Q45 .किस अवस्था को तूफान तथा तनावों की अवस्था कहा जाता है ?
A.शैशवावस्था
B.बाल्यावस्था
C.किशोरावस्था
D.प्रौढ़ावस्था
उत्तर: किशोरावस्था
Q46 .हारनेस -
A.ताने का बेलन होता है
B.बाने का बेलन होता है
C.कपड़े का बेलन होता है
D.करघे में लगा एक फ्रेम होता है
व्याख्या : हारनेस करघे में लगा एक फ्रेम होता है .
Q47 .दिए हुए अंक वितरण के समस्त अंकों को जोड़कर उनकी संख्या से भाग देने से जो मान प्राप्त होता है , उसे . . . . . . . . . .कहते हैं .
A.मध्यमान
B.बहुलक
C.मध्यिका
D.इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : दिए हुए अंक वितरण के समस्त अंकों को जोड़कर उनकी संख्या से भाग देने पर मध्यमान प्राप्त होता है .
Q48 .कौनसा डिजाइन का सिद्धान्त नहीं है ?
A.अनुपात
B.बल
C.स्थान
D.अनुरूपता
उत्तर: स्थान
Q49 .' आब - ए - रवाँ ' , ' शबनम ' और ' वफ्त - ए हवा ' किसके प्रकार हैं ?
A.चंदेरी साडी
B.बनारस की जरदोजी
C.ढाका का मलमल
D.हैदराबाद की पीताम्बर
व्याख्या : आब - ए - रवाँ ' , ' शबनम ' और ' वफ्त ए - हवा ढाका का मलमल के प्रकार हैं .
Q50 .. . . . . . . . . . . रंगने की प्रतिरोधी विधि है .
A.ठप्पा छपाई
B.बंधेज / बाँधनी रंगाई
C.बाटिक रंगाई
D.स्टेन्सिल छपाई
व्याख्या : बंधेज / बाँधनी रंगाई रंगने की प्रतिरोधी विधि है .
Q51 .जल शुद्धीकरण की रासायनिक विसंक्रमण विधि में का प्रयोग नहीं किया जाता है .
A.लकड़ी का कोयला
B.फिटकरी
C.ब्लीचिंग पाउडर
D.चूना
उत्तर: लकड़ी का कोयला
Q52 .वयस्क अवस्था में लाल रुधिराणुओं का निर्माण होता है
A.यकृत में
B.प्लीहा में
C.अस्थिमज्जा में
D.लसिका ग्रन्थि में
व्याख्या : वयस्क अवस्था में लाल रुधिराणुओं का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है .
Q53 .कृत्रिम संवातन विधि है
A.कंडक्शन
B.प्लीनम पद्धति
C.कन्वेक्शन
D.प्रीवि प्रणाली
व्याख्या : प्लीनम पद्धति कृत्रिम संवातन विधि है ,
Q54 .शरीर की प्रत्येक कोशिका में केन्द्रक होता है , सिर्फ. . . . . . . . . . . कोशिका ही अपवाद है .
A.त्वचा
B.प्रौढ़ लाल रक्त कणिकाएँ
C.यकृत
D.तन्त्रिका कोशिकाएँ
उत्तर: प्रौढ़ लाल रक्त कणिकाएँ
Q55 .बाह्य त्वचा का वह भाग , जो हमें सबसे ऊपर दिखाई देता है , कहलाता है
A.शुभ्र स्तर
B.प्रारोही स्तर
C.कणमय स्तर
D.शल्क स्तर
उत्तर: शल्क स्तर
Q56 .किस अवस्था में सामाजिक विकास में यौन विरोध की भावना पाई जाती है ?
A.शैशवावस्था
B.पूर्व बाल्यावस्था
C.उत्तर बाल्यावस्था
D.किशोरावस्था
उत्तर: उत्तर बाल्यावस्था
Q57 .निम्नलिखित में से संज्ञानात्मक विकास की कौनसी अवस्था जन्म से 2 वर्ष के मध्य पाई जाती है ?
A.संवेदी - पेशीय अवस्था
B.पूर्व - संक्रियात्मक अवस्था
C.स्थूल संक्रियात्मक अवस्था
D.औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
उत्तर: संवेदी - पेशीय अवस्था
Q58 .एक बाजार जहाँ सभी विक्रेता समान वस्तुओं को समान कीमत में बेचते हैं , कहलाती है
A.थोक बाजार
B.पूर्ण प्रतियोगी बाजार
C.अपूर्ण प्रतियोगी बाजार
D.फुटकर बाजार
व्याख्या : जब बाजार में किसी वस्तु के क्रय विक्रय के लिए क्रेताओं व विक्रेताओं के बीच प्रतियोगिता होती है , तब बाजार को पूर्ण प्रतियोगी बाजार कहा जाता है . इस प्रकार के बाजार में क्रेता और विक्रेता को बाजार का पूर्ण ज्ञान होता है .
Q59 .ऐच्छिक तन्त्रिका तन्त्र को . . . . . . . . . के नाम से भी जाना जाता है .
A.केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र
B.परिधीय तन्त्रिका तन्त्र
C.अनुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र
D.परानुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र
उत्तर: केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र
Q60 .वृक्क की सूक्ष्मतम संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं
A.नेफ्रान
B.न्यूरान
C.कोशिका
D.मूत्रमार्ग
व्याख्या : वृक्क की सूक्ष्मतम संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को नेफ्रान कहते हैं .
Q61 .उद्देश्यों का विकास करना ' किसका चरण है ?
A.नियन्त्रण
B.नियोजन
C.नीति निर्माण
D.मूल्यांकन
उत्तर: नियोजन
Q62 ." मूल्य मानवीय व्यवहार को प्रेरणा प्रदान करने वाले कारक हैं " . ये कथन किसका है ?
A.फ्रैन्सिस मैगराबी
B.निकेल एवं डारसी
C.लेविस ममफर्ड
D.वर्गीस एवं ओगेल
उत्तर: निकेल एवं डारसी
Q63 .दूध की किण्वन प्रक्रिया में कौनसा जीवाणु प्रयुक्त होता है ?
A.स्ट्रेप्टोकोकस
B.नाइट्रीफाइंग
C.विब्रिओ कालरा
D.कोकस
व्याख्या : दूध की किण्वन प्रक्रिया में स्ट्रेप्टो कोकस जीवाणु प्रयुक्त होता है .
Q64 .निम्नलिखित में से कौनसी वस्त्र बनाने की विधि ' प्रत्यक्ष रूप में तन्तु द्वारा वस्त्र बनाने की प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?
A.ब्रेड विधि
B.नमदा विधि
C.बुनाई विधि
D.निटिंग विधि
उत्तर: नमदा विधि
Q65 .समरूपी जुड़वाँ बच्चे हो सकते हैं
A.दोनों लड़की
B.दोनों लड़का
C.दोनों लड़का अथवा दोनों लड़की
D.एक लड़का तथा एक लड़की
उत्तर: दोनों लड़का अथवा दोनों लड़की
Q66 .कम प्रोटीनयुक्त आहार उन रोगियों को दिया है , जो . . . . . . . . . . से ग्रसित होते हैं .
A.कुपोषण
B.तीव्र ज्वर
C.पीलिया
D.कम वजन
उत्तर: पीलिया
Q67 .उच्च रक्त चाप का सम्बन्ध हो सकता है
A.निचले पीठ दर्द से
B.तन्त्रिका तन्त्र की परेशानी से
C.वृक्क सम्बन्धी परेशानी से
D.विटामिन ' ए ' की कमी से
उत्तर: वृक्क सम्बन्धी परेशानी से
Q68 .ऊन के धागों की मोटाई एवं बारीकी को कहा जाता है
A.काउन्टस
B.डेनियर
C.स्कैन
D.नॉवेल्टी यार्न
उत्तर: काउन्टस
Q69 .साइटोप्लाज्म में उपस्थित प्रोटीन के अणुओं को कहते हैं
A.आर.एन. ए.
B.डी.एन.ए.
C.अमीनो अम्ल
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: अमीनो अम्ल
Q70 .यह पाचक रस बिना पचे कार्बोज को डाइसैकेराइड में परिवर्तित करता है
A.एमाइलेज
B.ट्रिप्सिन
C.कायमोट्रिप्सिन
D.लाइपेज
व्याख्या : एमाइलेज या एमिलेस एक एंजाइम है , जो स्टार्च को ग्लूकोज और माल्टोज में तोड़ देता है . मानव तथा कुछ अन्य स्तनपोषियों के लार में एमिलेज पाया जाता है , जो पाचन में सहायक होता है .
Q71 .किसी विशेष वस्तु को प्रभुत्व देने के लिए किस प्रकार की प्रकाश व्यवस्था का प्रयोग किया जाता है ?
A.छाया प्रकाश व्यवस्था
B.टैक प्रकाश व्यवस्था
C.अप्रत्यक्ष प्रकाश व्यवस्था
D.केन्द्रित प्रकाश व्यवस्था
उत्तर: केन्द्रित प्रकाश व्यवस्था
Q72 .वृषण के कार्य हैं
A.शुक्राणुओं का निर्माण करना
B.टेस्टस्टेरॉन हॉर्मोन का स्रावण
C.A एवं B दोनों
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : शुक्राणुओं का निर्माण करना और टेस्टस्टेरॉन हॉर्मोन का स्रावण करना वृषण के कार्य हैं .
Q73 .बच्चों के लिए किण्डरगार्टेन स्कूल की स्थापना की गई थी ?
A.जे . जे . रूसो द्वारा
B.जीन पियाजे द्वारा
C.पेस्टोलॉजी द्वारा
D.फ्रॉबेल द्वारा
व्याख्या : फ्रॉबेल द्वारा बच्चों के लिए किण्डर गार्टेन स्कूल की स्थापना की गई थी .
Q74 .हरलॉक के अनुसार शैशवावस्था है
A.जन्म से 2 वर्ष तक
B.जन्म से 2 सप्ताह तक
C.जन्म से 1 वर्ष तक
D.गर्भाधान से 2 सप्ताह तक
उत्तर: जन्म से 2 सप्ताह तक
Q75 .कौनसी तन्त्रिकाएँ बाह्य जगत् की उत्तेजनाओं से प्रभावित होती हैं ?
A.प्रेरक तन्त्रिकाएँ
B.चक्रिका तन्त्रिकाएँ
C.संवेदी तन्त्रिकाएँ
D.वेगस तन्त्रिकाएँ
व्याख्या : संवेदी तन्त्रिकाएँ बाह्य जगत् की उत्तेजनाओं से प्रभावित होती हैं .
Q76 .त्वचा की रक्त वाहिनियों में संकुचन लाने का कार्य किसके द्वारा होता है ?
A.परानुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र
B.घ्राण तन्त्रिका
C.अनुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र
D.दृष्टि तन्त्रिका
उत्तर: अनुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र
Q77 .रक्त को जमने में कौन सहायता करता है ?
A.एल्ब्यूमिन
B.ग्लोब्यूलिन
C.फाइब्रिनोजन
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: फाइब्रिनोजन
Q78 .शुक्राणुजनन का नियमन करने वाला हॉर्मोन है -
A.इन्सुलिन
B.ग्लूकेगॉन
C.थायराइड
D.एण्ड्रोजन
व्याख्या : शुक्राणुजनन का नियमन करने वाला हॉर्मोन एण्ड्रोजन होता है .
Q79 .वनस्पति कोशिका तथा जन्तु कोशिका में समान रूप से पाया जाता है
A.क्लोरोफिल
B.ग्लाइकोजन
C.स्टार्च
D.केन्द्रक तथा जीवद्रव्य
व्याख्या : केन्द्रक और जीवद्रव्य वनस्पति तथा जन्तु कोशिका में समान रूप से पाया जाता है .
Q80 .व्यक्ति के जीवन का आरम्भ होता है
A.जन्म से
B.गर्भाधान से
C.वृद्धि से
D.विकास से
व्याख्या : व्यक्ति के जीवन का आरम्भ गर्भाधान से होता है .
Q81 .कौनसी विधि गन्दे पानी के निस्तारण से सम्बन्धित नहीं है ?
A.तनुकरण
B.गड्ढे में भरना
C.रासायनिक उपचार
D.जीव वैज्ञानिक उपचार
उत्तर: गड्ढे में भरना
Q82 .कौनसा सॉफ्ट आहार नहीं है ?
A.सूप
B.खीर
C.पुडिंग
D.खिचडी
व्याख्या : सूप सॉफ्ट आहार नहीं है .
Q83 .बड़ी आँत का भाग है
A.अधांत्र
B.कोलन
C.मलाशय
D.ये सभी
व्याख्या : बड़ी आँत का भाग अधांत्र , कोलन और मलाशय है .
Q84 .प्रोजेस्ट्रोन एवं इस्ट्रोजन हॉर्मोन कहाँ से स्रावित होता है ?
A.कॉर्पस कैलोसम
B.कॉर्पस ल्यूटियम
C.कॉर्पस यूटेराई
D.कॉर्पस एल्बिकेन्स
उत्तर: कॉर्पस ल्यूटियम
Q85 .भारत की प्रथम स्वास्थ्य कमेटी वर्ष 1946 में स्थापित की गई थी और इसको इस नाम से जाना जाता है
A.जन स्वास्थ्य सेवा
B.केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड
C.भोर कमेटी
D.स्वास्थ्य कमेटी
उत्तर: भोर कमेटी
Q86 .सीवेज शुद्धीकरण के लिए जैविक क्रिया की विधि है ?
A.सेप्टिक टैंक
B.कृत स्लज प्रक्रिया
C.सीवेज फार्मिंग
D.ये सभी
उत्तर: ये सभी
Q87 .संगठन संरचना का सबसे पुराना और सरल प्रकार है
A.लम्बवत् संगठन
B.कार्यात्मक संगठन
C.रेखीय संगठन
D.रेखीय व स्टाफ संगठन
उत्तर: रेखीय व स्टाफ संगठन
Q88 .उच्च रक्त दाब से ग्रसित व्यक्तियों को आहार खाना चाहिए .
A.कम सोडियम क्लोराइडयुक्त आहार
B.कम प्रोटीनयुक्त आहार
C.अधिक रेशेयुक्त आहार
D.उच्च वसायुक्त आहार
व्याख्या : उच्च रक्त दाब से ग्रसित व्यक्तियों को कम सोडियम क्लोराइडयुक्त आहार खाना चाहिए .
Q89 .एक ही प्रकार की कोशिकाओं के समूह को कहते हैं
A.कोशिका
B.ककाल
C.ऊतक
D.पेशियाँ
उत्तर: ऊतक
Q90 .शरीर को सन्तुलित अवस्था में रखने वाली सभी प्रकार की पेशियों पर नियन्त्रण एवं नियमन किसके द्वारा होता है ?
A.थैलेमस
B.ऑल्फैक्टरी लोब
C.सेरेबेलम
D.सेरेब्रम
व्याख्या : शरीर को सन्तुलित अवस्था में रखने वाली सभी प्रकार की पेशियों पर नियन्त्रण एवं नियमन सेरेबेलम द्वारा होता है .
Q91 .लम्बाई के धागे या ताना जोकि किनारी के समानान्तर होते हैं , कहलाते हैं
A.ऑन ग्रेन
B.ऑफ ग्रेन
C.A एवं B दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: ऑन ग्रेन
Q92 .फेफड़ों का कार्य ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का आदान - प्रदान कर रक्त का शुद्धीकरण है . इसे रक्त का . . . . . . . . कहते हैं .
A.प्रश्वसन
B.ऑक्सीजनीकरण
C.कार्बनीकरण
D.निःश्वसन
उत्तर: ऑक्सीजनीकरण
Q93 .बेसिक डाई किसमें घुलनशील होते हैं ?
A.एसिड में
B.एल्कोहल में
C.जल में
D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर: जल में
Q94 .. . . . . . . .गर्भाशय की सबसे भीतरी तह को बनाता है .
A.स्नायु
B.एण्डोमेट्रियम
C.हाइमेन
D.योनि
उत्तर: एण्डोमेट्रियम
Q95 .वैसोप्रेसिन को . . . . . . . . नाम से भी जाना जाता है
A.ऑक्सीटोसिन
B.एण्टी डाइयूरेटिक हॉर्मोन
C.ल्यूटेनाइजिंग हॉर्मोन
D.वृद्धि हॉर्मोन
व्याख्या : एंटी डाइयूरेटिक हार्मोन ( एडीएच ) , जिसे वैसोप्रेसिन भी कहा जाता है , एक छोटा पेप्टाइड हार्मोन है , जो शरीर में पानी के प्रतिधारण को नियन्त्रित करता है .
Q96 .वृद्धि हॉर्मोन का संश्लेषण किसके द्वारा होता है ?
A.बैसोफिल कोशिकाएँ द्वारा
B.एडीनोहाइपोफाइसिस द्वारा
C.हाइपोथैलेमस द्वारा
D.मध्य मष्तिष्क द्वारा
व्याख्या : अंतःस्रावी तन्त्र का एक प्रमुख अंग , पूर्वकाल पिट्यूटरी ( जिसे एडेनोहाइपो फिसिस या पार्स पूर्वकाल भी कहा जाता है ) ग्रन्थि , पूर्वकाल लोब है , जो पीछे के लोब ( पीछे के पिट्यूटरी या न्यूरोहाइपो फिसिस ) के साथ मिलकर पिट्यूटरी ग्रन्थि ( हाइपोफिसिस ) बनाता है .
Q97 .भारत में ' व्यावहारिक पोषण कार्यक्रम ' ( ANP ) से कौनसी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था सम्बद्ध है ?
A.केयर
B.एकीकृत बाल विकास सेवा
C.निपसिड
D.यूनीसेफ
व्याख्या : यूनिसेफ या संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की स्थापना का आरम्भिक उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध में नष्ट हुए राष्ट्रों के बच्चों को खाना और स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था .
Q98 .ऊतकों का समूह जोकि शरीर के आवरण एवं शारीरिक गुहाओं के अस्तर पर पाया जाता है , उसे . . . . . . . .कहते हैं .
A.उपकला ऊतक
B.उपास्थि
C.वसा ऊतक
D.रेशेदार ऊतक
उत्तर: उपकला ऊतक
Q99 .निलय द्वारा प्रत्येक मिनट में निष्पादित की गई रक्त की मात्रा को . . . . . . . . . . . कहते हैं ,
A.हृदय गति
B.इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
C.रिदम
D.कार्डियक आउटपुट
उत्तर: कार्डियक आउटपुट
Q100 .फ्राइनोडर्मा रोग किस पोषक तत्व की कमी से होता है ?
A.कैल्सियम
B.आवश्यक वसीय अम्ल
C.विटामिन
D.प्रोटीन
उत्तर: आवश्यक वसीय अम्ल
Q101 .कपड़े पर मोइरिंग ( उभार ) परिसज्जा बनाई जाती है
A.रंग का प्रयोग करके
B.आर्द्रता , ऊष्मा एवं दबाव के द्वारा
C.गर्म रोलरों के द्वारा
D.रसायनों के द्वारा
उत्तर: गर्म रोलरों के द्वारा
Q102 .थाइमस ग्रन्थि . . . . . . . लिप्त होती है .
A.लिम्फोसाइट्स
B.अस्थि
C.लैरिंक्स
D.इन्सुलिन
व्याख्या : लिम्फोसाइट्स विशेष प्रतिरक्षा कोशि काओं का एक समूह है . वे हमारे शरीर को संक्रमण से बचाने और चोट के बाद ठीक होने में हमारी मदद करने के लिए जिम्मेदार हैं . वे एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिका ( WBC ) हैं . लिम्फोसाइट्स आम तौर पर आकार में गोल होते हैं और वे शरीर में अन्य कोशिकाओं की तुलना में छोटे होते हैं .
Q103 .निम्नलिखित में से कौन एक बहु कोशीय जीवचारी है ?
A.एनीमेलिया
B.अमीबा
C.बैक्टीरिया
D.प्रोटोजोआ
व्याख्या : एनीमेलिया ( animalia ) – ये बहु कोशिकीय यूकैरियोटिक जीव होते हैं , जिनकी कोशिकाओं में दृढ़ कोशिका भित्ति और प्रकाश संश्लेषीय तन्त्र नहीं होता .
Q104 .' योग्यता ' कौनसा साधन है ?
A.मानवीय साधन
B.अमानवीय
C.भौतिक साधन
D.सामाजिक साधन
व्याख्या : योग्यता मानवीय साधन है .
Q105 .छोटी आँत तीन भागों में बँटी होती है पक्वाशय , मध्यान्त्र और . . . . . . . . . . .
A.मलाशय
B.अधांत्र
C.शोषांत्र
D.कोलन
व्याख्या : छोटी आँत तीन भागों में बँटी होती है – पक्वाशय , महयान्त्र और शोषान्त्र .
Q106 .सामान्यतः अण्डाणु का निषेचन होता
A.गर्भाशय
B.अण्ड वाहिनी
C.अण्डाशय
D.रोमिका
उत्तर: अण्ड वाहिनी
Q107 .प्रौढ़ावस्था में प्रकुंचन दाब होता है
A.50-60
B.70-80
C.80-90
D.110-125
उत्तर: 110-125
Q108 .लाल रक्त कणिकाओं का व्यास लगभग . . . . . . . . . . . होता है .
A.2 सेमी
B.7 माइक्रोमीटर
C.15 माइक्रोमीटर
D.1 सेमी
उत्तर: 7 माइक्रोमीटर
Q109 .बुखार के समय प्रत्येक 1 ° फॉरेनहाइट तापमान में वृद्धि के लिए , शरीर का आधारीय चयापचयी दर . . . . . . . . .बढ़ता है .
A.10 %
B.7 %
C.20 %
D.25 %
उत्तर: 7 %
Q110 .एक हीमोग्लोबिन के अणु में . . . . . . . . . . ऑक्सीजन बन्धक स्थान होते हैं ..
A.6
B.7
C.2
D.4
उत्तर: 4
Q111 .ट्रिप्सिन एवं काइमोट्रिप्सिन किस pH पर कार्य करते हैं ?
A.2–3 pH
B.4–6 pH
C.7.4 – 8.0 ph
D.किसी भी pH पर
उत्तर: 7.4 – 8.0 ph
Q112 .एक व्यक्ति एक मिनट में श्वसन करता है ?
A.72 बार
B.45 बार
C.18 बार
D.60 बार
उत्तर: 18 बार
Q113 .लार पानी की मात्रा कितने प्रतिशत होती है ?
A.96.9 %
B.43.7 %
C.99.27 %
D.45 %
उत्तर: 99.27 %
Q114 .सामान्य अवस्था में रक्त में श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या होती है
A.6,000-8,000
B.4,000-6,000
C.10,000-12,000
D.12,000-14,000
उत्तर: 6,000-8,000
Q115 .विकास के सिद्धान्तों के अनुसार मस्तिष्क की परिपक्वता के मध्य आती है . उम्र
A.6-8 वर्ष की
B.24 वर्ष की
C.10 - 12 वर्ष की
D.14-16 वर्ष की
उत्तर: 6-8 वर्ष की
Q116 .साधारण सूती वस्त्र के लिए कितने नम्बर की सुई होनी चाहिए ?
A.12 नम्बर
B.20 नम्बर
C.18 नम्बर
D.16 नम्बर
उत्तर: 16 नम्बर
Q117 .एक स्वस्थ व्यक्ति 24 घण्टे में कितना मूत्र निष्कासित करता है ?
A.0.5 लिटर
B.2.5 लिटर
C.2.0 लिटर
D.1.5 लिटर
उत्तर: 1.5 लिटर
Q118 .लगभग किस उम्र में बच्चे अपने मूत्राशय और मलाशय पर नियन्त्रण प्रारम्भ कर देते हैं ?
A.1 ½ वर्ष
B.2 ½ वर्ष
C.2 वर्ष
D.3 वर्ष
उत्तर: 2 वर्ष
Q119 .उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
A.1986
B.1987
C.1988
D.1989
उत्तर: 1986
Q120 .राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी
A.1978 में
B.1979 में
C.1975 में
D.1977 में
उत्तर: 1978 में
Q121 .फेफड़े की जीवन वायुधारिता में अनुपूरक वायु कितनी होती है ?
A.300-400 घन सेमी
B.1600 घन सेमी
C.600 घन सेमी
D.900 घन सेमी
उत्तर: 1600 घन सेमी
Q122 .प्लाज्मा प्रोटीन रक्त का लगभग. . . . . . . . . . . होते हैं .
A.7 %
B.15 %
C.20 %
D.50 %
उत्तर: 7 %
Q123 .सामान्य व्यक्ति में जठर रस की सावित होने वाली मात्रा है
A.1500-2500ml / day
B.1000-1500 ml / day
C.500 -1000 ml / day
D.2500-3000 ml / day
व्याख्या : सामान्य व्यक्ति में 1500-2500 ml / day जठर रस स्रावित होता है .
Q124 .एक पूर्ण हृदय चक्र की अवधि होती
A.5 सेकण्ड
B.0.8 सेकण्ड
C.0.2 सेकण्ड
D.2 सेकण्ड
उत्तर: 0.8 सेकण्ड
Q125 .' O ' ( ओ ) रक्त समूह में कौनसे एन्टीजन पाए जाते हैं ?
A.' ए '
B.' बी '
C.' ए ' एवं ' बी '
D.कोई नहीं
उत्तर: कोई नहीं
❊ PDF Details
PDF Nameउत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा 2021 (18-08-2021 का हल प्रश्न पत्र)
LanguageHindi
Number of Pages27
WriterAnkit Yadav
Published ByKnowledge Hub
ISBN#NA
Copyright Date15-03-2022
Copyrighted ByKnowledge Hub
Adult contenNo
CategoriesGeneral Knowledge, Exams, PDF
DescriptionDownload Complete PDF Of UPPSC Lecturer Recruitment 2021
TagsUPPSC Pravakta Exams PDF, UP Lecturer Exams 2021 Paper PDF Download

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post