राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा , 2021 ( 14-11-2021 ) का हल प्रश्न - पत्र सामान्य अध्ययन

National-Defense-Academy-and-Naval-Academy-Examination-PDF
Q1 .जैव - विविधता ( बायोडायवर्सिटी ) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.‘ बायोडायवर्सिटी ’ शब्द का निर्माण वाल्टर जी , रोजेन ने 1986 में किया था
B.‘ बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट ’ शब्द का निर्माण नॉर्मन मायर्स ने 1988 में किया था
C.ऐसे क्षेत्र बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट ' ( ' जैव विविधता संवेदनशील कहलाते हैं , जहाँ बहुत अधिक जैव विविधता होती है स्थल )
D.विश्व में जैव विविधता के 100 से अधिक संवेदनशील स्थलों की पहचान की गई है
उत्तर: विश्व में जैव विविधता के 100 से अधिक संवेदनशील स्थलों की पहचान की गई है
Q2 .निम्नलिखित में से कौनसा मृदा रचक कारक नहीं है ?
A.जनक सामग्री
B.स्थलाकृति
C.जलवायु
D.मानव वास स्थान
उत्तर: मानव वास स्थान
Q3 .कैंसर के उपचार में निम्नलिखित तत्वों के समस्थानिकों में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
A.आयोडीन
B.सोडियम
C.कोबाल्ट
D.यूरेनियम
उत्तर: कोबाल्ट
Q4 .किसी समतल दर्पण द्वारा बनने वाले किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कैसा होता है ?
A.सीधा , वास्तविक और बड़ा
B.सीधा , आभासी और उसी आकार का
C.उल्टा , आभासी और उसी आकार का
D.उल्टा , वास्तविक और छोटा
उत्तर: सीधा , आभासी और उसी आकार का
Q5 .संविधान ( 35 वाँ संशोधन ) अधिनियम , 1974 , निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है ?
A.मिज़ोरम
B.सिक्किम
C.नगालैण्ड
D.अरुणाचल प्रदेश
व्याख्या : संविधान अधिनियम ( 35 वाँ संशोधन ) , 1974 में सिक्किम को भारतीय संघ के सह - राज्य का दर्जा दिया गया है .
Q6 .भारत में निम्नलिखित में से कौनसी क्रेटर झील है ?
A.लोनार झील
B.सांभर झील
C.चिलिका झील
D.वेम्बनाड झील
व्याख्या : ज्वालामुखी क्रिया के बाद बने क्रेटर में जल भर जाने के फलस्वरूप जिस झील का निर्माण होता है , उसे क्रेटर झील कहते हैं . उदाहरण- लोनार एवं पुष्कर झील .
Q7 .एक ही जीन के विभिन्न प्ररूप क्या कहलाते हैं ?
A.जीनप्ररूप
B.सहोदर युग्म
C.युग्मविकल्पी
D.समावयवी
उत्तर: युग्मविकल्पी
Q8 .' बेल्ट एण्ड रोड इनिशिएटिव ' ( क्षेत्र और सड़क पहल ) निम्नलिखित में से किस देश की विदेश नीतिगत पहल है ?
A.चीन
B.संयुक्त राज्य अमरीका
C.कनाडा
D.जापान
उत्तर: चीन
Q9 .निम्नलिखित में से कौनसा न्याय्येतर अधिकार है ?
A.पर्याप्त आजीविका का अधिकार
B.शोषण के विरुद्ध अधिकार
C.अभियुक्त का अधिकार
D.प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार
उत्तर: पर्याप्त आजीविका का अधिकार
Q10 .निम्नलिखित ग्रहों में से कौनसा आकार में सबसे बड़ा है ?
A.पृथ्वी
B.शुक्र
C.मंगल
D.बुध
व्याख्या : आकार के अनुसार ग्रहों का क्रम ( घटते क्रम में ) है- बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण , पृथ्वी , शुक्र , मंगल एवं बुध .
Q11 .किसी बन्द विद्युत् परिपथ में तीन समान प्रतिरोधक पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं . इससे परिपथ में कुल प्रतिरोध कितना होगा ?
A.व्यष्टिगत ( इंडिविजुअल ) प्रतिरोध का एक तिहाई
B.व्यष्टिगत प्रतिरोध का दो तिहाई
C.व्यष्टिगत प्रतिरोध के बराबर
D.व्यष्टिगत प्रतिरोध का तीन गुना
उत्तर: व्यष्टिगत ( इंडिविजुअल ) प्रतिरोध का एक तिहाई
Q12 .निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध पुस्तक ' ए डिस्कोर्स ऑन पॉलिटिकल इकोनॉमी ' लिखी ?
A.मॉन्टेस्क्यू
B.वॉल्टेयर
C.रूसो
D.एडम स्मिथ
उत्तर: रूसो
Q13 .निम्नलिखित में से कौनसा विषाणु ( वाइरस ) अत्यधिक संक्रामक रोग चेचक के लिए जिम्मेदार हुआ करता था ?
A.ग्रंथिविषाणु ( एडीनोवाइरस )
B.वेरिओला विषाणु
C.आइची विषाणु
D.कॉक्सैकी विषाणु
उत्तर: वेरिओला विषाणु
Q14 .निम्नलिखित में से कौनसा संरक्षी बल नहीं है ?
A.घर्षण बल
B.विद्युत् बल
C.गुरुत्वीय बल
D.कमानी ( स्प्रिंग ) बल
व्याख्या : गुरुत्वीय बल , विद्युत् बल और स्प्रिंग बल संरक्षी बल हैं . घर्षण बल संरक्षी बल नहीं है .
Q15 .आन्त्र जीवाणु निम्नलिखित में से किस विटामिन के मुख्य स्रोत हैं ?
A.विटामिन ई
B.विटामिन सी
C.विटामिन बी 12
D.विटामिन ए
उत्तर: विटामिन बी 12
Q16 .निम्नलिखित में से कौनसा कारक भौमजल ( ग्राउण्ड वाटर ) के वितरण को प्रभावित नहीं करता है ?
A.वर्षण की मात्रा
B.वाष्पीकरण की दर
C.भौमजल प्रणाली में जल के अन्तः स्यंदन ( इन्फिल्ट्रेशन ) के लिए भू सतह की क्षमता
D.समुद्र से दूरी
उत्तर: समुद्र से दूरी
Q17 .तारों का टिमटिमाना निम्नलिखित में से मुख्यतः किसके कारण होता है ?
A.वायुमण्डलीय अपवर्तन
B.वायुमण्डलीय परावर्तन
C.वायुमण्डलीय ध्रुवण
D.वायुमण्डलीय परिक्षेपण
उत्तर: वायुमण्डलीय अपवर्तन
Q18 .किसी ऐसे धारावाही ऋजु ( सीधा ) चालक की कल्पना कीजिए , जिसमें चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ वामावर्त दिशा में हैं . इस अवस्था में धारा की दिशा किससे निर्धारित की जाएगी ?
A.दक्षिण - हस्त अंगुष्ठ नियम के द्वारा और इसकी दिशा अधोमुखी होगी
B.वाम हस्त अंगुष्ठ नियम के द्वारा और इसकी दिशा अधोमुखी होगी
C.दक्षिण - हस्त अंगुष्ठ नियम के द्वारा और इसकी दिशा ऊर्ध्वामुखी होगी
D.वाम - हस्त अंगुष्ठ नियम के द्वारा और इसकी दिशा ऊर्ध्वमुखी होगी
उत्तर: दक्षिण - हस्त अंगुष्ठ नियम के द्वारा और इसकी दिशा ऊर्ध्वामुखी होगी
Q19 .भारत के महान्यायवादी ( अटॉर्नी जनरल ) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.उसे केवल भारत के उच्चतम न्यायालय में सुनवाई का अधिकार है
B.वह ऐसा पारिश्रमिक प्राप्त करेगा जो राष्ट्रपति अवधारित करे
C.वह उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए अर्हित ( क्वालिफाइड ) होगा
D.वह भारत सरकार को सभी विधि सम्बन्धी विषयों में सलाह देगा
उत्तर: उसे केवल भारत के उच्चतम न्यायालय में सुनवाई का अधिकार है
Q20 .जब कोई प्रकाश किरणपुँज काँच के किसी त्रिकोणीय प्रिज्म पर पड़ता है , तो रंगों का एक बैंड बन जाता है . इस सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
A.लाल प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है , क्योंकि लाल प्रकाश के लिए काँच का अपवर्तनांक सबसे अधिक है
B.लाल प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है , क्योंकि लाल प्रकाश के लिए काँच का अपवर्तनांक सबसे कम है
C.बैंगनी प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है , क्योंकि बैंगनी प्रकाश के लिए काँच का अपवर्तनांक सबसे अधिक है
D.बैंगनी प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है , क्योंकि बैंगनी प्रकाश के लिए काँच का अपवर्तनांक सबसे कम है
व्याख्या : सूर्य के प्रकाश के वर्णपट ( Spectrum ) में , बैंगनी प्रकाश सबसे अधिक मुड़ता है , क्योंकि काँच के लिए इसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है .
Q21 .निम्नलिखित में से कौनसा कोयला क्षेत्र झारखण्ड में नहीं है ?
A.झरिया
B.रामगढ़
C.देवगढ़
D.उमरिया
व्याख्या : उमरिया कोयला क्षेत्र मध्य प्रदेश में स्थित है .
Q22 .निम्नलिखित में से कौन फ्रेंच ओपन 2021 पुरुष एकल फाइनल का विजेता है ?
A.नोवाक जोकोविच
B.राफेल नडाल
C.स्टेफानोस सितसिपास
D.डेनिल मेदवेदेव
व्याख्या : फ्रेंच ओपन टेनिस 2021 के पुरुष एकल विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को फाइनल में हराया .
Q23 .निम्नलिखित में से किसने राज्य की नीति के निदेशक तत्व को भारत के संविधान की अनूठी विशेषता कहा ?
A.जवाहरलाल नेहरू
B.राजेन्द्र प्रसाद
C.एस . एन . मुखर्जी
D.बी . आर . अम्बेडकर
उत्तर: बी . आर . अम्बेडकर
Q24 .निम्नलिखित में से एकमात्र भारतीय क्रिकेटर कौन हैं जिसे आई.सी.सी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के उद्घाटन के अवसर पर आई . सी . सी . हॉल ऑफ फेम में विशिष्ट समावेशन के रूप में शामिल किया गया ?
A.दिलीप वेंगसरकर
B.रवि शास्त्री
C.मोहिंदर अमरनाथ
D.वीनू मांकड
उत्तर: वीनू मांकड
Q25 .निम्नलिखित में से कौनसी भारत के संविधान की विशेषता नहीं है ?
A.यह मूल नियमों का एक समुच्चय ( सेट ) प्रदान करता है
B.यह सरकार की शक्ति को विनिर्दिष्ट करता है
C.यह देश की सर्वोच्च विधि है
D.यह न्यायपालिका की सर्वोच्चता के विनिर्दिष्ट करता है
उत्तर: यह न्यायपालिका की सर्वोच्चता के विनिर्दिष्ट करता है
Q26 .मानव नेत्र में स्वच्छमण्डल ( कॉर्निया ) क्या है ?
A.यह प्रकाश संवेदी परदा ( स्क्रीन ) है
B.यह पेशीय मध्यपट ( डायाफ्राम ) है
C.इसमें रुधिर वाहिकाएँ होती हैं
D.यह प्रोटीन और कोशिकाओं से बना होता है
उत्तर: यह प्रोटीन और कोशिकाओं से बना होता है
Q27 .अनावृत्त बीज वाले काष्ठीय तने युक्त सदापर्णी पौधों को कैसे वर्गीकृत किया जाता है ?
A.ऐंजियोस्पर्म
B.मोनोकॉटिलीडॉन
C.टेरिडोफाइट
D.जिम्नोस्पर्म
उत्तर: जिम्नोस्पर्म
Q28 .केनेथ कौंडा , जिनकी हाल ही में 97 वर्ष की आयु में मृत्यु हुई , किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे ?
A.ब्राज़ील
B.मेक्सिको
C.जाम्बिया
D.दक्षिणी सूडान
उत्तर: जाम्बिया
Q29 .निम्नलिखित में से कौनसा ऊतक , मूल भरण ऊतक ( बेसिक पैकिंग टिशू ) के रूप में जाना जाता है और दारु ( जाइलम ) तथा पोषवाह ( फ्लोएम ) में पाया जाता है ?
A.श्लेषोतक
B.मृदूतक
C.दृढ़ोतक
D.वाहिका
उत्तर: मृदूतक
Q30 .एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रहे डिंको सिंह , जिनकी हाल ही में मृत्यु हुई है , निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित थे ?
A.तैराकी
B.मुक्केबाजी
C.तीरंदाजी
D.जिमनास्टिक
व्याख्या : मुक्केबाज डिंको सिंह का 42 वर्ष की आयु में 10 जून , 2021 को निधन हो गया . मणिपुर के डिंको सिंह ने 1998 में बैंकॉक में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था . 2013 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था .
Q31 .किसी मरुस्थल में अल्पकालिक झील का सूक्ष्मकणीय संस्तर किस नाम से भी जाना जाता है ?
A.प्लाया
B.मरु - उद्यान
C.ड्रमलिन
D.प्राकृतिक तटबन्ध
उत्तर: प्लाया
Q32 .निम्नलिखित में से कौनसा अक्षांश का सबसे लम्बा समानान्तर है ?
A.कर्क रेखा
B.मकर रेखा
C.उत्तरध्रुवीय वृत्त
D.भूमध्य रेखा
उत्तर: भूमध्य रेखा
Q33 .किसने ऑपरेशन ओलिविया प्रारम्भ किया है , जोकि ऑलिव रिडले कछुओं के संरक्षण के लिए एक पहल है ?
A.भारतीय नौसेना
B.भारतीय तटरक्षक
C.पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय
D.पृथ्वी विज्ञान मन्त्रालय
उत्तर: भारतीय तटरक्षक
Q34 .निम्नलिखित में से कौनसी रिट नहीं है ?
A.परमादेश ( मेंडेमस )
B.बन्दी प्रत्यक्षीकरण ( हैबियस कॉर्पस )
C.उत्प्रेषण ( सरशियोरारी )
D.पृथक्करणीयता ( सेवरबिलिटी )
उत्तर: पृथक्करणीयता ( सेवरबिलिटी )
Q35 .रदरफोर्ड का ऐल्फा कण ( α ) प्रकीर्णन प्रयोग , निम्नलिखित में से किसकी खोज के लिए उत्तरदाई था ?
A.इलेक्ट्रॉन
B.प्रोटॉन
C.परमाणु नाभिक
D.न्यूट्रॉन
उत्तर: परमाणु नाभिक
Q36 .अर्थशास्त्री रेबेका ग्रिनस्पैन , जो व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ( UNCTAD ) के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं , किस देश से हैं ?
A.जर्मनी
B.पोलैंड
C.कोस्टा रिका
D.मेक्सिको
उत्तर: कोस्टा रिका
Q37 .निम्नलिखित में से तत्वों का कौनसा युग्म सामान्य तापमान और सामान्य दाब पर द्रव होता है ?
A.गैलियम और ब्रोमीन
B.पारद और ब्रोमीन
C.गैलियम और पारद
D.गैलियम और सीजियम
व्याख्या : सामान्य ताप एवं दाब ( N.T.P. ) पर पारा एवं ब्रोमीन द्रव अवस्था में रहते हैं .
Q38 .निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय पशुधन मिशन का विनिर्दिष्ट उप - मिशन नहीं है ?
A.पशुधन विकास
B.पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सूअर वि
C.चारा और आहार विकास
D.कौशल विकास , प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण और विस्तार
उत्तर: पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सूअर वि
Q39 .कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुज़रती है ?
A.मणिपुर
B.पश्चिम बंगाल
C.गुजरात
D.झारखण्ड
व्याख्या : कर्क रेखा ( Cancer Line ) 8 राज्यों गुजरात , राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल , त्रिपुरा तथा मिजोरम से होकर गुजरती है .
Q40 .निम्नलिखित में से कौनसा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 का विषय ( थीम ) है ?
A.घर पर योग और परिवार के साथ योग
B.पर्यावरण के लिए योग
C.कल्याण के लिए योग
D.शान्ति के लिए योग
उत्तर: कल्याण के लिए योग
Q41 .स्थलमण्डल को निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम रूप से वर्णित करता
A.ऊपरी और निम्न मैंटल
B.पर्पटी और क्रोड
C.पर्पटी और ऊपरी मैंटल
D.निम्न मैंटल और क्रोड
उत्तर: पर्पटी और ऊपरी मैंटल
Q42 .पृथ्वी का वायुमण्डल निम्नलिखित में से मुख्यतः किसके द्वारा तप्त होता है ?
A.लघु तरंग सौर विकिरण
B.परावर्तित सौर विकिरण
C.दीर्घ तरंग पार्थिव विकिरण
D.प्रकीर्ण सौर विकिरण
उत्तर: दीर्घ तरंग पार्थिव विकिरण
Q43 .ग्रीनविच माध्य समय ( जी.एम.टी. ) से निम्नलिखित में से किस देश का समयान्तर अधिकतम है ?
A.भारत
B.नेपाल
C.श्रीलंका
D.भूटान
उत्तर: भूटान
Q44 .चूने के पानी में CO₂ गैस प्रवाहित करने पर प्राप्त अवक्षेप किस रंग का होता है ?
A.हरा
B.नीला
C.सफेद
D.भूरा
उत्तर: सफेद
Q45 .ध्वनि तरंगों के संचरण के लिए निम्न लिखित में से कौनसा सही है ?
A.निर्वात में ध्वनि का संचरण हो सकता है और वायु में ध्वनि तरंग अनुप्रस्थ होती है
B.निर्वात में ध्वनि का संचरण नहीं हो सकता है और वायु में ध्वनि तरंग अनुदैर्ध्य होती है
C.निर्वात में ध्वनि का संचरण हो सकता है और वायु में ध्वनि तरंग अनुदैर्ध्य होती है
D.निर्वात में ध्वनि का संचरण नहीं हो सकता है और वायु में ध्वनि तरंग अनुप्रस्थ होती है
व्याख्या : ध्वनि के संचरण के लिए माध्यम अपरिहार्य है . वायु में ध्वनि तरंगें अनुदैर्घ्य होती हैं .
Q46 .नाभिकीय ऊर्जा किससे उत्पन्न होती है ?
A.नाभिकीय विखण्डन से और इसके व्यंजक ( एक्सप्रेशन ) को आइंस्टीन द्वारा प्रस्तावित किया गया था ।
B.नाभिकीय विखण्डन से और इसके व्यंजक को रदरफोर्ड द्वारा प्रस्तावित किया गया था
C.नाभिकीय संलयन से और इसके व्यंजक को बोर द्वारा प्रस्तावित किया गया था
D.नाभिकीय संलयन से और इसके व्यंजक को हाइज़ेनबर्ग द्वारा प्रस्तावित किया गया था
व्याख्या : नाभिकीय ऊर्जा , नाभिकीय विखण्डन और नाभिकीय संलयन- दोनों ही प्रक्रियाओं से उत्पन्न होती है . नाभिकीय विखण्डन से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा के लिए आइंसटीन ने व्यंजक प्राप्त किया था .
Q47 .निम्नलिखित में से कौनसा भारत के संविधान का प्रकार्य नहीं है ?
A.राजनीति में अच्छे लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना
B.नागरिकों को अधिकारों के एक समुच्चय ( सेट ) की गारंटी देना
C.सरकार के विभिन्न अंगों की शक्ति की परिभाषित करना
D.न्यायपूर्ण समाज के लिए स्थितियाँ सृजित करना
उत्तर: राजनीति में अच्छे लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना
Q48 .अनुरणन निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित परिघटना है ?
A.ध्वनि का बहु अपवर्तन
B.ध्वनि का बहु परावर्तन
C.ध्वनि का एकल अपवर्तन
D.ध्वनि का एकल परावर्तन
व्याख्या : अनुरणन ( Reverberation ) की प्रक्रिया , ध्वनि का बहु - परावर्तन है .
Q49 .पौधों के प्ररोह ऊर्ध्व गति प्रदर्शित करते हैं और इसे निम्नलिखित में से किससे अभिहित किया जा सकता है ?
A.ऋणात्मक प्रकाशानुवर्ती
B.धनात्मक रसायनानुवर्ती
C.धनात्मक जलानुवर्ती
D.ऋणात्मक गुरुत्वानुवर्ती
उत्तर: ऋणात्मक गुरुत्वानुवर्ती
Q50 .किसी वस्तु के भार और द्रव्यमान को न्यूटन के गति के नियम से परिभाषित किया जाता है . निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
A.भार आनुपातिकता का नियतांक है आनुपातिकता का
B.द्रव्यमान नियतांक नहीं है
C.द्रव्यमान आनुपातिकता का नियतांक नहीं है
D.भार सार्वत्रिक नियतांक है
उत्तर: द्रव्यमान नियतांक नहीं है
Q51 .गाय बैल ( कैटल ) , भैंस , बकरी और भेड़ जैसे पालतू पशुओं के आमाशय में कक्षों ( चेम्बर ) की कुल संख्या कितनी होती है ?
A.चार
B.दो
C.एक
D.तीन
उत्तर: चार
Q52 .गुरुत्वाकर्षण बलों के प्रभाव के कारण महासागरीय जल में होने वाले आवधिक उतार और चढ़ाव क्या कहलाते हैं ?
A.धारा
B.तरंगें
C.ज्वार - भाटा
D.सुनामी
उत्तर: ज्वार - भाटा
Q53 .महाराष्ट्र में स्थापित परमहंस मण्डली के संस्थापक निम्नलिखित में से किसमें विश्वास करते थे ?
A.जाति के आधार पर सामाजिक दूरी रखने में
B.जाति प्रथा का महिमामंडन
C.विधवा पुनर्विवाह का निषेध
D.एक ईश्वर को मानने में तथा जाति नियमों में
उत्तर: एक ईश्वर को मानने में तथा जाति नियमों में
Q54 .इस्पात और लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए , निम्नलिखित में से किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है ?
A.मैग्नीशियम
B.जस्ता
C.ऐलुमिनियम
D.सीसा
उत्तर: जस्ता
Q55 .सिनबार निम्नलिखित में से किसका अयस्क है ?
A.ताम्र
B.जस्ता
C.पारद
D.मैंगनीज
उत्तर: पारद
Q56 .बिम्ब दूरी ‘u’, प्रतिबिम्ब दूरी ‘v’ और दर्पण की फोकस दूरी ‘f’ से सम्बन्धित गोलीय दर्पण सूत्र कब समतल दर्पण पर भी लागू किया जा सकता है ?
A.जब फोकस दूरी अनन्त होती है
B.जब फोकस दूरी शून्य होती है
C.जब प्रतिबिम्ब दूरी शून्य होती है ।
D.जब प्रतिबिम्ब दूरी अनन्त होती है
व्याख्या : समतल दर्पण की फोकस दूरी अनंत होती है .
Q57 .किसी कार्य को एक जूल कब कहा जाता है ?
A.जब 4 N बल किसी वस्तु को 25 सेमी विस्थापित करता है
B.जब 2 N बल किसी वस्तु को 1 मीटर विस्थापित करता है
C.जब 1 N बल किसी वस्तु को 1 सेमी विस्थापित करता है
D.जब 1 N बल किसी वस्तु को 50 सेमी विस्थापित करता है
उत्तर: जब 4 N बल किसी वस्तु को 25 सेमी विस्थापित करता है
Q58 .विद्युत् धारा उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त साधन ( डिवाइस ) को क्या कहते हैं ?
A.मोटर
B.जनित्र
C.ऐमीटर
D.धारामापी ( गैल्वेनोमीटर )
उत्तर: जनित्र
Q59 .प्रणोद और आवेग के बीच अनुपात की इकाई निम्नलिखित में से किसके समान है ?
A.आवृत्ति
B.चाल
C.तरंगदैर्ध्य
D.त्वरण
उत्तर: आवृत्ति
Q60 .निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता नदी के अपरदन और निक्षेपण कार्य का परिणाम है ?
A.जलज गर्तिका
B.चापझील
C.तटबन्ध
D.क्षिप्रिका ( रैपिड )
उत्तर: चापझील
Q61 .भू - पृष्ठ से ऊपर की ओर बढ़ते हुए परतों का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौनसा है ?
A.क्षोभमण्डल , समतापमण्डल , बाह्य वायुमण्डल , मध्यमण्डल
B.क्षोभमण्डल , समतापमण्डल , मध्य मण्डल , बाह्य वायुमण्डल
C.बाह्य वायुमण्डल , मध्यमण्डल , समतापमण्डल , क्षोभमण्डल
D.समतापमण्डल , मध्यमण्डल , क्षोभ मण्डल , बाह्य वायुमण्डल
उत्तर: क्षोभमण्डल , समतापमण्डल , मध्य मण्डल , बाह्य वायुमण्डल
Q62 .टिंडल प्रभाव निम्नलिखित में से कौनसी परिघटना है ?
A.कोलॉइडी कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
B.कोलॉइडी कणों द्वारा प्रकाश का अपवर्तन
C.धूल कणों द्वारा प्रकाश का परिक्षेपण ( डिसपर्शन )
D.धूल कणों द्वारा प्रकाश का अपवर्तन
उत्तर: कोलॉइडी कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
Q63 .किसी पौधे के तने के घेरे ( गर्थ ) में वृद्धि निम्नलिखित में से किसमें होने वाले कोशिका विभाजन के कारण होती है ?
A.केवल शीर्षस्थ विभज्योतक
B.केवल पार्श्व विभज्योतक
C.शीर्षस्थ और अंतर्वेशी विभज्योतक
D.शीर्षस्थ और पार्श्व विभज्योतक दोनों
उत्तर: केवल पार्श्व विभज्योतक
Q64 .फसल और उत्पाद का / के निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे युग्म सही रूप से सुमेलित है / हैं ? 1. खाद्य फसल रागी 2. नकदी फसल पटसन 3. रोपण फसल नारियल नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A.केवल 1
B.केवल 2 और 3
C.1 , 2 और 3
D.केवल 3
उत्तर: 1 , 2 और 3
Q65 .इंडियन काउंसिल्स एक्ट ( भारतीय परिषद् अधिनियम ) , 1861 के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सही है / हैं ? 1. इसने कानून बनाने के प्रयोजन से गवर्नर जनरल की परिषद् का विस्तार किया 2. गवर्नर जनरल सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने के लिए प्राधिकृत नहीं था . नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
D.न तो 1 न ही 2
उत्तर: केवल 1
Q66 .वर्ष 1881 में पारित प्रथम इंडियन फैक्टरी एक्ट ( भारतीय कारखाना अधिनियम ) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सही है / हैं ? 1 . यह अधिनियम मुख्य रूप से बाल मज़दूर की समस्या से सम्बन्धित है . इस अधिनियम में अभिकथित है कि 7 वर्ष से 12 वर्ष की आयु के बालक प्रतिदिन 9 घण्टे से अधिक काम नहीं करेंगे . नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर स उत्तर चुनिए
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
D.न तो 1 , न ही 2
उत्तर: केवल 1
Q67 .महात्मा गांधी के अस्पृश्यता विरोधी अभियान के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सही है / हैं ? 1.इस प्रयोजन के लिए अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की स्थापना की गई थी . 2.यह अभियान अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिए था , क्योंकि हिन्दू शास्त्रों में अस्पृश्यता के लिए कोई समर्थन नहीं था . नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A.केवल 1 2 .
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
D.न तो 1 न ही 2
उत्तर: 1 और 2 दोनों
Q68 .मूल अधिकारों और आर्थिक नीति के सम्बन्ध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन में अंगीकार किए गए संकल्प के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सही है / हैं ? 1. अंबालाल साराभाई ने इसका विरोध किया था . 2. इसके 20 सूत्रों में नागरिक स्वतन्त्रता और वयस्क मताधिकार की माँगें शामिल थीं . नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
D.न तो 1 , न ही 2
उत्तर: केवल 2
Q69 .लॉर्ड मैकॉले की अध्यक्षता वाले लॉ कमीशन ( विधि आयोग ) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही है / हैं ? 1. इसने कानूनों के कोडीकरण का प्रयास किया . 2 . यह न्यायालयों की एकसमान प्रणाली का विरोधी था . नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A.केवल 1
B.केवल 2
C.1 और 2 दोनों
D.न तो 1 , न ही 2
उत्तर: केवल 1
Q70 .निम्नलिखित में से कौनसी भारत में कृषि की विशेषता नहीं है ?
A.निर्वाह कृषि
B.कृषि पर जनसंख्या का दबाव
C.मानसून पर निर्भरता
D.नकदी फसलों की प्रधानता
उत्तर: नकदी फसलों की प्रधानता
Q71 .निकट दृष्टि ( मायोपिया ) मनुष्य का वह दृष्टि दोष है जिसमें
A.किसी निकट स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के पार फोकस होता है
B.किसी निकट स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना से पहले फोकस होता है
C.किसी दूर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना से पहले फोकस होता है ।
D.किसी दूर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के पार फोकस होता है
व्याख्या : निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के नेत्र में वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना से पहले फोकस होता है .
Q72 .प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
A.रासायनिक ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित होती है
B.कार्बोहाइड्रेट बनाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीकृत होता है
C.जल के अणु हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभक्त होते हैं
D.जल को विभक्त करने के लिए प्रकाश ऊर्जा का सीधे उपयोग किया जाता है
व्याख्या : प्रकाश - संश्लेषण की क्रिया में जल हाइड्रोजन और नवजात ऑक्सीजन में विभक्त हो जाता है .
Q73 .किसी वृत्तीय पथ पर किसी कार की एकसमान गति में क्या घटित होता है ?
A.कार की गति की दिशा में परिवर्तन के कारण चाल में परिवर्तन
B.कार की गति की दिशा में परिवर्तन के कारण वेग में परिवर्तन
C.कार की गति की दिशा में कोई परिवर्तन नहीं होने के कारण संवेग में परिवर्तन
D.कार की गति की दिशा में परिवर्तन के कारण स्थिर संवेग
व्याख्या : वृत्तीय पथ पर में है और दिशा में कार त्वरण की स्थिति लगातार परिवर्तन हो रहा है . अतः वेग भी परिवर्तित हो रहा है .
Q74 .निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्र , G7 का स्थायी सदस्य नहीं है ?
A.भारत
B.कनाडा
C.फ्रांस
D.इटली
व्याख्या : G - 7 के सदस्य हैं- कनाडा , फ्रांस , जर्मनी , इटली , जापान , यूनाइटेड किंगडम व यूएसए .
Q75 .निम्नलिखित में से कौनसा हॉर्मोन स्त्री यौन अभिलक्षणों के विकास के लिए उत्तरदायी है ?
A.प्रोलैक्टिन
B.एस्ट्रोजेन
C.ऑक्सिटोसिन
D.प्रोजेस्टेरोन
उत्तर: एस्ट्रोजेन
Q76 .औद्योगिक क्रान्ति के दौरान निम्न लिखित में से किसने फ्लाइंग शटल लूम ' ( ' उड़न ढरकी करघा ) का डिज़ाइन किया था ?
A.सैमुअल क्रॉम्पटन
B.एडमण्ड कार्टराइट
C.जॉन के
D.रिचर्ड आर्कराइट
व्याख्या : ' फ्लाइंग शटल लूम कपड़ा बुनने की मशीन है . इसका आविष्कार 1733 ई . में हुआ था .
Q77 .ऋणात्मक कार्य तब होता है , जब आरोपित बल F और तदनुरूप विस्थापन S -
A.एक - दूसरे के लम्बवत् होते हैं
B.एक - दूसरे के समान्तर होते हैं
C.एक - दूसरे के प्रति समान्तर होते हैं
D.परिमाण में बराबर होते हैं
व्याख्या : जब बल और विस्थापन एक - दूसरे प्रति - समान्तर होते हैं , तब कार्य ऋणात्मक होता है . ||
Q78 .नमक और ऐंथ्रेसीन के मिश्रण में से ऐंथ्रेसीन को पृथक् करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि का प्रयोग किया जा सकता है ?
A.आसवन
B.ऊर्ध्वपातन
C.वाष्पीकरण
D.वर्णलेखन
व्याख्या : ऐंथ्रेसीन को गर्म करने पर यह ठोस से सीधे गैस बन जाता है . अतः मिश्रण से इसे उर्ध्वपातन विधि से अलग किया जाता है .
Q79 .1857 की क्रान्ति के दौरान जारी किए गए इश्तहारों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
A.उनमें भारत में मुस्लिम शासन को महिमामंडित किया गया था
B.उनमें मुगल साम्राज्य के अधीन विभिन्न समुदायों के सह - अस्तित्व को महिमामंडित किया गया था
C.उनमें इस्लाम के संदेश को महिमामंडित किया गया था
D.उनमें क्वीन विक्टोरिया की भूमिका को महिमामंडित किया गया था
उत्तर: उनमें मुगल साम्राज्य के अधीन विभिन्न समुदायों के सह - अस्तित्व को महिमामंडित किया गया था
Q80 .तत्वबोधिनी पत्रिका के बारे में निम्न लिखित में से कौनसा कथन सही है ?
A.इसने बांग्ला भाषा में प्राचीन भारत के व्यवस्थित अध्ययन को प्रोत्साहित किया
B.इसने संस्कृत स्रोतों के माध्यम से प्राचीन भारत के व्यवस्थित अध्ययन को प्रोत्साहित किया
C.इसने फारसी स्रोतों के माध्यम से प्राचीन भारत के व्यवस्थित अध्ययन को प्रोत्साहित किया
D.इसने पश्चिमी स्रोतों के माध्यम से प्राचीन भारत के व्यवस्थित अध्ययन को प्रोत्साहित किया
उत्तर: इसने बांग्ला भाषा में प्राचीन भारत के व्यवस्थित अध्ययन को प्रोत्साहित किया
Q81 .भौतिक विज्ञान के मूलभूत नियम में क्या अपेक्षित है ?
A.ऊर्जा का संरक्षण और आवेश का असंरक्षण
B.आवेश का संरक्षण और रैखिक संवेग का असंरक्षण
C.आवेश का संरक्षण और ऊर्जा का असंरक्षण
D.ऊर्जा , संवेग और आवेश का संरक्षण
उत्तर: ऊर्जा , संवेग और आवेश का संरक्षण
Q82 .निम्नलिखित में से कौनसा भारत की निर्वाचन प्रणाली का सर्वोत्तम वर्णन करता है ?
A.सर्वाधिक मत से जीत वाली प्रणाली ( फर्स्ट - पास्ट- द - पोस्ट सिस्टम )
B.आनुपातिक प्रतिनिधित्व
C.मिश्रित प्रणाली
D.सामान्य निकट
उत्तर: सर्वाधिक मत से जीत वाली प्रणाली ( फर्स्ट - पास्ट- द - पोस्ट सिस्टम )
Q83 .निम्नलिखित में से कौनसा मूल अधिकार का भाग नहीं है ?
A.शिक्षा का अधिकार
B.अल्पसंख्यकों द्वारा शैक्षिक संस्थान स्थापित करने का अधिकर
C.उपाधियों से विभूषित होने का अधिकार
D.अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार
उत्तर: उपाधियों से विभूषित होने का अधिकार
Q84 .उत्प्लावकता क्या है ?
A.ऊर्ध्वमुखी दाब
B.अधोमुखी दाब
C.अधोमुखी बल
D.ऊर्ध्वमुखी बल
उत्तर: ऊर्ध्वमुखी बल
Q85 .पहला भारतीय नौसेना - यूरोपीय संघ नौसैनिक बल ( IN - EUNAVFOR ) अभ्यास ( 2021 ) कहाँ आयोजित किया गया ?
A.मन्नार की खाड़ी
B.अदन की खाड़ी
C.खम्भात की खाड़ी
D.अकाबा की खाड़ी
उत्तर: अदन की खाड़ी
Q86 .निम्नलिखित में से कौनसा आयन F के साथ सम इलेक्ट्रॉनी नहीं है ?
A.O²⁻
B.Na⁺
C.Ne
D.N⁻
उत्तर: N⁻
Q87 .निम्नलिखित में से कौनसा प्लास्टर ऑफ पेरिस का रसायनिक सूत्र है ?
A.CaSO₄∙ ½ H₂O
B.CaSO₄∙ 2H₂O
C.CaSO₄∙ 5H₂O
D.CaSO₄∙ 4H₂O
उत्तर: CaSO₄∙ ½ H₂O
Q88 .' ब्लैक एण्ड व्हाइट ' ( ' कृष्ण और श्वेत ') फोटोग्राफी में निम्नलिखित में से किस यौगिक का प्रयोग किया जाता है ?
A.AgF
B.Ag Br
C.AgCl
D.Ag₂SO₄
उत्तर: Ag Br
Q89 .M- कोश ( M - Shell ) में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?
A.6
B.8
C.18
D.32
उत्तर: 18
Q90 .मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का pH मान लगभग कितना है ?
A.शून्य
B.7
C.10
D.14
उत्तर: 10
Q91 .मैथेनॉल में सहसंयोजी आबन्धों की कुल संख्या कितनी है ?
A.3
B.4
C.5
D.6
उत्तर: 5
Q92 .प्रकृति में क्लोरीन 35u और 37 # द्रव्यमान के दो समस्थानिक रूपों में क्रमशः 3 1 के अनुपात में पाया जाता है . क्लोरीन परमाणु का औसत परमाण्विक द्रव्यमान क्या है ?
A.36.1u
B.35.5u
C.36.5u
D.35.1u
उत्तर: 35.5u
Q93 .फेरस सल्फेट क्रिस्टल में विद्यमान जल के अणुओं की संख्या कितनी है ?
A.1
B.3
C.5
D.7
उत्तर: 7
Q94 .निम्नलिखित में से किस वर्ष में ब्रिटिश शासन ने संथालों को बसाने के लिए एक बड़े भू - भाग का दामिन ए कोह के रूप में सीमांकन किया ?
A.1810
B.1793
C.1885
D.1832
उत्तर: 1832
Q95 .एक टेनिस गेंद को ऊर्ध्वाधर ऊपर की दिशा में फेंका जाता है और गेंद अधिकतम 20 मीटर की ऊँचाई तक पहुँचती है . गेंद को लगभग कितने ऊर्ध्वमुखी वेग से फेंका गया ?
A.8 मी / से
B.12 मी / से
C.20 मी / से
D.16 मी / से
उत्तर: 16 मी / से
Q96 .किसी 2000 ग्राम द्रव्यमान की वस्तु में 100 J गतिज ऊर्जा है . वस्तु कितनी चाल से गति कर रही है ?
A.10.0 मी / से
B.11.1मी / से
C.11.2मी / से
D.12.1 मी / से
उत्तर: 10.0 मी / से
Q97 .किसी 25 सेमी फोकस दूरी वाले लेन्स की क्षमता कितनी है ?
A.+ 2.5 डायोप्टर
B.+ 3 डायोप्टर
C.+ 4 डायोप्टर
D.+5 डायोप्टर
उत्तर: + 4 डायोप्टर

Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=tIh9Zk4T

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - NDA Exams 2021 pdf download, nda gk question papers download, navel academy exam hindi download, rashtreey raksha acadami pareeksha pdf download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post