Weekly Current Affairs Quiz ( April III , 2022 ) 60 MCQ PDF

Weekly Current Affairs Quiz ( April III , 2022 )
Q1 .' संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ( UN - FAO ) ' और आर्बर डे फाउंडेशन ने शहरी हरियाली को बनाए रखने के लिए भारत के किस शहर को ' ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड 2021 ( Tree City of the World 2021 ) के रूप में चुना है ?
A.बैंगलोर
B.नई दिल्ली
C.मुंबई
D.हैदराबाद
Ans:मुंबई
Q2 .भारत के पहले मेड इन इंडिया विमान ' डोर्नियर 228 ( Dornier 228 ) ने अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरी है , इसका निर्माण किसने किया है ?
A.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO )
B.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO )
C.एयर इंडिया ( Air India )
D.हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड ( HAL )
Ans:हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड ( HAL )
Q3 .' संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ' के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.डॉ मनोज सोनी
B.जे साई दीपक
C.आयुष मित्तल
D.हर्षवर्धन सिन्हा
Ans:डॉ मनोज सोनी
Q4 .भारत में एनिमेशन , विजुअल इफेक्ट्स , गेमिंग और कॉमिक्स ( AVGC ) ' के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किसने ' AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स का किया गठन किया है ?
A.बंदरगाह , जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
B.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
C.भारी उद्योग मंत्रालय
D.सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
Ans:सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
Q5 .चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के साथ हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए ' अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क योजना ( International Air Connectivity Scheme ) ' किसने शुरू की है ?
A.सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
B.नागरिक उड्डयन मंत्रालय
C.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
D.सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Ans:नागरिक उड्डयन मंत्रालय
Q6 .हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) के ' ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर मार्क- III ' को किस भारतीय अर्द्धसैनिक बल में शामिल किया गया है ?
A.भारतीय तटरक्षक बल ( ICG )
B.सीमा सुरक्षा बल ( BSF )
C.राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG )
D.सशस्त्र सीमा बल ( SSB )
Ans:भारतीय तटरक्षक बल ( ICG )
Q7 .विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर ' होम्योपैथी : पीपल्स चॉइस फॉर वेलनेस ( Homoeopathy : People's Choice for Wellness ) ' वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?
A.मनसुख मंडाविया ( केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री )
B.किरण रिजिजू ( केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री )
C.गजेंद्र सिंह शेखावत ( केंद्रीय जल शक्ति मंत्री )
D.सर्बानंद सोनोवाल ( केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री )
Ans:सर्बानंद सोनोवाल ( केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री )
Q8 .किस संस्थान ने पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने करने के लिए ' Expanding Heat Resilience ' नामक रिपोर्ट को जारी किया है ?
A.प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद ( NRDC )
B.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD )
C.नीति आयोग ( NITI AYOG )
D.संयुक्त राष्ट्र के इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज ( IPCC )
Ans:प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद ( NRDC )
Q9 .' रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) ' और भारतीय सेना ने किस स्थान पर पिनाका Mk - 1 उन्नत रॉकेट सिस्टम ( Pinaka Mk - 1 Enhanced Rocket System ) के एक नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.पोखरण ( राजस्थान )
C.चांदीपुर ( ओडिशा )
D.विशाखपट्नम ( आंध्रप्रदेश )
Ans:पोखरण ( राजस्थान )
Q10 .हैवेल्स इंडिया के उपभोक्ता सामान ब्रांड ' लॉयड ( Lloyd ) ' के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
A.अमिताभ बच्चन
B.सौरभ गांगुली
C.नीरज चोपड़ा
D.विराट कोहली
Ans:सौरभ गांगुली
Q11 .' राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ( National Commission for Minorities - NCM ) ' के अध्यक्ष कौन बने है ?
A.इकबाल सिंह लालपुरा
B.वीरेश कुमार भावरा
C.श्रीधरन पिल्लई
D.विनोद जी खंडारे
Ans:इकबाल सिंह लालपुरा
Q12 .भारत के ' G20 ' में नए मुख्य समन्वयक कौन बने है ?
A.हर्षवर्धन श्रृंगला
B.आयुष मित्तल
C.कमल जाधव
D.विक्रम सिंह
Ans:हर्षवर्धन श्रृंगला
Q13 .' राष्ट्रमंडल खेल 2026 ( Commonwealth Games 2026 ) ' कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
A.बर्मिंघम ( इंग्लैंड )
B.मॉस्को ( रूस )
C.बीजिंग ( चीन )
D.विक्टोरिया ( ऑस्ट्रेलिया )
Ans:विक्टोरिया ( ऑस्ट्रेलिया )
Q14 .' वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022 ( World Press Photo of the year 2022 ) ' का पुरस्कार किसने जीता है ?
A.मैथ्यू एबॉट
B.एम्बर ब्रैकेन
C.ब्रैम जानसेन
D.लालो डी अल्मेडा
Ans:एम्बर ब्रैकेन
Q15 .उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष कौन बने है ?
A.करण महारा
B.भुवन चंद कापड़ी
C.केसी वेणुगोपाल
D.यशपाल आर्य
Ans:भुवन चंद कापड़ी
Q16 .फॉर्मूला वन रेस ' ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2022 ( Australian Grand Prix 2022 ) ' का खिताब किसने जीता है ?
A.लुईस हैमिल्टन ( मर्सिडीज- ब्रिटेन )
B.चार्ल्स लेक्लर ( फेरारी- मोनाको )
C.कार्लोस सैंज ( फेरारी - स्पेन )
D.मैक्स वस्र्टापेन ( रेड बुल - नीदरलैंड )
Ans:चार्ल्स लेक्लर ( फेरारी- मोनाको )
Q17 .बैडमिंटन टूर्नामेंट ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 ( Orleans Masters 2022 ) ' खेल कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.ऑरलियन्स ( फ्रांस )
B.सोफिया ( बुल्गारिया )
C.बीजिंग ( चीन )
D.मेलबर्न ( ऑस्ट्रेलिया )
Ans:ऑरलियन्स ( फ्रांस )
Q18 .' पाकिस्तान ' के नए प्रधानमंत्री ( Prime minister ) कौन बने है ?
A.शहबाज शरीफ
B.इमरान खान
C.नवाज शरीफ
D.महमूद कुरैशी
Ans:शहबाज शरीफ
Q19 .' राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( National Tiger Conservation Authority - NTCA ) की 20 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
A.गिरिराज सिंह ( केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री )
B.रामनाथ कोविंद ( राष्ट्रपति )
C.नरेंद्र सिंह तोमर ( कृषि और किसान कल्याण मंत्री )
D.भूपेंद्र यादव ( केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री )
Ans:भूपेंद्र यादव ( केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री )
Q20 .महिलाओं , कारीगरों और शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ' अवसर ( AVSAR ) ' नामक योजना किसने शुरू की है ?
A.शिक्षा , कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
B.नीति आयोग
C.महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( AAI )
Ans:भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( AAI )
Q21 .प्रौद्योगिकी विकास और हथियार प्रणालियों के रखरखाव के लिए ' भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force ) ' ने किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) बेंगलुरु
B.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , मद्रास
C.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) नई दिल्ली
D.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , कोलकाता
Ans:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , मद्रास
Q22 .किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने भारत का पहला स्वदेशी पॉलीसेंट्रिक कृत्रिम घुटना कदम ( Kadam ) ' को विकसित किया है ?
A.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) नई दिल्ली
B.भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISe ) , बेंगलुरु
C.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , मद्रास
D.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) बेंगलुरु
Ans:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , मद्रास
Q23 .नववर्ष उत्सव ' पोइला बैशाख ( Pohela Boishakh ) ' किस देश में मनाया गया है ?
A.भूटान
B.भारत
C.श्रीलंका
D.बांग्लादेश
Ans:बांग्लादेश
Q24 .ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच कौन बने है ?
A.एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स
B.गैरी कर्स्टन
C.ग्राहम थोप
D.पॉल कॉलिंगवुड
Ans:एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स
Q25 .भारत के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार 56 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार ( 56th Jnanpith Award ) ' से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.बीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य
B.सत्यपाल मलिक
C.रोइसोम गोस्वामी
D.नीलमणि फूकन
Ans:नीलमणि फूकन
Q26 .FIH जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2021 ( FIH Women's Junior Hockey World Cup 2021 ) ' का खिताब किसने जीता है ?
A.दक्षिण अफ्रीका
B.भारत
C.इंग्लैंड
D.नीदरलैंड
Ans:नीदरलैंड
Q27 .नीति आयोग द्वारा जारी राज्य ऊर्जा एवं जलवायु सूचकांक चक्र 1-2022 ( State Energy and Climate Index Cycle1 , SECI 2022 ) में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.गुजरात
C.असम
D.नागालैंड
Ans:गुजरात
Q28 .Hear Yourself ( हियर योरसेल्फ ) ' नामक पुस्तक के लेखक कौन कलराज मिश्रा प्रेम रावत कुणाल बसु अनूप कुमार 1. भारतीय दलहन और अनाज संघ ( India Pulses and Grains Association- IPGA ) ' के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.बिमल कोठारी
B.प्रवीण डोंगरे
C.विश्वजीत राणे
D.त्रिवेंद्र सिंह
Ans:बिमल कोठारी
Q29 .' टाटा डिजिटल ( Tata Digital ) ' के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.प्रशांत झावेरी
B.एन चंद्रशेखरन
C.अक्षय विधानी
D.तपन सिंघेल
Ans:एन चंद्रशेखरन
Q30 .' एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल ( Airports Council International - ACI ) ' द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन सा रहा है ?
A.हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , अटलांटा ( जॉर्जिया )
B.किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( सऊदी अरब )
C.डलास / फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , डलास ( टेक्सास )
D.डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , कोलोराडो ( अमेरिका )
Ans:हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , अटलांटा ( जॉर्जिया )
Q31 .न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टी -20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर ( Best Men and Women's T - 20 International Cricketer of the Year ) ' का पुरस्कार किसने जीता है ?
A.ट्रेंट बोल्ट और सोफी डिवाइन
B.रॉस टेलर और अमेलिया केर
C.डेवोन कॉनवे और अमेलिया केर
D.टिम साउथी और सूजी बेट्स
Ans:ट्रेंट बोल्ट और सोफी डिवाइन
Q32 .दुनियाभर में भारत के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों को लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के रूप में बढ़ावा देने के लिए ' उत्सव पोर्टल ' को किसने लॉन्च किया है ?
A.अश्वनी वैष्णव ( केंद्रीय रेल और संचार मंत्री )
B.गिरिराज सिंह ( केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री )
C.पीयूष गोयल ( केंद्रीय वाणिज्य मंत्री )
D.जी . किशन रेड्डी ( केंद्रीय पर्यटन , संस्कृति मंत्री )
Ans:जी . किशन रेड्डी ( केंद्रीय पर्यटन , संस्कृति मंत्री )
Q33 .भारत में पहली खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 ( Khelo India National Ranking Women Archery 2022 ) ' का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.जमशेदपुर ( झारखंड )
B.अहमदाबाद ( गुजरात )
C.पुणे ( महाराष्ट्र )
D.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
Ans:जमशेदपुर ( झारखंड )
Q34 .सीमा पर्यटन योजना या सीमा दर्शन परियोजना का उद्घाटन किसने किया ?
A.नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
B.राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री )
C.अमित शाह ( गृह मंत्री )
D.किशन रेड्डी ( संस्कृति मंत्री )
Ans:अमित शाह ( गृह मंत्री )
Q35 .विश्व डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप 2022 ( World Doubles Squash Championship 2022 ) ' के मिश्रित युगल मैच किन दो खिलाड़ियों ने भारत के लिए पहली बार स्वर्ण पदक जीता है ?
A.दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल
B.पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन
C.जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल
D.किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत
Ans:दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल
Q36 .11 वीं DGC लेडीज ओपन अमेचर गोल्फ चैम्पियनशिप ( 11th DGC Ladies Open Amateur Golf Championship 2022 ) ' का खिताब किसने जीता है ?
A.शालिनी मलिक
B.शिराज सिंह
C.रिया जादौन
D.किरण जॉर्ज
Ans:रिया जादौन
Q37 .द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र को मजबूत करने के लिए 20 वीं ' भारत - फ्रांस संयुक्त स्टाफ़ वार्ता ( India - France Joint Staff Talks ) ' का आयोजन कहाँ हुआ है ?
A.नई दिल्ली ( भारत )
B.बोर्डो ( फ्रांस )
C.पेरिस ( फ्रांस )
D.कारकस्सोन्ने ( फ्रांस )
Ans:पेरिस ( फ्रांस )
Q38 .प्रतिष्ठित ' रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2022 ( Reykjavik Open chess Tournament 2022 ) ' का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ?
A.एस एल नारायणन
B.आर प्रज्ञानानंद
C.सर्गेई अजारोव
D.एलेक्स डोबोलेट्टा
Ans:आर प्रज्ञानानंद
Q39 .किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी रूप से विकसित हेलीकॉप्टर से लॉन्च की जाने वाली एंटी - टैंक गाइडेड मिसाइल ' हेलीना ( HELINA ) " का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है ?
A.रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
B.भारतीय सेना
C.भारतीय वायु सेना
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q40 .सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के पहले सामुदायिक संग्रहालय ' का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
A.वनारस ( उत्तरप्रदेश )
B.पटना ( बिहार )
C.लेह ( लद्धाख )
D.इम्फाल ( मणिपुर )
Ans:लेह ( लद्धाख )
Q41 .' कुष्ठ रोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2021 ( International Gandhi Award for Leprosy 2021 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.डॉ . भूषण कुमार
B.कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट ( गुजरात )
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई भी नहीं
Ans:उपरोक्त दोनों
Q42 .‘ ICC प्लेयर ऑफ द मंथ ( मार्च 2022 ) ' का पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता है ?
A.बाबर आजम ( पाकिस्तान )
B.राचेल हेन्स ( ऑस्ट्रेलिया )
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपरोक्त दोनों
Q43 .' ICC पुरुष टी -20 विश्व कप 2024 ( ICC Men's T20 World Cup 2024 ) ' की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
A.अमेरिका
B.वेस्टइंडीज
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपरोक्त दोनों
Q44 .वर्ष 2023 में ' कला और संस्कृति के लिए राष्ट्रीय डेल्फ़िक खेलों ( National Delphic Games for Arts and Cultures ) ' की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
A.जर्मनी
B.फ्रांस
C.भारत
D.इटली
Ans:भारत
Q45 .किस देश ने पृथ्वी अवलोकन के लिए नए उपग्रह गावफेन -3 , 03 ( Gaofen - 3 , 03 ) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
A.दक्षिण कोरिया
B.जापान
C.चीन
D.इजराइल
Ans:चीन
Q46 .' स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 ( Street Child Cricket World Cup 2023 ) ' की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
A.न्यूजीलैंड
B.ऑस्ट्रेलिया
C.भारत
D.इंग्लैंड
Ans:भारत
Q47 .किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को सीधे अधिकारियों के पास दर्ज करवाने के लिए ' 1064 भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल ऐप ( 1064 Anti Corruption Mobile App ) ' को किसने लॉन्च किया है ?
A.उत्तराखंड
B.पंजाब
C.आंध्रप्रदेश
D.असम
Ans:उत्तराखंड
Q48 .छात्रवृत्ति सहित अन्य माध्यमों से भारत में पढ़ाई कर चुके विदेशी छात्रों के लिए ' इंडिया एलुमनई पोर्टल ( India Alumni portal ) ' को किसने लॉन्च किया है ?
A.प्रहलाद जोशी ( संसदीय कार्य मंत्री )
B.पीयूष गोयल ( वाणिज्य और उद्योग मंत्री )
C.मीनाक्षी लेखी ( संस्कृति राज्य मंत्री )
D.अर्जुन मुंडा ( आदिवासी कल्याण मंत्री )
Ans:मीनाक्षी लेखी ( संस्कृति राज्य मंत्री )
Q49 .किस राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों और युवाओं को राज्य से पलायन करने से रोकने के लिए ' हिम प्रहरी ( Him Prahari ) ' योजना को शुरू किया है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.सिक्किम
C.उतराखंड
D.अरुणाचल प्रदेश
Ans:उतराखंड
Q50 .पहली बार दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2022 ' से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A.नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
B.रामनाथ कोविन्द ( राष्ट्रपति )
C.M वेंकैया नायडू ( उपराष्ट्रपति )
D.अमित शाह ( गृह मंत्री )
Ans:नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
Q51 .EY एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2021 ( EY Entrepreneur of the Year 2021 ) ' का पुरस्कार किसने जीता है ?
A.रत्न टाटा ( Tata Grop )
B.फाल्गुनी नायर ( Nykaa )
C.शिव नादर ( HCL )
D.अज़ीम प्रेमजी ( Wipro )
Ans:फाल्गुनी नायर ( Nykaa )
Q52 .' केंद्र सरकार ' ने भारतीय सेनाओं में युवाओं की 3 से 5 साल की भर्ती के लिए किस योजना को शुरू किया है ?
A.सशस्त्र प्रवेश योजना
B.अग्निवीर प्रवेश योजना
C.पथवीर भर्ती प्रवेश
D.अग्निपथ भर्ती प्रवेश
Ans:अग्निपथ भर्ती प्रवेश
Q53 .थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022 ( Thailand Open Boxing Tournament 2022 ) में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते है ?
A.6
B.5
C.8
D.3
Ans:3
Q54 .' विश्व चगास रोग दिवस 2022 ( World Chagas Disease Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.13 अप्रैल
B.11 अप्रैल
C.12 अप्रैल
D.14 अप्रैल
Ans:14 अप्रैल
Q55 .सियाचिन दिवस 2022 ( Siachen Day 2022 ) ' कब मनाया गया है ?
A.12 अप्रैल
B.10 अप्रैल
C.13 अप्रैल
D.11 अप्रैल
Ans:13 अप्रैल
Q56 .' विश्व कला दिवस 2022 ( World Art Day 2022 ) ' कब मनाया गया है ?
A.15 अप्रैल
B.13 अप्रैल
C.14 अप्रैल
D.11 अप्रैल
Ans:15 अप्रैल
Q57 .' मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 ( International Day of Human Space Flight 2022 ) ' कब मनाया गया है ?
A.11 अप्रैल
B.12 अप्रैल
C.10 अप्रैल
D.08 अप्रैल
Ans:12 अप्रैल
Q58 .' विश्व होम्योपैथी दिवस 2022 ( World Homeopathy Day 2022 ) ' कब मनाया गया है ?
A.09 मार्च
B.08 मार्च
C.10 अप्रैल
D.07 मार्च
Ans:10 अप्रैल
Q59 .राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2022 ( National Safe Motherhood Day- NSMD , 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.11 अप्रैल
B.10 अप्रैल
C.08 अप्रैल
D.07 अप्रैल
Ans:11 अप्रैल

Download PDF

Telegram Quibz Link - http://t.me/QuizBot?start=xYMSNQTv

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - Weekly Current Affairs Quiz ( April III , 2022 ) 60 MCQ PDF, april third week current affairs pdf download, april current affairs pdf download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post