बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - मई - 2022

Banking and Economics Quiz May 2022
Q1 .राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के 28 फरवरी , 2022 के दूसरे अग्रिम अनुमानों में 2021-22 में प्रचलित मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय लगभग कितनी अनुमानित है ?
A.₹ 1.00 लाख प्रतिवर्ष
B.₹ 1.25 लाख प्रतिवर्ष
C.₹ 1.50 लाख प्रतिवर्ष
D.₹ 1.75 लाख प्रतिवर्ष
Ans:₹ 1.50 लाख प्रतिवर्ष
Q2 .निम्नलिखित में से किस कम्पनी के लिए कॉर्पोरेट सिटीजन ऑफ द ईयर पुरस्कार उपर्युक्त पुरस्कारों के तहत् मार्च 2022 में दिया गया है ?
A.एचसीएल
B.इंफोसिस
C.जोमैटो
D.स्वीगी
Ans:एचसीएल
Q3 .निम्नलिखित में से किस विमान सेवा कम्पनी ने अपना नया नाम Go First कर लिया है ?
A.गो एयर
B.इंडिगो
C.एयर इंडिया
D.स्पाइस जैट
Ans:गो एयर
Q4 .निम्नलिखित में से किस उद्यमी को बिजनेस वूमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार उपर्युक्त पुरस्कारों के तहत् दिया गया है ?
A.किरण मजमूदार शॉ
B.शोभना भरतिया
C.अमीरा शाह
D.समीना हमीद
Ans:समीना हमीद
Q5 .भारत में निम्नलिखित में से किस विमान सेवा कम्पनी की बाजार हिस्सेदारी ( यात्रियों की संख्या की दृष्टि से ) सर्वाधिक है ?
A.स्पाइस जैट
B.इंडिगो
C.एयर एशिया
D.विस्तारा
Ans:इंडिगो
Q6 .निम्नलिखित में से किस देश में विंड टर्बाइंस ' की स्थापना के लिए एक अनुबंध , जो पहले एक चीनी फर्म को दिया गया था , भारत ने मार्च 2022 में प्राप्त किया है ?
A.श्रीलंका
B.नेपाल
C.भूटान
D.मालदीव
Ans:श्रीलंका
Q7 .मार्च 2022 में घोषित बाफ्टा फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया ?
A.कोडा
B.द पॉवर ऑफ द डॉग
C.ड्यून
D.बेलफास्ट
Ans:द पॉवर ऑफ द डॉग
Q8 .मार्च 2022 में घोषित ऑस्कर पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया ?
A.कोडा
B.द पॉवर ऑफ द डॉग
C.ड्यून
D.बेलफास्ट
Ans:कोडा
Q9 .विश्व बैंक के जनवरी 2022 के अद्यतन आकलन के अनुसार निम्नलिखित में से किस देश में 2022 / 2022-23 के दौरान जीडीपी में वृद्धि सर्वाधिक रहेगी ?
A.भारत
B.चीन
C.जापान
D.बांग्लादेश
Ans:भारत
Q10 .अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के जनवरी 2022 के अद्यतन आकलन के अनुसार निम्न लिखित में से किस देश में 2022 / 2022-23 के दौरान जीडीपी में वृद्धि सर्वोच्च रहेगी ?
A.भारत
B.चीन
C.जापान
D.बांग्लादेश
Ans:भारत
Q11 .मार्च 2022 में जारी संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड हैप्पिनेस इंडेक्स रिपोर्ट में जारी हैप्पि नेस सूचकांकों की दृष्टि से विश्व में सर्वाधिक खुशहाली किस देश में है ?
A.स्विट्जरलैण्ड
B.डेनमार्क
C.आइसलैण्ड
D.फिनलैण्ड
Ans:फिनलैण्ड
Q12 .बीमा क्षेत्र की नियामक संस्था ' इरडा ' ( IRDA ) के चेयरमैन पद पर किसकी नियुक्ति मार्च 2022 में की गई है ?
A.माधवी पुरी
B.एस . किशोर
C.चित्रा रामकृष्णा
D.देवाशिष पांडा
Ans:देवाशिष पांडा
Q13 .निम्नलिखित में से किस दूरसंचार कम्पनी की मोबाइल फोन सेवा में बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक है ?
A.रिलायंस जियो
B.भारती एयरटेल
C.वोडाफोन - आइडिया
D.तीनों की हिस्सेदारी लगभग समान है
Ans:रिलायंस जियो
Q14 .निम्नलिखित में से किस कम्पनी को कम्पनी ऑफ द ईयर का पुरस्कार इकोनॉमिक टाइम्स के वर्ष 2021 के कॉर्पोरेट एक्सीलेंस पुरस्कारों के तहत् दिया गया है ?
A.बायोकैम
B.सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
C.इंफोसिस
D.डेलॉयट ( Deloitte )
Ans:इंफोसिस
Q15 .निम्नलिखित में से किसे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् का नया पूर्णकालिक सदस्य फरवरी 2022 में नियुक्त किया गया है ?
A.कौशिक बसु
B.विरल आचार्य
C.संजीव सान्याल
D.एन . एस . विश्वनाथन
Ans:संजीव सान्याल
Q16 .भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने अपने किस संचार उपग्रह को वर्ष 2022 के प्रारम्भ में उसका कार्यकाल पूरा होने के पश्चात् सेवा से मुक्त किया है ?
A.इन्सैट- 3 सी
B.इन्सैट -3 डी
C.इन्सैट -4 ए
D.इन्सैट- 4 बी
Ans:इन्सैट- 4 बी
Q17 .उद्योग व्यापार जगत् के वर्ष 2021 के इकोनॉमिक टाइम्स कॉर्पोरेट एक्सीलेंस पुरस्कारों के तहत् अडार पूनावाला को बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है . अडार पूनावाला किस कम्पनी के सीईओ हैं ?
A.टाटा मोटर्स
B.बायोकैम
C.सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
D.इंफोसिस
Ans:सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
Q18 .निम्नलिखित में से किस देश के साथ स्वतंत्र व्यापार के लिए एक द्विपक्षीय समझौता भारत ने 2022 में सम्पन्न किया है ?
A.जापान
B.संयुक्त अरब अमीरात
C.सऊदी अरब
D.आस्ट्रेलिया
Ans:संयुक्त अरब अमीरात
Q19 .जर्मनी से लगभग चार हजार लक्जरी कारें लेकर अमरीका जा रहा एक पोत रास्ते में अग्निकांड का शिकार होकर मार्च 2022 में अटलांटिक महासागर में डूब गया . फेलिसिटी एस नाम का यह मालवाहक पोत किस देश में पंजीकृत था ?
A.जर्मनी
B.जापान
C.टर्की
D.अमरीका
Ans:जापान
Q20 .वर्ष 2021 की विश्व सुन्दरी ( Miss World ) प्रतियोगिता का फाइनल दौर किस देश में मार्च 2022 में सम्पन्न हुआ ?
A.चीन
B.पोलैण्ड
C.प्यूर्टोरिको
D.अमरीका
Ans:प्यूर्टोरिको
Q21 .वित्तीय लेखांकनों पर निगरानी करने वाले नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी ( NFRA ) का अध्यक्ष निम्नलिखित में से किसे मार्च 2022 में नियुक्त किया गया है ?
A.चित्रा रामकृष्णा
B.अजय भूषण पांडे
C.एस . उन्नीकृष्णनन नायर
D.अमन लेखी
Ans:अजय भूषण पांडे
Q22 .कर्मचारी भविष्य निधि ( EPF ) जमाओं पर 2021-22 के लिए कितने प्रतिशत सालाना ब्याज की संस्तुति कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ने की है ?
A.7.9 प्रतिशत
B.8.1 प्रतिशत
C.8.5 प्रतिशत
D.9.1 प्रतिशत
Ans:8.1 प्रतिशत
Q23 .वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही - Q2 में जीडीपी में वृद्धि 8 -4 प्रतिशत रही थी . तीसरी तिमाही के जीडीपी के आँकड़े एनएसओ ने बाद में 28 फरवरी , 2022 के जारी किए . इस तिमाही में जीडीपी में वृद्धि कितने प्रतिशत अनुमानित है ?
A.8.4 प्रतिशत
B.7.4 प्रतिशत
C.6.4 प्रतिशत
D.5.4 प्रतिशत
Ans:5.4 प्रतिशत
Q24 .राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ( NSO ) के दूसरे अग्रिम अनुमानों में देश में 2021-22 में जीडीपी में वृद्धि कितने प्रतिशत अनुमानित है ?
A.7.7 प्रतिशत
B.8.9 प्रतिशत
C.9.2 प्रतिशत
D.10.4 प्रतिशत
Ans:8.9 प्रतिशत
Q25 .निम्नलिखित में से किस विमान सेवा कम्पनी में टाटा समूह की हिस्सेदारी 1. एयर इंडिया 2 . एयर एशिया इंडिया 3 . विस्तारा एयरलाइंस निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर छाँटिए
A.केवल 1
B.केवल 1 व 2
C.केवल 1 व 3
D.1 , 2 , 3 सभी
Ans:1 , 2 , 3 सभी

Telegram Quiz & Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Telegram Quiz Link- http://t.me/QuizBot?start=H7C7oq0e

Download PDF
Free

Tags - Banking Quiz May 2022 PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post