उत्तर प्रदेश पुलिस सब - इंस्पेक्टर परीक्षा 12-11-2021 का हल प्रश्न - पत्र

UP Police Sub Incepector Exam 2021
Q1 .एक समान्तर श्रेणी जिसका पहला और तीसरा पद क्रमशः 160 और 170 है , इसके पहले 157 पदों का योगफल ज्ञात कीजिए
A.86350
B.83350
C.84350
D.85350
उत्तर: 86350
Q2 .वियोग के अन्तर्गत कितनी कामदशाएं मानी गई हैं ?
A.11
B.8
C.10
D.9
उत्तर: 10
Q3 .श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए 7 , 6 , 13 , 38 , 153 , ?
A.761
B.762
C.764
D.765
उत्तर: 764
Q4 .A पंक्ति के आरम्भ से 15 वें स्थान पर खड़ा है और A और B के बीच 3 व्यक्ति हैं B. A के बाद खड़ा है . यदि पंक्ति से प्रथम 13 व्यक्तियों को हटा दिया जाता है , तो पंक्ति के आरम्भ से B का स्थान क्या होगा ?
A.10
B.6
C.4
D.9
उत्तर: 6
Q5 .भारतीय संविधान की उद्देशिका में अब तक कितनी बार संशोधन किया गया है ?
A.3
B.5
C.1
D.8
व्याख्या : भारतीय संविधान की उद्देशिका या प्रस्तावना में एक बार संशोधन किया गया है . 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम , 1976 के द्वारा इसमें समाजवाद ' , " पंथनिरपेक्ष ' और राष्ट्र की अखण्डता ' शब्द जोड़े गए .
Q6 .तीन दोस्तों A , B , C ने 12 : 5 : 10 के अनुपात में एक व्यवसाय में निवेश किया 6 महीने बाद C ने अपनी आधी पूँजी निकाल ली . एक वर्ष के लिए ₹ 1,47,000 के कुल लाभ में से C द्वारा अर्जित लाभ ज्ञात कीजिए ( ₹ में )
A.47,000
B.48,000
C.45,000
D.46,000
उत्तर: 45,000
Q7 .एक बॉक्स में पच्चीस पैसे के सिक्के पचास पैसे के सिक्के और ₹ 2 के सिक्के हैं , जिनकी कीमत ₹ 660 है . सभी मूल्य वर्गों के सिक्कों की संख्या समान है . बॉक्स में ₹ 2 के सिक्कों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए
A.240
B.230
C.260
D.250
उत्तर: 240
Q8 .नीति आयोग , किस वर्ष में योजना आयोग के उत्तरवर्ती के रूप में स्थापित हुआ था ?
A.2004
B.2010
C.2001
D.2015
व्याख्या : योजना आयोग के स्थान पर 1 जनवरी , 2015 से नई संस्था ' नीति आयोग ' अस्तित्व में आयी . इस नई संस्था को राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान ( National Institution for Transforming India NITI ) नाम दिया गया है .
Q9 .भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्स्थापन ( संशोधन ) विधेयक में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार वर्ष ....... में पेश किया गया था .
A.2000
B.2010
C.2015
D.2014
उत्तर: 2015
Q10 .विद्यापति द्वारा रचित कितने ग्रन्थ अवहट्ट में हैं ?
A.4
B.2
C.3
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: 2
Q11 .73 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम कब पारित किया गया था ?
A.2002
B.1992
C.1997
D.2007
उत्तर: 1992
Q12 .भारत ने वर्ष ...... में महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव के सभी रूपों के उन्मूलन ( CEDAW ) पर समझौते पर हस्ताक्षर किए .
A.1992
B.1980
C.1979
D.1986
व्याख्या : भारत ने 30 जुलाई , 1980 को महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव के सभी रूपों के उन्मूलन ( CEDAW ) पर समझौते पर हस्ताक्षर किए .
Q13 .भारतीय संविधान में दस मौलिक कर्त्तव्यों को निम्नलिखित में से किस वर्ष जोड़ा गया था ?
A.1956
B.1976
C.1966
D.1986
व्याख्या : स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर वर्ष 1976 में 42 वें संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में शामिल किया गया . वर्ष 2002 में 86 वें संविधान संशोधन द्वारा एक और मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया .
Q14 .एक वस्तु को जब ₹ 21,056 के मूल्य पर बेचा जाता है , तब इस वस्तु को ₹ 10,528 में बेचकर होने वाली हानि की तुलना में 24 % अधिक लाभ प्राप्त होता है , वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए . ( ₹ में )
A.14,228
B.17,228
C.15,228
D.16,228
उत्तर: 15,228
Q15 .दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं ?
A.18
B.17
C.20
D.21
उत्तर: 17
Q16 .रोला छन्द में कितनी मात्राएं होती हैं ?
A.28
B.16
C.26
D.24
उत्तर: 24
Q17 .1834 में ब्रिटिश भारत के प्रथम विधि आयोग की अध्यक्षता किसने की थी ?
A. लॉर्ड मैकाले
B. हेनरी डेरोजियो
C. लॉर्ड डलहौजी
D. जोनाथन डंकन
व्याख्या : प्रथम विधि आयोग 1834 में 1833 के चार्टर एक्ट के तहत् लॉर्ड मैकाले की अध्यक्षता में गठित किया गया था , जिसने दण्ड संहिता और दण्ड प्रक्रिया संहिता को संहिताबद्ध करने की सिफारिश की .
Q18 .कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य ( संवर्धन और सुविधा ) विधेयक , 2020 पेश करने वाले केन्द्रीय कृषि मंत्री कौन थे ?
A. नरेन्द्र सिंह तोमर
B. हर्ष वर्धन
C. पीयूष गोयल
D. राजनाथ सिंह
उत्तर: नरेन्द्र सिंह तोमर
Q19 .निम्नलिखित में से किस स्थान पर , ' कुम्भ मेला ' त्योहार मनाया जाता है ?
A. मथुरा
B. हरिद्वार
C. तृश्शूर
D. कुंम्भकोणम
व्याख्या : कुंभ मेले का आयोजन 12 वर्ष में हर 3 वर्ष के अन्तराल पर प्रयागराज , हरिद्वार , नासिक और उज्जैन में क्रमशः होता है . हरिद्वार में गंगा के तट , उज्जैन में शिप्रा नदी के तट , नासिक में गोदावरी नदी के तट पर और प्रयागराज में गंगा , यमुना और सरस्वती के संगम पर कुंभ मेले का आयोजन होता है .
Q20 .के मामले में ' दण्डनीय अपराध की त्वरित सुनवाई का अधिकार ' को भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के स्पष्ट व्यापकता ( ब्रॉड स्वीप ) और सामग्री में निहित माना गया था .
A. हुसैनारा खातून बनाम गृह सचिव , बिहार राज्य
B. सुक दास बनाम अरुणाचल प्रदेश के केन्द्र शासित प्रदेश
C. खत्री बनाम बिहार राज्य
D. प्रेम शंकर बनाम दिल्ली प्रशासन
उत्तर: हुसैनारा खातून बनाम गृह सचिव , बिहार राज्य
Q21 .निम्नलिखित में से किस संगठन का नारा सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा है ?
A. सीमा सुरक्षा बल
B. सिख लाइट इन्फेंट्री
C. भारतीय वायु सेना
D. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
उत्तर: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
Q22 .' सफेद कमीज में कौनसा विशेषण है ?
A. परिमाणवाचक
B. सार्वनामिक विशेषण
C. गुणवाचक
D. संख्यावाचक
व्याख्या : जो शब्द , किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण , दोष , रंग , आकार , अवस्था , स्वभाव , दशा , दिशा स्पर्श गंध , स्वाद आदि का बोध कराए , ' गुणवाचक विशेषण ' कहलाते हैं .
Q23 .' अरी गुलाबो ! झाडू ठीक से लगा ' में कौनसा कारक है ?
A. कर्म कारक
B. सम्प्रदान कारक
C. करण कारक
D. सम्बोधन कारक
व्याख्या : ऐसे शब्द जिनके माध्यम से संज्ञा और सर्वनाम के रूप में किसी को बुलाने , पुकारने और बोलने का बोध कराया जाता है , उन्हें सम्बोधन कारक कहा जाता है .
Q24 .वैश्विक आतंकवाद सूचकांक किस संगठन द्वारा जारी किया जाता है ?
A. इकॉनोमिक इंटेलिजेंस यूनिट
B. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्
C. एमनेस्टी इंटरनेशनल
D. इंस्टीट्यूट फॉर इकॉनोमिक्स एण्ड पीस
उत्तर: इंस्टीट्यूट फॉर इकॉनोमिक्स एण्ड पीस
Q25 .' संयुक्त प्रान्त का नाम उत्तर प्रदेश में बदलने के बाद इसके प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
A. सर होर्मासजी फिरोजशाह मोदी
B. श्री कन्हैयालाल मानेकलाल मुंशी
C. श्री वराहगिरी वेंकट गिरी
D. डॉ . बी . रामकृष्ण राव
उत्तर: सर होर्मासजी फिरोजशाह मोदी
Q26 .इनमें से किस वाक्य में अर्धविराम का प्रयोग हुआ है ?
A. जब राम आया , श्याम सो रहा था
B. शाबाश ! इसी तरह आगे बढ़ते रहो ।
C. आलस्य मनुष्य का शत्रु है इससे दूर रहो ।
D. मैंने किताब पढ़ी है ।
उत्तर: आलस्य मनुष्य का शत्रु है इससे दूर रहो ।
Q27 .यदि 16 मई , 2015 को शुक्रवार है , तो 16 मई , 2014 को सप्ताह का कौनसा दिन था ?
A. गुरुवार
B. शनिवार
C. बुधवार
D. रविवार
उत्तर: गुरुवार
Q28 .एक नए आदर्श पुलिस कानून का मसौदा तैयार करने के लिए केन्द्र सरकार ने 2005 में किसकी अध्यक्षता में पुलिस अधिनियम मसौदा समिति की स्थापना की
A. के पद्मनाभैया
B. वी . एस . मलीमथ
C. सोली जे . सोराबजी
D. जूलियो रिबेरो
उत्तर: सोली जे . सोराबजी
Q29 .भारत में संवैधानिक रूप से हिन्दी का क्या स्वरूप है ?
A. राष्ट्रभाषा
B. विश्वभाषा
C. राजभाषा
D. मातृभाषा
व्याख्या : संविधान की धारा 343 ( 1 ) के अनुसार भारतीय संघ की राजभाषा हिन्दी एवं लिपि देवनागरी है .
Q30 .निम्नलिखित में से कौनसे विटामिन की कमी से रतौंधी रोग होता है , जो मानव में पूर्ण दृष्टिहीनता का कारण बनता
A. विटामिन D
B. विटामिन A
C. विटामिन E
D. विटामिन C
व्याख्या : विटामिन ' ए ' का रासायनिक नाम रेटिनॉल है . इसका प्रमुख कार्य दृष्टि रंगाओं ( Visual Pigments ) के संश्लेषण में भाग लेना होता है . इसके अतिरिक्त यह शरीर कोशिकाओं , विशेषतः एपिथीलियमी कोशिकाओं में प्रोटीन संश्लेषण , हड्डियों और शरीर की वृद्धि , कार्बोहाइड्रेट उपापचय आदि जनन क्षमता , के लिए आवश्यक होता है . कमजोर एपिथीलियमी स्तरों पर जीवाणुओं आदि का संक्रमण हो जाता है . इसलिए इस विटामिन को ' संक्रमण रोधी विटामिन ' कहते हैं . यह शरीर को प्रतिरक्षा प्रदान करता है .
Q31 .इनमें से कौनसा शब्द ' समास का विपरीतार्थक है ?
A. व्यास
B. विच्छेद
C. संधि
D. विग्रह
उत्तर: व्यास
Q32 .इनमें से कौनसा शब्द ' इंद्र का पर्यायवाची नहीं है ?
A. जीमूतवाहन
B. वासव
C. शक्र
D. पुलोमजा
उत्तर: पुलोमजा
Q33 .भारत के लिए अनिर्दिष्ट भविष्य में ' स्वतन्त्र उपनिवेश के अस्पष्ट प्रस्ताव की घोषणा किसने की थी ?
A. लॉर्ड रीडिंग
B. लॉर्ड विलिंग्डन
C. लॉर्ड इर्विन
D. विसकाउंट वावेल
उत्तर: लॉर्ड इर्विन
Q34 .अखिल भारतीय सेवाओं के जनक ' रूप में किसे जाना जाता है ?
A. सरदार वल्लभभाई पटेल
B. लाल बहादुर शास्त्री
C. जे . बी . कृपलानी
D. जवाहर लाल नेहरू
उत्तर: सरदार वल्लभभाई पटेल
Q35 .निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प देश का सबसे छोटा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है ( निर्वाचकों की संख्या के सन्दर्भ में ) ?
A. लक्षद्वीप
B. लद्दाख
C. दमन और दीव
D. चाँदनी चौक
उत्तर: लक्षद्वीप
Q36 .' RERA ' शब्द का पूर्ण रूप है
A. रियल एस्टेट अथॉरिटी
B. रियल एस्टेट रीडेवलपमेंट अथॉरिटी
C. रियल एस्टेट रिव्यू अथॉरिटी
D. रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी
उत्तर: रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी
Q37 .' राम बहुत बहादुर है . ' इस वाक्य में कौनसा शब्द विशेष्य है ?
A. है
B. राम
C. बहुत
D. बहादुर निर्देश -
उत्तर: राम
Q38 .हमारे भारतीय संविधान का अन्तिम व्याख्याकार कौन है ?
A. भारत का सर्वोच्च न्यायालय
B. राज्य का उच्च न्यायालय
C. भारत की संसद
D. भारत के राष्ट्रपति
उत्तर: भारत का सर्वोच्च न्यायालय
Q39 .इनमें से निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
A. आज अपनापन कहाँ है
B. यह समस्या मैं आप ही हल कर लूँगा
C. यह मेरी निजी पुस्तक है
D. अपनों से क्या छिपाना
उत्तर: यह समस्या मैं आप ही हल कर लूँगा
Q40 .इनमें से किस वाक्य में क्रियार्थक संज्ञा ' का प्रयोग है ?
A. टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है
B. मैं खाकर सोऊंगा
C. राधा बहुत तुतलाती है
D. गुर्जरों ने लड़ाई लड़ी
उत्तर: टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है
Q41 .' उपविराम ' का प्रयोग इनमें से किस वाक्य में हुआ है ?
A. मिश्रबन्धु तीन हैं . गणेश बिहारी , श्याम बिहारी , शुकदेव बिहारी
B. मिश्रबन्धु तीन हैं : गणेश बिहारी , श्याम बिहारी , शुकदेव बिहारी
C. मिश्रबन्धु तीन हैं , गणेश बिहारी , श्याम बिहारी , शुकदेव बिहारी
D. मिश्रबन्धु तीन हैं : - गणेश बिहारी , श्याम बिहारी , शुकदेव बिहारी
उत्तर: मिश्रबन्धु तीन हैं : गणेश बिहारी , श्याम बिहारी , शुकदेव बिहारी
Q42 .' मानवाधिकार दिवस 2020 का विषय था .
A. मानवाधिकार के लिए खड़े हो जाओ
B. मानवाधिकारों के लिए तत्पर युवा
C. बेहतर पुनर्प्राप्ति - मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ ( रिकवर बेटर : स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स )
D. आइए समानता , न्याय और मानवीय गरिमा के लिए खड़े हों
उत्तर: बेहतर पुनर्प्राप्ति - मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ ( रिकवर बेटर : स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स )
Q43 .एक महिला की ओर इशारा करते हुए , एक लड़के ने कहा , " वह मेरे पिता के पिता की इकलौती पुत्रवधू है " महिला का लड़के से क्या सम्बन्ध है ?
A. पत्नी
B. माता
C. ग्रैंडमदर
D. आंट
उत्तर: माता
Q44 .यूनियन कार्बाइड फैक्टरी से औद्योगिक में घटित हुई थी .
A. हैदराबाद
B. भोपाल आपदा
C. पटना
D. नागपुर
व्याख्या : 2-3 दिसम्बर , 1984 की रात भोपाल में यूनियन कार्बाइड कम्पनी के प्लांट में मिथाइल आइसोसायनाइट गैस का रिसाव हुआ था . इस घटना में हजारों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे .
Q45 .A , B का भाई है . C , B की बहन है . D , C का पिता है . B का D से क्या सम्बन्ध है ?
A. कज़िन
B. बेटा ( या ) बेटी
C. पिता
D. नीस
उत्तर: बेटा ( या ) बेटी
Q46 .निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय संविधान की ' राज्य सूची ' में मौजूद विषयों में से एक है ?
A. अंतर राज्य संगरोध
B. बीमा
C. जनगणना
D. पुलिस
उत्तर: पुलिस
Q47 .एक अल्गोरिथ्म ( Algorithm ) के दृश्य निरूपण को कहा जाता है .
A. लूप
B. फ्लोचार्ट
C. ऐरे
D. ब्लॉक डायग्राम
उत्तर: फ्लोचार्ट
Q48 .इनमें से कौन भारतेंदु युग के रचनाकार नहीं हैं ?
A. रामचन्द्र शुक्ल
B. प्रताप नारायण मिश्र
C. प्रेमघन
D. सितारेहिन्द
उत्तर: रामचन्द्र शुक्ल
Q49 .एक महिला की ओर संकेत करते हुए , एक आदमी ने कहा , " वह मेरे नाना की इकलौती पुत्री है " . उस आदमी का उस महिला से क्या सम्बन्ध है ?
A. अंकल
B. पुत्र
C. पुत्री
D. पिता
उत्तर: पुत्र
Q50 .' गर्दन पर सवार होना ' मुहावरे का अर्थ है
A. गर्दन पर बैठ जाना
B. पीछा न छोड़ना
C. जान से मार डालना
D. गर्दन दबाना
उत्तर: पीछा न छोड़ना
Q51 .' प वर्ग ' का उच्चारण स्थल क्या है ?
A. मूर्द्धन्य
B. नासिक्य
C. तालु
D. ओष्ठ्य
व्याख्या : स्थिति
Q52 .किसी व्यक्ति द्वारा दिया गया ' दान ' आयकर अधिनियम , 1961 की के तहत् कटौती योग्य है .
A. धारा 80E
B. धारा 80D
C. धारा 80C
D. धारा 80G
उत्तर: धारा 80G
Q53 .मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में मुआवजे का दावा करने का अधिकार ' मोटर वाहन अधिनियम 1988 की के तहत् आता है .
A. धारा 66
B. धारा 3
C. धारा 141
D. धारा 203
उत्तर: धारा 141
Q54 .भारतीय दण्ड संहिता ( आईपीसी ) की निम्नलिखित में से कौनसी धारा अपराध ' राजद्रोह ' को परिभाषित करती है ?
A. धारा 171B
B. धारा 268
C. धारा 229A
D. धारा 124A
उत्तर: धारा 124A
Q55 .इनमें से विस्मयादिबोधक अव्यय का उदाहरण कौनसा है ?
A. वहाँ
B. धन्य धन्य
C. यहाँ - वहाँ
D. जहाँ - जहाँ
उत्तर: धन्य धन्य
Q56 .' जिस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं तथा जिसमें समुच्चयबोधक अव्यय का लोप कर दिया जाता है , उसे क्या कहा जाता है ?
A. बहुव्रीहि समास
B. द्वंद्व समास
C. कर्मधारय समास
D. द्विगु समास
उत्तर: द्वंद्व समास
Q57 .' मलबे का मालिक ' कहानी के रचनाकार इनमें से कौन हैं ?
A. मोहन राकेश
B. दूधनाथ सिंह
C. ज्ञानरंजन
D. राजेन्द्र यादव
उत्तर: मोहन राकेश
Q58 .जानकारी को ध्यान से पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए A + B का अर्थ है A , B का भाई है . A B का अर्थ है A , B की बहन है . A * B का अर्थ है A , B की माँ है ... A / B का अर्थ है A , B का पिता है . दिए गए व्यंजक P * Q * R - S में , P का S से क्या सम्बन्ध है ?
A. नानी
B. दादी
C. नाना
D. दादा
उत्तर: नानी
Q59 .इनमें से पांडित्य में प्रयुक्त प्रत्यय कौनसा है ?
A.
B. तय
C. इय
D. ईया
व्याख्या : पाण्डित्य ' में ' य ' प्रत्यय और ' पण्डित ' मूल शब्द है .
Q60 .हिन्दी साहित्य के इतिहास में काल विभाजन का सर्वप्रथम प्रयास इनमें से किसने किया था ?
A. रामचन्द्र शुक्ल
B. डॉ . ग्रियर्सन
C. मिश्रबन्धु
D. गार्सा द तासी
उत्तर: डॉ . ग्रियर्सन
Q61 .. . . . . . . . .की स्थापना 2014 में ब्रिटेन , एस्टोनिया , इजरायल , दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैण्ड द्वारा अपने नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए डिजिटल तकनीकों को जुटाने के लिए की गई थी .
A. डेमोक्रेसी समिट
B. डिजिटल ग्लोबल पार्टनरशिप
C. डेमोक्रेसी टेन
D. डिजिटल नेशंस
उत्तर: डिजिटल नेशंस
Q62 .इनमें से कौनसा शब्द ' मूल ' का अनेकार्थी शब्द है ?
A. भूमि
B. जड़
C. पत्थर
D. जोड़
उत्तर: जड़
Q63 .इनमें से वारकरी सांप्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं ?
A. कबीरदास
B. ज्ञानेश्वर
C. एकनाथ
D. देवनाम
व्याख्या : संत ज्ञानेश्वर महाराज जी ने वारकरी सम्प्रदाय की नींव डाली इनका जन्म महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में आपेगाँव में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था .
Q64 .' अप्रमेय ' किस वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है ?
A. जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके
B. जो अवश्य होने वाला हो
C. जो समय पर सम्भव न हो
D. जो तौला या नापा न जा सके
उत्तर: जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके
Q65 .1950 में सर्वोदय योजना का मसौदा ( ड्राफ्ट ) किसने तैयार किया था ?
A. जे . आर . डी . टाटा
B. जे.पी. नारायण
C. के सी . नियोगी
D. एम . एन . रॉय
व्याख्या : जयप्रकाश नारायण ने सर्वोदय योजना तैयार की थी . इस योजना ने आर्थिक विकास की प्रक्रिया में कृषि और ग्रामोद्योग विशेषकर लघु स्तरीय कपड़ा और कुटीर उद्योगों के महत्व को आगे रखा और जोर दिया .
Q66 .सार्वजनिक देयता बीमा अधिनियम , 1991 के तहत् , खतरनाक पदार्थों के प्रबन्धन से उत्पन्न होने वाली दुर्घटना को सत्यापित करने के लिए अधिकृत अधिकारी है .
A. पुलिस
B. जिला कलेक्टर
C. न्यायाधीश
D. प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड
उत्तर: जिला कलेक्टर
Q67 .क्रिया के सन्दर्भ में इनमें से कौनसा कथन सत्य है ?
A. क्रिया के साथ क्रिया जोड़ने से जो संयुक्त क्रिया बनती है उसे नाम बोधक क्रिया कहते हैं
B. जब कर्म संज्ञा की तरह व्यवहार में आए , तब वह क्रियार्थक संज्ञा कहलाती है
C. जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है , तब पहली क्रिया पूर्वकालिक कहलाती है
D. उपर्युक्त सभी
उत्तर: जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है , तब पहली क्रिया पूर्वकालिक कहलाती है
Q68 .इनमें से कौनसी बोली ' आकार ' बहुला
A. ब्रजभाषा
B. गढ़वाली
C. कौरवी
D. भोजपुरी
उत्तर: कौरवी
Q69 .सन् 2010 में साहित्य अकादमी पुरस्कार इनमें से किस रचनाकार को मिला है ?
A. गोविन्द मिश्र
B. कैलाश वाजपेयी
C. काशीनाथ सिंह
D. उदय प्रकाश
व्याख्या : उदय प्रकाश को वर्ष 2010 में ' मोहनदास ' लघु कहानियाँ कृति ( हिन्दी ) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था .
Q70 .कौनसी फसल , जिसे गोल्डन फाइबर के रूप में भी जाना जाता है , को नायलॉन द्वारा प्रतिस्थापित किया जा रहा है ?
A. प्राकृतिक रेशम
B. काली कपास
C. जूट
D. अरंडी
उत्तर: जूट
Q71 .उपमा अलंकार के सर्वाधिक प्रयोग के लिए इनमें से कौनसे कवि अधिक प्रसिद्ध हैं ?
A. माघ
B. कालिदास
C. वाल्मीकि
D. भास
व्याख्या : कालिदास संस्कृत भाषा के सबसे महान् कवि और नाटककार थे .
Q72 .इनमें से किस उपन्यास की पृष्ठभूमि में भारत विभाजन की त्रासदी है ?
A. राग दरबारी
B. कर्मभूमि
C. शेखर एक जीवनी
D. झूठा सच
व्याख्या : विभाजन की त्रासदी पर लिखा उपन्यास ' झूठा सच ' प्रसिद्ध उपन्यासकार यशपाल द्वारा लिखित है .
Q73 .जब किसी वाक्य की क्रिया के लिंग , वचन और पुरुष , कर्ता के लिंग , वचन और पुरुष के अनुसार हों , तब वाक्य में कौनसा वाच्य होता है ?
A. कर्मवाच्य
B. कर्त्तृवाच्य
C. भाववाच्य
D. ये सभी
उत्तर: कर्त्तृवाच्य
Q74 .इनमें से कौनसी बोली पश्चिमी हिन्दी ' की बोली है ?
A. कौरवी
B. कन्नौजी
C. ब्रजभाषा
D. ये सभी
उत्तर: ये सभी
Q75 .वैश्विक लैंगिक अन्तराल सूचकांक 2020 में कौनसा देश शीर्ष पर है ?
A. आइसलैण्ड
B. कनाडा
C. संयुक्त राज्य अमरीका
D. आस्ट्रेलिया
व्याख्या : वैश्विक लैंगिक अन्तराल रिपोर्ट 2020 में प्रथम स्थान आइसलैण्ड एवं भारत का 112 वाँ स्थान ( स्कोर 0-668 ) है .
Q76 .केन्द्र सरकार , के लिए करती है . सहायक एस . पी . के पद अधिकारियों की भर्ती पुलिस सेवा
A. भारतीय ( आई.पी.एस. )
B. उप - निरीक्षक ( सब - इंस्पेक्टर )
C. भारतीय ( आई.आर.एस. )
D. भारतीय ( आई.ए .एस. ) राजस्व सेवा प्रशासनिक सेवा
उत्तर: भारतीय ( आई.पी.एस. )
Q77 .संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की सेवा शर्तें कौन निर्धारित करता है ?
A. भारत की संसद
B. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
C. भारत के प्रधानमंत्री
D. भारत के राष्ट्रपति
उत्तर: भारत के राष्ट्रपति
Q78 .शुद्धि आन्दोलन था किसने शुरू किया ?
A. ब्रह्म समाज
B. ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन
C. सत्यशोधक समाज
D. आर्य समाज
उत्तर: आर्य समाज
Q79 .इंस्टाग्राम द्वारा ' IGTV ' का पूर्ण रूप क्या है ?
A. इंस्टेंट टेलीकास्ट
B. इंस्टेंट टेलीविजन
C. इंस्टाग्राम टेलीविजन
D. इंस्टेंट गवर्नमेंट टेलीविजन
उत्तर: इंस्टाग्राम टेलीविजन
Q80 .' राम गया . ' इस वाक्य में कौनसा काल है ?
A. सामान्य भूतकाल
B. आसन्न भूतकाल
C. पूर्ण भूतकाल
D. अपूर्ण भूत
व्याख्या : जिससे भूतकाल की क्रिया के विशेष समय का ज्ञान न हो उस क्रिया को सामान्य भूतकाल कहते हैं . 3
Q81 .इनमें से शुद्ध शब्द कौनसा है ?
A. आर्शीवाद
B. आशीवार्द
C. आशीर्वाद
D. आशिवार्द
उत्तर: आशीर्वाद
Q82 .व्युत्पत्ति के विचार से शब्दों के कितने भेद हैं ?
A. दो
B. आठ
C. चार
D. तीन
व्याख्या : व्युत्पत्ति के आधार पर शब्दों के तीन भेद हैं- रूढ़ , यौगिक व योगरूढ़ .
Q83 .देरिदा का जन्म कहाँ हुआ था ?
A. अल्जीरिया
B. अमरीका
C. फ्रांस
D. जर्मनी
व्याख्या : देरिदा , अल्जीरिया में जन्मे एक फ्रांसीसी दार्शनिक थे , जिन्हें विरंचना ( Deconstruction ) के सिद्धान्त के लिए जाना जाता है .
Q84 .निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद कहता है " राज्य सभी बालकों के लिए छः वर्ष की आयु पूरी होने तक , प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखरेख और शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास करेगा " ?
A. अनुच्छेद 44
B. अनुच्छेद 45
C. अनुच्छेद 43A
D. अनुच्छेद 46
उत्तर: अनुच्छेद 45
Q85 .भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद केन्द्र और राज्यों के बीच के वैधानिक सम्बन्धों से सम्बन्धित है ?
A. अनुच्छेद 268 से 293
B. अनुच्छेद 256 से 263
C. अनुच्छेद 300 से 310
D. अनुच्छेद 245 से 255
उत्तर: अनुच्छेद 245 से 255
Q86 .भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद याचिका जारी करने के लिए उच्च न्यायालयों को शक्ति प्रदान करता है ?
A. अनुच्छेद 32
B. अनुच्छेद 226
C. अनुच्छेद 324
D. अनुच्छेद 56
उत्तर: अनुच्छेद 226
Q87 .ऐसा फूल जो पूरा खिला न हो इसके लिए उपयुक्त शब्द क्या है ?
A. मुकुल
B. अधखिला
C. कमल
D. पुष्प
उत्तर: मुकुल
Q88 .यह देख , गगन मुझमें लय है , यह देख पवन मुझमें लय है , मुझमें विलीन झंकार सकल , मुझमें लय है संसार सकल । अमरत्व फूलता है मुझमें , संसार झूलता है मुझमें । उपर्युक्त पंक्तियों में कौनसा रस है ?
A. रौद्र रस
B. अद्भुत रस
C. शान्त रस
D. वीर रस
व्याख्या : अद्भुत रस , भारतीय काव्य शास्त्र के विभिन्न रसों में से एक है , इसका स्थायी भाव आश्चर्य होता है जब किसी जीव के मन में विचित्र अथवा आश्चर्यजनक वस्तुओं को देखकर जो विस्मय आदि का भाव उत्पन्न होता है , उसे अद्भुत रस कहा जाता है .
Q89 .एक निश्चित कूटभाषा में अगर GREAT को VKIXE के रूप में कूटबद्ध किया जाता है , तो उस भाषा में RIVEN को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा ?
A. UKBOX
B. VMZIS
C. MVZRI
D. TIVZG
उत्तर: MVZRI
Q90 .अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में निम्नलिखित में से कौनसा अक्षर H से उतना ही दूर है , जितना दूर U , N से है ?
A. P
B. O
C. M
D. L
उत्तर: O
Q91 .प्रश्नचिह्न को उस विकल्प से प्रतिस्थापित कीजिए , जो प्रथम युग्म में लागू तर्क का अनुसरण करता है Horse Colt :: Butterfly : ?
A. Fawn
B. Larva
C. Kitten
D. Puppy
उत्तर: Larva
Q92 .निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं अतः एक समूह बनाते हैं . इनमें से कौनसा उस समूह से नहीं है ? A , O , U , I , J
A. U
B. J
C. o
D. I
उत्तर: J
Q93 .मान लें कि INCOMPREHENSIBLE शब्द के पहले और दूसरे अक्षर का स्थान बदल दिया गया है , इसी तरह तीसरे और चौथे , पाँचवें और छठे और बाकी के अक्षरों का भी स्थान बदल दिया गया है . इस प्रकार बने नए शब्द में , कौनसा अक्षर बाईं ओर से 10 वाँ होगा ?
A. E
B. H
C. R
D. S
उत्तर: H
Q94 .यदि शब्द AFFECTIONATE में , सभी व्यंजन , वर्णमाला में अगले अक्षर से बदल दिए जाते हैं और सभी स्वरों को वर्णमाला के पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है , फिर सभी अक्षरों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है , तो बाईं ओर से पाँचवाँ अक्षर कौनसा होगा ?
A. N
B. H
C. G
D. D
उत्तर: G
Q95 .वह विकल्प चुनिए , जो दिए गए विकल्पों में से एक असंगत शब्द / संख्या / अक्षर युग्म है
A. Silver
B. Gold
C. Mercury
D. Platinum
उत्तर: Mercury
Q96 .किस संवैधानिक संशोधन ने मन्त्रिपरिषद् का आकार लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15 % तक सीमित कर दिया था ?
A. 91 वाँ संशोधन
B. 99 वाँ संशोधन
C. 85 वाँ संशोधन
D. 73 वाँ संशोधन
व्याख्या : 91 वें संशोधन ( 2003 ) द्वारा मन्त्रि मण्डल में प्रधानमंत्री समेत मन्त्रियों की कुल संख्या लोक सभा के कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी .
Q97 .नैदानिक थर्मामीटर द्वारा मापा जाने वाला मानव शरीर का औसत सामान्य तापमान क्या है ?
A. 32 ° C
B. 98 ° C
C. 40 ° C
D. 37 ° C
उत्तर: 37 ° C
Q98 .किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत् ' पंचायतों में महिलाओं का आरक्षण ' सुनिश्चित किया गया है ?
A. 103 वाँ संवैधानिक संवैधानिक संशोधन अधिनियम
B. 73 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम
C. 71 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम
D. 101 वाँ अधिनियम संवैधानिक संशोधन
उत्तर: 73 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम
Q99 .ग्राम पंचायत का सामान्य कार्यकाल क्या है ?
A. 1 वर्ष
B. 5 वर्ष
C. 4 वर्ष
D. 3 वर्ष
उत्तर: 5 वर्ष
Q100 .आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के अनुसार किसी निवेश को विदेशी प्रत्यक्ष निवेश मानने के लिए कितना प्रतिशत तय किया गया है ?
A. 25 प्रतिशत
B. 35 प्रतिशत
C. 15 प्रतिशत
D. 10 प्रतिशत
व्याख्या : आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ( OECD ) के अनुसार विदेशों से 10 प्रतिशत या उससे अधिक के निवेश को FDI माना जाता है
Q101 .एक किंडल को $ 1,458 में 35 % के लाभ पर बेचा जाता है . यदि इसे $ 810 में बेचा जाए , तो इस पर वास्तविक लाभ या हानि क्या होती ?
A. 19 % लाभ
B. 23 % लाभ
C. 21 % हानि
D. 25 % हानि
उत्तर: 25 % हानि
Q102 .पीआईएल 1. अधिकार न्यायशास्त्र सामाजिक अनुबन्ध सामाजिक इंजीनियरिंग पर आधारित है 2 . 3 .
A.1
B. 2 और 3
C.3
D.2
व्याख्या : PIL का पूरा नाम पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन है .
Q103 .दो व्यक्ति A और B एक ही बिन्दु पर खड़े हैं . A , 5 किमी पूर्व की ओर चलता है , दाएं मुड़ता है और 3 किमी चलता है और बाएं मुड़ता है और फिर 3 किमी चलता है . B पश्चिम की ओर 5 किमी चलता है दाएं मुड़ता है और 7 किमी चलता है ; फिर से दाएं मुड़ता है और 13 किमी चलता है . A , B से कितनी दूर है ?
A. 10 किमी
B. 14 किमी
C. 15 किमी
D. 13 किमी
उत्तर: 10 किमी
Q104 .किस संवैधानिक संशोधन ने ' पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया ?
A. 78 वाँ संवैधानिक संशोधन
B. 102 वाँ संवैधानिक संशोधन
C. 85 वाँ संवैधानिक संशोधन
D. 100 वाँ संवैधानिक संशोधन
व्याख्या : 102 वाँ संशोधन ( 2018 ई . ) द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया .
Q105 .साइबर अश्लीलता ( पोर्नोग्राफी ) का कारण बनने वाली सामग्री के लिए सामग्री की प्रकृति होगी . 1 . जिस सामग्री को प्रकाशित या प्रसा रित किया जाता है वह कामुक है . 2 .सामग्री कामुक अभिलाषा के लिए अपील करती है . 3 . सामग्री के प्रभाव के कारण किसी भी व्यक्ति के बिगड़ने और भ्रष्ट होने की कम सम्भावना है .
A.2
B. 1 और 3
C.1
D. 1 और 2
उत्तर: 1 और 2

Telegram Quiz & Download PDF

Part 1 -http://t.me/QuizBot?start=Soniy4dr
Part 2 -http://t.me/QuizBot?start=HTUS09cP

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - UP Police Exam PDF Download, UP Police Sub- Incepector Exam 2021 PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post