मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( प्रा. ) परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न ( सामान्य अध्ययन )

madhya pradesh lok seva aayog gk exam
Q1 .प्रचलित कीमतों पर मध्य प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय वर्ष 2020-21 में कितनी रही है ?
A.₹ 98418
B.₹ 103288
C.₹ 90487
D.₹ 81973
उत्तर: ₹ 98418
Q2 .' इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च ' , निम्नलिखित शहर में स्थित है—
A.विदिशा
B.होशंगाबाद
C.भोपाल
D.सागर
उत्तर: भोपाल
Q3 .1920 में निम्नलिखित में से किसने अपना नाम परिवर्तित कर ' स्वराज्य सभा ' रख लिया ?
A.ऑल इण्डिया होम रूल लीग
B.हिन्दू महासभा
C.साउथ इण्डियन लिबरल फेडरेशन
D.द् सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी
व्याख्या : ऑल इण्डिया होमरूल लीग ने 1920 में अपना नाम परिवर्तित कर ' स्वराज्य सभा ' रख लिया था .
Q4 .ध्वनि की प्रबलता का मात्रक है
A.डेसीबल
B.हर्ट्ज
C.ऐम्पीयर
D.वोल्ट
उत्तर: डेसीबल
Q5 .मध्य प्रदेश राज्य के सन्दर्भ में निम्न लिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
A.क्रिस्टल आईटी पार्क - भोपाल
B.स्मार्ट इण्डस्ट्रियल पार्क पडोरा ( शिवपुरी )
C.इन्टीग्रेटेड इण्डस्ट्रियल टाउन शिप- पोलयकलाँ ( शाजापुर )
D.प्लास्टिक पार्क टमोर ( रायसेन )
व्याख्या : क्रिस्टल आईटी पार्क इन्दौर में है .
Q6 .स्टॉकहोम कन्वेंशन का सम्बन्ध , निम्नलिखित में से किससे है ?
A.खतरनाक अपशिष्ट
B.स्थायी जैविक प्रदूषकों ( POPs )
C.रेडियोधर्मी अपशिष्ट
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : बेसेल संधि - खतरनाक अपशिष्टों के अंतरसीमा आवागमन व उनके निपटान पर बेसेल कंवेंशन एक अन्तर्राष्ट्रीय संधि है . स्टॉकहोम संधि- POPs ( स्थायी कार्बनिक प्रदूषक ) Persistent Organic Pollu tants ) को नियंत्रित करने हेतु एक अन्तर्राष्ट्रीय संधि है . भारत द्वारा 2006 में कन्वेंशन को अंगीकृत किया गया .
Q7 .ऋग्वेद में कई परिच्छेदों में प्रयुक्त ' अघन्य ' शब्द सन्दर्भित है
A.पुजारी के लिए
B.स्त्री के लिए
C.गाय के लिए
D.ब्राह्मण के लिए
व्याख्या : अघन्य शब्द गाय के लिए इस्तेमाल किया गया है . ऋग्वेद में गोत्र शब्द का प्रयोग गायों को रखने के स्थान के एवं मेघ के अर्थ में हुआ है .
Q8 .मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौनसा है ?
A.सेरेबेलम
B.सेरेब्रम
C.मेडुला
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: सेरेब्रम
Q9 .निम्नलिखित में कौनसा जलप्रपात नर्मदा नदी पर अवस्थिति नहीं है ?
A.धुआँधार
B.सहस्रधारा
C.दुग्धधारा
D.पाण्डव
व्याख्या : पाण्डव जलप्रपात पन्ना जिले में केन नदी पर अवस्थित है .
Q10 .एलनीनो है -
A.उष्ण समुद्री धारा
B.समुद्री तूफान
C.उष्ण कटिबंधीय विक्षोभ
D.टाइफून का दूसरा नाम
व्याख्या : एलनीनो गर्म जलधारा है , जिसके आगमन पर सागरीय जल का तापमान सामान्य से 3-4 ° से . बढ़ जाता है .
Q11 .भारतीय दैनिक मौसम रिपोर्ट का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
A.देहरादून
B.शिमला
C.गुलबर्ग
D.पुणे
व्याख्या : भारतीय दैनिक मौसम रिपोर्ट का प्रकाशन मौसम कार्यालय , पुणे से किया जाता है . इस रिपोर्ट में वायुदाब वायु की दिशा एवं गति , वर्षा , आसमान की स्थिति को प्रदर्शित किया जाता है .
Q12 .उन्होंने मैजिनी , गैरिबॉल्डी , शिवाजी तथा श्रीकृष्ण की जीवनी लिखी ; वे अमरीका में कुछ समय के लिए रहे तथा वे केन्द्रीय सभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए
A.अरविन्द घोष
B.विपिन चन्द्र पाल थे
C.लाला लाजपत राय
D.मोतीलाल नेहरू
व्याख्या : लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के प्रमुख नेताओं में से एक थे . वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गरम दल के नेता थे . उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के आस पास अमरीका की यात्रा की थी . उन्होंने ' अनहैप्पी इण्डिया ' , ' इंगलैण्ड डेब्ट टू इण्डिया ' और ' यंग इण्डिया ' जैसी प्रसिद्ध पुस्तकों का लेखन किया . इसके अतिरिक्त उन्होंने मेजिनी गैरीबाल्डी , शिवाजी , दयानंद और श्रीकृष्ण की जीवनी भी लिखी थी .
Q13 .मध्य प्रदेश में प्रथम पिछडा वर्ग आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
A.राम नाइके
B.वसंत राव उइके
C.जे . पी . धनोआ
D.गौरीशंकर बिडेन
उत्तर: वसंत राव उइके
Q14 .सूर्य के प्रकाश में देखने पर साबुन के बुलबुले में रंग दिखाई देते हैं , क्योंकि उसका होता है
A.प्रकीर्णन
B.वर्ण - विक्षेपण
C.विवर्तन
D.व्यतिकरण
उत्तर: व्यतिकरण
Q15 .केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना , निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अन्तर्गत की गई है ?
A.पर्यावरण ( संरक्षण ) अधिनियम , 1986
B.वन ( संरक्षण ) अधिनियम 1980
C.जैव विविधता अधिनियम , 2002
D.जल ( प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण ) अधिनियम 1974
व्याख्या : केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना 22 सितम्बर , 1974 में की गई . इसके वर्तमान चेयरमैन श्री तन्मय कुमार
Q16 .स्थायी चुम्बक के लिए सर्वाधिक उपयुक्त धातु है
A.ताँबा
B.लोहा
C.इस्पात
D.कैडमियम
उत्तर: इस्पात
Q17 .भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में निम्न लिखित में से कौन भावी बुद्ध है , जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे ?
A.अवलोकितेश्वर
B.लोकेश्वर
C.मैत्रेय
D.पद्मपाणि
व्याख्या : पालि परम्परा में मैत्रेय भावी बुद्ध के रूप में जाने जाते हैं . इस परम्परा में यह मान्यता है कि इनका जन्म तब होगा जब मनुष्यों का औसत जीवनकाल चौरासी हजार वर्षों का होगा .
Q18 .मानव अधिकार आयोग सम्बन्धित अधिकारों की रक्षा करता है
A.जिन्दगी
B.लिबर्टी
C.समानता और गरिमा
D.उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
Q19 .मौद्रिक नीति समिति की फरवरी 2022 की बैठक में निम्नलिखित में से किस दर / अनुपात में परिवर्तन किया गया है ?
A.रेपो दर
B.रिवर्स रेपो दर
C.नकदी प्रारक्षित अनुपात
D.किसी में भी नहीं
उत्तर: किसी में भी नहीं
Q20 .निम्नलिखित में से किसे विश्वामित्र पुरस्कार 2020 से सम्मानित नहीं किया गया है ?
A.वीरेन्द्र डबास
B.रिचपाल सलारिया
C.हर्षवर्धन
D.हबीब हसन
व्याख्या : वर्ष 1994 में प्रारम्भ किया गया विश्वामित्र पुरस्कार ऐसे प्रशिक्षकों को प्रदान किया जाता है , जिसके कम - से - कम दो खिलाड़ियों ने पिछले 2 वर्षों में कम - से कम 2 बार राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा में दो स्वर्ण , चार रजत एवं 6 कांस्य पदक जीते हैं . विजेता को ब्लेजर एवं प्रमाण - पत्र के साथ ₹ 1 लाख का पुरस्कार दिया जाता है . वर्ष 2020 में वीरेन्द्र डबास ( ग्वालियर ) को पैरा कयाकिंग एवं कैनोइंग पैरा एथलेटिक्स में रिचपाल सलारिया ( जबलपुर ) को तीरंदाजी में तथा हबीब हसन को हॉकी में विश्वामित्र पुरस्कार प्रदान किया गया . हर्षवर्धन को बास्केटबाल में विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया .
Q21 .निम्नलिखित में से कौनसा एक चम्पारण सत्याग्रह का अति महत्वपूर्ण पहलू है ?
A.राष्ट्रीय आन्दोलन में अखिल भारतीय स्तर पर अधिवक्ताओं , विद्यार्थियों और महिलाओं की सक्रिय सहभागिता
B.राष्ट्रीय आन्दोलन में भारत के दलित और आदिवासी समुदायों की सक्रिय भागीदारी
C.भारत के राष्ट्रीय आन्दोलन में किसान असन्तोष का सम्मिलित होना
D.रोपण फसलों तथा वाणिज्यिक फसलों की खेती में भारी गिरावट
व्याख्या : चम्पारण मामले के अन्तर्गत गोरे बागान मालिकों ने किसानों से एक अनुबंध करा लिया , जिसके तहत् किसानों के लिए नील की खेती करना अनिवार्य था , परन्तु 19 वीं सदी के अंत में नील को बाजार से खदेड़ दिया , लेकिन लगान व अन्य करों की दर में कमी नहीं की गई , जिसने किसान आंदोलन को जन्म दिया . जबकि महिलाओं एवं समाज के अन्य वर्गों की भागीदारी पहली बार असहयोग आंदोलन में देखने को मिली .
Q22 .तन्ना मिश्र का नाम बदलकर तानसेन किसने किया ?
A.ग्वालियर के राजा विक्रमजीत
B.राजा मानसिंह
C.अकबर
D.स्वामी हरिदास
व्याख्या : तानसेन अकबर के नवरत्नों में से थे . उनका असली नाम तन्ना मिश्र था , जिसे ग्वालियर के राजा विक्रमजीत ने तानसेन रख दिया .
Q23 .राजा चक्रधर सिंह कौनसे नृत्य के संस्थापक हैं ?
A.कत्थक
B.राई माचा
C.संगीत
D.डांस
व्याख्या : महाराजा चक्रधर सिंह ( Raja Chakradhar Singh ) अविभाजित मध्य प्रदेश ( वर्तमान छत्तीसगढ़ ) में रायगढ़ रियासत के राजा एवं गोंड वंश के शासित बरगढ़ के प्रमुख थे . चक्रधर सिंह राजा भूप देव सिंह ( Raja Bhup Deo Singh ) के पुत्र थे . वर्ष 1924 में अपने बड़े भाई राजा नटवर सिंह के देहान्त के बाद वे गद्दी पर बैठे . वे 1924 से 1947 तक रायगढ़ रियासत के शासक थे . रायगढ़ की इस सांस्कृतिक विरासत को सबसे मजबूत करने का काम किया . यहाँ के राजा चक्रधर सिंह ने चक्रधर सिंह अच्छे तबला और सितार वादक होने के साथ तांडव नृत्य में भी निपुण थे . उन्होंने कत्थक के लखनऊ और जयपुर घराने से जुड़े गुरुओं को रायगढ़ बुलाया कत्थक की इन दोनों शैलियों के मेल से उन्होंने कत्थक की एक नई ' रायगढ़ शैली ' की शुरूआत की राजा चक्रधर ने संगीत और काव्य पर बहुत से ग्रंथों की रचना की थी .
Q24 .स्वतन्त्रता पूर्व भारत में निम्नलिखित में से किसने केन्द्रीय विधान सभा में स्वराज दल का समर्थन किया था ?
A.एम.ए. जिन्ना
B.मौलाना अबुल कलाम आजाद
C.डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
D.जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: एम.ए. जिन्ना
Q25 .तत्वों के आधुनिक वर्गीकरण का श्रेय जाता है
A.मेण्डलीफ को
B.मोजले को
C.मेयर को
D.डोबेराइनर को
उत्तर: मोजले को
Q26 .पीसो किस देश की मुद्रा है ?
A.दक्षिण कोरिया
B.मेक्सिको
C.जापान
D.इटली
व्याख्या : मेक्सिको की आधिकारिक मुद्रा ' पीसो ' है .
Q27 .निम्नलिखित में से भारत का सबसे विशाल चिड़ियाघर कहाँ स्थित है ?
A.लखनऊ
B.मुम्बई
C.देहरादून
D.चेन्नई
व्याख्या : भारत का सबसे विशाल पक्षी उद्यान भरतपुर ( राजस्थान ) , भारत का सबसे विशाल मछली घर राँची ( झारखण्ड ) भारत का सबसे विशाल चिड़ियाघर अरिनगर अन्ना जुलाँ जिकल पार्क ( चेन्नई , तमिलनाडु ) है .
Q28 .जल प्रदूषण का एक मुख्य कारक है
A.उर्वरक
B.मलिन बस्तियाँ
C.कीटनाशक पदार्थ
D.औद्योगिक अपशिष्ट
व्याख्या : ' जल ' सबसे अधिक औद्योगिक अपशिष्टों से प्रभावित होता है . इसके पश्चात् कीटनाशक पदार्थों से जल प्रदूषित होता है .
Q29 .मध्य प्रदेश के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
A.नरेन्द्र कुमार जैन
B.मनोहर ममतानी
C.सरबजीत सिंह
D.शोभित जैनी
उत्तर: नरेन्द्र कुमार जैन
Q30 .मध्य प्रदेश राज्य में औद्योगिक गतिविधियों की सघनता की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
A.इंदौर – फार्मास्यूटिकल्स
B.भोपाल इंजीनियरिंग वस्तुएं -
C.छतरपुर - फर्नीचर
D.जबलपुर कृषि उपकरण और मशीनें
व्याख्या : कृषि उपकरण और मशीनों की विनिर्माणी इकाइयाँ सागर में तथा हैण्डलूम इकाइयाँ जबलपुर में सकेन्द्रित हैं .
Q31 .माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
A.वाराणसी
B.भोपाल
C.उज्जैन
D.नई दिल्ली
उत्तर: भोपाल
Q32 .मध्य प्रदेश में प्रधान महालेखाकार ( ए और ई ) का मुख्य कार्यालय कहाँ है ?
A.ग्वालियर
B.भोपाल
C.इंदौर
D.जबलपुर
उत्तर: ग्वालियर
Q33 .' बादल फटने का क्या अर्थ है ?
A.आकाश में बादलों के बिखरे हुए टुकड़ों की मौजूदगी
B.भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात
C.मेघाच्छादित मौसम में फसल के बीजों का बोना
D.कृत्रिम वर्षा का निर्माण
व्याख्या : भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात अर्थात् कम समय में अत्यधिक वर्षा की घटना को ' बादल फटना ' कहा जाता है . इस दौरान एक घण्टे में 100 मिलीमीटर या इससे अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जाती है .
Q34 .आर्थिक तौर पर 19 वीं शताब्दी में भारत पर अंग्रेजी शासन का एक परिणाम था
A.भारतीय हस्तशिल्पों के निर्यात में वृद्धि
B.भारतीयों के स्वामित्व वाले कारखानों की संख्या में वृद्धि
C.भारतीय कृषि का वाणिज्यीकरण
D.नगरीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
व्याख्या : कृषि का वाणिज्यीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसके अन्तर्गत खाद्यान्न फसलों के स्थान पर बाजार आधारित फसलों का उत्पादन किया जाता है , जैसे- कपास , तम्बाकू आदि एडम स्मिथ के अनुसार वाणिज्यीकरण उत्पादन को प्रोत्साहन देता है , परिणामस्वरूप समाज में समृद्धि आती है , किन्तु औपनिवेशिक शासन के अंतर्गत लाए गए वाणिज्यीकरण ने जहाँ ब्रिटेन को समृद्ध बनाया , वहीं भारत के संदर्भ में इसका प्रतिकूल असर हुआ . ब्रिटेन में औद्योगिक क्रांति प्रारम्भ हो गई थी और ब्रिटिश उद्योगों के लिए बड़ी मात्रा में कच्चे माल की जरूरत थी . सर्वविदित है कि औद्योगीकरण के लिए एक सशक्त कृषि आधार का होना जरूरी है . ब्रिटेन में यह आधार कमजोर होने के कारण वहाँ होने वाले औद्योगीकरण के लिए भारतीय कृषि अर्थव्यवस्था का व्यापक दोहन किया गया . किसानों में मुनाफा प्राप्त करने की उत्प्रेरणा को भी कृषि के वाणिज्यीकरण को प्रेरित करने वाला एक कारक माना जाता है . औपनिवेशिक सरकार ने भारत में उन्हीं वाणिज्यिक फसलों को बढ़ावा दिया , जिनकी उन्हें जरूरत थी .
Q35 .लॉर्ड वेलेजली द्वारा लागू की गई सहायक सन्धि व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन लागू नहीं होता ?
A.दूसरों के खर्च पर एक बड़ी सेना बनाए रखना
B.भारत को नेपोलियन के खतरे से सुरक्षित रखना
C.कम्पनी के लिए एक नियत आय का प्रबन्धन करना
D.भारतीय रियासतों के ऊपर ब्रिटिश सर्वोच्चता स्थापित करना
व्याख्या : सहायक संधि एक प्रकार की मैत्री संधि थी , जिसका प्रयोग 1798-1805 तक भारत में देशी राज्यों के सम्बन्ध में किया गया था . इस संधि के प्रयोग से भारत में अंग्रेजी सत्ता की श्रेष्ठता स्थापित हो गई तथा नेपोलियन का भय भी टल गया . इसमें तय हुआ कि बड़े राज्य अपने यहाँ अंग्रेजी सेना रखेंगे , जिसकी कमान अंग्रेज अधिकारियों के हाथ में होगी . यद्यपि ये राज्य उस सेना का खर्च उठाएंगे . कम्पनी के लिए एक नियत आय का प्रबंध करना इसका उद्देश्य नहीं था , क्योंकि यह मुख्यतः साम्राज्य विस्तार पर केन्द्रित थी .
Q36 .निम्नलिखित में से कौनसे आन्दोलन ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विभाजन में योगदान दिया है , जिसके परिणाम स्वरूप उदारवादी - नरम दल ' और ' अतिवाद - गरम दल ' उभर आए ?
A.स्वदेशी आन्दोलन
B.भारत आन्दोलन छोड़ो
C.असहयोग आन्दोलन
D.सविनय अवज्ञा आन्दोलन
व्याख्या : सूरत विभाजन , बंगाल के विभाजन ( स्वदेशी आंदोलन में ) के विरोध के तरीकों के सम्बन्ध में मध्यस्थों और उग्रवादियों के बीच असहमति के कारण था .
Q37 .मध्य प्रदेश के किस कवि को भारत का शेक्सपियर कहा जाता है ?
A.माखनलाल चतुर्वेदी
B.भर्तहरि
C.कालिदास
D.भवभूति
उत्तर: कालिदास
Q38 .विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है
A.आइवरी कोस्ट
B.ब्राजील
C.भारत
D.मेक्सिको
व्याख्या : 2021 के आँकड़ों के आधार पर विश्व में शीर्ष छः कॉफी ( Coffee , Green ) उत्पादक देश निम्नलिखित हैं- ( 1 ) ब्राजील , ( 2 ) वियतनाम ( 3 ) कोलम्बिया , ( 4 ) इंडो नेशिया , ( 5 ) इथोपिया ( 6 ) होंडूरस तथा ( 7 ) भारत .
Q39 .' मोल्ड्स एवं मशरूम निम्नलिखित में से किसके उदाहरण हैं ?
A.एल्गी
B.फंजाई
C.लाइकेन
D.बैक्टीरिया
उत्तर: फंजाई
Q40 .दक्षिण अमरीका के शीत शीतोष्ण घास स्थलों को क्या कहते हैं ?
A.पम्पास
B.प्रेअरीज
C.वेल्ड
D.सवाना
व्याख्या : पम्पास दक्षिण अमरीका के अर्जेंटीना , उरूग्वे , ब्राजील में स्थित घास का मैदान है . इसका विस्तार अर्जेंटीना के ब्यूनर्स आयर्स , ला पाम्पा , सांताफे और कार्बोडा ( स्पेन ) तथा उरूग्वे के लगभग पूरे क्षेत्र तथा ब्राजील के रियो द जेनेरियो में हैं .
Q41 .निम्नलिखित में से कौनसी सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है ?
A.माता टीला बाँध
B.पेंच परियोजना
C.बावनथाड़ी परियोजना
D.माही परियोजना
व्याख्या : पेंच एवं बावन थड़ी परियोजनाएं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजनाएं हैं , जबकि माही परियोजना मध्य प्रदेश और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है .
Q42 .' भारत का डेट्रायड ' किसे कहा जाता
A.इंदौर
B.पीथमपुर
C.रीवा
D.ग्वालियर
व्याख्या : पीथमपुर ( धार ) में बड़ी संख्या में ऑटोमोबाइल उद्योग स्थापित होने के कारण इसे ' भारत का डेट्रायड ' कहा जाता है .
Q43 .मध्य प्रदेश सरकार ने 2017 में नियाज मोहम्मद खान को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया , जो किस आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत् थे ?
A.अल्पसंख्यक आयोग
B.पिछड़ा आयोग
C.कल्याण आयोग
D.मानवाधिकार आयोग
उत्तर: अल्पसंख्यक आयोग
Q44 .दूर - दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को कठिनाई होती है
A.दूर की वस्तु को स्पष्ट देखने में
B.पास की वस्तु को स्पष्ट देखने में
C.दूर और पास दोनों की वस्तु को स्पष्ट देखने में
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: पास की वस्तु को स्पष्ट देखने में
Q45 .डॉ . जॉन कुरियन किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
A.पशुपालन
B.पादप रोग
C.दुग्ध विकास उद्योग
D.मछली पालन
उत्तर: दुग्ध विकास उद्योग
Q46 .मध्य प्रदेश के किस स्थल को रामसर सूची में शामिल किया गया है ?
A.भोज आर्द्रभूमि
B.पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
C.रातापानी अभयारण्य
D.पेंच बाघ आधारित क्षेत्र
व्याख्या : मध्य प्रदेश के एकमात्र भोज आर्द्रभूमि नामक स्थल को वर्ष 2002 में रामसर स्थल सूची में शामिल किया गया . यह क्षेत्र 3201 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विस्तृत है . रामसर सूची अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों की सूची है .
Q47 .निम्नलिखित में से किसे ' सतपुड़ा की रानी ' कहा जाता है ?
A.धूपगढ़
B.पचमढ़ी
C.अमरकंटक
D.शिवपुरी
व्याख्या : मध्य प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय स्थल ' पचमढ़ी ' होशंगाबाद जिले में स्थित है . पचमढ़ी को सतपुड़ा श्रेणी की महादेव पहाड़ियों के बीच स्थित होने और अपने सुन्दर स्थलों के कारण सतपुड़ा की रानी ' कहा जाता है .
Q48 .डीआरडीओ ने निम्नलिखित में से किस जिले में अनुसंधान केन्द्र की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की है ?
A.मुरैना
B.नीमच
C.बालाघाट
D.जबलपुर
उत्तर: मुरैना
Q49 .भारत के कला और पुरातात्विक इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से किस एक का सबसे पहले निर्माण किया गया था ?
A.भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मन्दिर
B.धौली स्थित शैलकृत हाथी
C.महाबलिपुरम स्थित शैलकृत स्मारक
D.उदयगिरि स्थित वराह मूर्ति
व्याख्या : भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मन्दिर 11 वीं शताब्दी में बनाया गया था . महाबलिपुरम स्थित शैलकृत स्मारक 7 वीं शताब्दी का निर्माण है . उदयगिरी स्थित वराह मूर्ति 5 वीं शताब्दी में बनाया गया था . धौली स्थित शैलकृत हाथी को अशोक के शासनकाल ( 272-231 ईसा पूर्व ) के दौरान बनाया गया था . यह चारों में सबसे पुराना है .
Q50 .मध्य प्रदेश में राज्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?
A.बसंत प्रताप सिंह
B.दुर्ग विजय सिंह
C.सुनीता त्रिपाठी
D.सुभाष जैनी
उत्तर: बसंत प्रताप सिंह
Q51 .सारंगैसो सागर निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?
A.उत्तरी अंध महासागर
B.दक्षिणी अटलांटिक महासागर
C.मध्य अटलांटिक महासागर
D.आर्कटिक महासागर
व्याख्या : सारंगैसो सागर उत्तरी अटलांटिक महासागर में 20 ° 40 ° उ . अक्षांश तथा 37 ° 75 ° प . देशान्तर के मध्य स्थित है . यहाँ जड़विहीन घास मिलती है . उच्च तापमान व अधिक वाष्पीकरण के कारण यहाँ उच्च लवणता पाई जाती है .
Q52 .निम्नलिखित में से कौनसा देश संसार में यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
A.कनाडा
B.दक्षिण अफ्रीका
C.नामीबिया
D.यूएसए
व्याख्या : यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कजाकिस्तान है . वर्तमान में इस संदर्भ में कजाकिस्तान का प्रथम स्थान है , जबकि कनाडा द्वितीय , आस्ट्रेलिया तृतीय और नामीबिया चतुर्थ स्थान पर हैं .
Q53 .निम्नलिखित सुमेलित नहीं है ? युग्मों से कौन सही विद्रोह वर्ष
A.पावना विद्रोह -1873
B.दक्कन किसान विदोह 1875
C.संन्यासी विद्रोह -1894
D.कोल विद्रोह - 1870
उत्तर: कोल विद्रोह - 1870
Q54 .निम्नलिखित में से किस नदी को ' कर्णवती ' के नाम से जाना जाता है ?
A.नर्मदा
B.टोंस
C.केन
D.बेतवा
व्याख्या : केन नदी ' वर्णवती ' ( संस्कृत भाषा का शब्द ) के नाम से मशहूर है . बेतवा नदी को संस्कृत में ' वेत्रवती ' टोंस को ' तमसा ' तथा नर्मदा नदी को ' रेवा ' नाम से भी जाना जाता है .
Q55 .निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसने भारत के हीरों और हीरे की खदानों की विस्तृत रूप से चर्चा की ?
A.फ्रांस्वा बर्नियर
B.ज्याँ - बैप्टिस्ट टेवर्नियर
C.ज्याँ द थेवेनो
D.एबे बाथैलेमी कारे
व्याख्या : ज्याँ बैप्टिस्ट टेवर्नियर ( 1605-1689 ) एक फ्रांसीसी खोजकर्ता एवं व्यापारी था . भारत में हीरे की खानों का उल्लेख करने वाला वह प्रथम यूरोपीय था . उसे 1666 ई . में की गई 116 कैरेट ब्लू डायमंड की खोज / खरीद के लिए जाना जाता है , जिसे उसने 1668 ई . में फ्रांस के लुई चौदहवें को बेच दिया था .
Q56 .जुझार सिंह बुंदेला ने किसके खिलाफ विद्रोह किया था ?
A.अकबर
B.जहाँगीर
C.शाहजहाँ
D.औरंगजेब
व्याख्या : जुझार सिंह राजा वीर सिंह बुंदेला का पुत्र था . उसके राज्य की शाहजहाँ की सेना द्वारा तलाशी लेने के कारण उसने शाहजहाँ के खिलाफ विद्रोह कर दिया जिसे दबा दिया गया .
Q57 .निम्नलिखित में से कौन 1948 में स्थापित हिन्द मजदूर सभा के संस्थापक थे ?
A.बी . कृष्ण पिल्लई , ई.एम.एस. नम्बूदिरिपाद और के.सी. जॉर्ज
B.जयप्रकाश नारायण दीन दयाल उपाध्याय और एम . एन . रॉय
C.सी . पी . रामास्वामी अय्यर , के . कामराज और वीरेशलिंगम पंतुलु
D.अशोक मेहता , टी . एस . रामानुज और जी जी मेहता
व्याख्या : अशोक मेहता , टी . एस . रामानुजम और जी . जी . मेहता ' हिन्द मजदूर सभा ' के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे .
Q58 .ठाकुर रणमतसिंह स्टेडियम मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थित है ?
A.ग्वालियर
B.जबलपुर
C.भोपाल
D.रीवा
उत्तर: रीवा
Q59 .कवि पद्माकर किस राजा के आश्रय में रहे ?
A.प्रताप सिंह
B.जगत सिंह
C.दौलतराव सिंधिया
D.उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
Q60 .वर्ष 2020-21 में प्रचलित कीमतों पर प्रतिव्यक्ति निबल राज्य घरेलू उत्पाद के घटते क्रम में निम्नलिखित में से कौनसा समूह क्रम सही है ?
A.उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , बिहार , झारखण्ड
B.छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , बिहार
C.आन्ध्र प्रदेश , छत्तीसगढ़ , हरियाणा , मध्य प्रदेश
D.मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखण्ड , बिहार
व्याख्या : वर्ष 2020-21 में प्रचलित कीमतों पर प्रति व्यक्ति निबल राज्य घरेलू उत्पाद छत्तीसगढ़ में ₹ 104943 मध्य प्रदेश में ₹ 98418 , उत्तर प्रदेश में ₹ 65431 तथा बिहार में ₹ 46292 था .
Q61 .भारत सरकार की पहल मीठी क्रांति ( Sweet Revolution ) का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
A.मधुमक्खी पालन
B.चीनी उत्पाद
C.शकरकन्द के उत्पादन
D.चुकन्दर की खेती से
उत्तर: मधुमक्खी पालन
Q62 .मध्य प्रदेश में पहले राज्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
A.एन . बी . लोहानी
B.गोपाल शुक्ला
C.आदित्य सिंह
D.अजीत रायजादा
उत्तर: एन . बी . लोहानी
Q63 .मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कौन हैं ?
A.कमलनाथी
B.गिरीश गौतम
C.कुंजी लाल दुबे
D.एन . पी . प्रजापति
उत्तर: गिरीश गौतम
Q64 .निम्नलिखित में से विली - विलीं का सम्बन्ध किससे है ?
A.समशीतोष्ण में पाई जाने वाली घास
B.खाया जाने वाला कवक
C.सहारा क्षेत्रों में प्रवाहित वायु
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में उष्ण कटिबंधीय चक्रवात को निम्नलिखित नामों से जाना जाता है विली - विलीं उ . प . आस्ट्रेलिया एवं मेडागास्कर टायफून चीन एवं जापान टारनेडो - यूएसए हरिकेन - प . द्वीप समूह
Q65 .1488 में किसने केप ऑफ गुड़ होप की खोज की ?
A.मैगलन
B.कोलम्बस
C.बार्थोलोग्यू डायस
D.वास्कोडिगामा
व्याख्या : केप ऑफ गुड होप की खोज 1487 ई . में बार्थोलोग्यू डायस नामक पुर्तगाली ने की थी . यह स्थान दक्षिण अफ्रीका का दक्षिणतम बिन्दु है .
Q66 .मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 2020 के लिए घोषित साहित्यिक और सांस्कृतिक पुरस्कारों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ? I. मैथिलीशरण गुप्त सम्मान डॉ . सच्चिदानन्द जोशी II . किशोर कुमार सम्मान अमिताभ भट्टाचार्य III . लतामंगेशकर सम्मान आनन्द मिलिंद IV . इकबाल सम्मान प्रो . अली अहमद फातमी सही कूट है
A.केवल I एवं III
B.केवल II एवं IV
C.केवल IV
D.I , II , III एवं IV सभी
उत्तर: I , II , III एवं IV सभी
Q67 .भारत विदेश व्यापार नीति के अन्तर्गत देश के 39 शहरों को ' टाउन्स ऑफ एक्पोर्ट एक्सीलेन्स ( TEE ) के रूप में चिह्नित किया गया है मध्य प्रदेश का कौनसा शहर इस सूची में शामिल है ? I. देवास II . इन्दौर IV . भोपाल III . ग्वालियर
A.केवल I एवं II
B.केवल II एवं III
C.केवल III एवं IV
D.केवल I , II एवं III
उत्तर: केवल I एवं II
Q68 .निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए I. भारत में हीरा केवल मध्य प्रदेश राज्य में ही पाया जाता है . II . राष्ट्रीय खनिज विकास निगम पन्ना जनपद ( मध्य प्रदेश ) की मझगवाँ खान से हीरे का खनन करने वाली एकमात्र संगठित इकाई है . उपर्युक्त में से सही कथन है
A.केवल I
B.केवल II
C.I एवं II दोनों
D.न I और न II
उत्तर: I एवं II दोनों
Q69 .वर्ष 2020-21 के कृषि फसलों के चतुर्थ अग्रिम अनुमानों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में मध्य प्रदेश का पहला स्थान है ? I. सोयाबीन II . सरसों एवं रेपसीड III . चना IV . अरहर
A.केवल I
B.केवल I एवं II
C.केवल III
D.I , II , III एवं IV सभी
व्याख्या : आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार सोयाबीन उत्पादन में महाराष्ट्र का ; पहला , मध्य प्रदेश का दूसरा सरसों एवं रेपसीड के उत्पादन में राजस्थान का पहला तथा मध्य प्रदेश का दूसरा चना के उत्पादन में मध्य प्रदेश का पहला तथा महाराष्ट्र का दूसरा अरहर ( तूर ) के उत्पादन में महाराष्ट्र का पहला , कर्नाटक का दूसरा स्थान है .
Q70 .भौगोलिक संकेतांक ( GI ) टैग के मामले में मध्य प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है ? I. रतलामी सेव - रतलाम II . चमड़े के खिलौने - इन्दौर III . साड़ियाँ – चंदेरी IV . कड़कनाथ काला चिकिन मीट झाबुआ
A.केवल I एवं III
B.केवल I
C.केवल I , II एवं IV
D.I , II , III एवं IV सभी
उत्तर: I , II , III एवं IV सभी
Q71 .इंदौर घराने की शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है ?
A.राजा भैया
B.कुमार गंधर्व
C.आमिर खाँ
D.चक्रधर सिंह
उत्तर: आमिर खाँ
Q72 .सराब गुटका किस रहस्यवादी कवि की हस्तलिपि है ?
A.भगत पीपा
B.कबीर
C.सूरदास
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : संत पीपा मध्यकालीन राजस्थान में भक्ति आन्दोलन के प्रमुख संतों में से एक थे . वे देवी दुर्गा के भक्त बन गए थे . बाद के समय में उन्होंने रामानंद जी को अपना गुरु मान लिया फिर वे अपनी पत्नी सीता के साथ राजस्थान के तोडा नगर में एक मंदिर में रहने लगे थे .
Q73 .अम्लीय वर्षा में क्या होता है , जिससे वनस्पतियाँ नष्ट हो जाती हैं ?
A.नाइट्रेट
B.ओजोन
C.कार्बन मोनोऑक्साइड
D.सल्फ्यूरिक अम्ल
व्याख्या : अम्लीय वर्षा सल्फर डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन के कारण होती है , जो वायुमण्डल में जल कणों से अभिक्रिया कर अम्ल उत्पन्न करती है . अम्ल वर्षा में दो प्रकार के वायु प्रदूषकों से आते हैं . SO₂ और NO₂ में प्रदूषक प्रारम्भिक रूप से कारखानों की चिमनियों , बसों व स्वचालित वाहनों के जलाने से उत्सर्जित होकर वायुमण्डल में मिल जाते हैं . अम्ल वर्षा का केन्द्र मानचेस्टर है .
Q74 .16 फरवरी , 2022 को संघीय मंत्रिमण्डल द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की गई है इसके बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
A.यह प्रौढ़ शिक्षा के सभी पहलुओं को आच्छादित करता है
B.इसकी अवधि 2022-27 है
C.इसका क्रियान्वयन जिला स्तर से किया जाएगा
D.यह स्वैच्छिक मोड में ऑनलाइन चलाया जाएगा
उत्तर: इसका क्रियान्वयन जिला स्तर से किया जाएगा
Q75 .मध्य प्रदेश में ' ऋतु वेधशाला ' कहाँ स्थित है ?
A.उज्जैन
B.इंदौर
C.भोपाल
D.जबलपुर
व्याख्या : मध्य प्रदेश की एकमात्र ऋतु वेधशाला ' प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में स्थित है .
Q76 .अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियन्त्रण व्यवस्था के बारे में सत्य है
A.कीमत नियन्त्रण लगभग पूरे बाजार पर विनियमित किए गए थे
B.अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु के बाद यह खत्म हो
C.उपरोक्त दोनों
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : दोनों ही कथन सत्य हैं . कीमत नियंत्रण पूरे बाजार में लागू हुआ . अलाउद्दीन खिलजी ने कीमत नियंत्रण लागू किया था , जो उसकी मृत्यु के बाद खत्म हो गई .
Q77 .मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग है
A.पूर्ण न्यायिक निकाय
B.अर्ध - न्यायिक निकाय
C.गैर न्यायिक निकाय
D.केवल सलाहकार निकाय
उत्तर: अर्ध - न्यायिक निकाय
Q78 .राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
A.नरेन्द्र कुमार जैन
B.अरुण कुमार मिश्रा
C.प्रफुल्ल कुमार पंत
D.एच . एल . दत्तू
उत्तर: अरुण कुमार मिश्रा
Q79 .पद्मावत की रचना किसने की ?
A.मलिक मुहम्मद जायसी
B.अबुल फजल
C.रहीमदास
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
व्याख्या : पद्मावत रानी पद्मिनी की सुन्दरता और जौहर का वर्णन करता हुआ एक महाकाव्य है , जिसकी रचना मलिक मुहम्मद जायसी ने 1540 में की .
Q80 .मध्य प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
A.7
B.9
C.11
D.13
व्याख्या : मध्य प्रदेश को 11 कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है , जो निम्नलिखित हैं 1. छत्तीसगढ़ का मैदान 2. छत्तीसगढ़ का उत्तरी क्षेत्र 3. कैमूर पठार एवं सतपुड़ा पहाड़ी क्षेत्र 4. मध्य नर्मदा घाटी 5. विंध्य पर्वत क्षेत्र 6 . ग्रिड क्षेत्र 7. बुन्देलखण्ड क्षेत्र 8. सतपुड़ा पठार 9 . मालवा पठार 10. निमाड मैदान 11. झबुआ पहाड़ी क्षेत्र
Q81 .राज्य लोक सेवा की सेवानिवृत्ति की आयोग के अध्यक्ष आयु क्या है ?
A.65 वर्ष
B.62 वर्ष
C.60 वर्ष
D.70 वर्ष
उत्तर: 62 वर्ष
Q82 .मध्य प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल क्या है ?
A.5 वर्ष
B.6 वर्ष
C.3 वर्ष
D.4 वर्ष
उत्तर: 6 वर्ष
Q83 .पृथ्वी के स्थल का कितना भाग रेगिस्तान है ?
A.10 वाँ
B.5 वाँ
C.एक तिहाई
D.छठवाँ
व्याख्या : पृथ्वी के स्थल पृष्ठ का लगभग एक तिहाई भाग रेगिस्तान है . रेगिस्तान को सामान्यत : उष्ण एवं शीत रेगिस्तानों में विभाजित किया जाता है . विश्व का सबसे बडा उष्ण मरुस्थल सहारा है .
Q84 .मध्य प्रदेश राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल है ?
A.3 वर्ष या वह 65 वर्ष की आयु प्राप्त करता है
B.4 वर्ष या वह 62 वर्ष की आयु प्राप्त करता है
C.5 वर्ष या वह 65 वर्ष की आयु प्राप्त करता है
D.5 वर्ष या वह 62 वर्ष की आयु प्राप्त करता है
उत्तर: 3 वर्ष या वह 65 वर्ष की आयु प्राप्त करता है
Q85 .नीति आयोग के एक आकलन के अनुसार मध्य प्रदेश की कितने प्रतिशत जनसंख्या बहु आयामी निर्धनता के अन्तर्गत रह रही है ?
A.36.65 %
B.37.19 %
C.42.16 %
D.51.91 %
उत्तर: 36.65 %
Q86 .संविधान का कौनसा अनुच्छेद राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना से सम्बन्धित है ?
A.324
B.333
C.315
D.350
उत्तर: 315
Q87 .मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात वर्ष 2019-20 में 24.2 था . उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात की गणना किस आयु वर्ग के सन्दर्भ में की जाती है ?
A.18 - 25 वर्ष
B.20 - 25 वर्ष
C.18 - 23 वर्ष
D.18 - 21 वर्ष
उत्तर: 18 - 23 वर्ष
Q88 .निम्नलिखित राज्यों में से कौन बुद्ध के जीवन से जुड़े थे ? 1 . अवंती 2. गांधार 3 . कोसाला 4. मगध नीचे दिए गए कूट में सही उत्तर का कीजिए चयन कूट :
A.1 , 2 और 3
B.2 और 3 केवल
C.1 , 3 और 4
D.3 और 4 केवल
उत्तर: 3 और 4 केवल
Q89 .मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का गठन वर्ष में किया गया था
A.1990
B.1999
C.1993
D.1988
उत्तर: 1990
Q90 .मध्य प्रदेश में लोकायुक्त संगठन अस्तित्व में आया -
A.1982
B.1990
C.1993
D.1986
उत्तर: 1982
Q91 .राष्ट्रीय हरित अधिकरण की स्थापना की गई है
A.1976
B.1980
C.2010
D.2011
उत्तर: 2010
Q92 .मध्य प्रदेश में राज्य चुनाव आयोग अस्तित्व में आया -
A.1950 ई . में
B.1956 ई . में
C.1994 ई . में
D.1990 ई . में
उत्तर: 1994 ई . में
Q93 .राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था -
A.1993
B.1956
C.1980
D.1973
उत्तर: 1993
Q94 .नीति आयोग द्वारा जारी चतुर्थ राज्य सूचकांक 2019-20 में समग्र स्वास्थ्य निष्पादन में बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश की रैंक कौनसी थी ?
A.10 वीं
B.13 वीं
C.15 वीं
D.17 वीं
उत्तर: 17 वीं
Q95 .वर्तमान में कर्क रेखा मध्य प्रदेश के कितने जिलों में होकर गुजरती है ?
A.12
B.13
C.14
D.16
व्याख्या : कर्क रेखा मध्य प्रदेश को दो बराबर भागों में बाँटती हुई नर्मदा नदी के समानान्तर गुजरती है . वर्तमान में कर्क रेखा प्रदेश के 14 जिलों से गुजरती है . ये जिले हैं - उज्जैन , रतलाम , आगर , सीहोर , भोपाल , विदिशा , रायसेन , सागर , दमोह , जबलपुर कटनी , उमरिया एवं शहडोल .
Q96 .निम्नलिखित तत्वों पर विचार कीजिए 1.ओजोन 2 . नाइट्रिक ऑक्साइड 3. फर्मल्डीहाइड 4. पैन ( PAN ) उपर्युक्त में से कौनसा प्रकाश रासायनिक धूम कुहरे का घटक है ?
A.1 , 2 , 3 व 4
B.1, 3 व 4
C.2 व 4
D.1,2 व 3
व्याख्या : प्रकाश रासायनिक धूम कुहरे स्वास्थ्य के लिए गम्भीर समस्याएं पैदा करता है . इसके साथ ही यह धातु , पत्थर , रबड़ व पेंट की सतहों के संक्षारण का कारण बनती है .
Q97 .मध्य प्रदेश का वर्तमान लोक सेवा आयोग अस्तित्व में आया
A.1 नवम्बर , 1956 को
B.1 दिसम्बर , 1956 को
C.1 जनवरी , 1950 को
D.10 अक्टूबर , 1960 को
उत्तर: 1 नवम्बर , 1956 को

Telegram Quiz & Download PDF

Telegram Quiz
Part - I -
Part - II -

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post