Weekly Current Affairs Quiz ( July I, 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( July I, 2022 )
Q1 .ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी GE स्टीम पावर ने 3 परमाणु भाप टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) , नई दिल्ली
B.भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) , मुंबई
C.भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ( SAIL ) नई दिल्ली
D.हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) , मुंबई
Ans:भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) , नई दिल्ली
Q2 .शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी पहले परफार्मेंस ग्रेडिंग सूचकांक 2018-19 और 2019-20 ( PGI - D 2018-19 And 2019-20 ) में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.राजस्थान
B.गुजरात
C.कर्नाटक
D.हरियाणा
Ans:राजस्थान
Q3 .बिना ऑक्सीजन की सहायता के अन्नपूर्णा पर्वत की चोटी पर चढ़ने वाले भारत के पहले पर्वतारोही कौन बने है ?
A.स्कालजांग रिग्जिन
B.पियाली बसाक
C.मालावथ पूर्णा
D.स्कालर्जंग रिगज़िन
Ans:स्कालर्जंग रिगज़िन
Q4 .महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के नए मुख्यमंत्री कौन बने है ?
A.देवेंद्र फडणवीस
B.एकनाथ शिंदे
C.अशोक चव्हाण
D.सुशीलकुमार शिंदे
Ans:एकनाथ शिंदे
Q5 .ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स 2022 ( ONDC 2022 ) नामक सहकारी परिषद बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
A.पीयूष गोयल ( केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री )
B.किरण रिजिजू ( केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री )
C.गजेंद्र सिंह शेखावत ( केंद्रीय जल शक्ति मंत्री )
D.सर्बानंद सोनोवाल ( केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री )
Ans:पीयूष गोयल ( केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री )
Q6 .संस्कृत भाषा में अनाउंसमेंट करने वाला दुनिया का पहला हवाई अड्डा कौन सा बना है ?
A.नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( कोलकाता )
B.लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( बनारस )
C.गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( अमृतसर )
D.सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( अहमदाबाद )
Ans:लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( बनारस )
Q7 .केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.विवेक जौहरी
B.नितिन गुप्ता
C.प्रसून जोशी
D.संजीव बजाज
Ans:नितिन गुप्ता
Q8 .इंडिया इंटरनेशनल सेंटर ( IIC ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.मनोज गुप्ता
B.अक्षय रोहतगी
C.जयदीप बसु
D.श्याम सरन
Ans:श्याम सरन
Q9 .दिल्ली उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश ( Chief Justice ) कौन बने है ?
A.संजीव सचदेवा
B.विनय शर्मा
C.सतीश चंद्र
D.वी कामेश्वर राव
Ans:सतीश चंद्र
Q10 .DRDO और भारतीय नौसेना ने VL - SRSAM नामक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का कहाँ से सफल परीक्षण किया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.चांदीपुर ( ओडिशा )
C.पोखरण ( राजस्थान )
D.विशाखपट्नम ( आंध्रप्रदेश )
Ans:चांदीपुर ( ओडिशा )
Q11 .DRDO ने स्वदेशी लड़ाकू ड्रोन अभ्यास ( Abhyas ) का कहाँ से सफल परीक्षण किया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.चांदीपुर ( ओडिशा )
C.पोखरण ( राजस्थान )
D.विशाखपट्नम ( आंध्रप्रदेश )
Ans:चांदीपुर ( ओडिशा )
Q12 .DRDO और भारतीय सेना ने मिलकर लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडिड मिसाइल ( ATGM ) का कहाँ से सफल परीक्षण किया है ?
A.पोखरण ( राजस्थान )
B.चांदीपुर ( ओडिशा )
C.अहमदनगर ( महाराष्ट्र )
D.विशाखपट्नम ( आंध्रप्रदेश )
Ans:अहमदनगर ( महाराष्ट्र )
Q13 .किस संस्थान ने इंडियाज बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म इकोनॉमी ( Indias Booming Gig and Platform Economy ) नामक रिपोर्ट को जारी किया है ?
A.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) , नई दिल्ली
B.नीति आयोग ( NITI AYOG ) , नई दिल्ली
C.रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) , मुंबई
D.वित्त मंत्रालय ( Ministry of Finance ) , नई दिल्ली
Ans:नीति आयोग ( NITI AYOG ) , नई दिल्ली
Q14 .मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 ( Miss India Worldwide 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.खुशी पटेल
B.वैदही डोंगरा
C.श्रुतिका माने
D.रोशनी रजाक
Ans:खुशी पटेल
Q15 .पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के जीवन पर आधारित The Life and Times of George Fernandes : Many Peaks of a Political Life नामक पुस्तक को किसने लिखा है ? |
A.अमृता प्रीतम
B.मोहित सूरी
C.रजत शर्मा
D.राहुल रामगुंडम
Ans:राहुल रामगुंडम
Q16 .दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.विश्ववीर आहूजा
B.पंकज मोहन
C.आकाश अंबानी
D.राकेश सरवाल
Ans:आकाश अंबानी
Q17 .भारतीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) के नए निदेशक कौन बने है ?
A.संजय कुमार सिंह
B.आमिर सुबहानी
C.तपन कुमार डेका
D.रंजन प्रकाश
Ans:तपन कुमार डेका
Q18 .अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ( IWF ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.गिल्बर्ट एफ होंगबो
B.पैट जेलसिंगर
C.लिसा स्टालेक
D.मोहम्मद हसन जलूद
Ans:मोहम्मद हसन जलूद
Q19 .किस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए MEDISEP नामक चिकित्सा बीमा योजना शुरू की है ?
A.तमिलनाडु
B.केरल
C.झारखंड
D.मेघालय
Ans:केरल
Q20 .महाराष्ट्र के उस्मानाबाद शहर का नाम बदल कर नया नाम क्या हो गयाहै ?
A.गौतमबुधनगर
B.धाराशिव
C.संभाजीनगर
D.माखन नगर
Ans:धाराशिव
Q21 .किस राज्य के सूक्ष्म लघु और मध्यम विभाग को राष्ट्रीय MSME पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A.हरियाणा
B.ओडिशा
C.कर्नाटक
D.महाराष्ट्र
Ans:ओडिशा
Q22 .एशियन ट्रैक साइकिल चैम्पियनशिप 2022 ( Asian Track Cycling Championship 2022 ) की पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.जापान
B.भारत
C.ईरान
D.मलेशिया
Ans:जापान
Q23 .भारतीय एकीकृत ड्रोन निर्माता कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस लिमिटेड ( Garuda Aerospace Private Limited ) 115 करोड़ रुपये के निवेश के साथ किस देश में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करेगी ?
A.अमेरिका
B.जर्मनी
C.ब्रिटेन
D.मलेशिया
Ans:मलेशिया
Q24 .रणजी ट्रॉफी 2021-22 ( Ranji Trophy 2021-22 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.हरियाणा
B.कर्नाटक
C.गुजरात
D.मध्यप्रदेश
Ans:मध्यप्रदेश
Q25 .भारतीय वायु सेना के लिए एयरबोर्न डिफेंस सूट ( ADS ) की आपूर्ति के लिए किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने बेलारूस की रक्षा पहल डिफेन्स इनिशिएटिव ( DI ) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
A.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) नई दिल्ली
B.भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL ) , बेंगलुरू
C.लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ( L & T ) , मुंबई
D.भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) , नई दिल्ली
Ans:भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL ) , बेंगलुरू
Q26 .केंद्र सरकार द्वारा पहले राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 ( 1st National Logistics Excellence Award 2021 ) का आयोजन कहाँ किया गया है ?
A.नई दिल्ली
B.कोच्चि
C.चेन्नई
D.बेंगलुरू
Ans:नई दिल्ली
Q27 .भारतीय वायुसेना अपना पहला कैपस्टोन सेमिनार ( CAPSTONE SEMINAR ) के साथ पहला युद्ध और एयरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया है ?
A.नई दिल्ली
B.कोच्चि
C.चेन्नई
D.बेंगलुरू
Ans:नई दिल्ली
Q28 .किस राज्य की सार्वजनिक परिवहन सेवा मो बस को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.छत्तीसगढ़
C.ओडिशा
D.पश्चिम बंगाल
Ans:ओडिशा
Q29 .स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों से सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम खरीदने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक बाय बैक योजना ( Single Use Plastic Buy Back Scheme ) को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
A.उत्तराखंड
B.हिमाचल प्रदेश
C.मध्यप्रदेश
D.पश्चिम बंगाल
Ans:हिमाचल प्रदेश
Q30 .डाक सेवकों और डाक विभाग के कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए ई - लर्निंग पोर्टल डाक कर्मयोगी ( Dak Karmayogi ) को किसने लॉन्च किया है ?
A.अश्विनी वैष्णव ( केंद्रीय संचार , इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे मंत्री )
B.गिरिराज सिंह ( केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री )
C.गजेन्द्र सिंह शेखावत ( केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री )
D.नारायण राणे ( केंद्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्री )
Ans:अश्विनी वैष्णव ( केंद्रीय संचार , इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे मंत्री )
Q31 .किस भारतीय साहित्यकार को मैं तो यहां हूं ( Mein to Yahan Hun ) कविता के लिए प्रतिष्ठित 31 वें सरस्वती सम्मान 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.राहुल भारद्वाज
B.मोहन कौशल
C.रामदरश मिश्रा
D.नारायण प्रधान
Ans:रामदरश मिश्रा
Q32 .नीति आयोग ( NITI Aayog ) के नए CEO कौन बने है ?
A.परमेश्वरन अय्यर
B.अनूप बनर्जी
C.राजवर्धन सिंह
D.नटराजन सुंदर
Ans:परमेश्वरन अय्यर
Q33 .इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ( EIU ) द्वारा जारी वैश्विक लिवेबिलिटी सूचकांक 2022 ( Global Liveability Index 2022 ) में दुनिया के सबसे अधिक रहने योग्य शहरों की सूची में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.ऑकलैंड ( न्यूज़ीलैंड )
B.वियना ( ऑस्ट्रिया )
C.कोपेनहेगन ( डेनमार्क )
D.ज्यूरिख ( स्विट्जरलैंड )
Ans:वियना ( ऑस्ट्रिया )
Q34 .18 वें G - 20 शिखर सम्मेलन 2023 ( 18th G - 20 Summit 2023 ) का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
B.बर्लिन ( जर्मनी )
C.जम्मू - कश्मीर ( भारत )
D.ज्यूरिख ( स्विट्जरलैंड )
Ans:जम्मू - कश्मीर ( भारत )
Q35 .इंग्लैंड को पहली बार क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले किस खिलाड़ी ( कप्तान ) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है ?
A.इयोन मॉर्गन
B.स्टुअर्ट ब्रॉड
C.जॉनी बेरस्टो
D.जेम्स एंडरसन
Ans:इयोन मॉर्गन
Q36 .अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF ) की सलाहकार समिति के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.रंजीत बजाज
B.मनोज गुप्ता
C.अक्षय रोहतगी
D.जयदीप बसु
Ans:रंजीत बजाज
Q37 .समुद्री प्रदूषण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2022 ( United Nations Ocean Conference 2022 ) का आयोजन कहाँ किया गया है ?
A.लिस्बन ( पुर्तगाल )
B.नैरोबी ( केन्या )
C.पेरिस ( फ्रांस )
D.ग्लासगो ( स्कॉटलैंड )
Ans:लिस्बन ( पुर्तगाल )
Q38 .टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने पानी पर भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना ( Indias Largest Floating Solar Power Project ) कहाँ शुरू की है ?
A.कायमकुलम ( केरल )
B.पुणे ( महाराष्ट्र )
C.चेन्नई ( तमिलनाडु )
D.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
Ans:कायमकुलम ( केरल )
Q39 .ISRO ने अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ( NSIL ) के लिए बनाए गए संचार उपग्रह GSAT - 24 को कहाँ से सफलतापूर्वक लॉन्च किया है ?
A.सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र , श्रीहरिकोटा ( आंध्र प्रदेश )
B.नोदन प्रणाली अंतरिक्ष केंद्र ( बेंगलुरू )
C.फ्रेंच गुयाना ( दक्षिण अमेरिका )
D.केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन ( फ्लोरिडा )
Ans:फ्रेंच गुयाना ( दक्षिण अमेरिका )
Q40 .भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान ( Har Ghar Tiranga Campaign ) को किसने शुरू किया है ?
A.चुनाव आयोग
B.नीति आयोग
C.भारतीय सेना
D.केंद्र सरकार
Ans:केंद्र सरकार
Q41 .साओ जोआओ उत्सव 2022 ( Sao Joao Festival 2022 ) किस राज्य में मनाया गया है ?
A.मणिपुर
B.गोवा
C.असम
D.कर्नाटक
Ans:गोवा
Q42 .वर्ष 2022 में भारत का सबसे बड़ा डाय - अमोनियम फॉस्फेट ( DAP ) खाद आपूर्तिकर्ता देश कौन सा बना है ?
A.अमेरिका
B.रूस
C.ब्रिटेन
D.ऑस्ट्रेलिया
Ans:रूस
Q43 .पहले केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 ( 1st Kempegowda International Award 2022 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.प्रकाश पादुकोण ( पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी )
B.SM कृष्णा ( कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री )
C.NR नारायण मूर्ति ( इंफोसिस के संस्थापक )
D.उपयुक्त सभी
Ans:उपयुक्त सभी
Q44 .किस देश ने जुलजाना ( Zuljanah ) नामक ठोस ईंधन वाला रॉकेट अंतरिक्ष में लॉन्च किया है ?
A.जापान
B.ओमान
C.यूक्रेन
D.ईरान
Ans:ईरान
Q45 .किस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी हब 2.0 ( T - Hub 2.0 ) नामक सुविधा का उद्घाटन किया है ?
A.तेलंगाना
B.कर्नाटक
C.राजस्थान
D.आंध्रप्रदेश
Ans:तेलंगाना
Q46 .वस्तु एवं सेवा कर ( GST ) परिषद की 47 वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई
A.श्रीनगर
B.बंगलुरु
C.चंडीगढ़
D.अहमदाबाद
Ans:चंडीगढ़
Q47 .किन दो अफ्रीकी देशों को राष्ट्रमंडल देशों ( Commonwealth Nations ) के समूह में शामिल किया गया है ?
A.इथोपिया और केनिया
B.गैबॉन और टोगो
C.चाड और कांगो
D.अल्जीरिया और अंगोला
Ans:गैबॉन और टोगो
Q48 .राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) के नए महानिदेशक कौन बने है ?
A.दिनकर गुप्ता
B.आमिर सुबहानी
C.नरेश कुमार
D.अरुण मिश्रा
Ans:दिनकर गुप्ता
Q49 .किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने 50 साल पुराने कानून को पलटते हुए गर्भपात के संवैधानिक अधिकार ( Right to Abortion ) को समाप्त कर दिया है ?
A.मलेशिया
B.ईरान
C.सीरिया
D.अमेरिका
Ans:अमेरिका
Q50 .हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के 27 वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने है ?
A.अमजद अहतेशाम सईद
B.रघवेंद्र सिंह चौहान
C.रवि शंकर झा
D.अब्दुलहामिद कुरैशी
Ans:अमजद अहतेशाम सईद
Q51 .अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार 2021 ( Golden Achievement Award 2021 ) से किसे सम्मानित किया है ?
A.विजय अमृतराज
B.सत्यपाल मलिक
C.रोइसोम गोस्वामी
D.अजय पीरामल
Ans:विजय अमृतराज
Q52 .किस स्पेस एजेंसी ने चंद्रमा के चक्कर लगाने के लिए कैपस्टोन ( Capstone ) नामक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है ?
A.NASA ( अमेरिका )
B.ISRO ( भारत )
C.JAXA ( जापान )
D.ROSCOSMOS ( रूस )
Ans:NASA ( अमेरिका )
Q53 .न्यू डेवलपमेंट बैंक ( NDB ) ने भारत के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी ( GIFT CITY ) में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का पहला महानिदेशक किसे नियुक्त किया है ? गोयल
A.मुकुल गोयल
B.राजेश गेरा
C.अनिल कांत
D.DJ पांडियन
Ans:DJ पांडियन
Q54 .भारत के औषधि महानियंत्रक ( GCGI ) ने आपात कालीन उपयोग के लिए भारत की पहली स्वदेशी mRNA कोविड -19 वैक्सीन को मंजूरी दी है , इस वैक्सीन का क्या नाम है ?
A.Gemcovac - 19
B.Covovax- 19
C.ZyCoV - D - 19
D.Coviphenaz - 19
Ans:Gemcovac - 19
Q55 .अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 2022 ( International Asteroid Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.28 जून
B.25 जून
C.29 जून
D.30 जून
Ans:30 जून
Q56 .राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2022 ( National Statistics Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.28 जून
B.25 जून
C.27 जून
D.29 जून
Ans:29 जून
Q57 .अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस 2022 ( International Day of the Tropics 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.29 जून
B.25 जून
C.28 जून
D.26 जून
Ans:29 जून
Q58 .अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम दिवस 2022 ( International MSME Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.27 जून
B.25 जून
C.24 जून
D.26 जून
Ans:27 जून
Q59 .नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 ( International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.25 जून
B.22 जून
C.24 जून
D.26 जून
Ans:26 जून
Q60 .फुटबॉल के विश्व निकाय फीफा ( FIFA ) द्वारा जारी विश्व पुरुष फुटबॉल रैंकिंग 2022 में भारत किस स्थान पर पहुंच गया है ?
A.104 वें
B.100 वें
C.96 वें
D.101 वें
Ans:104 वें
Telegram Quiz & Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Telegram Quiz- http://t.me/QuizBot?start=c8JYuQ8O

Download PDF
Free

Tags - Weekly Current Affairs Quiz ( July I, 2022 ), July First Week Current Affiars In Hindi With PDF

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post