Weekly Current Affairs Quiz ( July IV, 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( July IV, 2022 )
Q1 .बड़े - बड़े तंत्रिकीय रोगों से निपटने के लिए भारत के पहले मस्तिष्क स्वास्थ्य क्लिनिक का उद्धघाटन कहाँ पर किया गया है ?
A.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
B.देहरादून ( उत्तराखंड )
C.वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
D.हैदराबाद ( तेलंगाना )
Ans:बेंगलुरु ( कर्नाटक )
Q2 .पुलिस की उपस्थिति और गश्त की रीयल टाइम निगरानी के लिए एप आधारित स्मार्ट ई बीट प्रणाली किस राज्य ने शुरू की है ?
A.उत्तराखंड
B.असम
C.महाराष्ट्र
D.हरियाणा
Ans:हरियाणा
Q3 .अंतर्राष्ट्रीय पुरुष T - 20 क्रिक्रेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज कौन बने है ?
A.शिवाकुमार पेरियाल्वर ( भारत )
B.अली नैय्यर ( स्विट्जरलैंड )
C.गुस्ताव मैक्योन ( फ्रांस )
D.हजरतुल्लाह जाजई ( अफगानीस्तान )
Ans:गुस्ताव मैक्योन ( फ्रांस )
Q4 .विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने है ?
A.नीरज चोपड़ा
B.अभिनव बिंद्रा
C.अंजू बॉबी जॉर्ज
D.सौरभ चौधरी
Ans:नीरज चोपड़ा
Q5 .नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिवार नियोजन शिखर सम्मेलन 2022 की अध्यक्षता किसने की है ?
A.भारती प्रवीण पवार ( केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री )
B.किरण रिजिजू ( केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री )
C.गजेंद्र सिंह शेखावत ( केंद्रीय जल शक्ति मंत्री )
D.सर्बानंद सोनोवाल ( केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री )
Ans:भारती प्रवीण पवार ( केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री )
Q6 .नीति आयोग और इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार कौन सा देश अनुसंधान एवं विकास कार्यों पर में सबसे कम खर्च करता है ?
A.ब्राजील
B.भारत
C.केन्या
D.श्रीलंका
Ans:भारत
Q7 .कुवैत के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?
A.जोसा ओसमानी अल सलेम
B.शेख मोहम्मद सबा अल सलेम
C.शेख खालिद बिन खलीफा
D.शेख मोहम्मद अलीखान स्माइलोव
Ans:शेख मोहम्मद सबा अल सलेम
Q8 .संयुक्त अरब अमीरात ने प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा 2022 से किस भारतीय अभिनेता को सम्मानित किया है ?
A.अमिताभ बच्चन
B.संजय दत्त
C.कमल हासन
D.शाहरुख खान
Ans:कमल हासन
Q9 .Dilip Kumar : In the Shadow of a Legend नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.आमिर हुसैन
B.जिमी सोनी
C.फैसल फारूकी
D.शबाना आज़मी
Ans:फैसल फारूकी
Q10 .सर विंस्टन चर्चिल लीडरशिप पुरस्कार 2022 से किस नेता को सम्मानित किया गया है ?
A.रानिल विक्रमसिंघे ( श्रीलंका के राष्ट्रपति )
B.इमैनुएल मैक्रों ( फ्रांस के राष्ट्रपति )
C.जो बाइडेन ( अमेरिका के राष्ट्रपति )
D.वोलोडिमिर ज़ेलेस्की ( यूक्रेन के राष्ट्रपति )
Ans:वोलोडिमिर ज़ेलेस्की ( यूक्रेन के राष्ट्रपति )
Q11 .भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ई - अमृत ( E Amrit ) नामक मोबाइल ऐप को किस संस्थान ने लॉन्च किया है ?
A.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) , नई दिल्ली
B.नीति आयोग ( NITI AYOG ) , नई दिल्ली
C.रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) , मुंबई
D.वित्त मंत्रालय ( Ministry of Finance ) , नई दिल्ली
Ans:नीति आयोग ( NITI AYOG ) , नई दिल्ली
Q12 .भारत ( POK ) की दूसरी सबसे ऊँची चोटी K2 पर चढ़ने वाली पहली बांग्लादेशी महिला कौन बनी है ?
A.गेरलिंडे काटेनब्रुनर
B.समीना बेग
C.शेहरोज़ काशिफ़
D.वसीफ़ा नाज़रीन
Ans:वसीफ़ा नाज़रीन
Q13 .फॉर्मूला वन रेस फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.मैक्स वेरस्टैपेन ( रेड बुल नीदरलैंड )
B.सार्जियो पेरेज ( रेड बुल मैक्सिको )
C.जॉर्ज रसेल ( मर्सिडीज- इंग्लैंड )
D.लुईस हैमिल्टन ( मर्सिडीज- ब्रिटेन )
Ans:मैक्स वेरस्टैपेन ( रेड बुल नीदरलैंड )
Q14 .पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड ( PTSL ) के नए CEO कौन बने है ?
A.मोहित कुरैशी
B.अतुल गोयल जैन
C.नकुल
D.रोहित जोशी
Ans:नकुल
Q15 .श्रीलंका के 15 वें प्रधानमंत्री कौन बने है ?
A.महिदा राजपक्षे
B.गोटबाया राजपक्षे
C.दिनेश गुणवर्धने
D.रानासिंघे प्रेमदास
Ans:दिनेश गुणवर्धने
Q16 .सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम ( ONGC ) विदेश लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक कौन बने है ?
A.विनायक प
B.राजर्षि गुप्ता
C.श्रीराम चौलिया
D.राजेश तलवार
Ans:राजर्षि गुप्ता
Q17 .दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ( VI ) के नए CEO कौन बने है ?
A.आदर्श पूनावाला
B.अक्षय मुद्रा
C.अमित बनर्जी
D.मोहित सूरी
Ans:अक्षय मुद्रा
Q18 .विश्व बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री ( Chief Economist ) कौन बने है ?
A.कारमेन रेनहार्ट
B.इंदरमीत गिल
C.संजय बख्शी
D.मुनीश मल्होत्रा
Ans:इंदरमीत गिल
Q19 .किस संस्थान ने जवाहरलाल नेहरू तारामंडल में ह्यूमन स्पेसफ्लाइट एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया है ?
A.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) , नई दिल्ली
B.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , हैदराबाद
C.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) , बेंगलुरू
D.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) , नई दिल्ली
Ans:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) , बेंगलुरू
Q20 .13 वें ICC महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
A.ऑस्ट्रेलिया
B.भारत
C.इंग्लैंड
D.बांग्लादेश
Ans:भारत
Q21 .डिसिडेंट ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 किस देश के नागरिकों ने जीता है ?
A.ब्राजील
B.यूक्रेन
C.फ्रांस
D.फिनलैंड
Ans:यूक्रेन
Q22 .भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति कौन बनी है ?
A.सुमित्रा महाजन
B.मीरा कुमार
C.द्रौपदी मुर्मू
D.प्रतिभा सिंह
Ans:द्रौपदी मुर्मू
Q23 .भारत का पहला 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह कौन सा बना है ?
A.जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ( JNP ) , मुंबई
B.कांडला बंदरगाह ( गुजरात )
C.मोरमुगाओ बंदरगाह ( गोवा )
D.पोर्टब्लेयर बंदरगाह ( अंडमान निकोबार द्वीप समूह )
Ans:जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ( JNP ) , मुंबई
Q24 .भारत का पहला 100 प्रतिशत हर घर जल प्रमाणित जिला कौन सा बना है ?
A.बुरहानपुर ( मध्यप्रदेश )
B.सूरत ( गुजरात )
C.कर्नूल ( आंध्र प्रदेश )
D.पुलवामा ( जम्मू और कश्मीर )
Ans:बुरहानपुर ( मध्यप्रदेश )
Q25 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंसानों को लेकर उड़ने वाले भारत के पहले मानव रहित ड्रोन वरुण ( Varuna ) का अनावरण किया है , इस ड्रोन को किस कंपनी ने विकसित किया है ?
A.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) , नई दिल्ली
B.सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ( मुंबई )
C.हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) , बेंगलुरू
D.पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ( मुंबई )
Ans:सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ( मुंबई )
Q26 .टेनिस टूर्नामेंट स्विस ओपन 2022 ( Swiss Open 2022 ) में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
A.कार्लोस अकराज ( स्पेन )
B.कैस्पर रूड ( नॉर्वे )
C.राफेल नडाल ( स्पेन )
D.नोवाक जोकोविच ( सर्बिया )
Ans:कैस्पर रूड ( नॉर्वे )
Q27 .कोटक प्राइवेट बैंकिंग- हुरुन सूची 2021 के अनुसार लगातार दूसरे साल भारत की सबसे अमीर महिला कौन बनी है ?
A.रोशनी नादर मल्होत्रा ( HCL टेक्नोलॉजीज )
B.किरण मजूमदार शॉ ( बायोकॉन ) VI
C.फाल्गुनी नायरी ( नायका )
D.नीलिमा मोटापार्टी ( Divis Laboratories )
Ans:रोशनी नादर मल्होत्रा ( HCL टेक्नोलॉजीज )
Q28 .पहली खेलो इंडिया फेंसिंग विमेंस लीग 2022 का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?
A.अहमदाबाद
B.मुंबई
C.भुवनेश्वर
D.नई दिल्ली
Ans:नई दिल्ली
Q29 .The Resilient Entrepreneur नामक पुस्तक की लेखिका कौन
A.प्रार्थना बत्रा
B.प्रीति शेनॉय
C.गीतांजलि श्री
D.धृति शाह
Ans:धृति शाह
Q30 .68 वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसने जीता है ?
A.सरावन शिवकुमार ( सूर्या )
B.अजय देवगन
C.उपयुक्त दोनों
D.दोनों में से कोई भी नहीं
Ans:उपयुक्त दोनों
Q31 .भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम ( USISPF ) द्वारा किसे सम्मानित किया गया है ?
A.जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ( पूर्व भारतीय सेना प्रमुख )
B.जिम मैटिस ( अमेरिका के पूर्व रक्षा महासचिव )
C.उपयुक्त दोनों
D.दोनों में से कोई नहीं
Ans:उपयुक्त दोनों
Q32 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज ( IFSCA ) का शुभारंभ कहाँ करेंगे ?
A.उत्तरप्रदेश
B.गुजरात
C.मेघालय
D.तेलंगाना
Ans:गुजरात
Q33 .नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डेविड ट्रिम्बल का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है , इनका संबंध किस देश से था ?
A.ऑस्ट्रेलिया
B.आयरलैंड
C.इटली
D.ताइवान
Ans:आयरलैंड
Q34 .69 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.भारतीय रेलवे
B.महाराष्ट्र
C.हरियाणा
D.तमिलनाडु
Ans:भारतीय रेलवे
Q35 .एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा जारी वार्षिक वर्ल्ड एयरपोर्ट ट्रैफिक डेटासेट 2021 के अनुसार दुनिया के टॉप 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( जॉर्जिया )
B.किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( सऊदी अरब )
C.इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा ( नई दिल्ली )
D.डलास / फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , डलास ( टेक्सास )
Ans:हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( जॉर्जिया )
Q36 .मेघालय के नए मुख्य सचिव कौन बने है ?
A.खेमपाल सिंह
B.नरेश कुमार
C.डीपी वहलांग
D.जगदीश कुमार
Ans:डीपी वहलांग
Q37 .इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए क्रिएट फॉर इंडिया अभियान को किसने शुरू किया है ?
A.भारतीय खेल प्राधिकरण ( SAI )
B.युवा कार्य और खेल मंत्रालय
C.नीति आयोग
D.गृह एवं सहकारिता मंत्रालय
Ans:भारतीय खेल प्राधिकरण ( SAI )
Q38 .वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार 2022 ( Global Energy Prize 2022 ) किसने जीता है ?
A.जोरेस अल्फेरोव
B.एंड्रिया जेफिराको
C.मैगी मैकाडोनेल
D.कौशिक राजशेखर
Ans:कौशिक राजशेखर
Q39 .ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार लाने के लिए किस राज्य सरकार ने फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट लागू करने का निर्णय किया है ?
A.आंध्रप्रदेश
B.उत्तराखंड
C.मेघालय
D.कर्नाटक
Ans:आंध्रप्रदेश
Q40 .दूसरा वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय रेंजर पुरस्कार 2022 किस भारतीय नेशनल पार्क ने जीता है ?
A.हेमिस राष्ट्रीय उद्यान ( जम्मू और कश्मीर )
B.गिर वन राष्ट्रीय उद्यान ( गुजरात )
C.जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान ( उत्तराखंड )
D.ओरंग राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व ( असम )
Ans:ओरंग राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व ( असम )
Q41 .स्वदेशी बुनकरों के कल्याण के लिए स्वनिर्भर नारी योजना किस राज्य ने शुरू की है ?
A.आंध्रप्रदेश
B.मेघालय
C.असम
D.ओडिशा
Ans:असम
Q42 .उच्च शैक्षणिक योग्यता को पारस्परिक मान्यता देने के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है ?
A.अमेरिका ( USA )
B.ब्रिटेन ( UK )
C.जर्मनी ( GER )
D.ऑस्ट्रेलिया ( AUS )
Ans:ब्रिटेन ( UK )
Q43 .अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने जुलाई 2022 में किन देशों को सदस्यता प्रदान की है ?
A.उज्बेकिस्तान
B.कंबोडिया
C.आइवरी कोस्ट
D.उपयुक्त सभी
Ans:उपयुक्त सभी
Q44 .नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक 2021 के तीसरे संस्करण में कौन सा राज्य प्रमुख राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.कर्नाटक
B.महाराष्ट्र
C.केरल
D.उत्तर प्रदेश
Ans:कर्नाटक
Q45 .किस देश ने अंतरिक्ष में अपना तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन बनाने के लिए ‘ वेंटियन ( Wentian ) नामक पहला लैब मॉड्यूल सफलतापूर्वक लॉन्च किया है ?
A.दक्षिण कोरिया
B.चीन
C.जापान
D.उत्तर कोरिया
Ans:चीन
Q46 .भारत और किस देश की नौसेना के बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास ‘ MPX का आयोजन हुआ है ?
A.जापान
B.ओमान
C.फ़िनलैंड
D.अमेरिका
Ans:जापान
Q47 .विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में कौन सा देश पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.इथियोपिया
B.जापान
C.भारत
D.अमेरिका
Ans:अमेरिका
Q48 .पेटीएम की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) का नया टाइटल स्पॉन्सर कौन बना है ?
A.Tata Group
B.PhonePe
C.Lenskart
D.Mastercard
Ans:Mastercard
Q49 .ग्रामीण महिला उद्यमियों की सहायता के लिए डिजीवाणी कॉल सेंटर शुरू करने के लिए नैसकॉम फाउंडेशन ने किस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.Microsoft ( अमेरिका )
B.Samsung ( दक्षिण कोरिया )
C.Google ( अमेरिका )
D.Larsen And Toubro ( भारत )
Ans:Google ( अमेरिका )
Q50 .स्वास्थ्य सुरक्षा व कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) ने निर्माण त्वरक ( NIRMAN Accelerator ) नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
A.IIT मद्रास
B.IIT बॉम्बे
C.IIT कानपुर
D.IIT दिल्ली
Ans:IIT कानपुर
Q51 .रामसर संधि के तहत कितने भारतीय स्थलों को अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि के रूप में मान्यता दी गई है ?
A.5
B.4
C.6
D.3
Ans:5
Q52 .विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2022 ( World Nature Conservation Day 2022 ) कब मनाया गया है
A.26 जुलाई
B.25 जुलाई
C.22 जुलाई
D.28 जुलाई
Ans:28 जुलाई
Q53 .विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2022 कब मनाया गया है ?
A.27 जुलाई
B.28 जुलाई
C.25 जुलाई
D.26 जुलाई
Ans:28 जुलाई
Q54 .कारगिल विजय दिवस 2022 ( Kargil Vijay Diwas 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.26 जुलाई
B.27 जुलाई
C.25 जुलाई
D.24 जुलाई
Ans:26 जुलाई
Q55 .विश्व डूबन रोकथाम दिवस 2022 ( World Drowning Prevention Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.24 जुलाई
B.22 जुलाई
C.25 जुलाई
D.23 जुलाई
Ans:25 जुलाई
Q56 .अंतर्राष्ट्रीय मैंग्रोव दिवस 2022 ( World Mangrove Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.27 जुलाई
B.26 जुलाई
C.24 जुलाई
D.23 जुलाई
Ans:26 जुलाई
Q57 .केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा जारी जैव - अर्थव्यवस्था रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था किस वर्ष तक 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को छू लेगी ?
A.2030
B.2025
C.2035
D.2050
Ans:2030
Q58 .विश्व मस्तिष्क दिवस 2022 ( World Brain Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.21 जुलाई
B.19 जुलाई
C.22 जुलाई
D.20 जुलाई
Ans:22 जुलाई
Q59 .राष्ट्रीय प्रसारण दिवस 2022 ( National Broadcasting Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.24 जुलाई
B.23 जुलाई
C.22 जुलाई
D.20 जुलाई
Ans:23 जुलाई
Q60 .केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) ने 24 जुलाई 2022 को कौन सा आयकर दिवस ( Income Tax Day ) मनाया है ?
A.165 वां
B.162 वां
C.160 वां
D.161 वां
Ans:162 वां

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=zsnMatRI

Download PDF
Free

Tags - July Fourth Week Current Affairs PDF In Hindi

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post