बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - अगस्त - 2022

Banking Quiz August 2022
Q1 .2022-23 के लिए ' धान ' के न्यूनतम समर्थन मूल्य में कितने रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि सरकार ने की है ?
A.₹ 50
B.₹ 100
C.₹ 150
D.₹ 200
Ans:₹ 100
Q2 .2022-23 के लिए निम्नलिखित में से किस उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सर्वाधिक ₹ 523 प्रति क्विंटल की वृद्धि सरकार ने जून 2022 में की है ?
A.बाजरा
B.तिल ( Sesamum )
C.सोयाबीन
D.मूँगफली
Ans:तिल ( Sesamum )
Q3 .2022-23 की खरीफ उपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार ने जून 2022 में घोषित किए हैं . यह मूल्य किसकी संस्तुतियों के आधार पर घोषित किए जाते हैं ?
A.कृषिगत लागत एवं मूल्य आयोग ( CACP )
B.नीति आयोग
C.संसद की प्राक्कलन समिति
D.भारतीय रिजर्व बैंक
Ans:कृषिगत लागत एवं मूल्य आयोग ( CACP )
Q4 .वस्तुओं व सेवाओं के लिए ' वस्तु एवं सेवा कर ( GST ) का निर्धारण करने वाली जीएसटी काउंसिल का अध्यक्ष कौन है ?
A.राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति के अध्यक्ष
B.केन्द्रीय वित्त मंत्री
C.केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री
D.प्रधानमंत्री
Ans:केन्द्रीय वित्त मंत्री
Q5 .निम्नलिखित में से कौन सीबीडीटी के नए चेयरमैन जून 2022 में नियुक्त किए गए हैं ?
A.संगीता सिंह
B.जेबी मोहपात्रा
C.अजय त्यागी
D.नितिन गुप्ता
Ans:नितिन गुप्ता
Q6 .अर्थव्यवस्था में सरप्लस तरलता को अवशोषित करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कदम सहायक हो सकता है ?
A.रेपो दर में कटौती
B.बैंक दर में कटौती
C.मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी दर में कटौती
D.नकद आरक्षण अनुपात में वृद्धि
Ans:नकद आरक्षण अनुपात में वृद्धि
Q7 .इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी का एक प्रशिक्षु विमान जून 2022 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ? यह राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी कहाँ स्थित है ?
A.आजमगढ़
B.अमेठी
C.प्रयागराज
D.दिल्ली
Ans:अमेठी
Q8 .जून 2022 में पाँच देशों के समूह ब्रिक्स ( BRICS ) का शिखर सम्मेलन किस देश की मेजबानी में वर्चुअल मोड में सम्पन्न हुआ ?
A.भारत
B.ब्राजील
C.चीन
D.द . अफ्रीका
Ans:चीन
Q9 .सात देशों के समूह जी -7 का शिखर सम्मेलन किस देश की मेजबानी में जून 2022 में सम्पन्न हुआ ?
A.जर्मनी
B.इटली
C.ब्रिटेन
D.जापान
Ans:जर्मनी
Q10 .बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 में किस तिमाही में जीडीपी में सर्वोच्च वृद्धि प्राप्त की गई ?
A.पहली
B.दूसरी
C.तीसरी
D.चौथी
Ans:पहली
Q11 .जून 2022 में मौद्रिक नीति की 2022 23 की तीसरी समीक्षा के तहत् रिवर्स रेपो दर में कितने प्रतिशत बिन्दु की वृद्धि की गई है ?
A.0.25 प्रतिशत
B.0.40 प्रतिशत
C.0.50 प्रतिशत
D.कोई वृद्धि नहीं
Ans:कोई वृद्धि नहीं
Q12 .2022-23 की खरीफ उपजों के लिए जो न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार ने जून 2022 में घोषित किए हैं , उनसे किस उपज की उत्पादन लागत पर सर्वाधिक प्रतिशत प्रतिफल किसानों को प्राप्त होगा ?
A.बाजरा
B.कपास
C.तिल
D.उड़द
Ans:बाजरा
Q13 .निम्नलिखित में से किसे नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) जून 2022 में नियुक्त किया गया है ?
A.अमिताभ कांत
B.परमेश्वरन अय्यर
C.उर्जित पटेल
D.आदित्य पुरी
Ans:परमेश्वरन अय्यर
Q14 .निम्नलिखित में से किसके जन्म दिवस को भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
A.सास्त्रा रामानुजम
B.पी.सी महालनोबिस
C.जमना लाल बजाज
D.अमर्त्य सेन
Ans:पी.सी महालनोबिस
Q15 .भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में चार उद्यमियों की अंशकालिक निदेशकों के रूप में नियुक्ति जून 2022 में की गई है . इनमें एक पंकज पटेल हैं श्री पटेल किस औद्योगिक कम्पनी से सम्बन्धित हैं ?
A.कैडिला हैल्थकेयर
B.मैरिको
C.लैंसकार्ट सॉल्यूशंस
D.अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप
Ans:कैडिला हैल्थकेयर
Q16 .एनएसओ के 31 मई , 2022 के अनंतिम आकलन में 2021-22 में देश के जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है ?
A.– 6.6 प्रतिशत
B.7.2 प्रतिशत
C.8.7 प्रतिशत
D.9.2 प्रतिशत
Ans:8.7 प्रतिशत
Q17 .चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में देश में जीडीपी में वृद्धि कितने प्रतिशत रहने का अनुमान रिजर्व बैंक ने जून 2022 में व्यक्त किया है ? 1.
A.6.6 प्रतिशत
B.7.2 प्रतिशत
C.8.7 प्रतिशत
D.9.2 प्रतिशत
Ans:7.2 प्रतिशत
Q18 .कर्मचारियों की भविष्य निधि जमाओं पर देय ब्याज दर 2021-22 के लिए कितनी निर्धारित की गई है ?
A.4.1 प्रतिशत
B.6.1 प्रतिशत
C.8.1 प्रतिशत
D.9.1 प्रतिशत
Ans:8.1 प्रतिशत
Q19 .कृषिगत उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) निर्धारण के लिए सरकार की नीति यह है कि यह मूल्य उपज की लागत पर कम से कम कितने प्रतिशत लाभ प्रदान करने वाला हो ?
A.20 प्रतिशत
B.30 प्रतिशत
C.40 प्रतिशत
D.50 प्रतिशत
Ans:50 प्रतिशत
Q20 .भारतीय रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर के कितने पद हैं ?
A.1
B.2
C.3
D.4
Ans:4
Q21 .मई 2022 में देश में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की अनंतिम दर 15.88 प्रतिशत आकलित की गई . यह दर विगत कितने वर्षों में सर्वोच्च है ?
A.7
B.11
C.15
D.31
Ans:31
Q22 .निम्नलिखित में से किस दिन को मध्यम लघु एवं सूक्ष्म उद्यम ( MSME ) दिवस के रूप में सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है ?
A.8 जून
B.21 जून
C.27 जून
D.29 जून
Ans:27 जून
Q23 .वैश्विक जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत भाग भारत में निवास करता है ?
A.14 प्रतिशत
B.17 प्रतिशत
C.20 प्रतिशत
D.23 प्रतिशत
Ans:17 प्रतिशत
Q24 .जून 2022 के अन्त में बैंकों के लिए सांविधिक तरलता अनुपात ( SLR ) कितने प्रतिशत था ?
A.3.35 प्रतिशत
B.4.90 प्रतिशत
C.5.15 प्रतिशत
D.18.00 प्रतिशत
Ans:18.00 प्रतिशत
Q25 .भारत में निम्नलिखित में से किस दिन को राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
A.14 जून
B.24 जून
C.29 जून
D.14 जुलाई
Ans:29 जून

Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=6ia1MG0C

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - August Anking Quiz 2022, Banking Quiz PDF Download, MBA Quiz In HIndi August 2022 PDF

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post