Weekly Current Affairs Quiz ( September I, 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( September I, 2022 )
Q1 .भारत का पहला 3D पोस्ट ऑफिस कहाँ बनाया जाएगा ?
A.अहमदाबाद ( गुजरात )
B.बेंगलुरू ( कर्नाटक )
C.चेन्नई ( तमिलनाडु )
D.हैदराबाद ( तेलंगाना
Ans:बेंगलुरू ( कर्नाटक )
Q2 .राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ( NCRB ) द्वारा जारी क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहरों की सूची में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.नई दिल्ली
B.कोलकाता
C.बेंगलुरु
D.हैदराबाद
Ans:नई दिल्ली
Q3 .भारत के किस राज्य को 119 साल बाद धनसारी - शोखुवी रेलवे लाइन पर दूसरा रेलवे स्टेशन मिला है ?
A.नागालैंड
B.असम
C.उत्तराखंड
D.हिमाचल प्रदेश
Ans:नागालैंड
Q4 .अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों पारुपों ( T - 20 , टेस्ट , एकदिवसीय ) में 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी कौन बने है ?
A.विराट कोहली
B.रोहित शर्मा
C.भुवनेश्वर कुमार
D.हार्दिक पंड्या
Ans:विराट कोहली
Q5 .पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए CAE नामक उड़ान प्रशिक्षण कंपनी की कृत्रिम बुद्धि - संचालित प्रशिक्षण प्रणाली का उपयोग करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन कंपनी कौन सी बनी है ?
A.एशियाना एयरलाइंस ( दक्षिण कोरिया )
B.एयर एशिया प्राइवेट लिमिटेड ( भारत )
C.सऊदी अरब एयरलाइन ( UAE )
D.स्विस इंटरनेशनल एयरलाइन ( स्विट्ज़रलैंड )
Ans:एयर एशिया प्राइवेट लिमिटेड ( भारत )
Q6 .ऑल इंडिया रेडियो ( AIR ) के समाचार सेवा प्रभाग की नई महानिदेशक कौन बनी है ?
A.तेजस्विनी सावंत
B.सावित्री जिंदल
C.वसुधा गुप्ता
D.सुचेता कृपलानी
Ans:वसुधा गुप्ता
Q7 .क्रिकेट एशिया कप 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.बांग्लादेश
B.पाकिस्तान
C.श्रीलंका
D.संयुक्त अरब अमीरात ( UAE )
Ans:संयुक्त अरब अमीरात ( UAE )
Q8 .विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
A.दलिमा छिब्बर
B.अपेक्षा फर्नांडीस
C.शैलजा कुमारी
D.शिवानी सिंह
Ans:अपेक्षा फर्नांडीस
Q9 .अंतर्राष्ट्रीय T - 20 क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने है ?
A.सूर्यकुमार यादव
B.रोहित शर्मा
C.मार्टिन गुप्टिल
D.विराट कोहली
Ans:रोहित शर्मा
Q10 .India‘s Economy From Nehru To Modi : A Brief History नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.पुलाप्रे बालकृष्णन
B.जय सिंघानिया
C.आराधना जौहरी
D.विनीत कार्णिक
Ans:पुलाप्रे बालकृष्णन
Q11 .अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 950 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज कौन बने है ?
A.टीम साउदी ( न्यूज़ीलैंड )
B.जसप्रीत बुमराह ( भारत )
C.जेम्स एंडरसन ( इंग्लैंड )
D.वसीम अकरम ( पाकिस्तान )
Ans:जेम्स एंडरसन ( इंग्लैंड )
Q12 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1745 करोड़ रुपये की लागत से बनी दुनिया की सबसे लंबी शाखा नहर का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.चंपारन ( बिहार )
C.कच्छ ( गुजरात )
D.वणारस ( उत्तर प्रदेश )
Ans:कच्छ ( गुजरात )
Q13 .फॉर्मूला वन रेस बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.मैक्स वेरस्टैपेन ( रेड बुल नीदरलैंड )
B.सार्जियो पेरेज ( रेड बुल मैक्सिको )
C.जॉर्ज रसेल ( मर्सिडीज - इंग्लैंड )
D.लुईस हैमिल्टन ( मर्सिडीज- ब्रिटेन )
Ans:मैक्स वेरस्टैपेन ( रेड बुल नीदरलैंड )
Q14 .किस भारतीय को स्टारबक्स कॉफी कंपनी के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A.शांतनु नारायण
B.प्रतीक पोटा
C.अतुल गोयल
D.लक्ष्मण नरसिम्हन
Ans:लक्ष्मण नरसिम्हन
Q15 .Indian Banking in Retrospect- 75 years of Independence नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.आशुतोष राराविकर
B.अमृता प्रीतम
C.आलोक चक्रवाल
D.राजेश तलवार
Ans:आशुतोष राराविकर
Q16 .मिखाइल गोर्बाचेव का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है , यह कौन थे ?
A.सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति
B.ब्रिटिश थिएटर निर्देशक
C.अमेरिका के वैज्ञानिक
D.यूक्रेन के प्रसिद्ध पत्रकार
Ans:सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति
Q17 .पूरी दुनिया की अकेले उड़ान भरने वाले सबसे कम उम्र के पायलट कौन बने है ?
A.ट्रैविस लुडलो ( अमेरिका )
B.ज़ारा रदरफ़ोर्ड ( बुल्गारिया )
C.अभिलाषा बराक ( भारत )
D.मैक रदरफोर्ड ( बेल्जियम & UK )
Ans:मैक रदरफोर्ड ( बेल्जियम & UK )
Q18 .अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए निर्धारित स्पेस क्रु -5 मिशन 2022 के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली अमेरिका मूल की पहली महिला कौन बनेंगी ?
A.कमला हैरिस
B.मेलानिया ट्रम्प
C.निकोल मान
D.मेडेलीन अलब्राइट
Ans:निकोल मान
Q19 .ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 2022 के अनुसार फ्रांस के बिजनेस मैन बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है ?
A.बिल गेट्स ( माइक्रोसॉफ्ट , अमेरिका )
B.गौतम अडानी ( अडानी ग्रुप , भारत )
C.जेफ बेजोस ( अमेज़न , अमेरिका )
D.मुकेश अंबानी ( रिलांयस ग्रुप , भारत )
Ans:गौतम अडानी ( अडानी ग्रुप , भारत )
Q20 .लुसाने डायमंड लीग 2022 का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट कौन बने है ?
A.नीरज चोपड़ा ( भाला फेंक )
B.मैरी कॉम ( मुक्केबाजी )
C.PV सिंधु ( बैडमिंटन )
D.मीरा बाई चानू ( भारोत्तोलन )
Ans:नीरज चोपड़ा ( भाला फेंक )
Q21 .हवा में जल वाष्प को पीने योग्य पानी में बदलने के लिए भारतीय मध्य रेलवे ने मेघदूत नामक मशीनें कहाँ स्थापित की है ?
A.चेन्नई ( तमिलनाडु )
B.मुंबई ( महाराष्ट्र )
C.रांची ( झारखंड )
D.भोपाल ( मध्यप्रदेश )
Ans:मुंबई ( महाराष्ट्र )
Q22 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 के भूकंप पीड़ितों की याद में स्मृति वन स्मारक और वीर बालक स्मारक का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.हैदराबाद ( तेलंगाना )
B.कच्छ ( गुजरात )
C.वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
D.भोपाल ( मध्य प्रदेश )
Ans:कच्छ ( गुजरात )
Q23 .50 वां अखिल शुमंग लीला महोत्सव 2022 कहाँ शुरू हुआ है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.इम्फाल ( मणिपुर )
C.हैदराबाद ( तेलंगाना )
D.भोपाल ( मध्य प्रदेश )
Ans:इम्फाल ( मणिपुर )
Q24 .किसानों के कल्याण के लिए रूरल बैकयार्ड पिगरी योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
A.झारखंड
B.मेघालय
C.उत्तराखंड
D.बिहार
Ans:मेघालय
Q25 .भारत ने जैव विविधता संरक्षण के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.श्रीलंका
B.नेपाल
C.भूटान
D.बांग्लादेश
Ans:नेपाल
Q26 .राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने परिवार कल्याण कार्ड योजना शुरू की है ?
A.उत्तरप्रदेश
B.महाराष्ट्र
C.पंजाब
D.पश्चिम बंगाल
Ans:उत्तरप्रदेश
Q27 .महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने महिला निधि ऋण योजना शुरू की है ?
A.राजस्थान
B.कर्नाटक
C.उत्तरप्रदेश
D.नागालैंड
Ans:राजस्थान
Q28 .मिस डिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.दिविता राय
B.हरनाज सिन्धु
C.अर्शिता प्रभु
D.नवदीप कौर
Ans:दिविता राय
Q29 .पहला होम्योपैथी अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.जकार्ता ( इंडोनेशिया )
B.ब्रुसेल्स ( बेल्जियम )
C.नई दिल्ली ( भारत )
D.दुबई ( संयुक्त अरब अमीरात )
Ans:दुबई ( संयुक्त अरब अमीरात )
Q30 .कैडेट विश्व चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला जूडो खिलाड़ी कौन बनी है ?
A.कल्पना थोडम
B.लिंथोई चनंबम
C.सुशीला देवी
D.तूलिका मान
Ans:लिंथोई चनंबम
Q31 .जूते और चमड़े के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जूता और चमड़ा उत्पाद नीति 2022 लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?
A.हरियाणा
B.गुजरात
C.झारखंड
D.तमिलनाडु
Ans:तमिलनाडु
Q32 .दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय त्यौहार ओणम उत्सव 2022 किस राज्य में शुरू हुआ है ?
A.आंध्रप्रदेश
B.कर्नाटक
C.केरल
D.तमिलनाडु
Ans:केरल
Q33 .भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा , इस विमानवाहक पोत का निर्माण किस कंपनी ने किया है ?
A.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ( MDSL ) , मुंबई
B.भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ( BDL ) , हैदराबाद
C.कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ( CSL ) , केरल
D.ड्रेजिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( DCI ) , विशाखापत्तनम
Ans:कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ( CSL ) , केरल
Q34 .मारबत उत्सव 2022 ( Marbat festival 2022 ) कहाँ मनाया गया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.श्रीनगर ( जम्मू - कश्मीर )
C.नागपुर ( महाराष्ट्र )
D.ठाकुरबाड़ी ( पश्चिम बंगाल )
Ans:नागपुर ( महाराष्ट्र )
Q35 .G20 देशों की पर्यावरण और जलवायु मंत्रिस्तरीय बैठक 2022 कहाँ आयोजित हुई है ?
A.जम्मू - कश्मीर ( भारत )
B.बाली ( इंडोनेशिया )
C.बर्लिन ( जर्मनी )
D.ज्यूरिख ( स्विट्जरलैंड )
Ans:बाली ( इंडोनेशिया )
Q36 .बैडमिंटन टूर्नामेंट BWF विश्व चैंपियनशिप 2022 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता है ?
A.कुनलावुत वितिदसार्न ( थाइलैंड )
B.विक्टर एक्सेलसेन ( डेनमार्क )
C.नूर इज़ुद्दीन ( मलेशिया )
D.जोनाथन क्रिस्टी ( इंडोनेशिया )
Ans:विक्टर एक्सेलसेन ( डेनमार्क )
Q37 .खगोलविदों ने पहली बार नासा के किस टेलीस्कोप का उपयोग पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर किसी एक्सोप्लैनेट की प्रत्यक्ष छवि लेने के लिए किया है ?
A.हबल स्पेस टेलिस्कोप
B.स्विफ्ट गामा स्पेस टेलिस्कोप
C.प्रोटोन स्पेस टेलिस्कोप
D.जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप
Ans:जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप
Q38 .28 वां अबूधाबी मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2022 किसने जीता है ?
A.अमीन तबाताबाई ( ईरान )
B.अर्जुन एरिगेसी ( भारत )
C.डेविड एंटन गुईजारो ( स्पेन ) Curren
D.जावोखिर सिंदारोव ( उज्बेकिस्तान )
Ans:अर्जुन एरिगेसी ( भारत )
Q39 .किस संस्थान ने छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए ई - समाधान नामक पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है ?
A.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) , नई दिल्ली
B.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) , नई दिल्ली
C.संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) , नई दिल्ली
D.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU ) , नई दिल्ली
Ans:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) , नई दिल्ली
Q40 .माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए नीति आयोग द्वारा 500 से अधिक अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं ( ATL ) कहाँ स्थापित की जाएंगी ?
A.नई दिल्ली
B.कोलकाता
C.भुवनेश्वर
D.जम्मू- कश्मीर
Ans:जम्मू- कश्मीर
Q41 .भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में 1000 साल से भी अधिक पुराने ऐतिहासिक स्थित अनंग ताल झील को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया है ?
A.मेघालय
B.दिल्ली
C.नागालैंड
D.जम्मू कश्मीर
Ans:दिल्ली
Q42 .किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस ने आम नागरिकों की मदद के लिए JK Ecop नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.दिल्ली
C.छतिसगढ़
D.जम्मू - कश्मीर
Ans:जम्मू - कश्मीर
Q43 .सुप्रीम कोर्ट के आदेश से किस शहर की सबसे ऊंची ( 103 मीटर ) इमारत सुपरटेक ट्विन टावर को विस्फोट के जरिए गिराया गया है ?
A.नोएडा ( उत्तरप्रदेश )
B.गुरुग्राम ( हरियाणा )
C.मुंबई ( महाराष्ट्र )
D.चेन्नई ( तमिलनाडु )
Ans:नोएडा ( उत्तरप्रदेश )
Q44 .भारतीय तटरक्षक बल ( ICG ) ने SAREX - 2022 नामक 10 वें राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास का आयोजन कहाँ किया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.चांदीपुर ( ओडिशा )
C.पोखरण ( राजस्थान )
D.चेन्नई ( तमिलनाडु )
Ans:चेन्नई ( तमिलनाडु )
Q45 .वर्ष 2024 तक दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक वैदिक तारामंडल कहाँ बनाया जाएगा ?
A.मायापुरी ( पश्चिम बंगाल )
B.कटरा ( जम्मू - कश्मीर )
C.वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
D.गड़वाल ( उत्तराखंड )
Ans:मायापुरी ( पश्चिम बंगाल )
Q46 .भारतीय वायु सेना ( IAF ) स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों ( LCHs ) की अपनी पहली इकाई औपचारिक रूप से कहाँ स्थापित करेगी ?
A.जोधपुर ( राजस्थान )
B.श्रीनगर ( जम्मू- कश्मीर )
C.कोच्चि ( केरल )
D.कोहिमा ( नागालैंड )
Ans:जोधपुर ( राजस्थान )
Q47 .छात्रों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने भारत का पहला वर्चुअल स्कूल लॉन्च किया है ?
A.दिल्ली
B.लद्दाख
C.असम
D.केरल
Ans:दिल्ली
Q48 .इस्तेमाल की जा चुकी बैटरियों के उचित प्रबंधन के लिए बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2022 की किसने प्रकाशित किया है ?
A.रेल , संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B.सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
C.विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
D.केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Ans:केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Q49 .रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के पहले और दुनिया के सबसे बड़े कार्बन फाइबर संयंत्र को कहाँ स्थापित करेगी ?
A.कोंडागांव ( छत्तीसगढ़ )
B.हजीरा ( गुजरात )
C.जामताड़ा ( झारखंड )
D.कृष्णागिरी ( तमिलनाडु
Ans:हजीरा ( गुजरात )
Q50 .केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए CAPF eAwas वेब पोर्टल को किसने लॉन्च किया है ?
A.अमित शाह ( केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री )
B.अजीत डोभाल ( राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार )
C.राजनाथ सिंह ( केंद्रीय रक्षा मंत्री )
D.किरण रिजिजू ( केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री )
Ans:अमित शाह ( केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री )
Q51 .64 वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A.सोथियारा छिम ( कंबोडिया की मनोचिकित्सक )
B.तदाशी हतोरी ( जापान के नेत्र रोग विशेषज्ञ )
C.बर्नाडेट मैड्रिड ( फिलीपींस के बाल रोग विशेषज्ञ ) , गैरी बेनचेघि ( फ्रांसी की पर्यावरण कार्यकर्ता )
D.उपर्युक्त सभी
Ans:उपर्युक्त सभी
Q52 .राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ( NCRB ) द्वारा जारी क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट 2021 के अनुसार यातायात हादसों में सर्वाधिक मौतें किस राज्य में हुई ?
A.तमिलनाडु
B.मध्य प्रदेश
C.महाराष्ट्र
D.उत्तर प्रदेश
Ans:उत्तर प्रदेश
Q53 .यूरोपीय फुटबॉल महासंघ ( UEFA ) का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार किसने जीता है ?
A.एलेक्सिया पुटेलस ( स्पेन )
B.करीम बेंजेमा ( फ्रांस )
C.उपयुक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपयुक्त दोनों
Q54 .रैनसमवेयर हमलों से निपटने के लिए भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ( CERT - In ) ने किस देश की साइबर सुरक्षा एजेंसी के सहयोग से साइबर सुरक्षा अभ्यास सिनर्जी का संचालन किया है ?
A.अमेरिका
B.जापान
C.सिंगापुर
D.इजराइल
Ans:सिंगापुर
Q55 .नीति आयोग ने आधारभूत अवसंरचना के आधार पर किस शहर को पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिले के रूप में घोषित किया है ?
A.हरिद्वार ( उत्तराखंड )
B.कोल्लम ( केरल )
C.सांबा ( जम्मू - कश्मीर )
D.इंदौर ( मध्यप्रदेश )
Ans:हरिद्वार ( उत्तराखंड )
Q56 .तेल और प्राकृतिक गैस निगम ( ONGC ) के अंतरिम प्रमुख कौन बने हैं ?
A.राजेश कुमार श्रीवास्तव
B.अरुण कुमार सिंह
C.पुरुषोत्तम रूपाला
D.आशीष कुमार चौहान
Ans:राजेश कुमार श्रीवास्तव
Q57 .द टाइम्स ग्रुप द्वारा प्रस्तुत 67 वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसने जीता है ?
A.पंकज त्रिपाठी
B.रणवीर सिंह
C.अक्षय कुमार
D.आमिर खान
Ans:रणवीर सिंह
Q58 .केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भारत की 7500 किमी लंबी समुद्रतट रेखा की सफाई के लिए स्वच्छ सागर , सुरक्षित सागर अभियान को कहाँ शुरू किया गया है ?
A.पुदुच्चेरी
B.केरल
C.गोवा
D.आंध्रप्रदेश
Ans:पुदुच्चेरी
Q59 .कृषि त्योहार नुआखाई जुहार 2022 ( Nuakhai Juhar2022 ) किस राज्य में मनाया गया है ?
A.पश्चिम बंगाल
B.मिजोरम
C.ओडिशा
D.आंध्रप्रदेश
Ans:ओडिशा
Q60 .थाईलैंड में भारत के नए राजदूत कौन नियुक्त हुए है ?
A.सुधांशु भट्टाचार्य
B.आनंदीबाई जोशी
C.नागेश सिंह
D.अशोक राजगोपाल
Ans:नागेश सिंह
Q61 .लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज - बेंज इंडिया के नए MD & CEO कौन बने है ?
A.संतोष अय्यर
B.हिरोशी फुरु
C.अनंत नारायण
D.अरविंद सावंत
Ans:संतोष अय्यर
Q62 .किस भारतीय को संसदीय संघ सम्मेलन ( CPA ) का अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया है ?
A.सुनील मित्तल
B.हरजिंदर पूरी
C.संजय बख्शी
D.अनुराग शर्मा
Ans:अनुराग शर्मा
Q63 .भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( SEBI ) के चौथे पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
A.श्याम कुमार श्रीनिवासन
B.समीर वेंकटपति कामत
C.भारत भूषण देव चौधरी
D.अनंत नारायण गोपालकृष्णन
Ans:अनंत नारायण गोपालकृष्णन
Q64 .भारत में साइबर सुरक्षा के लिए अखिल भारतीय ऑनलाइन सुरक्षा अभियान को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा शुरू किया जाएगा ?
A.Microsoft ( अमेरिका )
B.Samsung ( दक्षिण कोरिया )
C.Google ( अमेरिका )
D.Saudi Aramco ( UAE )
Ans:Google ( अमेरिका )
Q65 .केंद्र सरकार ने केंद्रीय शिक्षा बोर्डों में एकरूपता लाने के लिए किस नाम से एक नया नियामक स्थापित करने की घोषणा की है ?
A.UMANNG
B.NIDAAN
C.SANGAM
D.PARAKH
Ans:PARAKH
Q66 .अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 कब मनाया गया ?
A.29 अगस्त
B.30 अगस्त
C.27 अगस्त
D.31 अगस्त
Ans:31 अगस्त
Q67 .राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस 2022 ( National Small Industry Day 2022 ) कब मनाया गया है
A.28 अगस्त
B.27 अगस्त
C.29 अगस्त
D.30 अगस्त
Ans:30 अगस्त
Q68 .राष्ट्रीय खेल दिवस 2022 ( National Sports Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.25 अगस्त
B.27 अगस्त
C.28 अगस्त
D.29 अगस्त
Ans:29 अगस्त
Q69 .परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 ( International Day against Nuclear Tests 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.28 अगस्त
B.29 अगस्त
C.25 अगस्त
D.27 अगस्त
Ans:29 अगस्त
Q70 .राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2022 ( National Nutrition Week 2022 ) कब से कब तक मनाया जा रहा है ?
A.1 से 7 सितंबर तक
B.4 से 8 सितंबर तक
C.5 से 15 सितंबर तक
D.2 से 8 सितंबर तक
Ans:1 से 7 सितंबर तक
Q71 .विश्व नारियल दिवस 2022 ( World Coconut Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.2 सितंबर
B.1 सितंबर
C.3 सितंबर
D.2 अगस्त
Ans:2 सितंबर
Q72 .5 वां राष्ट्रीय पोषण माह 2022 कब से कब तक मनाया जा रहा है ?
A.15 सितंबर से 20 सितंबर तक
B.01 सितंबर से 30 सितंबर तक
C.01 अगस्त से 30 अगस्त तक
D.10 सितंबर से 30 सितंबर तक
Ans:01 सितंबर से 30 सितंबर तक

Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=c9ZLwxCr

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -September First Week Current Affairs In HIndi PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post