Weekly Current Affairs Quiz ( September III, 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( September III, 2022 )
Q1 .महत्वपूर्ण संसाधनों की ढुलाई को सक्षम बनाने के लिए भारत के पहले राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक भाड़ा प्लेटफॉर्म ई - फास्ट इंडिया को किस संस्थान ने लॉन्च किया है ?
A.रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ( मुंबई )
B.लार्सन एंड टुब्रो ( मुंबई )
C.नीति आयोग ( नई दिल्ली )
D.हिन्दुस्तान एयरो लिमिटेड ( बेंगलुरू )
Ans:नीति आयोग ( नई दिल्ली )
Q2 .युवाओं की शिक्षा और आध्यात्मिक गुणों में वृद्धि करने के लिए दुनिया का पहला संस्कार केंद्र खोला कहाँ खोला जाएगा ?
A.झुंझुनूं ( राजस्थान )
B.पेरिस ( फ्रांस )
C.टोक्यो ( जापान )
D.हार्लेम ( नीदरलैंड )
Ans:झुंझुनूं ( राजस्थान )
Q3 .ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने है ?
A.बाबर आजम ( पाकिस्तान ) RA
B.जो रूट ( इंग्लैंड )
C.विराट कोहली ( भारत )
D.स्टीव स्मिथ ( ऑस्ट्रेलिया )
Ans:विराट कोहली ( भारत )
Q4 .ICC प्लेयर ऑफ द मंथ ( अगस्त 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.बाबर आजम ( पाकिस्तान ) और राचेल हेन्स ( ऑस्ट्रेलिया )
B.प्रभात जयसूर्या ( श्रीलंका ) और एम्मा लैम्ब ( इंग्लैंड )
C.एंजेलो मैथ्यूज ( श्रीलंका ) और तुबा ह ( पाकिस्तान )
D.सिकंदर रजा ( जिम्बाब्वे ) और ताहलिया मैकग्राथ ( ऑस्ट्रेलिया )
Ans:सिकंदर रजा ( जिम्बाब्वे ) और ताहलिया मैकग्राथ ( ऑस्ट्रेलिया )
Q5 .ड्रोन के जरिए मानव अंगों को अस्पताल पहुँचाने के लिए भारतीय ड्रोन प्रौद्योगिकी के पहले प्रोटोटाइप का अनावरण किसने किया है ?
A.भारती प्रवीण पवार ( केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री )
B.नितिन गडकरी ( केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री )
C.अमित शाह ( केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री )
D.सर्बानंद सोनोवाल ( केंद्रीय आयुष और जलमार्ग मंत्री )
Ans:नितिन गडकरी ( केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री )
Q6 .शंघाई सहयोग संगठन ( SCO ) के राष्ट्राध्यक्षों की 22 वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई है ?
A.जकार्ता ( इंडोनेशिया )
B.ब्रुसेल्स ( बेल्जियम )
C.शर्म अल शेख ( मिस्र )
D.समरकंद ( उज्बेकिस्तान )
Ans:समरकंद ( उज्बेकिस्तान )
Q7 .सिंगापुर के प्रतिष्ठित मेधावी सेवा पदक 2022 से किस भारतीय को सम्मानित किया है ?
A.सुनील लांबा ( भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख )
B.मनोज पांडे ( भारतीय थल सेना प्रमुख )
C.BS राजू ( भारतीय थल सेना उपाध्यक्ष )
D.संजीव कपूर ( भारतीय वायु सेना के महानिदेशक )
Ans:सुनील लांबा ( भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख )
Q8 .भारत के विभिन्न राज्यों में फैले बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए BLO ई - पत्रिका को किस संस्थान ने लॉन्च किया है ?
A.नीति आयोग
B.चुनाव आयोग
C.गृह मंत्रालय
D.संघ लोक सेवा आयोग
Ans:चुनाव आयोग
Q9 .संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ( UNICEF ) की नई सद्भावना राजदूत कौन बनी है ?
A.सोथियारा छिम ( कंबोडिया )
B.गैरी बेनचेघि ( फ्रांस )
C.एंजेला मर्केल ( जर्मनी )
D.वैनेसा नाकाटे ( युगांडा )
Ans:वैनेसा नाकाटे ( युगांडा )
Q10 .फोर्ब्स की रीयलटाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार वर्ष 2022 में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है ?
A.मुकेश अंबानी ( रिलांयस ग्रुप )
B.गौतम अडानी ( अडानी ग्रुप )
C.रतन टाटा ( टाटा समूह )
D.रोशनी मल्होत्रा ( HCL टेक्नोलॉजीज )
Ans:गौतम अडानी ( अडानी ग्रुप )
Q11 .भारतीय सेना ने पर्वत प्रहार ( PARVAT PRAHAR ) नामक सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.लद्दाख
C.उत्तराखंड
D.राजस्थान
Ans:लद्दाख
Q12 .10 वें दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 ( 10th SIIMA 2022 ) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसने जीता है ?
A.विजय देवरकोंडा
B.कमल हासन
C.अल्लू अर्जुन
D.रणवीर सिंह
Ans:अल्लू अर्जुन
Q13 .आयुर्वेद दिवस 2022 कार्यक्रम को किस संस्थान ने शुरू किया है ?
A.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) , बेंगलुरु
B.अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ( AIIA ) , नई दिल्ली
C.भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISc . ) , बेंगलुरु
D.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) नई दिल्ली
Ans:भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISc . ) , बेंगलुरु
Q14 .भारत व्यापार संवर्धन संगठन ( ITPO ) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है ?
A.मल्लिकार्जुन राव
B.BVR सुब्रह्मण्यम
C.सुरेश एन पटेल
D.मोहन मालवीय
Ans:BVR सुब्रह्मण्यम
Q15 .फॉर्मूला वन रेस इटालियन ग्रैंड प्रिक्स 2022 ( Italian Grand Prix 2022 ) का खिताब किसने जीता है ? मैक्सिको )
A.सार्जियो पेरेज ( रेड बुल
B.कार्लोस सैंज ( फेरारी - स्पेन )
C.लुईस हैमिल्टन ( मर्सिडीज- ब्रिटेन )
D.मैक्स वेरस्टैपेन ( रेड बुल नीदरलैंड )
Ans:मैक्स वेरस्टैपेन ( रेड बुल नीदरलैंड )
Q16 .तस्कर और विदेशी मुद्रा जोड़तोड़ अधिनियम ( SAFEMA ) अपीलीय न्यायाधिकरण के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.संजय कुमार मिश्रा
B.ब्रज प्रसन्न सत्पथी
C.कृष्ण रमण मुरारी
D.मुनीश्वर नाथ भंडारी
Ans:मुनीश्वर नाथ भंडारी
Q17 .भारत के 14 वें महान्यायवादी ( 14th Attorney General ) कौन बनेंगे ?
A.केशव बनर्जी
B.मुकुल रोहतगी
C.अशोक देसाई
D.मिलन परासरणी
Ans:मुकुल रोहतगी
Q18 .स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किस राज्य सरकार ने MRSSA नामक पोर्टल लॉन्च किया है ?
A.हरियाणा
B.मेघालय
C.केरल
D.मिजोरम
Ans:मेघालय
Q19 .पूर्वोत्तर भारत को आतंकवाद मुक्त , विवाद मुक्त और पूरी तरह विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने किस राज्य सरकार और 8 आदिवासी संगठनों के साथ त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
A.नागालैंड
B.असम
C.त्रिपुरा
D.मिजोरम
Ans:असम
Q20 .जल संरक्षण और संचयन के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत सरोवर योजना में कौन सा राज्य भारत में शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.राजस्थान
B.तमिलनाडु
C.उत्तर प्रदेश
D.मध्य प्रदेश
Ans:उत्तर प्रदेश
Q21 .MRI मशीनों में उपयोग की जाने वाली भारत पहली स्वदेशी सुपरकंडक्टिंग चुंबक प्रणाली को किस संस्थान ने विकसित किया है ?
A.इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर ( IUAC ) नई दिल्ली
B.बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ( हैदराबाद )
C.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) , नई दिल्ली
D.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) , नई दिल्ली
Ans:इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर ( IUAC ) नई दिल्ली
Q22 .हेरोइन की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन गियर बॉक्स को किस संस्थान ने शुरू किया है ?
A.केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )
B.रेलवे सुरक्षा बल सेवा ( RPFS )
C.राजस्व खुफिया निदेशालय ( DRI )
D.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR )
Ans:भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR )
Q23 .Agnilet नामक 3D प्रिंटेड रॉकेट इंजन डिजाइन करने वाली दुनिया की पहली कंपनी कौन सी बनी है ?
A.स्काईरूट एयरोस्पेस ( हैदराबाद )
B.लार्सन एंड टूब्रो ( मुंबई )
C.अग्निकुल कॉसमॉस ( चेन्नई )
D.बेलाट्रिक्स एयरोस्पेश ( बेंगलुरु )
Ans:अग्निकुल कॉसमॉस ( चेन्नई )
Q24 .क्रिकेट एशिया कप 2022 का खिताब किस देश की टीम ने जीता है ?
A.पाकिस्तान
B.भारत
C.श्रीलंका
D.बांग्लादेश
Ans:श्रीलंका
Q25 .BSF और दुनिया का पहला महिला ऊंट सवार दस्ता किस देश की सीमा पर तैनात किया जाएगा ?
A.पाकिस्तान
B.चीन
C.नेपाल
D.बांग्लादेश
Ans:पाकिस्तान
Q26 .भारत के मुख्य न्यायाधीश ( CJI ) के रूप में सबसे कम कार्यकाल वाले जस्टिस का निधन हो गया है , इनका क्या नाम था ?
A.कमल नारायण सिंह
B.राम चंद्र मांझी
C.चरणजीत सिंह
D.बलविंदर साफरी
Ans:कमल नारायण सिंह
Q27 .विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी है ?
A.गीतिका जाखड़
B.साक्षी मलिक
C.विनेश फोगट
D.बबीता फौगाट
Ans:विनेश फोगट
Q28 .भारतीय थल सेना और वायुसेना ने मिलकर संयुक्त अभ्यास गगन स्ट्राइक 2022 का आयोजन कहाँ किया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.चांदीपुर ( ओडिशा )
C.पटियाला ( पंजाब )
D.पोखरण ( राजस्थान )
Ans:पटियाला ( पंजाब )
Q29 .जाओ लौरेंको किस देश के राष्ट्रपति बने है ?
A.वियतनाम
B.अंगोला
C.डेनमार्क
D.पुर्तगाल
Ans:अंगोला
Q30 .भारत की समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर कहाँ बनाया जाएगा ?
A.राखीगढ़ी ( हरियाणा )
B.लोथल ( गुजरात )
C.कालीबंगा ( राजस्थान )
D.पाटलिपुत्र ( बिहार )
Ans:लोथल ( गुजरात )
Q31 .5 लाख करोड़ मार्केट कैप पार करने वाला भारत का तीसरा बैंक कौन सा बना है ?
A.बंधन बैंक ( कोलकाता )
B.भारतीय स्टेट बैंक ( मुंबई )
C.केनरा बैंक ( बैंगलोर )
D.पंजाब और सिंध बैंक ( नई दिल्ली )
Ans:भारतीय स्टेट बैंक ( मुंबई )
Q32 .मांस विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला शहर कौन सा बना है ?
A.हार्लेम ( नीदरलैंड )
B.पेरिस ( फ्रांस )
C.टोक्यो ( जापान )
D.न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
Ans:हार्लेम ( नीदरलैंड )
Q33 .टेनिस टूर्नामेंट US ओपन 2022 ( US Open 2022 ) में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
A.कार्लोस अल्काराज़ ( स्पेन )
B.कैस्पर रूड ( नॉर्वे )
C.राफेल नडाल ( स्पेन )
D.नोवाक जोकोविच ( सर्बिया )
Ans:कार्लोस अल्काराज़ ( स्पेन )
Q34 .SAFF अंडर -17 फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.जापान
B.चीन
C.भारत
D.नेपाल
Ans:भारत
Q35 .अंतर्राष्ट्रीय आंगन 2.0 ( ANGAN 2.0 ) सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.गांधीनगर
B.चंडीगढ़
C.दिसपुर
D.नई दिल्ली
Ans:नई दिल्ली
Q36 .कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए रामकृष्ण मिशन के तहत जागृति कार्यक्रम को किसने शुरू किया है ?
A.राजनाथ सिंह ( केंद्रीय रक्षा मंत्री )
B.नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
C.अमित शाह ( केंद्रीय गृह मंत्री )
D.धर्मेंद्र प्रधान ( केंद्रीय शिक्षा मंत्री )
Ans:धर्मेंद्र प्रधान ( केंद्रीय शिक्षा मंत्री )
Q37 .विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
A.उत्तराखंड
B.केरल
C.मेघालय
D.तेलंगाना
Ans:तेलंगाना
Q38 .उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ( DPIIT ) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में भारत में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने वाले राज्यों की सूची में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.आंध्र प्रदेश
B.गुजरात
C.महाराष्ट्र
D.तमिलनाडु
Ans:आंध्र प्रदेश
Q39 .भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 17A के तहत स्टील्थ युद्धपोत तारागिरी को मुंबई में लॉन्च किया गया है , इस युद्धपोत का निर्माण किसने किया है ?
A.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ( MDSL ) , मुंबई
B.भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ( BDL ) , हैदराबाद
C.कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ( CSL ) , केरल
D.ड्रेजिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( DCI ) , विशाखापत्तनम
Ans:मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ( MDSL ) , मुंबई
Q40 .द फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा जारी विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.सिंगापुर
B.हांगकांग
C.जापान
D.डेनमार्क
Ans:हांगकांग
Q41 .74 वें प्राइमटाइम Emmy अवॉर्ड्स 2022 में ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार किसने जीता है ?
A.जैन कैंपियन
B.ली जंग - जे
C.विल स्मिथ
D.ट्रॉय कोटसर
Ans:ली जंग - जे
Q42 .उन्नत चालक - सहायता प्रणाली ( ADAS ) के साथ भारत का पहला CNG से संचालित ट्रक किस वाहन निर्माता कंपनी ने लॉन्च किया है ?
A.महिंद्रा
B.टोयोटा
C.स्कोडा
D.टाटा मोटर्स
Ans:टाटा मोटर्स
Q43 .ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ल्स III ने वेल्स के नए प्रिंस और प्रिंसेस के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
A.विलियम और कैथरीन एलिजाबेथ मिडलटन
B.जॉर्ज ऑगस्टस और टाइविसोग्स सिमरू
C.एडवर्ड अल्बर्ट और लेडी डायना स्पेंसर
D.जॉर्ज फ्रेडरिक और एलेक्जेंड्रा मिडलटन
Ans:विलियम और कैथरीन एलिजाबेथ मिडलटन
Q44 .ब्रिटेन ( Britain ) के नए सम्राट कौन बने है ?
A.एडवर्ड IX
B.चार्ल्स III
C.विलियम III
D.जॉर्ज VI
Ans:चार्ल्स III
Q45 .अरुणाचल के किबिधू मिलिट्री स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
A.अरुण जेटली मिलिट्री गैरिसन
B.कर्तव्यपथ मिलिट्री गैरिसन
C.अटल मिलिट्री गैरिसन
D.जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरिसन
Ans:जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरिसन
Q46 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 ( IDF World Dairy Summit 2022 ) का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.अहमदाबाद ( गुजरात )
B.भोपाल ( मध्यप्रदेश )
C.जयपुर ( राजस्थान )
D.ग्रेटर नोएडा ( उत्तर प्रदेश )
Ans:ग्रेटर नोएडा ( उत्तर प्रदेश )
Q47 .भारतीय नौसेना ने NCC कैडेटों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कहाँ पर 33 वर्षों के बाद नौसैनिक प्रशिक्षण क्षेत्र को फिर से शुरू किया है ?
A.मानसबल झील ( जम्मू कश्मीर )
B.सांभर झील ( राजस्थान )
C.पुलीकट झील ( तमिलनाडु )
D.गोविंद सागर झील ( पंजाब )
Ans:मानसबल झील ( जम्मू कश्मीर )
Q48 .केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भारत के पहले लिथियम सेल उत्पादन सयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.तिरुपति ( आंध्रप्रदेश )
B.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
C.पुणे ( महाराष्ट्र )
D.गाँधीनगर ( गुजरात )
Ans:तिरुपति ( आंध्रप्रदेश )
Q49 .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र और राज्य के बीच सहयोग तंत्र को मज़बूत करने के लिए पहले केंद्र - राज्य विज्ञान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.अहमदाबाद ( गुजरात )
B.मुंबई ( महाराष्ट्र )
C.हैदराबाद ( तेलंगाना )
D.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
Ans:अहमदाबाद ( गुजरात )
Q50 .भारत का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
A.अहमदाबाद ( गुजरात )
B.हैदराबाद ( तेलंगाना )
C.चेन्नई ( तमिलनाडु )
D.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
Ans:अहमदाबाद ( गुजरात )
Q51 .इंटरनेशनल वॉटर एसोसिएशन ( IWA ) के वर्ल्ड वाटर कांग्रेस और प्रदर्शनी 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
A.ग्लासगो ( स्कॉटलैंड )
B.पेरिस ( फ्रांस )
C.जकार्ता ( इंडोनेशिया )
D.कोपनहेगन ( डेनमार्क )
Ans:कोपनहेगन ( डेनमार्क )
Q52 .चीतों के संरक्षण के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पुनरुत्पादन परियोजना का शुभारंभ कहाँ से करेंगे ?
A.हेमिस राष्ट्रीय उद्यान ( जम्मू और कश्मीर )
B.कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान ( सिक्किम )
C.जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान ( उत्तराखंड )
D.कुनो - पालपुर राष्ट्रीय उद्यान ( मध्य प्रदेश )
Ans:कुनो - पालपुर राष्ट्रीय उद्यान ( मध्य प्रदेश )
Q53 .भारत और किस देश की नौसेना के बीच JIMEX 22 नामक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास आयोजित हुआ है ?
A.अमेरिका
B.जापान
C.ओमान
D.ऑस्ट्रेलिया
Ans:जापान
Q54 .बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास Kakadu Exercise 2022 कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?
A.अमेरिका
B.जापान
C.डेनमार्क
D.ऑस्ट्रेलिया
Ans:ऑस्ट्रेलिया
Q55 .स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है , यह कौन थे ?
A.द्वारका एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य
B.हिन्दू अध्यात्मिक गुरु
C.स्वतन्त्रता सेनानी
D.उपयुक्त सभी
Ans:उपयुक्त सभी
Q56 .दुनिया का सबसे बड़ा हड़प्पा संस्कृति संग्रहालय कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
A.राखीगढ़ी ( हरियाणा )
B.खण्डवा ( मध्यप्रदेश )
C.मीरथल ( पंजाब )
D.उदयपुर ( राजस्थान )
Ans:राखीगढ़ी ( हरियाणा )
Q57 .मवेशियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए किस राज्य ने मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना शुरू की है ?
A.छत्तीसगढ़
B.केरल
C.मिजोरम
D.उत्तर प्रदेश
Ans:छत्तीसगढ़
Q58 .किस राज्य सरकार ने फिल्म उद्योगों के लिए अपनी पहली सिनेमा पर्यटन नीति- 2022 लॉन्च की है ?
A.कर्नाटक
B.केरल
C.गुजरात
D.उत्तर प्रदेश
Ans:गुजरात
Q59 .वन नेशन वन एड्रेस के तहत सभी जगहों के पते डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाने वाला भारत का पहला और दुनिया का दूसरा शहर कौन सा बनेगा ?
A.कोयंबटूर ( तमिलनाडु )
B.इंदौर ( मध्य प्रदेश )
C.भुवनेश्वर ( ओडिशा )
D.अहमदाबाद ( गुजरात )
Ans:इंदौर ( मध्य प्रदेश )
Q60 .केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ( CZA ) द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार किस चिड़ियाघर को भारत के सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर के रूप में मान्यता दी गई है ?
A.पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ( दार्जिलिंग , पश्चिम बंगाल )
B.अरिग्नार जूलॉजिकल पार्क ( चेन्नई , तमिलनाडु )
C.श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल ( मैसूर , कर्नाटक )
D.अलीपुर जूलॉजिकल पार्क ( कोलकाता , पश्चिम बंगाल )
Ans:पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ( दार्जिलिंग , पश्चिम बंगाल )
Q61 .भुगतान सेवा से जुड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन ( इंडिया ) के नए CEO कौन बने है ?
A.हिरोशी फुरुता
B.अनंत नारायण
C.संजय खन्ना
D.अरविंद सावंत
Ans:संजय खन्ना
Q62 .पहला नागा मिर्च महोत्सव 2022 ( नागा किंग चिली फेस्टिवल ) कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.चित्तूरगांव ( आंध्रप्रदेश )
B.इडुक्की गांव ( केरल )
C.सेइहामा गांव ( नागालैंड )
D.अमेठी गांव ( उत्तरप्रदेश )
Ans:सेइहामा गांव ( नागालैंड )
Q63 .संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स ने किस भारतीय अभिनेता को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
A.शाहरुख खान
B.अक्षय कुमार
C.अजय देवगन
D.अमिताभ बच्चन
Ans:शाहरुख खान
Q64 .महामारी की रोकथाम के लिए किस संस्थान द्वारा वित्तीय मध्यस्थ कोष ( Financial Intermediary Fund - FIF ) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया है ?
A.विश्व स्वास्थ्य संगठन ( स्विट्ज़रलैंड )
B.विश्व बैंक ( अमेरिका )
C.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( अमेरिका )
D.अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ( अमेरिका )
Ans:विश्व बैंक ( अमेरिका )
Q65 .किस अंतरिक्ष एजेंसी ने मौसम संबंधी चेतावनी देने के लिए MTG - I1 नामक हाई - टेक उपग्रह का अनावरण किया है ?
A.NASA ( अमेरिका )
B.ISRO ( भारत )
C.ESA ( यूरोप )
D.JAXA ( जापान )
Ans:ESA ( यूरोप )
Q66 .भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग कौशल विकास और अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए IBM क्वांटम नेटवर्क में शामिल होने वाला पहला भारतीय संस्थान कौन सा बना है ?
A.IIT मद्रास
B.IIT दिल्ली
C.IIM बेंगलुरू
D.IIT रुड़की
Ans:IIT मद्रास
Q67 .दूरस्थ के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने किस संस्थान के सहयोग से भारत की पहली उच्च क्षमता वाली ( HTS ) उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की है ?
A.NIOT ( चेन्नई )
B.DRDO ( नई दिल्ली )
C.ISRO ( बेंगलुरू )
D.ICMR ( नई दिल्ली )
Ans:ISRO ( बेंगलुरू )
Q68 .अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2022 ( International Day Of Democracy 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.14 सितंबर
B.13 सितंबर
C.11 सितंबर
D.15 सितंबर
Ans:15 सितंबर
Q69 .विश्व ओजोन दिवस 2022 ( World Ozone Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.17 सितंबर
B.16 सितंबर
C.14 सितंबर
D.15 सितंबर
Ans:16 सितंबर
Q70 .केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए देशव्यापी मेगा अभियान रक्तदान अमृत महोत्सव 2022 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा ?
A.15 सितंबर से 10 अक्तूबर तक
B.17 सितंबर से 1 अक्तूबर तक
C.20 सितंबर से 5 अक्तूबर तक
D.14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक
Ans:17 सितंबर से 1 अक्तूबर तक
Q71 .राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 2022 ( National Hindi Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.14 सितम्बर
B.13 सितम्बर
C.11 सितम्बर
D.12 सितम्बर
Ans:14 सितम्बर
Q72 .विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2022 ( World Suicide Prevention Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.11 सितंबर
B.09 सितंबर
C.10 सितंबर
D.12 सितंबर
Ans:10 सितंबर

Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=rwd2owyj

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - Weekly Current Affairs Quiz ( September III, 2022 ), September Third Week Current Affairs PDF

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post