Weekly Current Affairs Quiz ( October I, 2022 ) Free PDF

Weekly Current Affairs Quiz ( October I, 2022 ) Free PDF
Q1 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के पहले CNG टर्मिनल की आधारशिला कहाँ रखी है ?
A.गुरुग्राम ( हरियाणा )
B.जैसलमेर ( राजस्थान
C.भावनगर ( गुजरात )
D.हैदराबाद ( तेलंगाना )
Ans:भावनगर ( गुजरात )
Q2 .भूस्खलन का पता लगाने के लिए भारत का पहला हिमस्खलन - निगरानी रडार किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
A.सिक्किम
B.उत्तराखंड
C.लद्दाख
D.हिमाचल प्रदेश
Ans:सिक्किम
Q3 .पिस्टन इंजन वाले मानव रहित एरियल वाहनों के लिए किस संस्थान ने भारत का पहला स्वदेशी विमानन ईंधन AVGAS 100 LL विकसित किया है ?
A.भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड ( GAIL ) , नई दिल्ली
B.भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ( BPCL ) , मुंबई
C.इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( IOCL ) , नई दिल्ली
D.हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ( HPCL ) , मुंबई
Ans:इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( IOCL ) , नई दिल्ली
Q4 .वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक ( GFCI 32 ) के 32 वें संस्करण में दुनिया के सबसे पसंदीदा वित्तीय केंद्र के रूप में कौन सा शहर लगातार चौथी बार शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.सिंगापुर
B.न्यूयॉर्क
C.लंदन
D.हांगकांग
Ans:न्यूयॉर्क
Q5 .इतिहास में पहली बार किस राज्य की विधानसभा में महिला विधानसभा सदस्यों के लिए पहले दिन एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया है ?
A.झारखंड
B.तेलंगाना
C.उत्तरप्रदेश
D.हरियाणा
Ans:उत्तरप्रदेश
Q6 .वैश्विक नवाचार सूचकांक 2022 ( Global Innovation Index 2022 ) में कौन सा देश लगातार 12 वें साल शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.अमेरिका
B.स्वीडन
C.नीदरलैंड
D.स्विट्जरलैंड
Ans:स्विट्जरलैंड
Q7 .किस भारतीय मूल की महिला ने पहला महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पुरस्कार 2022 जीता है ?
A.सुएला ब्रेवरमैन
B.कमलजीत संधू
C.अरुंधती रॉय
D.सुचेता कृपलानी
Ans:सुएला ब्रेवरमैन
Q8 .इंडिया टूरिज्म स्टैटिस्टिक्स 2022 नामक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में किस भारतीय विश्व धरोहर में विदेशी पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक रही है ?
A.ममल्लापुरम ( तमिलनाडु )
B.ताजमहल ( उत्तर प्रदेश )
C.कुतुब मीनार ( दिल्ली )
D.सालुवनकुप्पम ( तमिलनाडु )
Ans:ममल्लापुरम ( तमिलनाडु )
Q9 .कचरे से खिलौने बनाने के लिए स्वच्छ टॉयकैथान नामक प्रतियोगिता नामक प्रतियोगिता को किसने लॉन्च किया है ?
A.ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय
B.आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय
C.महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D.सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Ans:आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय
Q10 .शंघाई सहयोग संगठन ( SCO ) के सदस्य देशों के अभियोजक जनरल की 20 वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई है ?
A.जकार्ता ( इंडोनेशिया )
B.शर्म अल शेख ( मिस्र )
C.अस्ताना ( कज़ाखस्तान )
D.समरकंद ( उज्बेकिस्तान )
Ans:अस्ताना ( कज़ाखस्तान )
Q11 .भारत की लोकतांत्रिक और न्यायिक ताकत में पारदर्शिता लाने के लिए इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक पीठ के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफार्म पर शुरू की है ?
A.राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
B.राष्ट्रीय संसद टीवी
C.दूरदर्शन भारती
D.सत्य मेव जयते टीवी
Ans:राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
Q12 .एशिया पाम ऑयल एलायंस ( APOA ) के पहले अध्यक्ष कौन बने है ?
A.राहुल भाटिया
B.मोहित बर्मन
C.अतुल चतुर्वेदी
D.सतेंद्र भारद्वाज
Ans:अतुल चतुर्वेदी
Q13 .बेकरी फूड्स कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के नए CEO कौन बने है ?
A.राहुल भाटिया
B.रजनीत कोहली
C.मोहित बर्मन
D.सतेंद्र भारद्वाज
Ans:रजनीत कोहली
Q14 .मिनी रत्न कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ( CMD ) कौन बने है ?
A.इकदीप सिंह
B.संजय कुमार
C.श्रीनिवास राव
D.संजीव मेहता
Ans:संजय कुमार
Q15 .सऊदी अरब ( Saudi Arabia ) के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?
A.जोसा ओसमानी अल सलेम
B.मोहम्मद बिन सलमान
C.शेख मोहम्मद सबा अल सलेम
D.शेख खालिद बिन खलीफा
Ans:मोहम्मद बिन सलमान
Q16 .उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने अयोध्या में प्रसिद्ध नयाघाट बंधा चौराहा का नाम बदल कर नया नाम क्या कर दिया है ?
A.अरुण जेटली चौंक
B.गौरक नाथ चौंक
C.लता मंगेशकर चौंक
D.शहीद भगत सिंह चौंक
Ans:लता मंगेशकर चौंक
Q17 .भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद ( DSCI ) के नए CEO कौन बने है ?
A.विनायक गोडसे
B.प्रलय मंडल
C.विनोद अग्रवाल
D.शंकर सुब्रमण्यम
Ans:विनायक गोडसे
Q18 .हॉकी इंडिया ( HI ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.दिलीप तिर्की
B.बिमल कोठारी
C.प्रवीण डोंगरे
D.विश्वजीत राणे
Ans:दिलीप तिर्की
Q19 .DRDO ने कम दूरी पर मार करने वाली एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल ‘ VSHORADS का कहाँ से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.चांदीपुर ( ओडिशा )
C.पोखरण ( राजस्थान )
D.विशाखपट्नम ( आंध्रप्रदेश )
Ans:चांदीपुर ( ओडिशा )
Q20 .कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ) के नए महानिदेशक कौन बने है ?
A.शांतनु नारायण
B.अतुल गोयल
C.राजेंद्र कुमार
D.लक्ष्मण नरसिम्हन
Ans:राजेंद्र कुमार
Q21 .बाल यौन शोषण के खिलाफ मेघ चक्र नामक अभियान को किसने चलाया है ?
A.राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) , नई दिल्ली
B.सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) , नई दिल्ली
C.केंद्रीय जाँच ब्यूरो ( CBI ) , नई दिल्ली
D.राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) , नई दिल्ली
Ans:केंद्रीय जाँच ब्यूरो ( CBI ) , नई दिल्ली
Q22 .अवैध मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एक बहु - चरण ऑपरेशन गरुड़ को किसने शुरू किया है ?
A.राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) , नई दिल्ली
B.सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) , नई दिल्ली
C.केंद्रीय जाँच ब्यूरो ( CBI ) , नई दिल्ली
D.राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) , नई दिल्ली
Ans:केंद्रीय जाँच ब्यूरो ( CBI ) , नई दिल्ली
Q23 .भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( ICMR ) के नए महानिदेशक कौन बने है ?
A.देबाशीष मोहंती
B.राजीव बहल
C.राघवेंद्र चौहान
D.रमेश रंगनाथन
Ans:राजीव बहल
Q24 .राख का उपयोग करके किस राज्य सरकार ने एबोड ऑफ द यूनिकॉर्न नामक एक सींग वाले गैंडों के सम्मारक का अनावरण किया है ?
A.उत्तराखंड
B.असम
C.केरल
D.मेघालय
Ans:असम
Q25 .भारत के नए महान्यायवादी ( Attorney General ) कौन बने है ?
A.आर वेंकटरमणी
B.केशव बनर्जी
C.अशोक देसाई
D.मिलन परासरणी
Ans:आर वेंकटरमणी
Q26 .महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए हमर बेटी- हमर मान नामक अभियान को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
A.छत्तीसगढ़
B.हरियाणा
C.उत्तरप्रदेश
D.महाराष्ट्र
Ans:छत्तीसगढ़
Q27 .किस भारतीय लेखिका और कवयित्री ने PEN जर्मन हरमन केस्टन पुरस्कार 2022 जीता है ?
A.मीना कंडासामी
B.नासिरा शर्मा
C.प्रभा खेतान
D.महादेवी वर्मा
Ans:मीना कंडासामी
Q28 .नई दिल्ली में आयोजित 13 वें भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ( FICCI ) वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किसने किया है ?
A.वीरेंद्र कुमार ( केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री )
B.अर्जुन मुंडा ( केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री )
C.धर्मेंद्र प्रधान ( केंद्रीय शिक्षा मंत्री )
D.मनसुख मंडाविया ( केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री )
Ans:धर्मेंद्र प्रधान ( केंद्रीय शिक्षा मंत्री )
Q29 .किस देश के शोधकर्ताओं ने चंद्रमा पर चेंजसाइट- ( Y ) नामक लूनर क्रिस्टल और परमाणु ऊर्जा स्रोत की खोज की है ?
A.अमरीका
B.चीन
C.फ्रांस
D.भारत
Ans:चीन
Q30 .भारत के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) कौन बने है ?
A.मनोज मुकुंद नरवणे
B.मनोज पांडे
C.अनिल चौहान
D.बिपिन रावत
Ans:अनिल चौहान
Q31 .क्षुद्रगहों से पृथ्वी को बचाने के लिए नासा ने किस अंतरिक्ष यान की सहायता से दुनिया में पहली बार एक क्षुद्रग्रह ( एस्टेरॉयड ) को सफलतापूर्वक टक्कर मारी है ?
A.बीगल अंतरिक्ष यान
B.डार्ट अंतरिक्ष यान
C.मावेन अंतरिक्ष यान
D.फ़ीनिक्स अंतरिक्ष यान
Ans:डार्ट अंतरिक्ष यान
Q32 .भारतीय सांकेतिक भाषा के लिए साइन लर्न नामक भाषा डिक्शनरी मोबाइल ऐप को किसने लॉन्च किया है ?
A.अनुराग ठाकुर ( केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री )
B.किरण रिजिजू ( केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री )
C.अनुप्रिया पटेल ( वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री )
D.प्रतिमा भौमिक ( सामाजिक न्याय , अधिकारिता राज्य मंत्री )
Ans:प्रतिमा भौमिक ( सामाजिक न्याय , अधिकारिता राज्य मंत्री )
Q33 .दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2022 से किस अभिनेत्री को सम्मानित किया जाएगा ?
A.आशा भोसले
B.हेमा मालिनी
C.आशा पारेख
D.पूनम ढिल्लों
Ans:आशा पारेख
Q34 .गाँव में चयनित कुओं के जल स्तर का पता लगाने के लिए जलदूत नामक ऐप को किसने लॉन्च किया है ?
A.नरेंद्र सिंह तोमर ( केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री )
B.राजकुमार सिंह ( केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ) राजलदत पाणी वाचवा
C.गिरिराज सिंह ( ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री )
D.पुरुषोत्तम रूपाला ( केंद्रीय मत्स्य , पशुपालन और डेयरी मंत्री )
Ans:गिरिराज सिंह ( ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री )
Q35 .नवजात मृत्यु दर कम करने के लिए किस राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में SAANS नामक वायु दाब मशीन का उपयोग करने की मंजूरी दी है ?
A.राजस्थान
B.उत्तराखंड
C.असम
D.पश्चिम बंगाल
Ans:असम
Q36 .भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF ) ने युवा प्रतिभाओं के पोषण के लिए किस राज्य में ग्रासरूट फुटबॉल विकास योजना ( GFD ) शुरू की है ?
A.अरुणाचल प्रदेश
B.हरियाणा
C.मध्य प्रदेश
D.पश्चिम बंगाल
Ans:अरुणाचल प्रदेश
Q37 .राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधा रजिस्टर में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ने के लिए किस राज्य ने आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022 जीता है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.तेलंगाना
C.ओडिशा
D.पश्चिम बंगाल
Ans:उत्तर प्रदेश
Q38 .तकनीकी सफलताओं और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक सप्ताह एक प्रयोगशाला नामक थीम आधारित अभियान को किसने शुरू किया है ?
A.जितेंद्र सिंह ( केंद्रीय मंत्री )
B.राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री )
C.किशन रेड्डी ( संस्कृति मंत्री )
D.नरेंद्र मोदी ( प्रधान मंत्री )
Ans:जितेंद्र सिंह ( केंद्रीय मंत्री )
Q39 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.लखनऊ ( उत्तर प्रदेश )
B.अहमदाबाद ( गुजरात )
C.शिलांग ( मेघालय )
D.देहरादून ( उत्तराखण्ड )
Ans:अहमदाबाद ( गुजरात )
Q40 .प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को पर्याप्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भारत का पहला कोचिंग हब कहाँ विकसित किया जा रहा है ?
A.ग्रेटर नोएडा ( उत्तर प्रदेश )
B.गुवाहाटी ( असम )
C.जयपुर ( राजस्थान )
D.देहरादून ( उत्तराखंड )
Ans:जयपुर ( राजस्थान )
Q41 .विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन ( World Green Economy Summit - WGES 2022 ) का 8 वाँ संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.अस्ताना ( कज़ाखस्तान )
B.ग्लासगो ( स्कॉटलैंड )
C.कोपनहेगन ( डेनमार्क )
D.दुबई ( संयुक्त अरब अमीरात )
Ans:दुबई ( संयुक्त अरब अमीरात )
Q42 .क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.पश्चिम क्षेत्र
B.उत्तर क्षेत्र
C.पूर्व क्षेत्र
D.दक्षिण क्षेत्र
Ans:पश्चिम क्षेत्र
Q43 .वैज्ञानिक प्रयोग करने और नई तकनीकों को सत्यापित करने के लिए किस देश ने शियान -14 और शियान -15 नाम के प्रायोगिक उपग्रहों को लॉन्च किया है ?
A.दक्षिण कोरिया
B.जापान
C.चीन
D.ताइवान
Ans:चीन
Q44 .अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) नई दिल्ली के नए निदेशक कौन बने है ?
A.डॉ देबाशीष मोहंती
B.डॉ M श्रीनिवास
C.डॉ राजीव बहल
D.डॉ रमेश रंगनाथन
Ans:डॉ M श्रीनिवास
Q45 .गणित श्रेणी में ब्रेकथ्रू पुरस्कार 2023 ( ऑस्कर ऑफ साइंस ) से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.चार्ल्स बेनेट ( अमेरिका )
B.डेविड ड्यूश ( इजराइल )
C.गाइल्स ब्रासर्ड ( कनाडा )
D.डैनियल स्पीलमैन ( अमेरिका )
Ans:डैनियल स्पीलमैन ( अमेरिका )
Q46 .टेनिस टूर्नामेंट लेवर कप 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.टीम अफ्रीका
B.टीम यूरोप
C.टीम वर्ल्ड
D.टीम एशिया
Ans:टीम वर्ल्ड
Q47 .भारतीय समाचार पत्र एजेंसी के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.टी एस रामकृष्णन
B.K राजा प्रसाद रेड्डी
C.विनोद जी खंडारे
D.जी अशोक कुमार
Ans:K राजा प्रसाद रेड्डी
Q48 .जनजातियों का विश्वकोश जारी करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
A.ओडिशा
B.केरल
C.बिहार
D.छत्तीसगढ़
Ans:ओडिशा
Q49 .किस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को 12 वीं महारत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है ?
A.भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड ( IRFC ) दिल्ली
B.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ( MDL ) , मुंबई
C.महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( MCL ) , संबलपुर
D.ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ( REC ) , नई दिल्ली
Ans:ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ( REC ) , नई दिल्ली
Q50 .पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
A.कोंडागांव ( छत्तीसगढ़ )
B.कृष्णागिरी ( तमिलनाडु )
C.गढ़वाल ( उत्तराखंड )
D.गुरुग्राम ( हरियाणा )
Ans:गुरुग्राम ( हरियाणा )
Q51 .ओरिएंटल और दक्षिण एशियाई अध्ययन के लिए भारत विद्या नामक ऑनलाइन शिक्षण मंच को किसने लॉन्च किया है ?
A.पीयूष गोयल ( ( केंद्रीय वाणिज्य मंत्री )
B.निर्मला सीतारमन ( केंद्रीय वित्त मंत्री )
C.एस जयशंकर ( केंद्रीय विदेश मंत्री )
D.गजेंद्र सिंह शेखावत ( केंद्रीय जल शक्ति मंत्री )
Ans:निर्मला सीतारमन ( केंद्रीय वित्त मंत्री )
Q52 .G - 4 समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित हुई है ?
A.ग्लासगो ( स्कॉटलैंड )
B.जकार्ता ( इंडोनेशिया )
C.न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
D.कोपनहेगन ( डेनमार्क )
Ans:न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
Q53 .एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा किस एयरपोर्ट को मिशन सेफगार्डिंग के लिए एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी ( ASQ ) अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है ?
A.राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( हैदराबाद )
B.केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( बेंगलुरु )
C.इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( दिल्ली )
D.कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( केरल )
Ans:कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ( केरल )
Q54 .अंडर -17 महिला फुटबॉल सुब्रतो कप 2022 का खिताब किस राज्य की टीम ने जीता है ?
A.ओडिशा
B.मणिपुर
C.झारखंड
D.कर्नाटक
Ans:झारखंड
Q55 .राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने CMHIS नामक अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है ?
A.तमिलनाडु
B.कर्नाटक
C.नागालैंड
D.ओडिशा
Ans:नागालैंड
Q56 .इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनेंगी ?
A.जॉर्जिया मेलोनी
B.लिज़ ट्रस
C.लिसा स्टालेकर
D.एलथिया गिब्सन
Ans:जॉर्जिया मेलोनी
Q57 .रुपया व्यापार के लिए RBI की मंजूरी पाने वाला पहला ऋणदाता बैंक कौन सा बना है ?
A.देना बैंक
B.येस बैंक
C.यूको बैंक
D.एक्सिस बैंक
Ans:यूको बैंक
Q58 .राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार ( 2019 2020 , 2021 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.शैलेंद्र सिंह ( 2019 )
B.अनाद - मिलिंद ( 2020 )
C.कुमार शानू ( 2021 )
D.उपयुक्त सभी
Ans:उपयुक्त सभी
Q59 .बथुकम्मा महोत्सव 2022 ( Bathukamma Festival 2022 ) किस राज्य में शुरू हुआ है ?
A.सिक्किम
B.मिजोरम
C.तेलंगाना
D.उत्तराखंड
Ans:तेलंगाना
Q60 .तरह बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान एलिस ने किस देश में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की है ?
A.अमेरिका
B.चीन
C.जापान
D.इजराइल
Ans:अमेरिका
Q61 .भारत से पिनाका रॉकेट सिस्टम खरीदने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बना है ?
A.इजराइल
B.यूक्रेन
C.ताइवान
D.आर्मेनिया
Ans:आर्मेनिया
Q62 .राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) की एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण सुविधा का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.कोलकाता
B.बेंगलुरु
C.लखनऊ
D.अहमदाबाद
Ans:बेंगलुरु
Q63 .भारत की पहली फुल आर्म ट्रांसप्लांट सर्जरी किस अस्पताल में की गई है ?
A.स्पंदन अस्पताल ( लखनऊ )
B.अमृता अस्पताल ( कोच्चि )
C.गायत्री अस्पताल ( पंजाब )
D.अशोका अस्पताल ( हिमाचल प्रदेश )
Ans:अमृता अस्पताल ( कोच्चि )
Q64 .किस देश की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री लुईस फ्लेचर का निधन हो गया है ?
A.पुर्तगाल
B.ब्राजील &
C.कनाडा
D.अमेरिका
Ans:अमेरिका
Q65 .भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन के आवागमन के समय की स्वचालित ट्रैकिंग के लिए किस संस्थान के सहयोग से एक वास्तविक समय सूचना प्रणाली ( RTIS ) स्थापित की है ?
A.DRDO ( नई दिल्ली )
B.ISRO ( बेंगलुरू )
C.NIOT ( चेन्नई )
D.ICMR ( नई दिल्ली )
Ans:ISRO ( बेंगलुरू )
Q66 .विश्व पर्यटन दिवस 2022 ( World Tourism Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.26 सितंबर
B.28 सितंबर
C.25 सितंबर
D.27 सितंबर
Ans:27 सितंबर
Q67 .विश्व हृदय दिवस 2022 ( World Heart Day 2022 ) कब मनाया गया ?
A.28 सितंबर
B.29 सितंबर
C.26 सितंबर
D.27 सितंबर
Ans:29 सितंबर
Q68 .अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2022 ( International Translation Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.30 सितंबर
B.28 सितंबर
C.26 सितंबर
D.27 सितंबर
Ans:30 सितंबर
Q69 .विश्व रेबीज दिवस 2022 ( World Rabies Day 2022 ) कब मनाया गया ?
A.27 सितंबर
B.29 सितंबर
C.28 सितंबर
D.26 सितंबर
Ans:28 सितंबर
Q70 .विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2022 ( World Pharmacists Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.24 सितंबर
B.23 सितंबर
C.22 सितंबर
D.25 सितंबर
Ans:25 सितंबर
Q71 .विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2022 ( World Environmental Health Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.26 सितंबर
B.27 सितंबर
C.24 सितंबर
D.25 सितंबर
Ans:26 सितंबर
Q72 .विश्व नदी दिवस 2022 ( World Rivers Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.25 सितंबर
B.26 सितंबर
C.24 सितंबर
D.22 सितंबर
Ans:25 सितंबर

Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=TM1gayBb

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - Weekly Current Affairs Quiz ( October I, 2022 ) Free PDF

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post