डिजिटल भुगतान और प्लेटफॉर्म

डिजिटल भुगतान और प्लेटफॉर्म
Q1 .प्रधान मंत्री जन धन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई?
A.सितम्बर 2014
B.अगस्त 2014
C.अगस्त 2015
D.सितम्बर 2015
Ans:अगस्त 2014
Q2 .PMJDY (प्रधान मंत्री जनधन योजना) खाते को खोलने के लिए कितनी न्यूनतम राशि आवश्यक है ?
A.10,000 रूपये
B.5000 रूपये
C.1000 रूपये
D.शून्य शेष राशि
Ans:शून्य शेष राशि
Q3 .भामाशाह सक्षम बैंक खाता की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गयी?
A.वर्ष 2014
B.वर्ष 2015
C.वर्ष 2008
D.वर्ष 2016
Ans:वर्ष 2008
Q4 .OTP का पूरा रूप क्या है ?
A.वन द फोन
B.वन टाइम पासवर्ड
C.आउट टू प्रक्टिस
D.वन टाइम प्रोग्रामेबल
Ans:वन टाइम पासवर्ड
Q5 .भारत में किया जाने वाले मोबाइल भुगतान सेवायें है-
A.UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस), AEPS
B.BHIM ( Bharat Interface for Money)
C.USSD (Unstructured Supplementary Service Data)
D.ये सभी
Ans:ये सभी
Q6 .निम्न में से भामाशाह योजना के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
A.महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है?
B.आधार कार्ड अनिवार्य है ?
C.कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस का बैंक खाता
D.यह सरकार द्वारा सभी नकद / गकैर नकद DBT (Direct benefit transfer) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ?
Ans:आधार कार्ड अनिवार्य है ?
Q7 .भामाशाह योजना में नामांकन किया जा सकता है-
A.Online
B.Offline
C.a or b दोनों
D.बैंक से
Ans:a or b दोनों
Q8 .आर्थिक रूपसे कमज़ोर वर्गों तक वित्तीय सेवायें (बचत व जमा, बैंक खाता, प्रेषित धन, क्रेडिट, पेंशन) पहुँचाने के लिए खाता खोला जाता है-
A.जन धन खाता
B.बचत खाता
C.आवर्ती खाता
D.चालू खता
Ans:जन धन खाता
Q9 .निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड की एक विशेषता नहीं है ?
A.बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
B.भुगतान की एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म
C.पहले खरीदें, बाद में भुगतान करे
D.खरीदें और एक साथ भुगतान करें
Ans:खरीदें और एक साथ भुगतान करें
Q10 .पेटीएम, एसबीआई बडी, फ्रीचार्ज, मोबीक्विक, फोनपे ऑक्सीजन, एमरूपी, पेयू मनी, एयरटेल मनी, जिओ मनी, वाडाफोन एम-पैसा, एक्सिस बैंक लाइन, आईसीआईसी पंकिट्स, भीम स्पीडपे आदि किस के उदाहरण है-
A.मोबाइल वॉलेट
B.मोबाइल फोन
C.सीम कार्ड
D.क्रिडिट कार्ड
Ans:मोबाइल वॉलेट
Q11 .भामाशाह कार्ड किस के नाम बना होता है-
A.घर के पुरुष मुखिया
B.घर की महिला मुखिया
C.a or b दोनों
D.कोई नहीं
Ans:घर की महिला मुखिया
Q12 .ऑनलाइन बैंकिग को जाना जाता है-
A.इंटरनेट बैंकिंग
B.नेट बैंकिंग
C.ई-बैंकिंग, वर्चुअल बैंकिंग
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q13 .ऑनलाइन बैंकिग के लाभ हैं-
A.कहीं भी, किसी भी समय (24x7) बैंकिंग
B.ट्रांजेक्शन पर कम लागत, समय की बचत, सुरक्षित
C.पैसे तुरंत स्थानांतरित, यूटिलिटी बिल भरना
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q14 .बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं-
A.चालू खाता
B.बचत खाता
C.आवर्ती खाता
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q15 .भामाशाह योजना का उद्देश्य है-
A.वित्तीय समावेशन
B.प्रभावी सेवा वितरण
C.महिला सशक्तिकरण
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q16 .एंड-टू-एंड सेवा डिलीवरी प्लेटफॉर्म हैं-
A.भामाशाह योजना
B.क्रेडिट कार्ड
C.डेबिट कार्ड
D.उपरोक्त सभी
Ans:भामाशाह योजना
Q17 .ऑनलाइन / डिजिटल भुगतान किया जा सकता है-
A.डेबिट/क्रेडिट कार्ड
B.नेट बैकिंग, रूपे कार्ड भुगतान
C.मोबाइल वॉलेट, प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q18 .डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म/भुगतान गेटवे को किसके द्वारा एकीकृत किया जाता है-
A.मर्चेंट्स
B.बैंक
C.डेबिट कार्ड
D.उपरोक्त सभी
Ans:मर्चेंट्स
Q19 .क्रेडिट कार्ड के प्रकार है-
A.वीजा, अमेरिकन एक्सप्रेस
B.मास्टरकार्ड
C.डिस्कवर
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q20 .मोबाइल भुगतान सेवाओं से संबंधित है-
A.मोबाइल मनी
B.मोबाईल वॉलेट
C.डिजिटल वॉलेट
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q21 .पेटीएम वॉलेट में रिचार्ज/पैसे जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है-
A.डेबिट कार्ड
B.क्रेडिट कार्ड
C.नेट बैंकिंग
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q22 .पेटीएम वॉलेट में लॉग-इन होने के बाद आप कर सकते हैं-
A.बिलों का भुगतान, ऑनलाईन खरिदारी
B.मोबाइल नंबर पे रिचार्ज
C.फिल्म, ट्रेन, हवाई जहाज, ईवेंट आदि टिकट बुक
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q23 .स्प्लिट बिल जैसी कुछ रोचक सुविधाएं प्रदान करता हैं-
A.फ्रीचार्ज
B.पेटीएम
C.मोबाइल
D.उपरोक्त सभी
Ans:फ्रीचार्ज
Q24 .स्टेट बैंक बडी के उपयोग से हम कर सकते है-
A.पैसे भेजना, अपना विवरण देखना
B.प्रीपेड मोबाइल और DTH रिचार्ज करना
C.अपने बिलों का भुगतान करना, टिकट बुक करना
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q25 .USSD पर उपलब्ध सेवायें हैं-
A.बैंलेंस पूछताछ, OTP उत्पन्न करना
B.मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर
C.MMID जानें, M-PIN बदलें .
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q26 .रूपे डेबिट कार्य है-
A.घरेलू डेबिट कार्ड
B.भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्ड
C.सभी ATM और POS मशीनों पर स्वीकृत
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q27 .ऑनलाइन / डिजिटल भुगतान (Online / Digital Payment) के माध्यम हैं-
A.Credit Card
B.Net Banking
C.Debit Card
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q28 .निम्न में से कौन-सा ऑनलाइन बैंकिंग का एक फायदा नहीं है ?
A.समय बचत
B.लागत बचत
C.खाते की सुरक्षा
D.उपयोग करने के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता
Ans:उपयोग करने के लिए एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता
Q29 .वित्तीय संस्थान ग्राहकों द्वारा किए गए ट्रोंजेक्शन से सम्बंधित जानकारी भेजती है-
A.मैसेज
B.ईमेल
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q30 .क्रेडिट कार्ड को कौन जारी करता है--
A.बैंक
B.वित्तीय संस्था
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनों
Q31 .मोबाइल वॉलेट का डिजिट समतुल्य है-
A.भौतिक वॉलेट
B.भौतिक बटुए
C.a or b दोनो
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:a or b दोनो
Q32 .यूपीआई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस में पुश टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया जाता है?
A.पैसा भेजने के लिए
B.पैसा प्राप्त करना
C.a or b दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:पैसा भेजने के लिए
Q33 .भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक वित्तीय सेवायें किफायती तरीकों से पहुँचाने की योजना का नाम क्या है-
A.आवास योजना
B.जनधन योजना
C.ऊर्जा विकास योजना
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:जनधन योजना
Q34 .ऑनलाइन बैंकिंग / नेट बैंकिंग के उपयोग हेतु क्या आवश्यक है-
A.उपयोगकर्ता User ID/यूजरनेम
B.पासवर्ड
C.a और b दोनों
D.इनमे से कोई नहीं
Ans:a और b दोनों
Q35 .एक पीओएस टर्मिनल आम तौर पर किस तरह के कार्ड से भुगतान की सुविधा देता है-
A.क्रेडिट कार्ड
B.डेबिट कार्ड
C.a or b दोनों
D.आईडी कार्ड
Ans:a or b दोनों
Q36 .पेटीएम को आप अपने स्मार्टफोन / मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है।
A.www.paytm.com द्वारा
B.गूगल प्ले स्टोर द्वारा
C.a और b दोनों
D.www.myrkcl.com
Ans:a और b दोनों
Q37 .स्टेट बैंक बड़ी किस बैंक द्वारा बनाया गया है-
A.BOB Bank
B.ICICI Bank
C.OBC Bank
D.SBI Bank
Ans:SBI Bank
Q38 .राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली द्वारा विकसित किया गया है-
A.UPI
B.IDBI
C.ICICI
D.SBI
Ans:UPI
Q39 .भीम . . . . . . . . . . पर आधारित एक एकीकृत भुगतान समाधान एप्लिकेशन है।
A.UPI
B.IDBI
C.ICICI
D.SBI
Ans:UPI
Q40 .खुदरा स्थानों पर भुगतान करने के लिए काम में लिया जाता है-
A.NetBanking
B.POS
C.SOP
D.PSS
Ans:POS
Q41 .POS का पूरा नाम है-
A.Point of Sale
B.Part of Sale
C.Point of Service
D.Point of Service
Ans:Point of Sale
Q42 .RuPay कार्ड भुगतान किसके द्वारा बनाया गया है-
A.Net Payment Council of India
B.National Payment Corporation of India
C.National Payment Council of India
D.National Payment Council of India
Ans:National Payment Corporation of India
Q43 .भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लॉन्च किया गया है-
A.RuPay
B.Visa
C.Master
D.Mestro
Ans:RuPay
Q44 .खातों में भुगतान, रोजमर्रा के बिलों का भुगतान, बीमा प्रीमियम, बैंक स्टेटमेंट आदि की अनुमति देता है-
A.Internet (online) Banking
B.E-Commerce
C.E-mail
D.Google
Ans:Internet (online) Banking
Q45 .ऑनलाइन बैंकिग एक . . . . . . . . प्रणाली है-
A.Electronic
B.Automatic
C.Economic
D.E-Commerce
Ans:Electronic
Q46 .निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है-
A.SBI Buddy
B.Pay TM
C.BHIM
D.Credit Card
Ans:Credit Card
Q47 .Google की एक मोबाइल पेमेंट सर्विस हैं-
A.Google Tez
B.UPI
C.AEPS
D.BHIM
Ans:Google Tez
Q48 .एक मोबाइल पेमेंट सर्विस है जो इन अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ , तमिल, तेलगु इत्यादि सभी भाषाओं को सपोर्ट करती हैं-
A.Google Tez .
B.UPI
C.AEPS
D.BHIM
Ans:Google Tez .
Q49 .एमएमआईटी पंजीकरण के बाद बैंक द्वारा कितने अंकों की अनूठी संख्या जारी की जाती है-
A.5
B.6
C.7
D.8
Ans:7
Q50 .निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं-
A.30,000/- रुपये का जीवन बीमा कवर
B.दिए गये सभी
C.एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा कवर
D.5000/- तक की ओवरड्राफ्ट (overdraft) सुविधा
Ans:दिए गये सभी
Q51 .CVV (सुरक्षा कोड) कतने अक्षरो में होता है-
A.1
B.2
C.3
D.4
Ans:3
Q52 .क्रेडिट कार्ड नंबर कितने अक्षरो में होता है-
A.13
B.14
C.15
D.16
Ans:16
Q53 .सुरक्षित और सत्यापित ऑनलाइन भुगतान करते समय सुनिश्चित करना होगा कि एड्रेस बार में . . . . . . . है या नहीं-
A.लोक प्रतीक
B.HTTPS
C.a or b दोनों
D..gov.in
Ans:a or b दोनों
Q54 .बैंक खाते से धन प्राप्त करने का एक तरीका है जिसमें न हीं हस्ताक्षर और न ही डेबिट कार्ड की मांग की जाती है। यह प्रमाणीकरण के लिए आधार डेटा का लाभ उठाती है-
A.AEPS (Aadhaar Enabled Payment System)
B.Tez App
C.UPI
D.
Ans:UPI

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - डिजिटल भुगतान और प्लेटफॉर्म

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post