स्मरणीय तथ्य - प्रतियोगिता दर्पण अक्टूबर 2024

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं का गहरा महत्व होता है। "प्रतियोगिता दर्पण" के अक्टूबर 2024 अंक के स्मरणीय तथ्यों की इस सूची में, हमने उन प्रमुख जानकारियों को संकलित किया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछी जाती हैं। यह लेख आपको वर्तमान घटनाओं, विज्ञान, खेल, इतिहास और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी प्रदान करेगा। इन तथ्यों को याद करके आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

Pratiyogita darpan pdf download

राष्ट्रीय

15 अगस्त, 2024 को मनाए गए 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम इस वर्ष रखी गई थी. - 'विकसित भारत'

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय 'विकसित भारत' रखा गया था. यह विषय भारत सरकार के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है जिसमें भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 2047 भारत की स्वतंत्रता का शताब्दी (100 वर्ष) वर्ष भी है.

हाल ही में भारत के तीन नए आर्द्रभूमियों को रामसर स्थल में जोड़े जाने के बाद देश में अब कुल रामसर स्थलों की संख्या हो गई है ? 85

हाल ही में तमिलनाडु के नंजरायण पक्षी अभयारण्य और काझुवेली पक्षी अभयारण्य तथा मध्य प्रदेश के तवा जलाशय को भारत के रामसर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है. तीन नए रामसर स्थलों के जुड़ जाने के बाद अब भारत में कुल रामसर स्थलों की संख्या 85 हो गई है. गौरतलब है रामसर कन्वेंशन 1971 में अस्तित्व में आया जो कि एक अंतर-सरकारी संधि है जो आर्द्रभूमि और उनके संसाधनों के संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई और अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए रूपरेखा प्रदान करती है.

हाल ही में इसरो द्वारा प्रक्षेपित एसएसएलवी डी3 (लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान) के प्राथमिक पेलोड, EOS-08 में कौनसी तीन नई प्रौद्योगिकियों का प्रयोग किया गया है ? EOIR, GNSS-R और SiC UV

16 अगस्त, 2024 को इसरो ने एसएसएलवी डी3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया, जिसने ईओएस-08 को 475 किमी दूर कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया. गौरतलब है कि SSLV एक तीन-चरणीय प्रक्षेपण यान है जिसे तीन सॉलिड प्रोपल्शन स्टेज के साथ कॉन्फिगर किया गया है. इसमें टर्मिनल स्टेज के रूप में लिक्विड प्रोपल्शन-आधारित वेलोसिटी ट्रिमिंग मॉड्यूल (VTM) है, जो सैटेलाइट को स्थापित करने की तैयारी के दौरान वेग को समायोजित करने में मदद कर सकता है. मिशन के प्राथमिक पेलोड, EOS-08 में तीन नई प्रौद्योगिकियों- EOIR, GNSS-R और SiC UV डेसीमीटर का प्रयोग किया गया है.

हाल ही में किस विभाग ने कृषि-निर्णय सहायता प्रणाली (के-डीएसएस) का शुभारंभ किया है ? कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा

हाल ही में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने डिजिटल भू-स्थानिक प्लेटफॉर्म, कृषि-निर्णय सहायता प्रणाली शुरू की है. यह अपनी तरह का पहला भू-स्थानिक प्लेटफॉर्म है जिसे विशेष रूप से भारतीय कृषि के लिए डिजाइन किया गया है. यह प्लेटफॉर्म उपग्रह चित्रों, मौसम की जानकारी, जलाशय भंडारण, भूजल स्तर और मृदा स्वास्थ्य जानकारी सहित व्यापक डेटा तक सहज पहुँच प्रदान करता है, जिसे किसी भी समय कहीं से भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.

अगस्त 2024 को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें किस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था ? वर्ष 1983 में

के. नटवर सिंह वर्ष 2004-05 में भारत सरकार के विदेश मंत्री पद पर रहे थे. वर्ष 1983 में नई दिल्ली में गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन की तैयारी समिति के प्रमुख के रूप में कार्य करने के बाद उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

हाल ही में तुंगभद्रा बाँध के 33 गेटों में से एक के बह जाने के बाद कर्नाटक के कोप्पल जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. यह बाँध किस नदी पर स्थित है ? तुंगभद्रा नदी

तंगभद्रा बाँध पश्चिमी घाट में शिमोगा के पास तंगा और भदा नदियों के संगम से बनी तंगभद्रा नदी पर स्थित है

हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी रिपोर्ट "भारत में महिलाएं और पुरुष 2023" में वर्ष 2036 तक भारत की जनसंख्या कितने करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है ? 152.2 करोड

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी रिपोर्ट "भारत में महिलाएं और पुरुष 2023" में वर्ष 2036 तक भारत की जनसंख्या 152-2 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें 2011 में 48-5 प्रतिशत की तुलना में महिलाओं का प्रतिशत थोड़ा बढ़कर 48-8% हो जाएगा. इस रिपोर्ट में लिंगानुपात भी 2011 में 943 से बढ़कर 2036 तक 952 हो जाने का अनुमान है.

हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 में समग्र रूप से किन तीन प्रौद्योगिकी संस्थाओं को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ? क्रमशः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास, भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे

कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए घोषित 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया है ? फिल्म आट्टम

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार फिल्म आट्टम को, वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फिल्म कंतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार फिल्म थिरूचित्रम्बलम में नित्या मेनन और कच्छ एक्सप्रेस में मानसी पारेख को दिया गया. अन्य प्रमुख पुरस्कार जैसे सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सोराज बड़जात्या (फिल्म ऊँचाई) और सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार 'गुलमोहर' को दिया गया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पहली बार 1954 में दिए गए थे, उस समय इसे 'राज्य पुरस्कार' कहा जाता था. इन पहले पुरस्कारों में नरगिस को फिल्म 'रात और दिन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री व उत्तम कुमार को फिल्म 'एंटनी फिरिंगी' और 'चिडियाखाना' दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था.

हाल ही में प. बंगाल के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ? बुद्धदेव भट्टाचार्य

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का 8 अगस्त, 2024 को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इन्हें वर्ष 2022 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया, हालाँकि उन्होंने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया था.

हाल ही में किसकी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्ति हुई है ? चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए चेयरमैन के रूप में चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की नियुक्ति नियुक्ति को मंजूरी दी है. इन्होंने दिनेश कुमार खारा का स्थान लिया जो 28 अगस्त, 2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं.

हाल ही में मुल्लापेरियार बाँध विवाद एक बार पुनः खबरों में रहा. यह बाँध किस नदी पर स्थित है ? पेरियार नदी

मुल्लापेरियार बाँध केरल में पेरियार नदी पर स्थित है, हालाँकि इसका स्वामित्व और संचालन अधिकार तमिलनाडु के पास है. गौरतलब है कि ब्रिटिश शासन के दौरान 1895 में निर्मित इस बाँध को पश्चिम की ओर बहने वाली पेरियार नदी से पानी को तमिलनाडु के शुष्क क्षेत्रों में सिंचाई के लिए मोड़ने के लिए डिजाइन किया गया था.

हाल ही में में किस दिन पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया है ? 23 अगस्त को

23 अगस्त, 2024 को पहला 'राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस' मनाया गया. गौरतलब है कि चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता की याद में 23 अगस्त, 2023 को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में घोषित किया गया है, जो भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं का प्रतीक है.

हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा भारत में सार्वजनिक कला को बढ़ावा देने के लिए 'परियोजना पारी की शुरुआत की गई है ? संस्कृति मंत्रालय द्वारा

परियोजना पारी का उद्देश्य सार्वजनिक कला के माध्यम से संवाद और चिंतन को प्रोत्साहित करना है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समकालीन विषयों के साथ जोड़ती है.

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और एक आवागमन संचार के लिए भारतीय सेना द्वारा बनाए गए आपातकालीन बेली ब्रिज काफी चर्चा का विषय रहे. इन पुलों का आविष्कारक माना जाता है ? डोनाल्ड कोलमैन बेली को

बेली ब्रिज एक प्रकार का मॉड्यूलर ब्रिज है जिसके हिस्से पहले से बने होते हैं, इसलिए उन्हें जरूरत पड़ने पर जल्दी से जोड़ा जा सकता है. गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इसका आविष्कार करने का श्रेय डोनाल्ड कोलमैन बेली नामक एक अंग्रेज सिविल इंजीनियर को जाता है. भारतीय सेना द्वारा वायनाड में भूस्खलन के बाद राहत अभियान के समय मुंडक्कई गाँव तक पहुँचने के लिए बेली ब्रिज बनाया गया है.

अन्तर्राष्ट्रीय

हाल ही में किस देश ने नागरिक उपयोग के लिए सबसे बड़े मानवरहित कार्गो ड्रोन का सफल परीक्षण किया है ? चीन

हाल ही में चीन ने अपने ड्रोन उद्योग के विस्तार के प्रयासों के तहत् नागरिक उपयोग के लिए डिजाइन किए गए अपने सबसे बड़े मानवरहित कार्गो ड्रोन को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. गौरतलब है कि चीन की सरकारी वित्त पोषित सिचुआन टेंगडेन साइंस-टेक इनोवेशन कम्पनी ने इस दोहरे इंजन वाले कार्गो ड्रोन का विकास किया है.

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस बीमारी को अन्तर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है ?एमपॉक्स को

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एमपॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है. एमपॉक्स, जिसे पहले मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता था, एमपॉक्स वायरस (एमपीएक्सवी) के कारण होने वाला एक वायरल संक्रमण है. गौरतलब है कि एमपॉक्स को जूनोसिस के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसका अर्थ है कि यह संक्रमित जानवरों से मनुष्यों में फैलता है

हाल ही में किस देश में पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने मात्र 37 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री बन कर इस देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया है ? थाइलैण्ड

पैटोंगटार्न शिनावात्रा मात्र 37 वर्ष की आयु में थाइलैण्ड की नई प्रधानमंत्री बनी हैं. वह देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं हैं.

हाल ही में किस देश ने अपने दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में आए 7.1 तीव्रता के भूकम्प के कुछ समय बाद 'महाभूकम्प एड्वाइजरी' को जारी किया है ?जापान

जापान सरकार ने 8 अगस्त, 2024 को दक्षिण-पश्चिमी जापान में 7.1 तीव्रता के भूकम्प के बाद पहली बार 'महाभूकम्प एड्वाइजरी' के खिलाफ चेतावनी जारी की है. गौरतलब है कि यहाँ भूकम्प का कारण नानकाई गर्त में दोलन है. नानकाई गर्त एक पानी के नीचे का अवतलन क्षेत्र (लगभग 900 किमी लम्बा) है, जहाँ यूरेशियन प्लेट फिलीपीन सागर प्लेट से टकराती है, जिससे फिलीपीन सागर प्लेट पृथ्वी के मेंटल में चली जाती है.

हाल ही में चर्चा में रहा 'सेंट मार्टिन द्वीप' किन दो देशों की सीमा पर स्थिति है ?बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा पर

हाल ही में बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाए जाने के बाद सेंट मार्टिन द्वीप सुर्खियों में आ गया है. यह द्वीप बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा के करीब स्थित है. यह बांग्लादेश के कॉक्स बाजार-टेकनाफ प्रायद्वीप के दक्षिणी सिरे से 9 किमी दूर है.

कुर्क क्षेत्र जो हाल ही में खबरों में रहा है, यह किस देश में स्थित है ? रूस

यूक्रेनी सैनिक रूस के कुर्क क्षेत्र में 30 किमी तक आगे बढ़ गए हैं, जो 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी क्षेत्र में कीव की सबसे बड़ी घुसपैठ है.

हाल ही में किस दिन 'विश्व शेर दिवस' मनाया गया है ? 10 अगस्त

विश्व शेर दिवस प्रतिवर्ष 10 अगस्त को मनाया जाता है. गौरतलब है कि इसकी शुरुआत बिग कैट रेस्क्यू द्वारा की गई, जो बड़ी बिल्लियों के लिए समर्पित दुनिया की सबसे बड़ी मान्यता प्राप्त परियोजना है.

प्रतिवर्ष 10 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व जैव ईंधन दिवस की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ? वर्ष 1893 से

जैव ईंधन के महत्व को उजागर करने के लिए 10 अगस्त को प्रति वर्ष विश्व जैव ईंधन दिवस के रूप में मनाया जाता है. गौरतलब है कि यह दिन अगस्त 1893 को जर्मन इंजीनियर सर रुडोल्फ डीजल द्वारा मूँगफली के तेल पर इंजन के सफल संचालन की याद में मनाया जाता है.

हाल ही में किस देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, 'कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सम्मानित किया है ? फिजी

6 अगस्त, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, फिजी की राजधानी सुवा पहुँची. यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की फिजी की पहली यात्रा थी. जहाँ फिजी राष्ट्रपति रातू विलियम मैवलिली कैटोनिवरे द्वारा उन्हें फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, 'कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया गया.

हाल ही में कहाँ 'उदार शक्ति' 2024 सैन्य अभ्यास किया गया ? कुआंटन (मलेशिया)

सैन्य अभ्यास उदार शक्ति 2024 का आयोजन 5 से 9 अगस्त, 2024 के बीच मलेशिया के कुआंटन में आयोजित किया गया. इस सैन्य अभ्यास में भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (आरएमएएफ) ने भाग लिया.

हाल ही में बांग्लादेश में गठित नए अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के तौर पर मुहम्मद यूनुस को चुना गया है. इन्हें किस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ? वर्ष 2006 में

बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर हुए छात्रों के उग्र प्रदर्शन और प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा इस्तीफा के बाद गठित अंतरिम सरकार का प्रमुख वर्ष 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मुहम्मद यूनुस को बनाया गया है. गौरतलब है कि इन्हें बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक के संस्थापक के तौर पर जाना जाता है. जिसकी स्थापना 1983 में गरीब लोगों को आसान शर्तों पर छोटे ऋण देने के लिए की गई थी.

हाल ही में किस देश ने 11 नए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण को मंजूरी दी है ? चीन द्वारा

हाल ही में चीन ने 5 स्थानों पर 11 नए परमाणु रिएक्टरों के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसमें कुल निवेश लगभग 220 बिलियन युआन ($31 बिलियन) अनुमानित है.

हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने भारत को लगभग 1,000 मेगावॉट बिजली निर्यात की घोषणा की है ? नेपाल द्वारा

नेपाल भारत को लगभग 1,000 मेगावॉट बिजली का निर्यात करेगा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 19 अगस्त को नई दिल्ली में अपने नेपाली समकक्ष आरजू राणा देउबा से मुलाकात के बाद इसकी जानकारी दी.

हाल ही में किस दिन विश्व मानवतावादी दिवस 2024 मनाया गया है ?19 अगस्त

विश्व मानवतावादी दिवस प्रतिवर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है. गौरतलब है कि यह दिवस 19 अगस्त, 2003 को इराक के बगदाद में कैनाल होटल पर हुए बम हमले में 22 मानवीय सहायता कर्मी के मारे जाने की याद में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2008 से की गई है.

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैण्ड की यात्रा पर गए. इससे पूर्व भारत के किस प्रधानमंत्री ने इस देश की आधिकारिक यात्रा की थी ? मोरारजी देसाई

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में पोलैण्ड और युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा पूरी की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 45 वर्षों में (मोरारजी देसाई के बाद) पोलैण्ड का दौरा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए है.

Download PDF

To download PDF follow below steps :

1. Join Telegram Group -

2. Search PDF1066 & go to PDF and download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post