एस.एस.सी. मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ एवं हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा देशभर के लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सपना साकार करने का एक बेहतरीन अवसर है। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए सटीक रणनीति और सही अध्ययन सामग्री की आवश्यकता होती है।

यह ब्लॉग खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए तैयार किया गया है, जो इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। इसमें आपको परीक्षा पैटर्न को समझने और तैयारी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह मिलेगा। ये प्रश्न न केवल आपकी तैयारी को दिशा देंगे बल्कि आपको परीक्षा के लिए आत्मविश्वास भी प्रदान करेंगे। तो चलिए, इस महत्वपूर्ण सफर की शुरुआत करते हैं!

SSC Multitasking Staff and Hawaldaar Exam
Q1 .'ग्रीष्मकालीन पेरिस ओलंपिक-2024" में भारत की ओर से सर्वाधिक प्रतिभागी किस राज्य से थे ?
A.उत्तर प्रदेश
B.हरियाणा
C.पंजाब
D.तमिलनाडु
व्याख्या : ग्रीष्मकालीन पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के कुल 117 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें से सर्वाधिक 24 प्रतिभागी अकेले हरियाणा से थे. उसके बाद पंजाब (20), तमिलनाडु (13) तथा उत्तर प्रदेश (8) का स्थान था
Q2 .1828 ई. में कलकता में ब्रह्म समाज की स्थापना इनमें से किसने की ?
A.एच. एन. कुंजरू
B.स्वामी दयानन्द सरस्वती
C.राजा राममोहन राय
D.राम सिंह
व्याख्या : राजा राममोहन राय ने 1828 में ब्रह्म सभा की स्थापना की, जिसे बाद में ब्रह्म समाज कहा गया
Q3 .नीला-हरा शैवाल एनाबीना, मीठे पानी के फर्न अजोला की पत्तियों में रहता है, जो निम्नलिखित में से कौनसा सम्बन्ध बनाता है ?
A.स्वपोषी
B.सहजीवी
C.परजीवी
D.मृतपोषी
व्याख्या : सहजीवी: दोनों जीवों को इस रिश्ते से लाभ मिलता है. उदाहरण-लाइकेन: जहाँ कवक संरचना प्रदान करते हैं और शैवाल प्रकाश-संश्लेषण के माध्यम से नोजन प्रदान करते हैं.
Q4 .इलियास खान का जन्म लखनऊ के संगीतकारों के घराने में हुआ था. वह बजाने के लिए जाने जाते थे.
A.सितार
B.वीना
C.तबला
D.मृदंगम
व्याख्या : इलियास खान का जन्म लखनऊ में संगीतकारों के परिवार में हुआ था. उनके पिता सरोद वादकों के शाहजहाँपुर घराने से थे, जबकि उनकी माँ सरोद वादकों के लखनऊ घराने से थीं, उन्हें सितार की प्राथमिक शिक्षा उनके पिता द्वारा दी गई थी. वह अब्दुल गनी खान कालपी के एक ध्रुपद गायक के शिष्य थे.
Q5 .'तरंग शक्ति 2024 का सम्बन्ध निम्न- लिखित में से किस क्षेत्र से है ?
A.थल सेना अभ्यास से
B.वायु सेना अभ्यास से
C.जल सेना अभ्यास से
D.कोस्ट गार्ड अभ्यास से
व्याख्या : 30 देशों की वायु सेनाओं के लड़ाकू विमानों ने 'तरंग शक्ति-2024' के पहले चरण में कोयम्बटूर जनपद (तमिलनाडु) के सुलूर एयर बेस में 6 अगस्त, 2024 से 13 अगस्त, 2024 तक भाग लिया. दूसरा चरण 29 चरण, 2024 से 14 सितम्बर, 2024 तक राजस्थान एयरबेस (जोधपुर) में सम्पन्न हुआ.
Q6 .दक्कन में मराठों द्वारा वसूले जाने वाले भू-राजस्व के 25 प्रतिशत को कहा जाता था.
A.चौथ
B.भोग
C.भाग
D.सरदेशमुखी
व्याख्या : चौथ भारतीय उपमहाद्वीप में मराठा साम्राज्य द्वारा लगाया गया एक नियमित कर था. चौथ 18वीं सदी की शुरुआत से लगाया गया था. चौथ एक वार्षिक कर था. जो राजस्व या उपज पर लगभग 25 प्रतिशत लगाया जाता था.
Q7 .निम्नलिखित में से कौनसा विटामिन/ पोषक तत्व नवजात शिशु के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्‌डी के प्रमुख जन्म दोषों को रोकता है ?
A.विटामिन C
B.फोलिक अम्ल
C.विटामिन E
D.विटामिन A
व्याख्या : यदि आपको गर्भावस्था से पहले और उसके दौरान पर्याप्त फोलिक एसिड नहीं मिलता है, तो आपके बच्चे को न्यूरल ट्यूब दोष होने का अधिक जोखिम होता है. न्यूरल ट्यूब दोष गम्भीर जन्म दोष हैं, जो रीढ़, रीढ की हड्डी या मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं और मृत्यु का कारण बन सकते हैं. इनमें शामिल हैं स्पाइना : बिफिडा.
Q8 .शंघाई सहयोग संगठन के 24वें शिखर सम्मेलन में निम्नलिखित में से किस देश के शासनाध्यक्ष/राष्ट्राध्यक्ष ने भाग नहीं लिया ?
A.भारत
B.पाकिस्तान
C.रूस
D.ईरान
व्याख्या : 'शंघाई सहयोग संगठन का 24वाँ शिखर सम्मेलन 3-4 जुलाई, 2024 को कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में सम्पन्न हुआ, जिसमें भारत के प्रधान- मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग नहीं लिया था. भारत का प्रतिनिधित्प विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किया था
Q9 .भारतीय संविधान की कौनसी अनुसूची संघ और राज्यों के बीच शक्तियों के विभाजन से सम्बन्धित है ?
A.दूसरी
B.पाँचवीं
C.सातवीं
D.नौवीं
व्याख्या : भारतीय संविधान की 7वीं अनुसूची केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों के विभाजन से सम्बन्धित है. संघ और राज्य के बीच शक्तियों का विभाजन सातवीं अनुसूची में उल्लिखित तीन प्रकार की सूचियों के माध्यम से अधिसूचित किया गया है-संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची.
Q10 .सैयद वंश के ठीक बाद निम्नलिखित में से किस राजवंश ने दिल्ली पर शासन किया ?
A.लोदी वंश
B.तुगलक वंश
C.राजपूत वंश
D.खिलजी वंश
व्याख्या : लोदी वंश एक अफगान राजवंश था जिसने 1451 से 1526 ई. तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया था. यह दिल्ली सल्तनत का पाँचवाँ और अन्तिम राजवंश था और इसकी स्थापना बहलोल खान लोदी ने की थी.
Q11 .बिरसा मुण्डा हॉकी स्टेडियम किस राज्य में स्थित है ?
A.गुजरात
B.झारखण्ड
C.ओडिशा
D.महाराष्ट्र
व्याख्या : बिरसा मुंडा अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है, जोकि ओडिशा के राउरकेला में स्थित है.
Q12 .निम्नलिखित में से 'रिवोल्यूशन 2020' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
A.उमर अहमद
B.जॉय गोस्वामी
C.चेतन भगत
D.सिद्धार्थ सरना
व्याख्या : उपन्यास 'रिवोल्यूशन 2020' चेतन भगत द्वारा लिखित उपन्यास है.
Q13 .पारितंत्र/पारिस्थितिक तंत्र शब्द सर्वप्रथम इनमें से किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया था ?
A.चार्ल्स सदरलैण्ड एल्टन
B.जी. टैन्सले
C.फ्रेडरिक एडवर्ड क्लीमेंट्स
D.यूजीन ओडम
व्याख्या : 1935 में, टैन्सले ने 'पारिस्थितिकी तंत्र' शब्द का आविष्कार किया, हालांकि उस समय से पहले, 'बायोकेनोसिस' शब्द का अक्सर इस्तेमाल किया जाता था
Q14 .गैर नृत्य राजस्थान के समुदाय द्वारा किया जाता है.
A.गुज्जर
B.जाट
C.नील
D.गोड
व्याख्या : गैर नृत्य भारत में राजस्थान के लोकप्रिय, प्रसिद्ध लोक नृत्यों में से एक है. जो ज्यादातर मील समुदाय द्वारा किया जाता है
Q15 .खजुराहो के मन्दिर किस राजवंश के दौरान बनाए गए थे ?
A.नन्द वंश
B.चंदेल वंश
C.विजयनगर वंश
D.मौर्य वंश
व्याख्या : खजुराहो के मन्दिरों का निर्माण 950 ईसवीं से 1050 ईसवीं के बीच चन्देल राजाओं द्वारा किया गया. मन्दिरों के निर्माण के बाद चन्देलों ने अपनी राजधानी महोबा स्थानान्तरित कर दी.
Q16 .निम्नलिखित में से कौनसी पहाड़ियाँ पूर्वांचल में स्थित है ?
A.शेवराय और जावोड़ी पहाड़ियाँ
B.खासी और जयन्तिया पहाड़ियाँ
C.मिजो और नागा पहाड़ियाँ
D.अनाई मुडी और डोडा बेहा
व्याख्या : पूर्वांचल पहाड़ि‌यों के रूप से विख्यात पहाड़ियाँ वहाँ पर पायी जाती हैं, जहाँ हिमालय दिहांग गॉर्ज से दक्षिण की ओर तेजी से मुड़ता है और देश की पूर्वी सीमा को कवर करने के लिए बाहर की ओर बढ़‌ता है जिनमें से पटकाई बुन हिल्स, नागा हिल्स और मिजो हिल्स मुख्य हैं.
Q17 .1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा कौनसा ध्वज अपनाया गया था ?
A.कपड़े द्वारा निर्मित चरखे वाला दो रंग का ध्वज
B.खादी द्वारा निर्मित चरखा चिह्न वाला तिरंगा ध्वज
C.कपड़े से निर्मित नीले रंग का ध्वज
D.चरखे चिह्न वाला एक रंग का ध्वज
व्याख्या : कांग्रेस कार्य समिति ने 2 अप्रैल, 1931 को कराची में अपनी बैठक में 7 सदस्यीय ध्वज समिति की नियुक्ति की, जिसने चरखे के ध्वज में संशोधन के बाद 1931 में एक नया ध्वज अपनाया. यह हमारे वर्तमान तिरंगे के स्वरूप की उत्पत्ति थी, हालांकि इसमें बीच में एक चरखा था.
Q18 .ऐसे अपराध, जिनके लिए पुलिस न्यायालय के आदेश के बिना किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है, उसे कहते हैं.
A.असंज्ञेय अपराच (Non-Cogniz- able offences)
B.क्रॉस अपराच (Cross offences)
C.नजरबंदी अपराध (Detention offences)
D.संज्ञेय अपराध (Cognizable offences)
व्याख्या : आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआर- पीसी) में संज्ञेय अपराध की परिभाषा ऐसे अपराध के रूप में की गई है. जिसमे गिरफ्तारी के लिए पुलिस को किसी वारंट की जरूरत नहीं होती. संज्ञेय अपराध सामान्यतः गम्भीर होते हैं जिनमें पुलिस को तुरन्त कार्य करना होता है.
Q19 .पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित ग‌द्दान प‌द्मजा रेड्डी भारत के किस शास्त्रीय नृत्य से सम्बन्धित है?
A.सत्रीया
B.कुचिपुड़ी
C.मणिपुरी
D.कथक
व्याख्या : गद्दाम प‌द्मजा रेड्डी एक भारतीय कुचिपुड़ी कलाकार और संगीत शिक्षिका है. वह पौराणिक विषयों और समकालीन सामाजिक मु‌द्दों पर नृत्य प्रस्तुत करती हैं. उन्होंने कुचिपुड़ी दृश्य नृत्य शैली काकतीयम की कोरियाग्राफी की है.
Q20 .एक व्यावसायिक बैंक का प्राथमिक कार्य क्या है ?
A.ऋण देना और जमा स्वीकार करना
B.करेंसी नोट और सिक्के जारी करना
C.मुद्रा आपूर्ति का विनियमन
D.मौद्रिक नीति का संचालन
व्याख्या : व्यावसायिक बैंक का प्राथमिक कार्य ऋण देना है. क्रेडिट उत्पादों में व्यवसाय ऋण, व्यवसाय वित्त पोषण, गृह और बन्धक, ऑटो और व्यक्तिगत ऋण शामिल हैं. वाणिज्य बैंक (कॉमर्शियल बैंक) उन बैंकों को कहते हैं, जो धन जना करने, व्यवसाय के लिए ऋण देने जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं.
Q21 .दुनिया का सबसे बड़ा ऊँट मेला निम्न- लिखित में से किस शहर में आयोजित किया जाता है ?
A.बाड़मेर
B.उदयपुर
C.पुष्कर
D.बीकानेर
व्याख्या : भारत के राजस्थान राज्य के पुष्कर में आयोजित पुष्कर ऊँट मेला दुनिया के सबसे बड़े ऊँट मेलों में से एक है.
Q22 .जब किसी अर्थव्यवस्था की 'सीमा-पार आर्थिक गतिविधियों और मूल्यह्रास पर विचार किया जाता है, तो समग्र आकलन को के रूप में जाना जाता है.
A.PCI
B.GNP
C.GDP
D.NNP
व्याख्या : जीएनपी देश के घरेलू या विदेश में स्थित व्यवसायों द्वारा उत्पन्न उत्पादन को भी मापता है. इसे आर्थिक सांख्यिकी के एक हिस्से के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें सकल घरेलू उत्पाद और (जीडीपी) विदेशों में किए गए निवेश से निवासियों द्वारा अर्जित आय शामिल है.
Q23 .असम में चराइदेव जनपद में स्थित अहोम राजवंश के राजाओं को दफनाने के प्रतीक मोइदम को यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल किए जाने के साथ ही भारत में यूनेस्को विरासत स्थलों की संख्या कितनी हो गई है ?
A.40
B.41
C.42
D.43
व्याख्या : भारत में यूनेस्को विरासत स्थल सूची में कुल 43 स्थल शामिल हैं जिनमें से 35 सांस्कृतिक स्थल, 7 प्राकृतिक स्थल तथा 1 मिश्रित स्थल है.
Q24 .भारत में कितने जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र हैं?
A.18
B.16
C.17
D.19
व्याख्या : भारत सरकार ने देशभर में 18 संरक्षित जैवमण्डल स्थापित किए हैं. वन्य जीवन, पौधों और जन्तु संसाधनों और उस क्षेत्र के आदिवासियों के पारम्परिक ढंग से जीवन-यापन हेतु विशाल संरक्षित क्षेत्र, जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र कहलाता है.
Q25 .राज्य विधानमण्डल के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कितने समय तक मंत्री रह सकता है ?
A.1 वर्ष
B.15 दिन
C.6 महीने
D.2 महीने
व्याख्या : एक मंत्री जो लगातार 6 महीने की अवधि के लिए संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं है, उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा. मंत्रियों के वेतन और भत्ते ऐसे होंगे जो संसद समय-समय पर कानून द्वारा निर्धारित कर सकती है.

Download PDF

To download PDF follow below steps :

1. Join Telegram Group -

2. Search PDF1068 & go to PDF and download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post