Sentence: A group of words , which makes complete Sense , is called a sentence .
( शब्दों का समूह जिसका पूर्ण अर्थ ( Complete Sense ) निकले Sentence कहलाता है ।)
Sentence के मुख्य तीन भाग होते हैं -
1.Subject : The subject answers the question : Who ?
हिन्दी के वाक्य में क्रिया के साथ " कौन या किसने " का उत्तर बताने वाले शब्द कर्ता कहलाता हैं ।
2.Verb : Verb tells something about subject .
कार्य को करना या होना क्रिया कहलाता हैं ।
3.Object : The object answers the question : What or Whom ?
हिन्दी के वाक्य में क्रिया के साथ "क्या या किसने ” का उत्तर बताने वाले शब्द कर्म कहलाते हैं ।
Sentence = Subject + Verb + Object
Simple Statement बनाने के लिए निम्नलिखित 5 मुख्य Structures का प्रयोग किया जाता है
- A. SUBJECT + VERB .
- ( a ) My legs are aching .
- ( b ) Something happened .
- ( c ) Birds fly .
- ( d ) Fire burs .
- B. SUBJECT + VERB + OBJECT .
- ( a ) I need a rest .
- ( b ) Five people are moving the piano .
- ( c ) Shyam has lost her pen.
- ( d ) We should help the poor.
- C. SUBJECT + VERB + COMPLEMENT .
- ( a ) This piano is heavy .
- ( b ) It Was a big problem .
- ( a ) He became a soldier .
- ( b ) Ram looks sad .
- D . SUBJECT + VERB + ADVERBIAL .
- ( a ) It is on my foot .
- ( b ) Their house is nearby .
- E . SUBJECT + VERB + OBJECT + OBJECT .
- ( a ) I lent hin my book .
- ( b ) Ram give Sita a present .
नोट : Complement कोई adjective ( e.g. heavy ) भी हो सकता है अथवा Noun Phrase ( e.g. a big problem ) भी । Complement प्रायः verb ‘to be’ के बाद आता है । इसके अतिरिक्त यह appear , become , get , feel , look , seem , stay और sound आदि verb के बाद भी आ सकता है ; जैसे -
नोट : Adverbial कोई Prepositional Phrase ( e.g. on my foot ) अथवा Adverb ( e.g. nearby ) भी हो सकता है ।
THE KINDS OF SENTENCES
Meaning या Sense के आधार पर Sentences पाँच प्रकार के होते हैं :
- 1 . Assertive Sentence ( निश्चयात्मक वाक्य )
- A . Affirmative Sentence
- B . Negative Sentence
- 2 . Interrogative Sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य )
- A . Yes / No Questions
- B . Wh - Questions
- C . Interrogative Negative Sentence
- 3 . Imperative Sentence ( आज्ञासूचक वाक्य )
- 4 . Exclamatory Sentence ( विस्मयसूचक वाक्य )
- 5 . Optative Sentence ( कामनासूचक वाक्य )
✺1.ASSERTIVE / DECLARATIVE SENTENCE
ये वाक्य किसी स्थिति का बोध कराते हैं अर्थात् सूचना देते हैं ।
A declarative Sentence can be either positive or negative .
एक घोषणात्मक वाक्य सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी ।
ऐसे वाक्यों को दो भागों में बाँटा गया हैं -
✸A . Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य )
When the statement is positive and affirms something , it is called affirmative sentence . It asserts and declares something . It starts with a capital letter and ends with a period / full stop .
ये वाक्य किसी कार्य के होने की सूचना देते हैं ; जैसे -
उपरोक्त वाक्य कथन को व्यक्त करते हैं । ये कुछ कहते हैं तथा किसी चीज़ की घोषणा करते हैं । ये सभी घोषणात्मक वाक्य हैं । ऐसे वाक्य बड़े अक्षर से आरंभ होते हैं तथा पूर्ण विराम चिन्ह से इनका अंत होता है ।
✸B . Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य )
When the statement is negative and denies something , the sentence is called negative . The most Common Way to negate a sentence is by inserting ' not ' in the verb phrase .
( 1 ) इन वाक्यों से किसी कार्य के न होने की सूचना मिलती है । किसी वाक्य को नकारात्मक बनाने के लिए verb phrase के बीच not लगाया जाता है ; जैसे -
( 2 ) Negative Sentences में not या n't हमेशा auxiliary verb के बाद आते हैं । यदि एक से अधिक auxiliary verbs हैं , तो not का प्रयोग प्रथम auxiliary के बाद किया जाता है ; जैसे -
( 3 ) not या n't का प्रयोग main verb के बाद भी किया जाता है ; जैसे -
( 4 ) No के साथ भी नकारात्मक वाक्य बनाए जा सकते हैं ; जैसे -
( 5 )केवल Noun या Noun + Adjective से पहले no का प्रयोग हो सकता है , Verb के साथ नहीं ; जैसे -
( 6 ) Never के साथ भी नकारात्मक वाक्य बनाए जा सकते हैं । Never का अर्थ है - Not ever ( कभी नहीं ) ; जैसे -
✺2 . INTERROGATIVE SENTENCE
A sentence that asks a question is called an interrogative sentence . It starts with a capital letter and ends with a question mark .
ऐसे वाक्य जो प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग होते हैं , Interrogative sentences कहलाते हैं । ऐसे वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिह्न ( Sign of Interrogation = ? ) लगाया जाता है ।
ये वाक्य तीन प्रकार के होते हैं -
✸A . Yes / No Questions
Auxiliary verbs से प्रारंभ होने वाले प्रश्नवाचक वाक्य - ऐसे प्रश्नवाचक वाक्य जो auxiliary verbs से शुरू होते हैं , उनका जवाब Yes या No में दिया जा सकता है , जैसे-
✸B . Wh - Questions
Wh - questions cannot be answered with ' Yes ' or ' No ' . These start with a question word such as why , which , where , who , what etc .
Wh - how से शुरू होने वाले प्रश्नवाचक वाक्यों में कुछ Question words का प्रयोग किया जाता है । ये words how , what , when , where , who , whose , why और which आदि हो सकते हैं । ऐसे प्रश्नवाचक वाक्य जिनमें question words के साथ auxiliaries का प्रयोग हो उनका जवाब Yes या No में नहीं दिया जा सकता , बल्कि पूर्ण वाक्य के साथ देना पड़ता है ; जैसे -
✸C . Interrogative Negative Sentence
We make a question negative by putting n ' t after the auxiliary .
ऐसे वाक्य जिनमें question के साथ - साथ नकारात्मक भाव भी प्रकट होता हो Interrogative Negative Sentences कहलाते हैं । किसी भी वाक्य को auxiliary के बाद not लगाकर Interrogative Negative में बदला जा सकता है ; जैसे -
✺3 . IMPERATIVE SENTENCE
An imperative Sentence expresses a Command , a request or an advice . It starts with a capital letter and ends with a period . The most typical and most commonly used imperatives are second person imperatives , and these do not have a subject .
ये वाक्य आदेश ( Command or Order ) , प्रार्थना ( Request ) , सुझाव ( Suggestion ) , परामर्श ( Advice ) और निषेध ( Prohibition ) आदि के भाव प्रकट करते हैं । Imperative sentences के अंत में Fullstop ( . ) लगाया जाता है ।
याद रखें - Imperative Sentences हमेशा Present Indefinite Tense से शुरू होते हैं । ऐसे वाक्यों में Subject ‘You’ प्रायः लुप्त रहता है , पूरा वाक्य ही Predicate होता है ; जैसे -
✸Imperative Sentences बनाने के नियम
1 . ये वाक्य Verb की First Form से शुरू होते हैं ।
2 . नकारात्मक वाक्यों में Verb से पहले Do not या Never का प्रयोग किया जाता है ।
Note - यदि contrast / emphasis को प्रकट करना हो , तो subject ‘you’ का प्रयोग किया जा सकता है , जैसे -
3 . Always का प्रयोग वाक्य के आरंभ में किया जाता है ; जैसे -
4 . कभी - कभार third person के subjects भी imperative Sentences में देखने को मिलते हैं ; जैसे -
5 . यदि imperatives को more persuasive बनाना हो , तो do का प्रयोग किया जाता है ; जैसे -
6 . ऐसे imperative Sentences जिसमें first और third person का प्रयोग दिखाना हो अथवा वाक्य के आरंभ में ‘आओ’ या ‘चलो’ हो या वाक्य के अंत में ‘दो’ हो , तो Let का प्रयोग किया जाता है । Let का अर्थ होता है - अनुमति देना । Let के बाद हमेशा Pronoun का Objective case लगाएं ; जैसे -
✺4 . EXCLAMATORY SENTENCE
An exclamatory sentence expresses a sudden strong feeling of joy , Sorrow , Wonder or Anger etc . It starts with a capital letter and ends with an exclamation mark .
A . ये वाक्य आश्चर्य ( Wonder ) , शोक ( Sorrow ) , खुशी ( Joy ) और प्रशंसा ( Applause ) के भाव प्रकट करते हैं । Exclamatory sentences के अंत में Sign of Exclamation ( ! ) लगाया जाता है , जैसे -
B . कभी - कभी इन वाक्यों में Verb का प्रयोग भी नहीं होता ; जैसे -
✺5 . OPTATIVE SENTENCE
( An optative Sentence expresses a wish , prayer or a desire . ) Optative Sentences ‘good wishes , desires’ और ‘curse’ आदि के भाव प्रकट करते हैं । ऐसे वाक्यों से कामना , आशीर्वाद , शाप आदि का बोध होता है ; जैसे -
✸Optative Sentences बनाने के नियम
1 . ' भगवान करे ' के लिए May का प्रयोग किया जाता है । इसके लिए याद रखें -
May + Pronoun ' you ' + Verb + !
जैसे -2 . ‘मेरी इच्छा है कि’ के लिए I wish का प्रयोग का प्रयोग होता है और यहाँ I के साथ was की बजाए were का प्रयोग किया जाता है ; जैसे -
3 . I wish के स्थान पर Would that का प्रयोग भी किया जाता है ; जैसे -
यह भी पढ़ें - Noun (संज्ञा) For IBPS and Competition Exams