Weekly Current Affairs(17 June 2019 )

Weekly Current Affairs(17 June 2019 )

राष्ट्रीय

राजस्थान राज्य ने ई - सिगरेट पर प्रतिबन्ध लगाया।

भारतीय नौसेना का प्रमुख करमबीर सिंह को नियुक्त किया गया ।

पिछले दिनों गुजरात राज्य के पुलिस बल ने ओवर - स्पीडिंग को रोकने के लिए लेजर गन का उपयोग करने का निर्णय लिया ।

आइआइटी गुवाहाटी ने अन्तरिक्ष टेक्नोलॉजी के लिए इसरो के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।

सुर्खियों में रहे सौरभ चौधरी निशानेबाजी से सम्बंधित हैं ।

अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक अमिताभ घोष को 54वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ।

प्रसिद्ध वैज्ञानिक और चक्रवात चेतावनी विशेषज्ञ मृत्युंजय महापात्र को भारत मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया ।

आरबीआइ ने तरलता समायोजन सुविधा ( एलएएफ ) के तहत पॉलिसी रेपो दर को 25 आधार अंक घटाकर तत्काल प्रभाव से 6.0 फीसद से घटाकर 5.75 फीसद कर दिया है । नतीजतन , एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर 5 . 50 फीसद और सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर 6.0 फीसद पर समायोजित है ।

भारत के सुनील छेत्री 108 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर ( बाईचुंग भूटिया - 107 मैच ) को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक कैप्ड अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए ।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट बन गया है , जो कचरे से निर्मित ऊर्जा को प्राप्त करता है ।

न्यायमूर्ति धीरूभाई नारनभाई पटेल दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे ।

आइटी उद्योग के आइकन एवं विप्रो के कार्यकारी अध्यक्ष अजीम प्रेमजी 30 जुलाई , 2019 को सेवानिवृत होंगे ।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, जापान के सुकुबा शहर में शुरू होने वाली व्यापार और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर दो दिवसीय जी 20 मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया ।

आर के छिब्बर जे एंड के बैंक के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किए गए ।

भारत की प्रमुख सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्था नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेस ने अगले 5 वर्षों में 1000 मालदीव सिविल सेवकों की क्षमता निर्माण के लिए मालदीव सिविल सेवा आयोग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी को 22 अक्टूबर , 2019 को होने जा रही बीसीसीआइ की वार्षिक आम बैठक ( एजीएम ) के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया ।

युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया ।

ज्ञानपीठ एवं पद्म पुरस्कार से सम्मानित रंगकर्मी , प्रसिद्ध अभिनेता तथा फिल्म निर्माता गिरीश करनाड का निधन ।

अंतर्राष्ट्रीय

हाल में सुर्खियों में रहा ईस्ट कंटेनर टर्मिनल श्रीलंका में स्थित है ।

अमरीका ने हाल ही में भारत और स्विटजरलैंड को मुद्रा निगरानी सूची से हटाया है ।

अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन विकास संस्थान ( आइएमडी ) विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत का स्थान 43वां है ।

इवो कार्लोविच हाल ही फ्रेंच ओपन में मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने , वे क्रोएशिया से हैं ।

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रह समारोह के लिए बिम्सटेक समूह के देशों को आमंत्रित किया गया था ?

अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस 29 मई को मनाया जाता है ।

जियानी इंफ्रेंटिनो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ( फीफा ) के पुनः अध्यक्ष चुने याए ।

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद प्रमिला जयपाल संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बनीं ।

नाइजीरिया के राजनयिक तिजानी मुहम्मद बंदे संयुक्त राष्ट्र महासभा ( यूएनजीए ) की 74वीं बैठक के अध्यक्ष होंगे ।

चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत करने वाले लेनन जोहानसन का निधन ।

7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया ।

2019 फीफा महिला विश्व कप फ्रांस में आरंभ हुआ ।

डॉ . जॉन के नाम से लोकप्रिय संगीतकार एवं छह बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता मैकम जॉन टेबनेक का निधन ।

मालदीव सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जुद्दीन खिताब से नवाजा ।

8 जून को विश्व महासागरीय दिवस मनाया गया ।

थाईलैंड की नई संसद ने सैन्य सरकार के प्रमुख प्रयुत चान - ओचा को देश का नया प्रधानमंत्री चुना ।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा को दक्षिण अफ्रीका का नेशनल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ( नाडा ) पुरस्कार मिला ।

मर्सिडीज ड्राइवट लुईस हैमिल्टन 2019 के कनाडाई ग्रां प्री में सातवीं जीत हासिल की ।

हास्य अभिनेता क्रेजी मोहन का निधन ।

फ्रेंच ओपन 2019 : एक नजर :
1 . पुरुष एकल : विजेता - टाफेल नडाल ( स्पेन ) , उपविजेता - ऑस्ट्रिया की डोमिनिक थिए ।
2 . महिला एकल : विजेता - एथले बार्टी ( ऑस्ट्रेलिया ) , उपविजेता - माता वोंट्रोसुवा ( चेक गणराज्य )
3 . पुष डबल्स : विजेता - केविन क्रिएट्ज ( जर्मनी ) और एंड्रियास मेयस ( जर्मनी ) , उपविजेता - जेरेमी चा ( फ्रांस ) और फेब्रिस मार्टिन ( फ्रांस )
4 . महिला डबल्स : विजेता तिने बाबोस ( हंगरी ) और क्रिस्टीना ग्लादेनोविच । ( फ्रांस ) , उपविजेता - इआन यिगिंग ( चीन ) और झेंग सैसाई ( चीन )
5 . मिश्रित युवाल : विजेता - लतीशा चान ( चीनी ताइपेई ) और इवान डोडिग । ( क्रोएशिया ) , उपविजेता - वोब्रीला डाब्रोवस्की ( कनाडा ) और गेट पैविक ( क्रोएशिया )

Download PDF

Download PDF
180 KB

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post