Weekly Current Affairs( June III , 2019 )

Weekly Current Affairs(June III , 2019 )

राष्ट्रीय

पिछले दिनों थावरचंद गहलोत को राज्य सभा का नेता नियुक्त किया गया ।

राजस्थान के कोटा - बूंदी संसदीय क्षेत्र से दो बार भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के सांसद ओम बिड़ला 17 वीं लोकसभा के अध्यक्ष बने ।

कर्नाटक राज्य ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक सारथी वाहन लांच किए हैं ।

नरेन्द्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ निशान इज्जुद्दीन ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

नीति आयोग का उपाध्यक्ष राजीव कुमार को नियुक्त किया गया है ।

भारत ने इजराइल के साथ स्पाइस बम खरीद के लिए 300 करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने ।

भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने नीदरलैंड के डेन बॉश में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता ।

नव - निर्मित जल शक्ति मंत्रालय का केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नियुक्त किया गया

जोशना चिनप्पा ने अपने तमिलनाडु राज्य के साथी सुनयना कुटविला को हटाकर सबसे अधिक राष्ट्रीय खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया ।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक अब आरटीआइ सीवीसी दिशानिर्देशों के अंतर्गत आएगा ।

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य का निधन ।

वर्ल्ड फूड इंडिया का दूसरा संस्करण 1 से 4 नवंबर , 2019 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा ।

क्रिकेट वर्ल्ड कपः द इंडियन चैलेंज नामक पुस्तक के लेखक आशीष रे हैं ।

फेसबुक ने डिजिटल मुद्रा ‘ लिब्रा ’ लॉन्च की ।

फिच ने 2019 - 20 वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास अनुमान दर को 6 . 6 फीसद तक कम किया ।

ओडिशा तट से हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिस्ट्रेिटर व्हीकल का सफलता परीक्षण हुआ ।

राजस्थान सरकार द्वारा स्नातक या समकक्ष डिग्री रखने वाले बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा । मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पुरुष आवेदकों को प्रति माह 3,000 रुपये जबकि महिलाओं और दिव्यांगों को प्रति माह 3,500 रुपये मिलेंगे ।

रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणादाता एचडीएफसी बैंक पर धोखाधड़ी और अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया ।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और सुब्रह्मण्यम जयशंकर को प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार प्रदान करेगा ।

प्रसिद्ध लेखक अमिताभ घोष को अंग्रेजी में भारतीय साहित्य के संवर्धन में उनके योगदान के लिए 54 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों के एक समूह ने इंडोनेशिया और अमेरिका के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर पर्वोत्तर भारत के राज्य असम में ‘ धानी मेंढक ’ की एक नई प्रजाति की खोज की है ।

सरकार ने कर्मचारियों और नियोक्ताओं द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा ( ईएसआई ) । योजना के लिए योगदान की कृल दर 6.5 फीसद से घटाकर 4 फीसद कर दी ।

संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री ( आइ / सी ) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने नई दिल्ली के नेशनल गैलटी ऑफ मॉडर्न आर्ट में ‘ अस्तित्वः द एसेन्स ऑफ प्रभाकर बर्वे ’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।

भारतीय रिजर्व बैंक ओपन मार्केट ऑपरेशन ( ओएमओ ) के तहत बांड खरीद के जरिए वित्तीय प्रणाली में 12,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा ।

साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार के लिए 22 और युवा पुरस्कार के लिए 23 विजेताओं के नाम की घोषणा की ।

अंतर्राष्ट्रीय

फ़ोर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर लिओनेल मेसी हैं ।

प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ द्वारा डैनी के ए मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी टूटनेव भारत दौरे पर आए ।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘ विश्व जनसंख्या संभावना रिपोर्ट - 2019 ' के अनुसार भारत 2027 तक चीन को पीछे छोड़कर सबसे अधिक आबादी वाला देश होगा और इसके 2050 तक लगभग 164 बिलियन निवासी होंगे ।

वेंचर कैपिटलिस्ट मैटरी मीकर द्वारा इंटरनेट के रुझानों पर वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार भारत में दुनिया के 12 फीसद इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं ।

अमेरिकी दूतावास ने अपने पांचवें वार्षिक ‘ छात्र वीजा दिवस ’ का आयोजन किया और ‘ एजुकेशन यूएसए इडिया ' ऐप का शुभारंभ किया । यह ऐप भारतीय छात्रों को अमेरिका में अध्ययन के बारे में वर्तमान , व्यापक और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन है ।

फोर्स की दुनिया में सबसे अधिक कमाई वाले एथलीटों की सूची में 100 वें स्थान पर रहे विराट कोहली अपनी 25 मिलियन डॉलर की अनुमानित वार्षिक आय के साथ अब भी इस सूची में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय बने हुए हैं । इस सूची में फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी शीर्ष पर रहे ।

कैंसर से पीड़ित मलेशियाई बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई ने संन्यास लेने की घोषणा की ।

ग्लोबल पीस इंडेक्स - 2019 में आइसलैंड शीर्ष स्थान पर रहा । इस सूची में भारत 141 वें स्थान पर रहा ।

त्रिभुवन विश्वविद्यालय और नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की टीम ने माउंट एवरेस्ट के ऊपर दुनिया के सबसे ऊंचे एवं पूरी तरह से स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किए हैं ।

बुकनॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में चार भारतीय फिल्मों - गली बॉय , अंधाधुंध , मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी और तमिल फिल्म सुपर डीलक्स का प्रदर्शन हुआ ।

सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने देश में अपने पहले स्टार्टअप निवेश के लिए सोशल - कॉमर्स कंपनी मीशो में अल्पमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है ।

एएएफ का नाम बदलकर ‘ वर्ल्ड एथलेटिक्स ’ हुआ ।

14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया ।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भारत को 2018 में 42 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ ।

बेंगलुरु के अक्षय पात्र एनजीओ को बीबीसी ग्लोबल फूड चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है । यह भारत में दुनिया की सबसे बड़ी स्कूल भोजन परियोजना में से एक है ।

किंबर्ले प्रोसेस ( केपी ) की इंटर सैशनल मीटिंग मुंबई में आयोजित हुई ।


Also Read - भारत की प्रमुख नदियाँ


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post