राष्ट्रीय
भारत सरकार ने हाल ही जल संरक्षण के लिए जल शक्ति अभियान शुरू किया है ।
राज्यसभा ने पिछले दिनों जम्मू एंड कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 महीने आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी दी है ।
अपर्णा कुमार सात महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वतों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली पहली आईपीएस अफसर बनीं ।
पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों के लिए निशुल्क फसल बीमा योजना लांच की है ।
आइआइटी कानपुर ने भारतीय खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की ।
यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने जयपुर शहर (परकोटा) को विश्व विरासत स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया ।
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को छठी बार एआइएफएफ के वर्ष का सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलर चुना गया ।
नीति आयोग द्वारा की गई ‘ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड फार्मर फ्रेंडली रिफार्म इंडेक्स ( एएमएफएफआरआइ ) ’ में महाराष्ट्र ने पहला रैंक हासिल किया ।
बिड़ला समूह के संरक्षक और भारतीय उद्योग जगत के एक दिग्गज उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला का निधन ।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने जीवन अवधि बीमा बेचने के लिए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की ।
आयुष और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों ने आयुष क्षेत्र के डिजिटलीकरण पर सहयोग करने के लिए समझौता किया ।
भारत का पहला डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर ‘ फैशनोवा ’ टेक्सटाइल शहर सूरत में लॉन्च किया गया ।
दक्षिण मध्य रेलवे ने भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत सुरंग का निर्माण किया है । यह सुरंग चेरलोपल्ली और रैपुर स्टेशनों के बीच 6.6 किमी लंबी है । और यह कुल 460 करोड़ रुपये की लागत से बनी है ।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव के बीच समुद्री मार्ग से यात्री और मालवाहक सेवाएं शुरू करने के लिए समझौते किए ।
रिलायंस जियो ने डिजिटल साक्षरता पहल ‘ डिजिटल उड़ान ’ के लिए फेसबुक के साथ समझौता किया ।
भारत सरकार ने त्रिपुरा को सड़क परियोजनाओं के लिए 358 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की मंजूर दी ।
हांगकांग सरकार ने चक्रवात प्रभावित ओडिशा राज्य में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए 9 मिलियन डॉलर की मंजूरी दी ।
तेलंगाना राज्य में बोनालू उत्सव मनाया गया
जम्मू - कभीर सरकार ने पेंशन संवितरण के लिए आधार - लिंक्ड भुगतान मोड को मंजूरी दी ।
बीएसएफ ने पंजाब और जम्मू में पाकिस्तान की सीमा के साथ ‘ एंटी इंफिलट्रेशन ग्रिड ’ को मजबूत करने के लिए ऑपरेशन ' सुदर्शन ' शुरू किया ।
नलिन सिंघल को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया ।
बी हरदीश कुमार को तीन वर्ष की अवधि के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग कार्मिक चयन का निदेशक नियुक्त किया गया ।
ओडिशा के कटक में 17 से 22 जुलाई तक 21 वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन होगा ।
भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया ।
स्विस नेशनल बैंक ( एसएनबी ) के अनुसार स्विस बैंकों के साथ इसके नागरिकों और उद्यमों द्वारा रखे गए धन के मामले में भारत एक स्थान नीचे आकर 74वें स्थान पर आ गया है ।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने भारत में अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘ स्कीम फॉर ट्रांस - डिसिप्लिनरी रिसर्च फॉर इडियाज डेवलपिंग इकोनॉमी ( एसटीआरआइडीई ) ’ को मंजूरी दी ।
अंतर्राष्ट्रीय
21 वाँ टेनिस विंबलडन ग्रैंडस्लैम सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता । यह जोकोविच का 16 ग्रैंडस्लैम और 5 वाँ विंबलडन ख़िताब है ।
क्रिकेट विश्व कप -2019 का ख़िताब इंग्लैंड ने जीता । उसने यह ख़िताब न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम किया ।
टीबी रोग के उन्मूलन के लिए भारत ने विश्व बैंक के साथ 400 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।
अमरीका की अन्तरिक्ष एजेंसी ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा ‘ टाइटन ’ पर जीवन की खोज के लिए ड्रैगनफ्लाई ड्रोन हेलिकॉप्टर को लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है ।
आइएमएफ ने खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे पाकिस्तान को 3 वर्ष की अवधि के लिए 6 अरब डॉलर के ऋण की मंजूरी दी ।
विश्व चैंपियन हिमा दास ने महिलाओं के अंडर - 20 पॉज्नान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 200 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।
संयुक्त राज्य अमेरिका के ऑटोमोबाइल उद्योग के दिगज ली इयाकोका का निधन ।
यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने मास्टरकार्ड के सीईओ और अध्यक्ष अजय बंगा और विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को 2019 ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड्स देने घोषणा की है ।
भारत के सबसे बड़े राइड - हाइलिंग प्लेटफॉर्म ओला कैब्स को ब्रिटेन की राजधानी में निजी किराया वाहन शुरू करने के लिए लंदन के परिवहन नियामक से मंजूरी मिली ।
यूरोपीय आयोग ने उर्सुला वॉन डेर लेयन को अपना नया अध्यक्ष चुना ।
दुबई ड्यूटी फ्री की घोषणा के अनुसार भारतीय रुपया अब दुबई हवाई अड्डे के सभी खुदरा दुकानों पर एक स्वीकृत मुद्रा होगी ।
डच दिग्गज अर्जेन रॉबेन ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की ।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2019 ने भारतीय पासपोर्ट को 58 के गतिशीलता स्कोर के साथ 86 वें स्थान पर रखा । जापान और सिंगापुर 189 के स्कोर के साय शीर्ष स्थान पर हैं ।
यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने इराक के बेबीलोन को विश्व विरासत स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया ।
6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया ।
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान भारत यात्रा पर आए ।
टाटा स्टील कलिंग नगर को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल किया गया ।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के चयन , चिकित्सा परीक्षण और अंतरिक्ष प्रशिक्षण के लिए रूस के ग्लास्कोमोस के साथ समझौता किया ।
फ्रांस के ल्योन में आयोजित फीफा महिला विश्वकप फुटबॉल - 2019 का खिताब संयुक्त राज्य अमेरिका ने नीदरलैंड को हराकर जीता ।
रोहित शर्मा किसी एक विश्व कप में पांच शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने । उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के चार शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा ।
ली शि फेंग ने कनाडा ओपन बैडमिंटन में पुरुष एकल का खिताब जीता ।
ब्राजील ने पेरू को हराकर कोपा अमेरिका कप जीता ।
भारत की 10 वर्षीय अरिंजीता डे ने क्रोएशिया के उमाग में आयोजित कराटे विश्व युवा कप में रजत पदक जीता ।
इंग्लैंड के इयान गोल्ड ने क्रिकेट अंपायरिंगसे संन्यास लिया ।