Weekly Current Affairs (July II , 2019 )

Weekly Current Affairs (July II , 2019 )

राष्ट्रीय

एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2019 में पुरुष वर्ग का खिताब पंकज अडवाणी ने जीता ।

हाल ही सुर्खियों में रहीं प्रणति नायक जिमनास्टिक्स खेल से जुड़ी हुई हैं ।

भारत की सौर ऊर्जा से चलने वाली पहली क्रूज बोट केरल में शुरू की जाएगी ।

भारतीय नौसेना ने फारस की खाड़ी में भारतीय समुद्री जहाजों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन संकल्प लॉन्च किया है ।

माय लाइफ माय मिशन ” स्वामी रामदेव की आत्मकथा है ।

यूएन की रिपोर्ट के अनुसार भारत 2027 तक जनसंख्या के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा ।

डीडी इंडिया चैनल का प्रसारण बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया में शुरू किया जाएगा ।

अनुसंधान व विश्लेषण विंग ( रॉ ) के नए अध्यक्ष सामंत गोयल हैं ।

तेलंगाना ने अंतरराष्ट्रीय बीज परीक्षण संघ कांग्रेस के 32 वें संस्करण की मेजबानी की ।

नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक में केरल शीर्ष स्थान पर रहा ।

द ट्रिब्यून की रचना ‘ खैरा ’ को ‘ जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर ’ के लिए प्रतिष्ठित रेड इंक पुरस्कार मिला है । इन्होंने यह पुरस्कार यूएडीएआइ और उसके आधार डाटा कैश के कामकाज को उजागर करने के लिए जीता ।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अमिताभ कांत के कार्यकाल को 30 जून , 2019 से 30 जून , 2021 तक नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ( नीति ) अयोग के सीईओ के रूप में मंजूरी दे दी है ।

अरविंद कुमार सरकार की मुख्य आंतरिक खुफिया इकाई इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख होंगे । वह राजीव जैन का स्थान लेंगे ।

सामंत गोयल देश की बाह्यी बुद्धिमत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसी रॉ की कमान संभालेंगे ।

कृष्णस्वामी नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल के अगले महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया ।

गोवा के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी और पद्मश्री विजेता मोहन रानाडे का निधन ।

हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाता मैक्स बूपा ने स्वास्थ्य बीमा हेतु मोबिक्विक के साथ साझेदारी की ।

दिग्गज अभिनेत्री - फिल्म निर्माता विजया निर्मला का निधन ।

27 जून को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम दिवस मनाया गया ।

पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य मणिपुर के राज्यपाल बने ।

बंगाल के पूर्व क्रिकेटर श्याम सुंदर मित्रा का निधन । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा उन्हें कार्तिक बोस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कर से समानित किया गया था ।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य सहायता की घोषणा की ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने एसेट रिकस्ट्रक्शन कंपनियों को अन्य एआरसी से वित्तीय संपत्ति खरीदने की अनुमति दी ।

आइआइटी कानपुर ने अपने 52 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ।

निर्यातकों के निकाय फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ( एफआइईओ ) ने शरद कुमार सराफ को अपना नया अध्यक्ष चुना ।

29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाया गया ।

मलयालम निर्देशक बाबू नारायणन का निधन ।

तेलुगु कहानीकार और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अब्बुरी छाया देवी का निधन ।

भारत के जनजातियों के हस्तशिल्प और प्राकृतिक उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ट्राइब्स इंडिया का ‘ गो ट्राइबल अभियान ’ शुरू किया गया ।

1 जुलाई , 2020 से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना का क्रियान्वयन होगा ।

स्विस नेशनल बैंक ( एसएनबी ) के अनुसार स्विस बैंकों के साथ इसके नागरिकों और उद्यमों द्वारा रखे गए धन के मामले में भारत एक स्थान नीचे आकर 74वें स्थान पर आ गया है ।

  • जरूर पढ़ें - युद्धबंदी और जेनेवा संधि
  • जरूर पढ़ें - टेक्नीकल ट्रेड्स ज्ञान (इलेक्ट्रीशियन)
  • अंतर्राष्ट्रीय

    पिछले दिनों श्रीलंका में रावण - 1 नाम से एक उपग्रह छोड़ा गया ।

    पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क की ये लिस्ट में बरकरार रखा गया ।

    क्यू डोंग्यू संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के प्रमुख बनने वाले पहले चीनी नागरिक बने ।

    एन सरनॉफ , वार्नर ब्रदर्स की पहली महिला सीईओ बनीं ।

    26 जून को अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस मनाया गया ।

    25 जून को अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस मनाया गया ।

    भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य के रूप में चुना गया ।

    मर्सिडीज ड्राइवट लुईस हैमिल्टन ने फ्रांस ग्रां प्री 2019 जीता ।

    जापान के ओसाका में जी - 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ ।

    भारत में जन्मी प्रिया सेराव ने 2019 के लिए मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीता ।

    1 इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया ।

    विराट कोहली सबसे तेज 20 , 000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले क्रिकेटर बने । इन्होंने केवल 417 पारियों में यह कीर्तिमान प्राप्त किया ।

    भारत ने विश्व बैंक के साथ 400 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि देश से तपेदिक को समाप्त करने में मदद मिल सके ।

    29 जून को अंतरराष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस मनाया गया ।

    मैक्स वेस्र्टपेन ने लगातार दूसरे वर्ष ऑस्ट्रियन ग्रां प्रिक्स जीता ।

    30 जून के अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस मनाया गया ।

    भारत 2019 में संयुक्त राष्ट्र की फिलिस्तीन शरणार्थी एजेंसी में 5 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान देगा ।

    हाल ही में जारी 2020 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आइआइटी बोम्बे 152 वें स्थान पर रहा ।

    सिंगापुर में खेले गए जूनियर गोल्फ में ग्रेटर नोएडा के अर्जुन भाटी और उनके जोड़ीदार बेंगलुरु के आर्यन रूप आनंद ने जीत हासिल की ।

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के राजदूत सैम ब्राउनबैक को हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ( एचएएफ ) द्वारा महात्मा गांधी पुरस्कार से नवाजा गया ।

    चीन ने पनडुब्बी से लांच की जाने वाली नई बैलिस्टिक मिसाइल जेएल - 3 का सफल परीक्षण किया ।

    वोलोदिमिर जेलेंस्की यूक्रेन के नए राष्ट्रपति बने ।

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए जापानी सम्राट नारुहितो से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता बने ।

    अफ्रीकन नेटानल कांग्रेस के प्रमुख सिरिल रामफोसा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बने ।

  • जरूर पढ़ें - Important Achievements Of ISRO (इसरो की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ)
  • जरूर पढ़ें - Indian Flag Tricolor (भारत का ध्वज - तिरंगा)
  • Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post