राष्ट्रीय
नरेन्द्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
केन्द्रीय आईटी मंत्रालय ने गूगल के साथ मिलकर ‘बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया ’नामक कार्यक्रम शुरू किया है ।
मेघनाहाट में गैस बेस्ड प्लांट की स्थापना के लिए बांग्लादेश ने रिलायंस पावर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।
हाल में कुली नंबर - 1 फिल्म को पहली प्लास्टिक मुक्त बॉलीवुड फिल्म बनाने की घोषणा की है ।
पिछले दिनों आंध्र प्रदेश में भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया गया ।
दिल्ली सरकार ने बसों तथा मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है ।
दीपा मलिक राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बनीं ।
इंडिया चाइल्ड वेल - बींग इंडेक्स में पहले स्थान पर केरल राज्य है ।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ग्लोरियस डायस्पोरा - प्राइड ऑफ इंडिया ' शीर्षक पुस्तक का विमोचन किया ।
भारतीय महिला एथलीट अनुपमा स्वैन ने विश्व मार्शल आर्ट मास्टर्सशिप जीयू - जित्सु 2019 में कांस्य पदक जीता ।
साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक किरण नागरकर का निधन ।
प्रसिद्ध वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का निधन ।
अभिनेता और कथक नर्तक वीरू कृष्णन का निधन ।
रेलवे द्वारा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर देश का पहला फन जोन स्थापित किया गया ।
केरल के कोझिकोड में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा ।
भारत के पहले डिजिटल क्षमता केंद्र की स्थापना के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ( नीति आयोग ) ने मैकिन्से एंड कंपनी का चयन किया ।
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को और राजस्थान के बीच समझौता हुआ ।
गुजरात सरकार और डेलावेयर स्टेट ऑफ अमेरिका ने सिस्टर स्टेट के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।
छठी भारत - चीन सामरिक आर्थिक वार्ता नई दिल्ली में आयोजित हुई ।
पंजाब के वयोवृद्ध कांग्रेस नेता सुखदेव सिंह लिब्रा का निधन ।
इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को हराकर दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता ।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भारत के वित्तीय वर्ष 2020 के जीडीपी वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 6.3 फीसद किया ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को खुदरा और एमएसएमई ऋणों को विदेशी ब्याज दर बेंचमार्क से जोड़ने के लिए अनिवार्य कर दिया ।
आइटी सेवाओं की प्रमुख विप्रो लिमिटेड ने आइसीआइसीआइ बैंक से 300 मिलियन डॉलर का समझौता किया ।
साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन और साइबर फोरेंसिक पर केंद्रीय जांच ब्यूरो का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापारियों के लिए पेंशन योजना की शुरूआत करेंगे । यह योजना पीएम श्रम योगी मानधन योजना का विस्तारित रूप है , जिसमें सभी लाभार्थी 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए पात्र होंगे ।
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया और एनिमल प्लेनेट के साथ साझेदारी में रोहित4राइनो अभियान शुरू कर रहे हैं ।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 5 सार्वजनिक संस्थानों - आइआइटी मद्रास , आइआइटी खड़गपुर , दिल्ली विश्वविद्यालय , बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा दिया । सूची में शामिल सार्वजनिक संस्थान 1000 करोड़ रु . के सरकारी अनुदान के पात्र होंगे ।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड लॉच किया है ।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के लिए एआइ अधिगम के लिए साझेदारी की ।
सूचना के आदान - प्रदान के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया एमसीएक्स और झेंग्झौ कमोडिटी एक्सचेंज के बीच समझौता हुआ ।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2019 में 34वें स्थान पर है ।
ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग की अपनी अभिनव अवधारणा के लिए आइटी एक्सीलेंस पुरस्कार 2019 जीता ।
अंतर्राष्ट्रीय
पिछले दिनों सुर्खियों में रही ' गजनवी ' मिसाइल पाकिस्तान से सम्बंधित है ।
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी के नए उपन्यास क्विचोटे को बुकर पुरस्कार - 2019 के लिए नामित किया गया ।
दुनिया की नंबर एक महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और उनके जोड़ीदार दीपक कुमार की मिश्रित भारतीय टीम ने आइएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।
अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग ने बच्चों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करने के आरोप के लिए यूट्यूब पर 170 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया ।
नीदरलैंड को पछाड़कर भारत कुल स्वर्ण भंडार के मामले में शीर्ष 10 देशों की सूची में शामिल हुआ । भारत में 618.2 टन के कुल सोने का भंडार है , जो नीदरलैंड के 612 . 5 टन के भंडार से थोड़ा अधिक है । वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार अमेरिका इस सूची में 8,133.5 टन के कुल स्वर्ण भंडार के साथ पहले पायदान पर है ।
जयदीप सरकार किंगडम ऑफ लेसोथो में भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त किए गए ।
बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को वेटिकन द्वारा लैप ऑफ पीस ऑफ सेंट फ्रांसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
कतर ने फीफा 2022 विश्व कप के लोगो का अनावरण किया । यह डिजाइन एक सफेद रंग की अरबी सफेद यूनिसेक्स शॉल का है , जिसमें मरून पैटर्निंग के साथ आठ आकृतियों के प्रतीकों से फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 शब्दों के ऊपर एक दिल का आकार बनाया गया है ।
पूर्व कप्तान मिस्बाह - उल - हक को पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया ।
संयुक्त राष्ट्र संघ हर साल 5 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस के रूप में मनाता है ।
भारतीय सेना रूस में आयोजित होने वाले एक बहुपक्षीय अभ्यास टीएसईएनटीआर - 2019 में भाग लेगी । अभ्यास में पाकिस्तान , चीन , कजाकिस्तान , किर्गिस्तान , ताजिकिस्तान , उज्बेकिस्तान और रूस की सेनाएं भी हिस्सा लेंगी ।
पांचवें ईस्टर्न इकॉनॉमिक फोरम का आयोजन 5 सितंबर , 2019 को रूस के लादिवोस्तोक में किया गया ।
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 20 साल और 350 दिन सबसे कम उम्र में टेस्ट कप्तान बनकर 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा । इससे पहले जिंबाब्बे के पूर्व विकेटकीपर टेटेडा ताइबू ( 20 साल और 358 दिन ) ने यह रिकॉर्ड बनाया था ।
मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने रियो डी जनेरियो में आयोजित आइएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।
जिंबाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन ।
वरिष्ठ राजनयिक बी बाला भास्कर को नॉर्वे में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ।
इवेंट होरिजोन टेलीस्कोप टीम को ऑस्कर ऑफ साइंस से सम्मानित किया गया ।
चौथा हिंद महासागर सम्मेलन 2019 मालदीव के माले में आयोजित किया गया ।
भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘ एसएलआइएनईएक्स - 2019 ’ विशाखापत्तनम ( आंध्र प्रदेश ) शुरू हुआ ।
शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के लिए सैन्य चिकित्सा पर पहला सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया ।