राष्ट्रीय
प्रमोद कुमार सिन्हा को प्रधानमंत्री का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है ।
विजय कुमार चोपड़ा को भारतीय प्रेस ट्रस्ट का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया ।
भारत ने नेपाल के लिए पाइपलाइन द्वारा पेट्रोलियम उत्पाद प्रदान करने के लिए परियोजना का उद्घाटन किया।
केरल सरकार ने भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र की स्थापना करने का निर्णय लिया है ।
चेनई में एशिया के पहले 5वीं पीढ़ी के वीआर बेस्ड एडवांस्ड ड्राइवर ट्रेनिंग सिम्यूलेटर सेंटर को लांच किया गया ।
भारतीय रेलवे ने विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन में ‘ फन जोन ’ को लॉन्च किया ।
भारत के दूसरे नदी मल्टी - मोडल कार्गो टर्मिनल का निर्माण गंगा नदी पर किया गया है ।
हाल में मुंबई में भारतीय कौशल संस्थान की आधारशिला रखी गई ।
ट्रैफिक अपडेट्स के लिए गुरुग्राम पुलिस ने गूगल के साथ समझौता किया ।
भारत के पहले हेलीकॉप्टर शिखर सम्म्मेलन का आयोजन देहरादून में किया गया ।
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पी . लक्ष्मण रेड्डी को राज्य का लोकायुक्त नियुक्त किया गया ।
डीआरडीओ और एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने गोवा में तट - आधारित परीक्षण सुविधा में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ( नौसेना ) की पहली अवरुद्ध लैंडिग को सफलतापूर्वक पूरा किया ।
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर 59 वें स्थान के साथ 21 वीं सदी की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की द गार्जियन सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बनी ।
फिल्म संपादक संजीव कुमार दत्ता का निधन ।
केरल के जाने - माने लेखक शिवरामन चेरियानद का निधन ।
भारत का पहला राष्ट्रीय रोगाणुरोधी प्रतिरोध हब कोलकाता में स्थापित किया गया ।
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क ने जनवरी 2020 से नए डीलरों के लिए आधार प्रमाणीकरण या भौतिक सत्यापन अनिवार्य करने का फैसला किया है ।
अर्काडिया एजुकेशन प्रोजेक्ट को प्रतिष्ठित आगा खान आर्किटेक्चर पुरस्कार - 2019 से सम्मानित किया गया ।
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव बोस्टन में दो पुरस्कार जीता । फिल्म बधाई हो एवं द लास्ट कलर के लिए ये पुरस्कार मिले ।
14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया ।
नई दिल्ली में ग्रेट गंगा रन 2019 का आयोजन किया गया ।
विश्व बैंक पूरे भारत में मिनी और मेगा फूड पार्क के लिए 3,000 करोड़ रुपये की सहायता देगा ।
हरियाणा सरकार ने क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी , राय ( सोनीपत ) का पहला चांसलर नियुक्त किया ।
रक्षा अधिग्रहण परिषद ने पूंजीगत खरीद के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दी ।
भारत एक नए सदस्य के रूप में ग्लोबल एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस रिसर्च और डेवलपमेंट हब में शामिल हुआ ।
कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाबलेश्वर एमएस को भारतीय बैंक संघ की प्रबंध समिति में शामिल किया गया ।
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ने भारतीय वायु सेना को दूसरा हवाई चेतावनी विमान नेत्रा सौंपा ।
हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के लिए दो बीमा योजनाएं - मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना शुरु की ।
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ( आइडीबीआइ बैंक ) भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ मिलकर सह - ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉच करेगा ।
प्रमोद कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए प्रधान सचिव होंगे । वह नृपेंद्र मिश्रा की जगह लेंगे ।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( डीआरडीआ ) ने आंध्र प्रदेश के कुर्नूल की सीमाओं में स्वदेशी रूप से विकसित कम वजन , आग और फॉरगेट मैन - पोर्टेबल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल ( एमपीएटीजीएम ) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ।
भारतीय वायु सेना ने अंबाला वायु सेना स्टेशन स्थित 17 स्क्वाइन गोल्डन एरो को पुनः शुरू किया । यह राफेल लड़ाकू जेट के पहले स्क्वाड्रन का संचालन करेगा ।
आइएनएस खंडेरी को भारतीय नौसेना में कमीशन किया जाएगा ।
ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट नई दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों और जेलों में कट्टरता - राष्ट्रीय अपराधियों की जेल और उनके संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा ।
अंतर्राष्ट्रीय
लसिथ मलिंगा अंतरराष्ट्रीय टी - 20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने ।
8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया ।
15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया ।
ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया ।
भारत और एशियाई विकास बैंक ( एडीबी ) ने 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
संयुक्त अरब अमीरात में भारत के दूत नवदीप सिंह सूरी को फर्स्ट क्लास ऑर्डर ऑफ जायद - II पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
नेपाल इंफ्रास्क्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन काठमांडू में हुआ ।
दक्षिण प्रशांत के जलवायु परिवर्तन प्रचारक और टोंगन के प्रधान मंत्री अकिलिसी पोहिवा का निधन ।
ऑस्टेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी ।
पांच भारतीय महिला पुलिस अधिकारियों गोपिका जहांगीरदार ( डीएसपी , महाराष्ट्र पुलिस ) , भारती सामंतरे ( डीएसपी , गृह मंत्रालय ) , रागिनी कुमारी ( इंस्पेक्टर , गृह मंत्रालय ) , कमल शेखावत ( एएसपी , राजस्थान पुलिस ) , रीना यादव ( इंस्पेक्टर , चंडीगढ़ पुलिस ) को संयुक्त राष्ट्र द्वारा दक्षिण सूडान में विश्व निकाय के मिशन में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लेफ्टिनेंट जनरल ( सेवानिवृत्त ) अभिजीत गुहा को यमन के होदेइदाह में संयुक्त राष्ट्र मिशान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया ।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन का खिताब जीता ।
भारतीय शटलर कौशल धर्ममेर ने म्यांमार बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीता ।
स्पेन ने अर्जेंटीना को हराकर बास्केटबॉल का वर्ल्ड कप जीता ।
कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने रामकुमार राममूर्ति को कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया ।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को डॉ कलाम स्मृति अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया ।
दुनिया की सबसे ऊंची मैराथन लद्दाख मैराथन लेह में समुद्र तल से 11,000 फीट की ऊंचाई पर आयोजित की गयी ।
हीरो मोटोकॉर्प के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष पवन मुंजाल को 2019 एशिया पैसिफिक गोल्फ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा ।
इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गजों जेफ्री बॉयकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस को नाइटहुड से सम्मानित किया गया ।
24 वीं विश्व ऊर्जा कांग्रेस अबूधाबी में आयोजित की गई ।
भारत और थाईलैंड के बीच मेघालय के उमरोई में संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री - 2019 आयोजन हो रहा है ।
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस 79 वां देश बना ।
भारत के सौरभ वर्मा ने चीन के सुन फी जियांग को हराकर वियतनाम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन का खिताब जीता ।
एग्नेस खर्सिग को 11 वें अंतरराष्ट्रीय हंट डिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
यूएस ओपन 2019 : एक नजर
स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर यूएस ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता ।
कनाडाई किशोरी बियांका एंड्रीस्क्यू ने सेरेना विलियंस को हराकर यूएस ओपन 2019 महिला एकल खिताब जीता । 19 वर्षीय एंड्रीस्क्यू ग्रैंड स्लैम महिला एकल प्रतियोगिता जीतने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बनीं ।
कोलंबिया केजे एस कैबाल एवं आर फराह की जोड़ी ने स्पेन के एम ग्रेनोलर्स एवं एच जेबालोस की जोड़ी को हराकर पुरुष डबल्स का खिताब जीता ।
बेल्जियम की ई मर्टेस एवं बेलारूस की ए सबलेनका की जोड़ी ने बेलारूस की वी अजारेंका एवं ऑस्ट्रेलिया की ए बार्टी को हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता ।