Weekly Current Affairs ( September V , 2019 )

Weekly Current Affairs ( September V , 2019 )

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की परंपराओं और पर्यटन स्थलों का प्रचार करने के लिए फिल्मस्टार गोविंदा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया ।

डाक विभाग ने बोस्निया और हर्जेगोविना , ब्राजील , इक्वाडोर , कजाकिस्तान , लिथुआनिया और उत्तरी मैसेडोनिया में अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट ( ईएमएस ) सेवा की शुरुआत की घोषणा की ।

नई दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस द्वारा विकसित तत्पर ऐप लॉन्च किया , जो 50 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक केद्रित सेवाओं से संबंधित एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन है ।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश वी . रामसुब्रमण्यन , पंजाब और हरियाणा के कृष्ण मुरारी , राजस्थान के एस रवींद्र भट तथा केरल उच्च के हृषिकेश रॉय सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बने । इसके साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 30 से बढ़कर 34 हो गई ।

राजनाथ सिंह स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षामंत्री बने ।

मधुकर कामथ को 2019 - 20 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन ( एबीसी ) का अध्यक्ष चुना गया ।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने दिल्ली में राष्ट्रीय ई - मूल्यांकन केंद्र स्थापित किया है । कृष्णा मोहन प्रसाद इसके पहले प्रधान मुख्य आयुक्त नियक्त किए गए ।

केरल पर्यटन ने नूर - सुल्तान ( अस्ताना ) , कजाकिस्तान में तीन प्रतिष्ठित पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन गोल्ड पुरस्कार जीते ।

दिग्गज अभिनेत्री एस के पद्मादेवी का निधन ।

पैसालो डिजिटल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऋण की सह - उत्पत्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

लोकप्रिय बॉलीवुड पार्श्व गायक सोनू निगम को लंदन में वार्षिक 21वीं सदी के आइकन अवाई में मैग्निफिसेंट परफॉर्मिंग आर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश का पहला केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में स्थापित किया जाएगा । दूरसंचार विभाग मोबाइल टावरों और ऑप्टिकल फाइबर के लिए 8500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी ।

केंद्र सरकार ने एयर मार्शल आर के एस भदौरिया को भारतीय वायु सेना के एयर चीफ नियुक्त किया ।

ओला ड्राइवर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा ।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भरोसा बचत खाता सेवाएं शुरू की है । इसे देश में वित्तीय समावेशन को मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है ।

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चांग थांग अभ्यास आयोजित किया ।

जम्मू में पहली बार जम्मू अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा ।

आइडीबीआइ बैंक ने सैमुअल जोसेफ को उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया ।

नैस्कॉम की डाटा सिक्युरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय तथा गूगल इंडिया के साथ मिलकर एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान डिजिटल पेमेंट शुरू किया ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाया ।

नीलेश शाह ( कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक ) को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

किम जी - ह्यून ने राष्ट्रीय महिला बैडमिंटन कोच से इस्तीफा दिया ।

पीटीआई के पूर्व वरिष्ठ संवाददाता भगत राम वत्स का निधन ।

अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

अंतर्राष्ट्रीय

18 सितंबर को विश्व बांस दिवस मनाया गया ।

21 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया ।

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष ताकिहिको नाकाओ ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की ।

रॉबर्ट सी ओब्रायन को संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया ।

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक कार्य विभाग की ओर से जारी द इंटरनेशनल माइग्रेट स्टॉक 2019 रिपोर्ट में भारत 1.75 करोड़ की प्रवासी आबादी के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों की श्रेणी में सबसे ऊपर रहा ।

गूगल ने एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता ( एआइ ) आधारित रिसर्च लैब गूगल रिसर्च इंडिया बेंगलुरु में खोलने घोषणा की ।

आइसीसी द्वारा श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजया पर एक वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया गया ।

फीफा रैकिंग में बेल्जियम शीर्ष स्थान पर जबकि फ्रांस दूसरे स्थान पर रहा । इस सूची में भारत 104 वें स्थान पर रहा ।

ट्यूनीशिया के पूर्व राष्ट्रपति जीन अल अबिदीन बेन अली का निधन ।

पूर्व रेंजर्स और नीदरलैंड के फुटबॉल खिलाड़ी फर्नाडो रिक्सेन का निधन ।

भारत , बेल्जियम तथा लक्जमबर्ग आर्थिक संघ के बीच संयुक्त आर्थिक आयोग का 16वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित किया गया ।

दिग्गज अमेरिकी पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार विजेता रॉबर्ट एस बॉयड का निधन ।

फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल ने सिंगापुर ग्रां प्री जीता ।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित एटीपी टूर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीता ।

डेनियल मेदवेदेव ने सेंट पीटर्सबर्ग ओपन का खिताब जीता है ।

ओलपिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन ने ताइवान की ताई जू यिंग को हराकर चीन ओपन महिला बैडमिंटन का एकल खिताब जीता ।

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रति वर्ष 23 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

गोदावर्थी वेंकट श्रीनिवास को गिनी बिसाऊ गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया ।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को वर्ष 2019 के ग्लोबल गोलकीपर पुरस्कार से नवाजा गया ।

इंग्लैंड के वार्विक विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर गणितज्ञ एडम हार्पर को 2019 में रामानुजन पुरस्कार दिया जाएगा ।

भारतीय शतरंज खिलाड़ी कोनेरुहपी ने स्कोलकोवो फाइड ग्रैंड प्रिक्स खिताब 2019 जीता ।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 : एक नजर

आयोजन : कजाकिस्तान की राजधानी नूर सुल्तान

विनेश फोगट ने 53 किग्रा फ्री स्टाइल स्पर्धा में ग्रीस की मारिया प्रीतोलारकी को हराकर कांस्य पदक जीता ।

बजरंग पुनिया ने मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता ।

भारतीय पहलवान राहुल अवारे ने 61 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता ।

फीफा फुटबॉल अवार्ड्स : 2019

सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार : लियोनेल मेस्सी

सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार : मेगन रापीनो

पुरुष कोच : जुर्गन क्लॉप

मेंस कोच ऑफ द ईयर : जिल एलिस

सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर : एलिसन

सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर : सारी वैन वेनेंदल

फेयर प्ले अवार्ड : मार्सेलो बायलासा और लीड्स यूनाइटेड स्क्वाड

सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए पुस्कस पुरस्कार : डैनियल जसोरी

फीफा फैन अवार्ड : सिल्विया ग्रीको

Download PDF Of Weekly Current Affairs ( September V , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post