Weekly Current Affairs ( October I , 2019 )

Weekly Current Affairs ( October I , 2019 )

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 50 किलोवाट के गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वाटर कोऑपरेशन - कोपिग विद् 21 सेंचुरी चैलेंजेज विषय पर आयोजित छठे भारत जल सप्ताह 2019 का उद्घाटन किया ।

एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2019 - 20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर को 7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसद कर दिया ।

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सबसे ज्यादा संख्या में गोल्डन कार्ड्स जारी करने में जम्मू और कश्मीर देशभर में पहले पायदान पर रहा ।

मशहूर तेलुगु अभिनेता वेणु माधव का निधन ।

एयरटेल पेमेंट बैंक ने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए एक अनोखी मच्छर रोग सुरक्षा नीति शुरू की

भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीजा ने दो साल के लिए विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया ।

नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा प्रकाशित प्रोफेसर आयुष्मान नामक एक नई कॉमिक बुक सीरीज का लोकार्पण किया ।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के नए अध्यक्ष होंगे ।

भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा लिखी गयी रीसेट : रीगेनिंग इंडियाज इकोनॉमिक लीगेसी नामक पुस्तक का विमोचन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजा भोज के नाम पर भोपाल मेट्रो को भोज मेट्रो करने की घोषणा की ।

पीएनबी मेटलाइफ ने रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ किया समझौता ।

एयर मार्शल एचएस अरोड़ा को भारतीय वायु सेना के उप - प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया ।

यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं के संदर्भ में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बताया है ।

आइटी कंपनी इंफोसिस को क्लाइमेट न्यूट्रल नाओ श्रेणी में यूनाइटेड नेशन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड मिला ।

रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनीं ।

ओडिशा के तपन कुमार मिश्रा को विश्व पर्यटन दिवस के उत्सव के दौरान वर्ष 2017 - 18 के लिए सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गाइड की श्रेणी के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

भौतिक विज्ञानी थानू पद्मनाभन को उनके योगदान के लिए वर्ल्ड ऑफ कॉस्मोलोजी में एम पी बिरला मेमोरियल अवार्ड 2019 मिला ।

7वां विश्व हिंदू आर्थिक मंच 2019 मुंबई में आयोजित किया गया ।

शोले फिल्म में कालिया के किरदार के रूप में मशहूर विजू खोटे का निधन ।

पूर्व विदेश सचिव केपीएस मेनन का निधन ।

जय भगवान भोरिया पंजाब और महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रशासक बने ।

वरिष्ठ भारतीय सूचना सेवा अधिकारी के एस धतवालिया को प्रेस सूचना ब्यूरो का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया ।

नीति आयोग द्वारा शुरू किए गए स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक में केरल शीर्ष पर है ।

भारत के एन विल्सन सिंह और सतीश कुमार प्रजापति ने बेंगलुरु में आयोजित एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में 10 मीटर प्लेटफॉर्म सिंक्रनाइज डाइविग इवेंट में स्वर्ण पदक जीता ।

भारत - अमेरिका त्रि - सेवाएं टाइगर ट्रायंफ अभ्यास नवंबर में आयोजित की जाएगी ।

अरुणाचल प्रदेश की पोंग डोमिंग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी ।

अंतर्राष्ट्रीय

बुल्गेरियाई अर्थशास्त्री क्रिस्टालिना जॉर्जीवा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के नए प्रबंध निदेशक बनी ।

आदिल सुमरिवाला को एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ परिषद् के सदस्य के रूप में चुना गया ।

भारत , जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका ( यूएस ) के त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास का 23वां संस्करण मालाबार - 2019 नामक अभ्यास जापान के ससेबो में शुरू हुआ ।

भारतीय टीम के पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता की जोड़ी ने थाईलैंड टीम को हराकर आइबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर का खिताब जीता ।

जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में राष्ट्रों की अर्कमण्यता के खिलाफ युवा आंदोलन की आवाज बन चुकी स्वीडिश किशोरी ग्रेटा थनबर्ग को राइट लाइवलीहुड अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

भारत की मशहूर ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी पी.टी. ऊषा को उनके खेल में योगदान के लिए एथलेटिक्स संस्था द्वारा वेटरन पिन से सम्मानित किया गया ।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर वर्ष 26 सितंबर को परमाणु हथियारों के समग्र उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है

26 सितंबर को विश्व समुद्री दिवस मनाया गया ।

जापान ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर एक मानव रहित एच - 2बी रॉकेट लॉच किया ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फेसबुक को डिजिटल प्रकरण अधिकार दिया ।

बाल विवाह एवं बालश्रम के खिलाफ काम करने के लिए राजस्थान की 17 वर्षीय पायल जागिड बिल गेट्स फाउंडेशन द्वारा चेंजमेकर अवार्ड 2019 पाने वाली पहली भारतीय बनी ।

अमेरिकी टेलीविजन निर्माता और चार बार एमी पुरस्कार के विजेता जे माइकल मेंडल का निधन ।

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक शिराक का निधन ।

27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया ।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन ने ग्लोबल गोल्स जैम 3.0 की मेजबानी की ।

अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ( आइएयू ) ने भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर एक एस्टेरॉइड ( क्षुद्रग्रह ) का नाम रखा ।

भारत के प्रमुख पोल्ट्री फर्म श्रीनिवास फार्म के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश छितरी को अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

भारत की कैली पुरी को प्रसिद्ध कॉनफ्लुएंस एक्सीलेंस अवाईस में मीडिया में भारत की सबसे शक्तिशाली महिला अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।

आरिना सबालेंका ने वुहान में आयोजित डब्ल्यूटीए वुहान ओपन जीता ।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता ।

28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया गया ।

29 सितंबर विश्व हृदय दिवस मनाया गया ।

30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया ।

भारतीय स्टेट बैंक ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में अपना कार्यालय खोलने वाला पहला भारतीय बैंक बना ।

दोहा में आयोजित 2019 आइएएएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में जमैका की लीजेंड धावक शैली एन फ्रेजरर - प्रिस ने स्वर्ण पदक जीता ।

बेल्जियम में आयोजित विश्व स्तरीय तोरनोई सेटेलाइट तलवारबाजी प्रतियोगिता में भारतीय महिला भवानी देवी ने रजत पदक जीता ।

जापान के शीर्ष रैंक प्राप्त केंटो मोमोता ने ताईवान के चोऊ टिएन चेन को हराकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता ।

लुईस हैमिल्टन रशिया एफ 1 ग्रांड प्रिक्स , 2019 के विजेता बने ।

दिग्गज मैक्सिकन गायक जोसे जोस का निधन ।

ग्रैमी - विजेता ओपेरा स्टार जेसी नॉर्मन का निधन ।

1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs ( October I , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post