राष्ट्रीय
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 115वीं जयंती मनाई गई ।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा में अपशिष्ट प्लास्टिक से बने भारत के सबसे बड़े चरखे का उद्घाटन किया ।
एसएस मल्लिकार्जुन राव पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बने ।
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने बीसीसीआइ की क्रिकेट सलाहकार समिति ( सीएसी ) से इस्तीफा देने का फैसला किया ।
एयर मार्शल एस के घोटिया ने गांधीनगर में भारतीय वायु सेना के दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के नए एयर ऑफिसर कमाडिग - इन चीफ के रूप में पदभार संभाला ।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारतीय सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया । इसके तहत बैंक खाताधारकों को सुविधाओं की मेजबानी के साथ - साथ अनकलित सेवाएं भी प्रदान होगी ।
भारत के तीसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर एक्सिस बैंक ने एक्सप्रेस - एफडी लांच की ।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविद ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सबसे प्रभावशाली स्वच्छता एंबेसडर अवार्ड प्रदान किया ।
ओडिशा के मख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘ मो सरकार ’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जागरूकता अभियान ऊर्जागिरी शुरू किया । इसका उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना और बचत करना है ।
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता टाटा कम्युनिकेशंस ने अमूर एस लक्ष्मीनारायण को कंपनी के प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया ।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सुशील चंद्र मिश्रा को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) नियुक्त किया ।
प्रसिद्ध किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन और पद्म श्री से सम्मानित डॉ एच एल त्रिवेदी का निधन ।
विजय पाटिल को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया जबकि संजय नाइक और अमोल काले को क्रमशः सचिव और उपाध्यक्ष चुना गया ।
हरमनप्रीत कौर 100 टी - 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली भारतीय बनीं ।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्रांस - फैट - फ्री लोगो लॉन्च किया है । इसका उपयोग खाद्य व्यापार ऑपरेटरों द्वारा उनके आउटलेट में और खाद्य उत्पादों पर भी स्वेच्छा से किया जा सकता है ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन में सहयोग करने और इसे मजबूत करने के लिए गूगल के साथ स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए ।
भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट मुंबई में शुरू हुआ ।
आईफा अवार्ड्स 2019 : एक नजर
सर्वश्रेष्ठ फिल्म : राजी
लीडिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : अलिया भट्ट ( राजी )
लीडिग रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : रणवीर सिंह ( पद्मावत )
सपोर्टिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : अदिति राव हैदरी ( पद्मावत )
सपोर्टिंग रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : विक्की कौशल ( संजू )
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : श्रीराम राघवन ( अंधाधुन )
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक : अरिजीत सिंह ( ए वतन : राजी )
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका : दिलबरो के लिए हर्षदीप कौर और विभा सराफ ( राजी )
सर्वश्रेष्ठ संगीत : सोनू के टीटू की स्वीटी
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड : लेजेंड्री एक्टर और कॉमेडियन जगदीप जाफरी
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अवार्ड ( महिला ) : सारा अली खान ( केदारनाथ )
सर्वश्रेष्ठ डेव्यू अवार्ड ( पुरुष ) : ईशान खट्टर ( धड़क )
पूर्व 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : दीपिका पादुकोण
पिछले 20 वर्षों में एक निर्देशक द्वारा शानदार प्रदर्शन : राजकुमार हिरानी ( संजू )
पूर्व 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ( पुरुष ) : रणबीर कपूर
पूर्व 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ संगीतकार : प्रीतम
पूर्व 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म : कहो ना प्यार
अंतर्राष्ट्रीय
24वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को फेस ऑफ एशिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर स्पर्धा में ब्रिटेन की डिना एशेर स्मिथ ने स्वर्ण पदक जीता ।
फिलिस्तीन ने महात्मा गांधी पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया ।
केंद्र सरकार ने अर्थशास्त्री सरजीत भल्ला को तीन साल की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया ।
नीदरलैंड के भारतीय राजदूत वेणु राजामोनी द्वारा लिखित पुस्तक इंडिया एंड द नीदरलैंड पास्ट , प्रेजेंट एंड फ्यूचर का विमोचन एम्स्टर्डम में हुआ ।
2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया ।
अमेरिकी - ऑस्ट्रियन फिल्म निर्माता हॉलीवुड टाइकून एरिक प्लेसको का निधन ।
अमृत लुगुन को ग्रीस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ।
मुक्तेश कुमार परदेशी को निउए के लिए भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन का प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया ।
किर्गिस्तान के मानवाधिकार वकील अजीजबेक आशुरोव को वर्ष 2019 के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त शरणार्थी प्रतिष्ठित नानसेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
अब्दुल कादिर खान 53वां एशियन बॉडीबिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के विजेता बने ।
बांग्लादेशी बौद्ध नेता सत्यप्रिया मोहोरो का निधन ।
5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया गया ।
यूनेस्को के महानिदेशक ऑड़े अजोले ने मैक्सिकन अभिनेत्री यालित्जा अपेरिसियो को स्वदेशी लोगों के लिए यूनेस्को सद्भावना राजदूत के रूप में नामित किया ।
अमेरिकी अभिनेत्री , गायिका और मॉडल डायहान कैरोल का निधन ।
जापान की नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी को हराकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता ।
ऑस्ट्रिया के क्रिस्टीन वोल्फ ने हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित हीरो महिला इंडियन ओपन का खिताब जीता ।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को हराकर जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता ।
एमी अवार्ड्स 2019 : एक नजर
वर्ग विजेता बेस्ट ड्रामा सीरीज विजेता : गेम ऑफ थ्रोंस
बेस्ट कॉमेडी सीरीज विजेता : लीबैग
बेस्ट एक्टर ( ड्रामा ) विजेता : बिली पोर्टर , पोज
बेस्ट एक्ट्रेस ( ड्रामा ) विजेता : जोडी कॉमर , किलिंग ईव
बेस्ट एक्टर ( कॉमेडी ) विजेता : बिल हेडर , बैरी
बेस्ट एक्ट्रेस ( कॉमेडी ) विजेता : फोएबे वॉलर ब्रिज , पलीबैग
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ( ड्रामा ) विजेता : पीटर डिकलागे , गेम ऑफ थ्रोंस
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ( ड्रामा ) विजेता : जूलिया गार्नर , ओजार्क
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ( कॉमेडी ) विजेता : टोनी शैलहॉब , द मार्वलस मिसेज मिसेल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ( कॉमेडी ) विजेता : एलेक्स बोस्टिन , द मार्वलस मिसेज मिसेल
बेस्ट लिमिटेड सीरीज विजेता : चेनोंबी
बेस्ट टीवी मूवी ब्लैक विजेता : बैंडरमैच ( ब्लैक मिरर )
बेस्ट एक्टर लिमिटेड सीरीज या मूवी ) विजेता : झरेल जेरोम , व्हेन दे सी अस
बेस्ट एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज या मूवी ) विजेता : मिशेल विलियंस , फॉस / वेडॉन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ( लिमिटेड सीरीज या मूवी ) विजेता : बेन व्हीशॉ , अ वैरी इंग्लिश स्कैंडल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ( लिमिटेड सीरीज या मूवी ) विजेता : पैट्रिकिया अरकुएट , द एक्ट
बेस्ट कंपटीशन प्रोग्राम विजेता : रुपॉल्स ड्रैग रेस वैरायटी स्केच सीरीज विजेता : सैटरडे नाईट लाइव