Weekly Current Affairs (October III , 2019 )

Weekly Current Affairs (October III , 2019 )

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोटो शेयरिग ऐप इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए ।

सैक्सोफोनिस्ट और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कादरी गोपालनाथ का निधन ।

भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रमेश पांडे को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा प्रतिष्ठित एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार के लिए चुना गया ।

पहला भारत खेल शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में हुआ ।

नई दिल्ली में पहली बार इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव्स ट्रेड फेयर का आयोजन हुआ ।

चंडी प्रसाद भट्ट को वर्ष 2017 और 2018 के लिए 31वें इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

डॉ . रेड्डी कंपनी के चेयरमैन के . सतीश रेड्डी को 2019 - 2021 के लिए भारतीय फार्मास्युटिकल एलायंस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

भुगतान प्रौद्योगिकी प्रमुख मास्टर कार्ड इंडिया ने विकास वर्मा को फर्म के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ( सीओओ ) के रूप में नियुक्त किया ।

भारत और जापान के बीच सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दूसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास ' धर्मा गार्जियन - 2019 ' मिजोरम में शुरू हुआ ।

भारत और अमेरिका के बीच संयक्त सैन्य अभ्यास ' वज्र प्रहार - 2019 ' का 10वां संस्करण सिएटल के संयुक्त बेस लुईस मैककॉर्ड ( जेबीएलएम ) में शुरू हुआ ।

एयर इंडिया टैक्सीबोट का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन बनी । टैक्सीबोट का इस्तेमाल विमान को पार्किंग वे से रनवे तक खींचने के लिए किया जाता है ।

गोरखपुर की आयशा खान एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनी ।

भारत की जीएस लक्ष्मी आइसीसी टूर्नामेंट की पहली महिला रेफरी बनी ।

फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन को मध्यप्रदेश सरकार के राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित किया गया ।

लखनऊ में पहला राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान लेखक सम्मेलन 2019 शुरू हुआ ।

महाराष्ट्र की प्रांजल पाटिल देश की पहली दृष्टि बाधित महिला आइएएस बनीं ।

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर हर साल 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है ।

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 5 फीसद बढ़ा दिया ।

जलशक्ति मंत्री ने गंगा आमंत्रण की शुरुआत की है । यह शुरुआत नदी के हितधारकों से जुड़ने के लिए की गयी है ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक के विलय प्रस्ताव को खारिज कर दिया ।

केरल के पोलर रिसर्चर विष्णु नंदन अब तक के सबसे बड़े आर्कटिक अभियान मोसैइक अभियान में शामिल होंगे ।

इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज ने मछुआरों को खतरे से आगाह करने के लिए जेमिनी सिस्टम बनाया ।

नई दिल्ली के इंडिया गेट लॉन में सरस आजीविका मेला शुरू हुआ ।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ . हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन ( सुमन ) का शुभारंभ किया ।

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की 2019 - 20 की विकास दर को 6.2 फीसद से घटाकर 5.8 फीसद कर दिया ।

येस बैंक लिमिटेड ने अनीता पाई को बैंक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एवं जसनीत बाछल को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया ।

गवर्नमेंट ई - मार्केट प्लेस ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया ।

अंतर्राष्ट्रीय

रूस ने नासा के एस्ट्रोनॉट निक हेग को अपने सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ करेज से सम्मानित किया ।

जर्मनी के महान खिलाड़ी बास्टियन श्वेनस्टीगर ने फुटबॉल से संन्यास लिया ।

4 से 10 अक्टूबर तक विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मनाया गया ।

10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया ।

1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ।

12 अक्टूबर को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया ।

9वीं क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी अंतरविभागीय मंत्रिस्तरीय बैठक थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित की जाएगी ।

उत्तरी जापान में टाइफून हागिबिस नामक चक्रवाती तूफान आया ।

ऐशले बार्टी को वार्षिक स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में ऑस्ट्रेलियाई खेल के सर्वोच्च व्यक्तिगत सम्मान द डॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने 190 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

13 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया गया ।

केन्या के इलिउड किपचोगे 2 घंटे से कम समय में मैराथन पूरा करने वाले दुनिया के पहले एथलीट बने ।

14 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय मानक दिवस मनाया गया ।

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जापान के युसुके ओनोडेरा को हराकर डच ओपन पुरुष एकल बैडमिंटन का खिताब जीता ।

रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी लियोनोव का निधन ।

नोबेल के साहित्य पुरस्कार विजेता सारा डेनियस का निधन ।

वेटिकन सिटी के एक भव्य समारोह में केरल की नन मरियम श्रेसिया और चार अन्य लोगों को पोप फ्रांसिस द्वारा संत की उपाधि दी गई ।

काईस सैयद को ट्यूनीशिया का नया राष्ट्रपति चुना गया । -

उपन्यास ' द टेस्टामेंट ' के लिए कनाडा की मार्गेट एटवुड और ' गर्ल , वुमन , अदर ' के लिए ब्रिटेन की बार्डिन इवारिस्टो को बुकर पुरस्कार - 2019 का संयुक्त विजेता घोषित किया ।

15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस मनाया गया ।

भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने बहरीन के आइज टाउन में आयोजित बहरीन इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन में पुरुष एकल का खिताब जीता ।

रूस के उलान - उडे में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 51 किलोग्राम इवेंट में एम सी मैरी कॉम ने कांस्य पदक जबकि मंज रानी ने 48 किलोग्राम श्रेणी में रजत पदक जीता ।

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा जारी द फोर्स इडिया रिच लिस्ट - 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 51 . 4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर हैं ।

नोबेल - 2019 एक नजर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से जुड़े अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन गुडइनफ , विधमटन में स्टेट यूनिवर्सिटी के एम स्टेनली व्हिटियम तथा जापान के असाही कासेई कॉरपोरेशन एंड मीजो यूनिवर्सिटी के अकीरा येशिनो को लिथियम आयन बैट्री के विकास पर काम करने के लिए रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा ।

अमेरिका के विलियम केलिन जनियर एवं ग्रेग एल सेमेंजा तथा ब्रिटेन के पीटर रैटक्लिफ को संयुक्त रूप से एनीमिया , कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज की तकनीक विकसित करने के लिए चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा ।

कनाडाई मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक जेम्स पीबल्स , स्विट्जरलैंड के मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को ब्रह्मांड के विकास के लिए अध्ययन पर भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा ।

इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली को पड़ोसी देश इरिट्रिया के साथ दो दशक से भी अधिक समय से चले आ रहे सीमा विवाद सुलझाने में निर्णायक भूमिका निभाने के नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाएगा ।

जीवन की परिधियों से परे एक कथात्मक परिकल्पना करने के लिए पोलिश लेखिका ओल्गा तोकारचुक को 2018 एवं भाषाई सरलता के साथ मानवीय अनुभवों की विशेषता और परिधि के बाहर एक प्रभावशाली काम करने के लिए ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडकी को 2019 का साहित्य क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा ।

भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी , उनकी पत्नी एस्थर डुफलो तथा माइकल क्रेमर को वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (October III , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post