Weekly Current Affairs ( November II , 2019 )

Weekly Current Affairs ( November II , 2019 )

राष्ट्रीय

मशहूर लेखिका नासिरा शर्मा को उनके उपन्यास कागज की नाव के लिए वर्ष 2019 के व्यास सम्मान से नवाजा गया ।

संस्कृत भारती द्वारा आयोजित विश्व संस्कृत सम्मेलन नई दिल्ली में 9 से 11 नवंबर , 2019 तक संपन्न हुआ ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में 5वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन किया ।

भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने गवाहाटी में कोर्टस ऑफ इंडिया : पास्ट टू प्रेजेंट पुस्तक के असमिया संस्करण का विमोचन किया ।

पद्मश्री से सम्मानित ध्रुपद गायक रमाकांत गुंदेचा का निधन ।

केंद्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शहरी क्षेत्रों में भूकंप संबंधी शोध और बचाव 2019 पर शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ ) के संयुक्त अभ्यास का उद्घाटन किया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मशाला में दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश वैश्विक निवेशकों की बैठक राइजिंग हिमाचल का उद्घाटन किया ।

भारतीय रेलवे ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो हेल्थ एटीएम स्थापित किए ।

ओडिशा राज्य सरकार ने युवाओं के कौशल और रोजगार में नए आयाम जोड़ने के लिए टाटा स्ट्राइव और टेक महिंद्रा के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए ।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन ।

इंडियन ऑयल को पानीपत में इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी मिली ।

केंद्र ने चार मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने की दी मंजूरी । ये चार पार्क आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , तमिलनाडु और केरल में स्थापित किए जाएंगे ।

राजस्थान पत्रिका समह के अध्यक्ष गुलाब कोठारी को पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय प्रेस परिषद् द्वारा प्रस्तुत प्रतिष्ठित राजा राम मोहन राय पुरस्कार के लिए चुना गया है ।

भारतीय - इंडोनेशियाई नौ - सेनाओं के बीच समुद्र शक्ति का अभ्यास किया गया ।

बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस ने किसानों की सुविधा के लिए ' फार्ममित्रा ' नाम से एक मोबाइल ऐप लॉच की है ।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में इमरजेंसी मेडिसिन के 10वें एशियाई सम्मेलन का उद्घाटन का किया ।

7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया ।

गुजरात सरकार ने भावनगर बंदरगाह पर विश्व का पहला सीएनजी टर्मिनल बनाने की मंजूरी दे दी ।

जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने ।

सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज , बेंगलुरु के निदेशक और वन्यजीव वैज्ञानिक के उल्लास करंता को वन्यजीव संरक्षण विज्ञान के क्षेत्र में दिए गए उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जॉर्ज स्कॉलर लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने महिला अंडर - 17 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के तौर पर स्वीडन के थॉमस डेनरबाय को नियुक्ति करने की घोषणा की ।

प्रति वर्ष 12 नवंबर को लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया जाता है ।

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यमों में सेवा देने के लिए मुथूट माइक्रोफाइनेंस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ।

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को ग्लोबल एशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 के अनुसार अपने राज्य के लोगों को न्याय देने की उनकी क्षमता के आधार पर जारी राज्यों की सूची में महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर है । इसके बाद केरल , तमिलनाडु , पंजाब और हरियाणा राज्य है ।

अंतर्राष्ट्रीय

भारत की स्टार महिला मक्केबाज एमसी मैरीकॉम को विश्व ओलपिक संघ ने ओली की उपाधि से नवाजा ।

केरल के कोच्चि में आयोजित मिस एशिया ग्लोबल टाइटल - 2019 का खिताब सर्बिया की सारा दमजनोविक ने जीता ।

सूडान के सैन्य , आर्थिक और अंतरिक्ष तकनीक में अनुसंधान करने वाले पहले उपग्रह का प्रक्षेपण चीन द्वारा किया गया ।

सूडान के रिमोट सेंसिंग उपग्रह को शेन्जेन एयरोस्पेस ओरिएंटल रेड सी सैटेलाइट कंपनी द्वारा विकसित किया गया था ।

एशियन डेवलपमेंट बैंक तमिलनाडु में चेन्नई कन्याकुमारी इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों के बीच पावर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 451 मिलियन डॉलर ( लगभग 3,200 करोड़ रुपये ) का ऋण देगा ।

अमेरिका - बांग्लादेश नेवी के सबसे बड़े कारपोरेशन अफलोट रेडीनेस एंड ट्रेनिंग - 2019 नौसेना अभ्यास बांग्लादेश के चटगांव में हुआ ।

जापान की राजधानी टोक्यो में जी - 20 देशों के 6 वें संसदीय शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ ।

मनु भाकर ने एशियन शटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

विश्व स्तर पर प्रतिवर्ष 6 नवंबर को इंटरनेशनल डे फॉर प्रीटिंग एक्स्लॉयटेशन ऑफ इंवायरमेंट इन वार एंड आर्ड कनपिलक्ट अर्थात युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ।

संयुक्त अरब अमीरात की सुप्रीम काउंसिल ने यूएई संविधान के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को चार वर्षों के कार्यकाल के लिए फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित किया ।

ढाका लिटरेचर फेस्टिवल के 9वें संस्करण में पश्चिम बंगाल के लेखक अभिषेक सरकार को निशिधो और बांग्लादेशी कवि टोफिकुज्जमान रोनी को धोशर तामते रोंग के लिए क्रमश : जेमकोन यंग लिटरेचर अवार्ड और जेमकोन यंग पोएट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

बांग्लादेश में दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम - 2019 का आयोजन हुआ ।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दूसरे नो मनी फॉर टेरर - 2019 सम्मेलन का आयोजन हुआ ।

दो बार की ओलपिक मुक्केबाजी चैंपियन निकोला एडम्स ने संन्यास की घोषणा की ।

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की 100 नॉवेल्स दैट शेड आवर वर्ल्ड की सूची में आर के नारायण ( स्वामी और फ्रेंड्स ) , अरुंधति रॉय ( द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स ) , सलमान रुश्दी ( द मूर्स लास्ट सिग ) , विक्रम सेठ ( ए सुटेबल बॉय ) और एस नायपॉल ( ए हाउस फॉर मिस्टर बिस्वास ) जैसे प्रसिद्ध भारतीय लेखक शामिल हैं ।

गूगल इंडिया ने संजय गुप्ता को भारत के लिए अपना नया कंट्री मैनेजर और सेल्स एवं ऑपरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया ।

भारतीय निर्यात - आयात बैंक ( एक्जिम ) ने घाना में पीने योग्य पानी परियोजना के लिए घाना को लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 30 मिलियन अमरीकी डालर ( लगभग 210 करोड़ रुपये ) दिए ।

भारत 13 से 29 जनवरी तक चलने वाले 2023 पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा ।

प्रसिद्ध लेखिका , अनुवादक और फिल्म लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार - 2019 से सम्मानित किया जाएगा ।

शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस हर साल 10 नवंबर को मनाया जाता है ।

नासा ( नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ) ने अपने पहले पूर्णतः इलेक्ट्रिक प्रायोगिक विमान एक्स - 57 मैक्सवेल को लांच किया ।

कतर की राजधानी दोहा में आयोजित 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में भारत के सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

जेवलिन थ्रोअर सुंदर सिंह गुर्जर ने दुबई के विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान पुरुषों की एफ - 46 भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण खिताब जीता ।

फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फेड कप फुटबॉल का खिताब जीता ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs ( November II , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post