राष्ट्रीय
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में केंद्रीय एवं राज्य सांख्यिकीय संगठनों के 27वें सम्मेलन का उद्घाटन किया ।
आयुष मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा कर्नाटक के मैसूर में 15 से 16 नवंबर , 2019 तक योग पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ ।
14 नवंबर को बाल दिवस मनाया गया ।
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट का मानद ( ऑनरेरी ) ट्रस्टी चुना गया ।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में खादी पैवेलियन का उद्घाटन किया ।
ओडिशा में बाली यात्रा उत्सव का आयोजन हुआ ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन ई - गन्ना ऐप का शुभारंभ किया ।
भारत पर्यटन विकास निगम ने जी कमल वर्धन राव को अपना नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया ।
शिवसेना नेता अरविंद सावंत के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय का पदभार संभाला ।
न्यायमूर्ति मुहम्मद रफीक मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने ।
आंध्रप्रदेश सरकार ने नाडु - नेडु कार्यक्रम का शुभारंभ किया है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में पहली से लेकर छठी कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू करना है ।
वरिष्ठ आइएएस अधिकारी नीलम साहनी आंध्रप्रदेश की मुख्य सचिव बनीं ।
16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया ।
दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियों श्रीदेवी और रेखा को क्रमशः 2018 और 2019 के अक्कीनेनी नागेश्वर राव राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
न्यायमूर्ति डॉ . रवि रंजन ने झारखंड उच्च न्यायालय के 13वें मुख्य न्यायाधीश बने । न्यायमूर्ति अकिल अब्दुलहमीद कुरैशी त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने ।
मणिपुर की मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी को आइएबीए एथलेटिक्स आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया ।
मेघालय के मुख्यमंत्री ने शिलांग में चौथे इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल 2019 का उद्घाटन किया ।
दार्जिलिंग की ग्रीन और व्हाइट टी को भौगोलिक संकेतक ( जीआइ ) उत्पादों के रूप में पंजीकृत किया ।
भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर ने राजस्थान के बाड़मेर में सिंधु सुदर्शन सैन्य अभ्यास किया ।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर मित्तल और शांति कुमार सिंह को जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के क्रमशः अध्यक्ष और महासचिव के रूप में चुना गया ।
अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4 . 62 फीसद हुई ।
पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष भारतीय - अमरीकी इंदिरा नूई का पोट्रेट अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल पोट्रेट गैलरी में शामिल किया गया ।
यूनान के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिंटसिपास ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता ।
साहित्य अकादमी से पुरस्कृत लेखिका नवनीता देवसेन का निधन ।
ग्लोबल एक्जीबिशन ऑन सर्विसेज - 2019 का 5वां संस्करण 26 से 28 नवंबर तक बेंगलुरु में आयोजित होगा ।
विदेश मंत्रालय ने अंजनी कुमार को माली गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया ।
अरविंद सिंह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष बने ।
1986 में अंतरराष्ट्रीय संगठन विकास संघ की स्थापना के बाद से जनरल वाइस प्रेसीडेंट के पद पर चुनी गई डॉ . विनया शेट्टी पहली भारतीय हैं ।
सरकारी ई - मार्केटप्लेस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्तादार किए ।
इंफोसिस पुरस्कार - 2019 : एक नजर
अंतर्राष्ट्रीय
श्रीलंकाई संसद में खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम का बिल पारित होते ही श्रीलंका मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला एशियाई देश बना ।
ब्रिटिश - डच उपभोक्ता उत्पाद कंपनी यूनीलीवर ने अपने गैर कार्यकारी निदेशक निल्स एंडरसन को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया ।
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ( नासा ) ने धरती से सबसे दूर अंतरिक्ष चट्टान अल्टिमा थुले का नाम बदलकर अरोकोथ कर दिया ।
फीफा ने भ्रष्टाचार से जुड़े तीन फुटबॉल अधिकारियों पेरू के मैनुअल बर्गा , अर्जेंटीना के एडवर्डो डेलुका और जोस लुइस मेकग्नर पर आजीवन प्रतिबंध लगाया ।
14 नवंबर को वर्ल्ड डायबीटीज डे मनाया गया ।
फीफा ने पूर्व कोच आर्सिन वेंगर को अपने ग्लोबल फुटबॉल डेवलपमेंट कार्यक्रम का नया अध्यक्ष नियुक्त किया ।
हॉलीवुड स्टार और दो बार के ऑस्कर विजेता रॉबर्ड डी नीरो को एसएजी - लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
भारत - अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंध मजबूत करने की दिशा में टाइगर ट्रायंफ युद्धाभ्यास आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ ।
भारतीय नौसेना ने अपनी पहली महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर कराबी गोगोई को मास्को के भारतीय दूतावास में असिस्टेंट डिफेंस ऐटो के रूप में नियुक्त किया ।
ब्राजील के राष्ट्रपति जेअर बोल्सोनारो 26 जनवरी , 2020 के भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे ।
बार्सिलोना में आयोजित एशियाई फिल्म महोत्सव में फिल्म भोंसले ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा एवं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणियों में दो पुरस्कार जीते ।
तंबाकू बोर्ड ऑफ इंडिया , गुंटूर को नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में आयोजित टैब एक्सपो - 2019 कार्यक्रम में गोल्डन लीफ अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 16 नवंबर को सहिष्णुता के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ।
श्रीलंका के पूर्व रक्षासचिव गोताबाया राजपक्षे राष्ट्रपति चुनाव जीता ।
बांग्लादेश की रबींद्र संगीत की व्याख्याता रेजवाना चौधरी बन्या को ढाका में प्रतिष्ठित आइसीसीआर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
दक्षिण कोरिया के जूहयूंग किम ने हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में आयोजित पैनासोनिक ओपन गोल्फ का खिताब जीता ।
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन को अब वर्ल्ड एथलेटिक्स नाम से जाना जाएगा ।
स्पेन के स्टार स्ट्राइकर डेविड विला ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की ।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने इंडोनेशिया के बाटम शहर में आयोजित इंटरनेशनल टेबुल टेनिस फेडरेशन चैलेंज इंडोनेशिया ओपन - 2019 टेबुल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग का सिंगल खिताब जीता ।
19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया गया ।
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को दुबई में इंडो अरब लीडर्स समिट एंड अवाईस 2019 में इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर - ( स्पोर्ट्स ) से सम्मानित किया गया ।
भारत और कतर की नौ - सेनाओं के बीच पांच दिनों तक चलने वाला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास जायर - अल - बह कतर की राजधानी दोहा में संपन्न हुआ ।
ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित अंडर - 17 फीफा ( फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन ) विश्व कप ट्रॉफी के 18वें संस्करण का खिताब ब्राजील ने मैक्सिको को हराकर जीता ।
20 नवंबर को अफ्रीकन औद्योगीकरण दिवस मनाया गया ।