राष्ट्रीय
केंद्र सरकार ने एम अजीत कुमार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया ।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीन पूर्व क्रिकेटरों मदन लाल , रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक को क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल करने की घोषणा की है ।
पैरा एथलीट और पैरालपिक खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाली एकमात्र महिला एथलीट दीपा मलिक भारतीय पैरालंपिक समिति की नई अध्यक्ष चुनी गईं ।
प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने ।
मशहूर ओडिया कवि रबी सिंह , प्रसिद्ध पंजाबी लेखक जसवंत सिंह कंवल , असमिया भाषाविद् गोलोक चंद्र गोस्वामी तथा जाने - माने कलाकार एवं मूर्तिकार शेर सिंह कुक्कल का निधन ।
तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ . एन कुमार को वर्ष 2019 के हरित रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
भारत सरकार ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया की 100 फीसद हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की ।
भारतीय वायु सेना ने सुखोई - 30 विमान के पहले स्क्वाइन को अपने बेड़े में शामिल कर लिया ।
विश्व आर्थिक मंच द्वारा ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट 2020 : इक्वालिटी , ऑपयनिटी एंड ए न्यू इकनोमिक इंग्रेटिव रिपोर्ट के अनुसार भारत 42 . 7 अंक के साथ 76 वें स्थान पर है , जबकि डेनमार्क सूची में पहले पायदान पर रहा ।
केंद्र सरकार ने नवाचार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण हेतु सरकार को जरुरी सुझाव देने के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद् का गठन किया ।
यूपी सरकार ने किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शुरू की ।
सुनील मेहता ने भारतीय बैंक संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला ।
देश का पहला एनिमल वार मेमोरियल मेरठ में खोला जाएगा ।
प्रख्यात हिंदी कवि एवं उपन्यासकार विनोद कुमार शुक्ल को उनकी अनुदित पुस्तक ब्लू इज लाइक ब्लू के लिए पहला मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया ।
तेलंगाना में दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन हुआ ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरियाणा के फरीदाबाद में 1 फरवरी को 34 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने इंटर काटिनेंटल एक्सचेंज फ्यूचर्स यूरोप के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
भारतीय नौसेना ने मेडागास्कर में मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने के लिए ' ऑपरेशन वनीला ' शुरू किया ।
कर्नाटक के मंगलुरु में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाई - स्पीड इंटरसेप्टर नाव सी 448 को शामिल किया गया ।
टूवाईस 2030 गोल : मेकिंग द डिकेड काउंट थीम के साथ नई दिल्ली में द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट द्वारा द वर्ल्ड सस्टेनेबल समिट - 2020 का आयोजन हुआ ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने कार्यकारी निदेशक जनक राज को मौद्रिक नीति समिति का सदस्य नियुक्त किया ।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास संप्रीति का 9 वां संस्करण मेघालय के उमरोई में आयोजित किया जाएगा ।
जाने - माने सामाजिक कार्यकर्ता , पर्यावरणविद् , शिक्षाविद् और लेखक तुषार कांजीलाल का निधन ।
गोवा के पणजी में 20 अक्टूबर से 4 नवंबर , 2020 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के आधिकारिक शुभंकर रुबीगुला , लेम - छोटेड बुलबुल ( कलगी बुलबुल ) का अनावरण किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ।
गोपाल बागले को श्रीलंका में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया ।
राजनयिक विनय मोहन क्वात्रा को नेपाल में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ।
4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया ।
मशहूर थिएटर हस्ती संजना कपूर को थिएटर के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रतिष्ठित फ्रांसीसी सम्मान शेवेलियर डॅस ऑर्डर डेस आर्ट्स एट डेस लेटर्स ( नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स ) से सम्मानित किया गया ।
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल प्रतिष्ठित वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार 2019 जीतने वाली विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी बनी ।
आयरिश संगीतकार आइमर नून ऑस्कर गेस्ट - सेगमेंट ( अतिथि - भाग ) में ऑर्केस्ट्रा दल की अगुवाई करने वाली पहली महिला होंगी ।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को फाइनेंसियल इंटेलिजेंस मैगजीन द बैंकर ने ग्रोथ को प्रोत्साहित करने और अर्थव्यवस्था को संतुलित बनाए रखने के लिए एशिया - प्रशांत रीजन के सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर 2020 पुरस्कार के लिए नामित किया है ।
मोहम्मद तौफीक अलावी इराक के प्रधानमंत्री बने ।
62वें ग्रैमी अवार्स : एक नजर श्रेणी विजेता
1 . एल्बम ऑफ द ईयर - व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप ( बिली इलिश )2 . रिकॉर्ड ऑफ द ईयर - बैड गाय ( बिली इलिश )
3 . बेस्ट न्यू आर्टिस्ट - ( बिली इलिश )
4 . बेस्ट रैप एल्बम - इगोर ( टायलर द क्रिएटर )
5 . बेस्ट आर एंड बी एल्बम - विनर वेंचुरा ( एंडरसन पाक )
6 . बेस्ट रैप सॉग - ए लॉट
7 . बेस्ट कंट्री एल्बम - व्हाइल आइ एम लिव इन ( तान्या टकर ) ।
8 . सॉन्ग ऑफ द ईयर - बैड गाय ( बिली इलिश ओ कोनेल और फिननीस ओ कोनेल )
9 . बेस्ट रॉक एल्बम - सोशल कूस ( केज द एलिफेंट )
10 . बेस्ट रॉक सॉग - दिस लैंड ( गैरी क्लार्क जूनियर )
11 . बेस्ट डांस / इलेक्ट्रॉनिक एल्बम - नो जियोग्राफी ( द कैमिकल ब्रदर्स )
12 . प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर - क्लासिक ब्लैंटन अलस्पॉज
13 . बेस्ट म्यूजिक वीडियो - ओल्ड टाउन रोड
14 . बेस्ट कंट्री सॉग - ब्रिग माय फ्लॉवर्स नाऊ
Download PDF Of Weekly Current Affairs (February II , 2020 )
Tags:
Weekly Current Affairs