Weekly Current Affairs (February III , 2020 )

Weekly Current Affairs (February III , 2020 )

राष्ट्रीय

दिग्गज लेखक , कवि , शोधकर्ता , प्रसिद्ध संघ विचारक और पद्म विभूषण से सम्मानित पी परमेश्वरन का निधन । केरल के अलपुझा जिले के मुहाम्मा में जन्मे परमेश्वरन ने राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए 1982 में भारतीय विचार केन्द्रम की स्थापना की थी ।

इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो का 22 वां संस्करण केरल के कोच्चि में शुरू हुआ ।

भारत में खाद्य प्रसंस्करण और कृषि क्षेत्र के हितधारकों को एकजुट करने के लिए नीति आयोग ने अटल नवाचार मिशन के तहत नवाचार डेमो डे की एक सीरीज आरंभ की । इसका उद्देश्य कृषि और किसान कल्याण , खाद्य प्रसंस्करण तथा उद्योग मंत्रालयों द्वारा वित्त पोषित प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देना है ।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र के दहानु शहर के पास वधावन बंदरगाह को स्थापित की सैद्धांतिक मंजूरी दी ।

भारत में संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक वाहनमेटल - एयर बैटरीज का निर्माण करने के लिए इंडियन आयल ने इजराइल के बैटरी डेवलपर फिनर्जी के साथ समझौता किया ।

केंद्र सरकार ने अगले पांच वर्षों में पांच अरब डॉलर के रक्षा निर्यात का लक्ष्य तय किया है ।

डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ने भारत सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 4 फरवरी , 2020 से सभी बीमाकृत बैंकों में जमाकर्ताओं के लिए बीमा कवरेज को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है ।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी सहकारी बैंकों और बहु - राज्य सहकारी बैंकों पर बेहतर नियंत्रण बनाने और भारतीय रिजर्व बैंक को मजबूत बनाने के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम में संशोधन को मंजरी दे दी है ।

फिच रेटिंग्स ने अपने भारत आर्थिक परिदृश्य के अंतर्गत अगले वित्त वर्ष - 21 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 5.6 फीसद रहने का पूर्वानुमान लगाया है ।

वेटलिफ्टर सैम्बो लापुंग ने कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के पुरुषों के 89 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

असम विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रणब कुमार गोगोई का निधन ।

जिंदल साउथ वेस्ट स्टील ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया ।

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने पेंशन फंड प्रबंधकों के लिए न्यूनतम नेट वर्थ बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये किया ।

सौरभ कोठारी को हराकर पंकज अडवाणी राष्ट्रीय बिलियड्स के विजेता बने ।

कृषि भूमि को पट्टे पर देने की नीति तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड ।

आइसीआइसीआइ बैंक ने एटीएम के जरिए कार्डलेस कैश विथड्रॉल सुविधा की शुरुआत की है । इसकी प्रतिदिन लेनदेन की सीमा 20,000 रुपये रखी गई है ।

भारतीय मिडफिल्डर विवेक सागर प्रसाद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने 2019 के लिए वर्ष का उभरता खिलाड़ी चुना ।

सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में आभूषणों की सूची और मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के लिए केरल के उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी एन रामचंद्रन नायर को नियुक्त किया है ।

सामाजिक कार्यकर्ता और महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली विद्या बाल का निधन ।

अंतर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन ( यूनेस्को ) ने राजस्थान की राजधानी जयपुर द पिंक सिटी को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया ।

विश्व बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री पिनलोपी कॉजियानौ गोल्डबर्ग ने अपने इस्तीफे की घोषणा की ।

भारतीय ओलपिक संघ ने बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली से टोक्यो में होने वाले ओलपिक में भारतीय दल का गुडविल एंबेसडर बनने का प्रस्ताव रखा ।

सेंट्रल एशिया बिजनेस कॉउंसिल का आयोजन नई दिल्ली में हुआ ।

अकादमी पुरस्कार जीतने वाले हॉलीवुड अभिनेता , निर्माता और निर्देशक किर्क डगलस का निधन ।

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने कोरोना वायरस के प्रसार का मुकाबला करने के लिए 2 मिलियन अमरीकी डॉलर की निधि को मंजूरी दी । यह कोष चीन , थाईलैंड , लाओस , वियतनाम , कंबोडिया तथा म्यांमार में चल रही क्षेत्रीय तकनीकी सहायता और प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करने के प्रयासों में सहायता करेगा ।

ऑस्कर अवार्ड 2020 : एक नजर

1.बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड - पैरासाइट ( यह सर्वोच्च सम्मान पाने वाली पैरासाइट पहली विदेशी फिल्म है )

2 . बेस्ट एक्टर - जोआक्विन फीनिक्स ( फिल्म जोकर )

3 . बेस्ट एक्ट्रेस - Renée Zellweger ( फिल्म - जुडी )

4 . बेस्ट डायरेक्टर - बॉन्ग जून हो ( फिल्म - पैरासाइट )

5 . बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म पैरासाइट

6 . बेस्ट ओरिजिनल स्कोर - फिल्म जोकर

7 . बेस्ट सिनेमाटोग्राफी - फिल्म 1917

8 . बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स - फिल्म 1917 ( Roger Deakins )

9 . बेस्ट साउंड एडिटिंग - फिल्म फोर्ड वर्सेस फेरारी

10 . बेस्ट फिल्म एडिटिंग - फिल्म फोर्ड वर्सेस फेरारी

11 . बेस्ट साउंड मिक्सिंग - मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन ( फिल्म 1917 के लिए )

12 . बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - Laura Dern ( फिल्म मैरिज स्टोरी के लिए )

13 . बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - जैकलीन । डुरेन ( Little Women )

14 . बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन Barabara Ling ( फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए )

15 . बेस्ट सेट डेकोरेशन - Nancy Haigh ( फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड के लिए )

16 . बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - फिल्म पैरासाइट

17 . बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले - Taika Waititi , जोजो रैबिट

Download PDF Of Weekly Current Affairs (February III , 2020 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post