यहाँ उत्तर प्रदेश की भौतिक संरचना एवं जलवायु के उत्तर दिए गये हैं , जो कि RRB Group D , SSC , Police Constable , Army और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
1. उत्तर प्रदेश का कौन क्षेत्र आद्य कल्प की प्राचीनतम शैलों से निर्मित है ?
रूहेलखण्ड
शिवालिक
बुन्देलखण्ड
विन्ध्याचल
2. उत्तर प्रदेश के भॉवर क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है ?
कंकरीली पथरीली
दलदली
भूर
महीन जलोढ़
3. उत्तर प्रदेश के सबसे पूर्वी और पश्चिमी जिले हैं । क्रमशः
ललितपुर - बागपत
ललितपुर - मुजफ्फरनगर
बलिया - शामली . .
सोनभद्र - बागपत
4. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है ?
ललितपुर
मथुरा
झांसी
बांदा
5. उत्तर प्रदेश में सबसे कम वर्षा का क्षेत्र है ?
तराई क्षेत्र
पूर्व गंगा मैदान
पश्चिम गंगा मैदान
मध्य गंगा मैदान
6. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा का क्षेत्र है ?
मध्य गंगा मैदान
पश्चिम गंगा मैदान
तराई क्षेत्र
पूर्व गंगा मैदान
7. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में स्थान है ?
द्वितीय
पंचम
चतुर्थ
तृतीय
8. क्षेत्रफल के घटते क्रम में सही विकल्प का चयन करें
म . प्र . , महाराष्ट्र , राजस्थान , उ.प्र.
राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , उ.प्र.
राजस्थान , गुजरात , मध्य प्रदेश , उ.प्र.
राजस्थान , महाराष्ट्र , म . प्र . , उ.प्र.
9. निम्न जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है :
संत रविदास नगर , सिद्धार्थ नगर , संत कबीर नगर , अम्बेडकर नगर
सिद्धार्थ नगर , संत कबीर नगर , अम्बेडकर नगर , संत रविदास नगर
संत कबीर नगर , अम्बेडकर नगर , सिद्धार्थ नगर , संत रविदास नगर
अम्बेडकर नगर , सिद्धार्थ नगर , संत रविदास नगर , संत कबीर नगर
10. निम्न जिलों में क्षेत्रफल में सबसे छोटा है ?
इलाहाबाद
गाजीपुर
वाराणसी
जौनपुर
11. निम्न में से किस जिले को अन्तर्राष्ट्रीय सीमा स्पर्श नहीं करती है ?
श्रावस्ती
पीलीभीत
बस्ती
बलरामपुर
12. निम्न में से प्रदेश का कौन जनपद उत्तराखंड , हरियाणा तथा हिमाचल प्र० के साथ सीमा बनाता है ?
सोनभद्र
सहारनपुर
मेरठ
मुजफ्फरनगर
13. निम्न में से सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला है ?
सोनभद्र
लखीपुर खीरी
हरदोई
सीतापुर
14. पश्चिम में कौन - सी नदी काफी हद तक उत्तर प्रदेश के सीमा निर्धारित करती है ?
यमुना
केन
गंगा
चम्बल
15. प्रदेश की सबसे ऊँची सोनाकर और कैमूर पहाडियों किस जिलों में स्थित है ?
महोबा - हमीरपुर
ललितपुर - झांसी
मिर्जापुर - सोनभद्र
बांदा - चित्रकूट
16. प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
गोरखपुर
मुरादाबाद
बाँदा
वाराणसी
17. प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर वर्षा की मात्रा सामान्यतः
पहले घटती है फिर बढ़ती है ।
बढ़ती जाती हैं ।
कोई अन्तर नही आता है ।
कम होती जाती हैं ।
18. बघेलखण्ड का कुछ भाग उत्तर प्रदेश के किस बुन्देलखण्डीय जिले में पड़ता है ?