भारत का भूगोल : प्रश्नोत्तरी - 1

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=3pjdEidc

1. केन्द्रीय राज्य क्षेत्र पुदुचेरी की . . . . . . . . के साथ सांझी सीमा नहीं है ?
कर्नाटक
आन्ध्र प्रदेश
केरल
तमिलनाडु
2. उदयपुर तथा भीलवाड़ा जिले में मिलने वाले खनिज हैं ?
जस्ता , सीसा , चाँदी एवं ताँबा
चाँदी , रॉक , फॉस्फेट , टंगस्टन एवं जिप्सम
सीसा , चाँदी , टंगस्टन एवं ताँबा
जस्ता , जिप्सम , गारनेट एवं सोना
3. राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम निकाला जाता है ?
जोधपुर
बारां
बाड़मेर
भरतपुर
4. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य / देश राजस्थान के जैसलमेर , बीकानेर तथा श्रीगंगानगर जिलों से लगा हुआ है ?
पाकिस्तान
गुजरात
हरियाणा
मध्य प्रदेश
5. राजस्थान राज्य का पक्षी अभयारण्य किस जिले में स्थित है ?
अलवर
उदयपुर
सवाई माधोपुर
भरतपुर
6. रायसिना हिल कहाँ है ?
उस स्थान में जहाँ जम्मू व कश्मीर के दोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनवाया था
जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
श्रीनगर में , जिसे शंकराचार्य हिल भी कहा जाता है
कन्याकुमारी की रॉक विशिष्टताओं में जहाँ स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति स्थापित है
7. भारत के अन्तिम स्थल पर स्थित रेलवे स्टेशन है
कन्याकुमारी में
कोचिन में
चेन्नई में
त्रिवेन्द्रम में
8. पहाड़ी अंचलों में रेलमार्ग कौनसे गेज का उपयोग करता है ?
नैरो गेज
मीटर गेज
ब्रॉड गेज
स्पेशल गेज
9. भारत का सबसे बड़ा बोटनिकल गार्डेन कहाँ है ?
मुम्बई
बेंगलूरू
चेन्नई
कोलकाता
10. कोलकाता की मेट्रो रेलवे कब ' जोन ' बनी ?
2011
2008
2012
2010
11. किस सन् में छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश राज्य से अलग हुआ ?
26 जनवरी , 1981
1 नवम्बर , 2000
18 जून , 1972
15 अगस्त , 1947
12. चंडीगढ़ में रॉक गार्डन का निर्माण किसने किया था ?
नेक चंद
राम सिंह
राम चंद
नेक सिंह
13. भारत में समुद्री तट को छूने वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
9
7
8
10
14. चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान का मुख्यालय किस शहर में स्थित है ?
मेरठ
गुड़गाँव
अलवर
इनमें से कोई नहीं
15. जारवा ( JARWA ) जनजाति कहाँ पायी जाती है ?
अंडमान एवं निकोबार
नगालैण्ड
दमन एवं दीव
लक्षद्वीप
16. भारत में सबसे बड़ा राज्य ( क्षेत्रफल की दृष्टि से ) कौनसा है ?
मध्य प्रदेश
आन्ध्र प्रदेश
राजस्थान
महाराष्ट्र
17. भारत का सबसे दक्षिणतम बिन्दू है ?
धनुषकोडी
रामेश्वरम्
कन्याकुमारी
इंदिरा पाइंट
18. पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को कहते हैं ?
कोरोमंडल तट
मालाबार तट
उत्तरी सरकार्स
कोंकण तट
19. ऊपरी मृदा की अधिकतर मात्रा बनाई गई है ?
अवसादी शैल द्वारा
आग्नेय शैल द्वारा
जैविक अपभ्रंशन द्वारा
कायान्तरित शैल द्वारा
20. सिंगलिला ( Singalila ) राष्ट्रीय उद्यान इनमें से किस राज्य में स्थित है ?
उड़ीसा
मणिपुर
पश्चिम बंगाल
सिक्किम
21. ' मुगा ' ( Muga ) किस्म का रेशम इनमें से किस राज्य का मूल उत्पाद है ?
मध्य प्रदेश
आन्ध्र प्रदेश
असम
बिहार
22. इनमें से किस राज्य में हाल में ही प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार का पता चला है ?
पश्चिम बंगाल
उड़ीसा
राजस्थान
गुजरात
23. यदि वायुमण्डल न हो , तो आकाश का कैसा रंग होगा ?
नीला
सफेद
काला
लाल
24. गन्ने का अधिकतम उत्पादन करने वाला प्रदेश है ?
पंजाब
उत्तर प्रदेश
बिहार
महाराष्ट्र
25. भारत . . . . . . गोलार्द्ध में है । ?
दक्षिणी और पूर्वी
उत्तरी और पश्चिमी
उत्तरी और पूर्वी
उत्तरी और दक्षिणी
26. भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लाक की केन्द्रीय उच्च भूमियाँ बनी हैं ?
आग्नेय और अवसादी शैलों से
अवसादी शैलों से
अवसादी और कायांतरित शैलों से
आग्नेय और कायांतरित शैलों से
27. निम्नलिखित में से कौनसा नवीकरणीय संसाधन है ?
प्राकृतिक गैस
वन
कोयला
खनिज तेल
28. किसी मरुभूमि में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है ?
पेड़ लगाकर / वनरोपण द्वारा
समोच्चरेखीय जुताई द्वारा
शस्यावर्तन द्वारा
कृषीय खाद का प्रयोग करके
29. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है ?
मध्य प्रदेश
गुजरात
महाराष्ट्र
राजस्थान
30. भारत में निम्नलिखित में से किस शहर को सबसे अधिक हरा माना जाता है ?
चंडीगढ़
दिल्ली
थिरुवनंतपुरम्
बेंगलूरू
31. इडुक्की जलविद्युत् संयंत्र किस नदी पर है ?
गोदावरी
कृष्णा
तुंगभद्रा
पेरियार
32. पेड़ों के वलयों पर बढ़ते हुए हिमनद का क्या प्रभाव होता है ?
उनकी आकृति बिगड़ जाती है
वे अधिक चौड़ाई में फैल जाते हैं
वे संकेन्द्रित हो जाते हैं
वे इस परिवर्तन से उन्मुक्त हैं
33. इनमें से कौनसा जिला बीकानेर सम्भाग में नहीं है ?
श्रीगंगानगर
नागौर
चुरु
बीकानेर
34. बजेड़ा किसे कहते हैं ?
पान का खेत
विवाह की एक रस्म
धान की फसल
एक विशिष्ट प्रकार का गोटा
35. निम्नलिखित में से लम्बी गुफा किस राज्य में है ?
असम
हिमाचल प्रदेश
मेघालय
नगालैण्ड
36. कर्नल डिक्सन द्वारा स्थापित शहर कौनसा है ?
ऐरनपुटा
ब्यावर ( अजमेर )
ओसिया ( जोधपुर )
फलौदी ( जोधपुर )
37. बाँसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू - भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
गिरवा
मेवल
भाकर
कांठल
38. राजस्थान सरकार ने किन दो शहरों को महानगर क्षेत्र घोषित किया है ?
जयपुर एवं जोधपुर
अजमेर तथा उदयपुर
अजमेर तथा जयपुर
इनमें से कोई नहीं
39. राजस्थान में तम्बाकू का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
राजसमन्द में
जोधपुर में
सिरोही में
झुंझुनूं में
40. जून माह में सूर्य किस जिले में लम्बवत् चमकता है ?
उदयपुर
बाँसवाड़ा
चित्तौड़गढ़
बीकानेर
41. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
राजस्थान के अधिकांश भागों में बालई मिटटी पाई जाती है
वर्षा का जल रेतीली मिट्टी में शीघ्र विलीन नहीं होता है
बालुई मिट्टी पानी को शीघ्र सोख लेती है
राजस्थान की घग्घर जैसी नदी भी मिट्टी में विलीन हो गई है
42. राजस्थान में लाल पत्थर निकाला जाता है
कोटा में
करौली में
भैंसलाना में
मकराना में
43. राजस्थान में काले हिरण वं कुरजाँ पक्षी के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है
तालछापर अभयारण्य
केवलादेवी राष्ट्रीय उद्यान
राष्ट्रीय मरु उद्यान
टाटगढ़ रावली उद्यान
44. भारत के पश्चिमी तट का दक्षिणी भाग जाना जाता है
कोरोमंडल तट
मालाबार तट
कोंकण तट
उत्तरी सरकार तट
45. निम्नलिखित में से खरीफ फसल कौनसी है ?
चावल
जौ
सरसों
गेहूँ
46. वह राज्य जहाँ ' सुल्तानपुर पक्षी विहार ' स्थित है
हरियाणा
गुजरात
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
47. कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है
तमिलनाडु
कर्नाटक
केरल
आंध्र प्रदेश
48. निम्नलिखित में से कौन - सा धात्विक अयस्क है ?
जिप्सम
अभ्रक
ग्रेफाइट
बॉक्साइट
49. निम्नलिखित में से किस नदी को बिहार का शोक ' कहते हैं ?
कावेरी
गंगा
सोम
कोसी
50. निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौनसा है ?
मिजोरम - आइजवाल
नगालैण्ड - शिलांग
अरुणाचल प्रदेश - गुवाहाटी
असम - ईटानगर

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post