रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी -4 ( पदार्थों की प्रकृति )

Chemistry Quiz-4

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -
From 12:00 PM, 29-APR-2020
To 11:45 AM, 30-APR-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • Telegram Quiz

    अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=DSaPEWmX

    Solve Quiz & Check Score

    View Answers & Download PDF

    1. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है ?
    खनिज मिश्रण
    खनिज यौगिक
    प्राकृत तत्व
    उपर्युक्त में से कोई नहीं
    2. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है -
    ठोस
    यौगिक
    तत्व
    मिश्रण
    3. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है -
    तत्व
    गैस
    मिश्रण
    यौगिक
    4. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं , कहलाते हैं -
    धातुमल
    आदर्श धातु
    उपधातु
    मिश्रधातु
    5. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत् का कुचालक है ?
    लेड
    टिन
    कॉपर
    निकेल
    6. निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?
    आयोडीन
    ग्रेफाइट
    उपर्युक्त दोनों में
    इनमें से कोई नहीं
    7. निम्नलिखित में से कौन उपधातु है/हैं ?
    बिस्मथ
    एण्टीमनी
    आर्सेनिक
    इनमें से सभी
    8. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ?
    पारा
    ओजोन
    वायु
    अमोनिया
    9. जल एक यौगिक है , क्योंकि
    यह रासायनिक साधनों द्वारा दो सरल पदार्थों में तोड़ा जा सकता है ।
    इसमें हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन होती है ।
    यह ठोस , द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है ।
    इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्व होते हैं ।
    10. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ?
    रेत
    सीमेन्ट
    मिट्टी का तेल
    काँच
    11. कौन - सा पदार्थ प्रकृति में तीन अवस्थाओं ( ठोस , द्रव एवं गैस ) में पाया जाता है ?
    H₂O
    NH₃
    H₂O₂
    SO₂
    12. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है जबकि वायु है एक
    मिश्रण
    विलयन
    यौगिक
    तत्व
    13. निम्न में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
    पारा
    सोडियम क्लोराइड
    वायु
    जल
    14. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है
    ठोस
    गैस
    प्लाज्मा
    तरल
    15. निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?
    रेत
    स्टील
    हीरा
    पीतल
    16. विरंजक चूर्ण ( Bleaching Powder ) है ?
    तत्व
    मिश्रण
    अपरूप
    यौगिक
    17. निम्नलिखित में से कौन - सा एक मिश्रण नहीं है ?
    इस्पात
    पीतल
    ग्रेफाइट
    काँच
    18. बारूद होता है -
    तत्व
    यौगिक
    तरल
    मिश्रण
    19. कोयला ( Coal ) है -
    मिश्रण
    तत्व
    यौगिक
    इनमें से कोई नहीं
    20. हीरा ( Diamond ) है -
    मिश्रण
    यौगिक
    तत्व
    तरल
    21. “विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है ।” यह सर्वप्रथम किसने कहा ?
    डाल्टन ने
    रदरफोर्ड ने
    एवोगाड्रो ने
    कणाद ने
    22. निम्नलिखित में से यौगिक कौन - सा है ?
    अमोनिया
    वायु
    पारा
    ओजोन
    23. निम्नलिखित में से कौन - सा एक तत्व है ?
    हीरा
    नीलम
    माणिक्य
    पन्ना
    24. वायु निम्नलिखित में से क्या है ?
    यौगिक
    तत्व
    मिश्रण
    इनमें से कोई नहीं
    25. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन - सा है ?
    ऑक्सीजन
    वायु
    अमोनिया
    पारा
    26. निम्नलिखित में से मिश्रण है -
    इस्पात
    कार्बन मोनोऑक्साइड
    दूध
    हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    27. शुद्ध तत्व कौन - सा है ?
    सीमेंट
    काँच
    सोडियम
    इनमें से कोई नहीं
    28. निम्नलिखित में से कौन - सा यौगिक लुइस अम्ल नहीं है ?
    NH₃
    AlCl₃
    BF₃
    FeCl₃
    29. निम्नलिखित में से कौन - सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है ?
    जर्मेनियम
    चाँदी
    ग्रेफाइट
    ताँबा
    30. निम्नलिखित में से कौन - सा सार्वजिक तापन ( ग्लोबल वार्मिंग ) के लिए उत्तरदायी है ?
    ग्रीन हाउस गैसें
    मिथेन
    कार्बन डाइऑक्साइड
    उपर्युक्त सभी

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    इस क्विज के टॉप 10 प्रतिभागियों की ओर से एक सही उत्तर का 20 पैसे Knowledge Hub की तरफ से PMCARES में दान दिया गया हैं |जिसका स्क्रीन शॉट नीचे दिया गया है |

    Sr. No.NameScoreDonation
    1.Rakhi choudhary29 / 30(29 × 20) / 100 = 5.8
    2.Saurav Suman28 / 30(28 × 20) / 100 = 5.6
    3.Vikki27 / 30(27 × 20) / 100 = 5.4
    4.Pradip kr kushwaha27 / 30(27 × 20) / 100 = 5.4
    5.Anuj Patel27 / 30(27 × 20) / 100 = 5.4
    6.Dharmendra kumar26 / 30(26 × 20) / 100 = 5.2
    7.J K M 5726 / 30(26 × 20) / 100 = 5.2
    8.Rashmi Kaushik25 / 30(25 × 20) / 100 = 5
    9.Surendra sinngh24 / 30(24 × 20) / 100 = 4.8
    10.Monika24 / 30(24 × 20) / 100 = 4.8
    Total52.6 ₹

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post