नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं | आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो | टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची नीचे दी गयी है |
Telegram Quiz
अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=lbJ33avM
Solve Quiz & Check Score
नोट - यदि प्रश्नोत्तरी में किसी भी प्रकार की त्रुटी हो तो कमेंट करके बताएं |
View Answers & Download PDF
1. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ , तो किस गैस की कमी होगी ?
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
जलवाष्प
नाइट्रोजन
View Answer
2. यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है ?
थोरियम
रेडियम
पोलोनियम
सीसा
View Answer
3. यूरेनियम विखण्ड की सतत प्रक्रिया को जारी रखने के लिए किस कण की जरूरत होती है ?
न्यूट्रॉन
इलेक्ट्रॉन
पॉजिट्रॉन
प्रोटॉन
View Answer
4. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया ?
परमाणुओं में न्यूक्लियस
परमाणु में इलेक्ट्रॉन
सभी पदार्थ में परमाणु
परमाणुओं में न्यूट्रॉन
View Answer
5. रसायन उद्योग में कौन - सा तेजाब ( Acid ) ' मूल रसायन ' माना जाता है ?
H₂CO₃
HCl
HNO₃
H₂SO₄
View Answer
6. रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की ?
जे . जे . थॉमसन
हेनरी बेकेरल
पियरे क्यूरी
मेरी क्यूरी
View Answer
7. रेयॉन के निर्माण में कौन - सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है ?
सेलुलोज
नायलॉन
सिलिकॉन
रेडियम व ऑर्गन
View Answer
8. लौह उत्प्रेरक की उपस्थित में बेन्जीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है ?
बेन्जोइल क्लोराइड
क्लोरो बेन्जीन
बेन्जीन हेक्साक्लोराइड
बेन्जाइल क्लोराइड
View Answer
9. वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन - सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है ?
हाइड्रोजनीकरण
जल अपघटन
ऑक्सीकरण
ओजोन अपघटन
View Answer
10. वायुमंडल में कौन - सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?
नाइट्रोजन
हीलियम
मिथेन
ओजोन
View Answer
11. विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है , वह कौन - सी है ?
मिश्रधातु इस्पात
जर्मन सिल्वर
नाइक्रोम
सोल्डर
View Answer
12. विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन - सा है ?
सिलिका
सोडियम सिलिकेट
कैल्सियम सिलिकेट
सोडियम बोरेट
View Answer
13. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है ?
अर्ण मोम
कोलतार
पेट्रोलियम
पादप गोन्द
View Answer
14. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?
उत्प्रेरण
विस्थापन
संयोजन
किण्वन
View Answer
15. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन - सी धातु का प्रयोग किया जाता है ?
जस्ता
ऐलुमिनियम
सीसा
ताँबा
View Answer
16. सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया ?
थॉमसन
रदरफोर्ड
मिलीकन
कूलॉम
View Answer
17. समुदी शैवाल में निम्नलिखित में से कौन - सा तत्व मिलता है ?
वेनेडियम
आयोडीन
सल्फर
ऑर्गन
View Answer
18. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन - सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?
ऑक्सीजन
निऑन
ऑर्गन
हीलियम
View Answer
19. स्टेनलेस स्टील तैयार करने लिए लौह के साथ कौन - सी महत्वपूर्ण धातु उपयोग में लायी जाती है ?
कार्बन
ऐलुमिनियम
टिन
क्रोमियम
View Answer
20. निम्नलिखित में कौन - सा पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है ?
कार्बोरेण्डम
टंगस्टन
नाइक्रोम
कास्ट आयरन
View Answer
21. निम्नलिखित में कौन - सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है ?
लोहा
चाँदी
टंगस्टन
मॉलिडेनम
View Answer
22. निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं ?
Cr व Ni
Sr व Ba
K व Hg
Zn वS
View Answer
23. निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते हैं ?
जीनॉन
नियॉन
ऑर्गन
नाइट्रस ऑक्साइड
View Answer
24. निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है ?
पिच ब्लैंड
चूने का पत्थर
हेमेटाइट
मोनाजाइट रेत
View Answer
25. निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व के भारतवर्ष में बड़े भंडार पाये जाते हैं ?
यूरेनियम
थोरियम
रेडियम
प्लूटोनियम
View Answer
26. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है ?
कार्बन डाइऑक्साइड
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन
हाइड्रोजन सल्फाइड
View Answer
27. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं ?
बीटा किरण
एक्स किरण
गामा किरण
अल्फा किरण
View Answer
28. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?
अल्फा किरण
गामा किरण
एक्स किरण
बीटा किरण
View Answer
29. निम्नलिखित में से किसमें शून्य इलेक्ट्रॉन सजातीयता होती है ?
नाइट्रोजन
फ्लोरीन
ऑक्सीजन
निओन
View Answer
30. निम्नलिखित में से कौन - सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
डीजल
कोयला
हाइड्रोजन
केरोसिन
View Answer
Top 10 Scorer Of The Quiz
Sr. No. Name Score
1. Akki(chiku) 27 / 30
2. Roman kumar rohit 26 / 30
3. Md bhai 25 / 30
4. Vishal yadav 25 / 30
5. N 23 / 30
6. J K M 57 23 / 30
7. Surendra 22 / 30
8. Prakash Chandra vishwakarma 22 / 30
9. जतिन कुमार मीणा 21 / 30
10. Rashmi Kaushik 21 / 30