NDA तथा नौसेना परीक्षा में पूछे गये प्रश्न , भाग - 3
byKnowledge Hub-
0
नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं | आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
Quiz Time -From 06:00 PM, 18-APR-2020 To 05:45 PM, 19-APR-2020
नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
क्विज में सही जानकारी भरें ।
आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
Solve Quiz & Check Score
View Answers & Download PDF
1. प्रकाश वर्ष ( Light Year ) किसका माप है ?
एक वर्ष में पृथ्वी पर पड़ने वाले प्रकाश की औसत तीव्रता
समय
दूरी
एक वर्ष में पृथ्वी पर पड़ने वाले प्रकाश की कुल मात्रा
2. प्रेरकत्व के SI मात्रक का प्रतीक H है . इसका अर्थ है
हैलोजेन
हेनरी
होल्म
हर्ट्स
3. बढ़े हुए सीरम यूरिक अम्ल स्तर के कारण गाउटी आइटिस से ग्रसित रोगियों को , निम्नलिखित खाद्य घटकों में से किस एक का अंतर्ग्रहण न्यूनतम रखना चाहिए ?
लिपिड
न्यूक्लीक अम्ल
खाद्य फाइबर
कार्बोहाइड्रेट
4. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के उपागम लेख द्वारा योजना अवधि 2012 - 2017 हेतु , भारत के GDP की औसत वृद्धि के एक लक्ष्य के रूप में , निम्नलिखित में से किसे निश्चित किया गया था ?
9 प्रतिशत
10 प्रतिशत
8 प्रतिशत
7 प्रतिशत
5. भारत के किस भाग में कलाकोट तृतीयक ( Tertiary ) कोयला क्षेत्र है ?
केरल की कार्डमम ( इलायची ) पहाड़ियों में
असम के ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन में
झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के दामोदर नदी बेसिन में
हिमालय पर्वत प्रदेश में
6. भारत के जीवमंडल रिजर्व का निम्नलिखित में से कौनसा समुच्चय , जीवमंडल रिजर्व के विश्व नेटवर्क में शामिल किया गया है ?
नीलगिरी , नोकरेक , पंचमढ़ी और शेषचलम
नीलगिरी , नोकरेक , पंचमढ़ी और
मन्नार की खाड़ी , कचनजंगा , नोकरेक और शेषचलम
मन्नार की खाड़ी , नोकरेक , पंचमढ़ी और सिमलिपाल
7. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में वन आच्छादित
छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
आध्र प्रदेश
8. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक लम्बी तटरेखा
तमिलनाडु
कर्नाटक
पश्चिम बंगाल
ओडिशा
9. भारत के सविधान की 11वीं अनुसूची द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को न्यागत किया गया एक विषय , निम्नलिखित में से कौनसा नहीं है ?
गैर पारम्परिक ऊर्जा संसाधन
पुस्तकालय ( Libraries )
उच्च शिक्षा ( Higher education )
सड़कें ( Roads )
10. भारत छोड़ो आन्दोलन के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
कम्युनिस्ट पार्टी ने आदोलन का समर्थन नहीं किया था
अहमदाबाद टेक्सटाइल मिलों में तीन माह से अधिक समय तक हड़ताल रही
यह अगस्त 1942 में शुरू हुआ था
मुस्लिम लीग और हिन्दू महासभा ने इस आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था
11. भारत में , वर्षा की अधिकतम मात्रा किससे प्राप्त होती है ?
दक्षिण पश्चिम मानसून से
पश्चिमी विक्षोभों से
उत्तर पूर्व मानसून से
पीछे हट रहे मानसून से
12. मंदिर स्थापत्य की नागर शैली के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 1 . इस शैली के मंदिर सामान्यतः हिमालय तथा विध्य क्षेत्रों के बीच पाए जाते हैं 2 . इस शैली का सर्वाधिक महत्वपूर्ण लक्षण इसका पिरामिडी शिखर है उपर्युक्त में से कौनसा / से कथन सही है / हैं ?
केवल 1
1 और 2 दोनों
न तो 1 , न ही 2
केवल 2
13. मेकॉग डेल्टा कहाँ स्थित है ?
म्यांमार
थाईलैंड
कम्बोडिया
वियतनाम
14. मेरियाना खाई , किस महासागर तल में स्थित है ?
पश्चिमी प्रशांत महासागर
पूर्वी प्रशांत महासागर
दक्षिणी अटलांटिक महासागर
उत्तरी अटलांटिक महासागर
15. मेलानिन एक प्राकृतिक वर्णक है जो मानव त्वचा , बाल और परितारिका ( Iris ) को रंग प्रदान करता है . यह किससे सुरक्षा प्रदान करता है ?
पराबैंगनी विकिरण से
लघु तरंग रेडियो विकिरण से
X - किरण विकिरण से
अवरक्त विकिरण से
16. यग बंगाल आन्दोलन का प्रवर्तक निम्नलिखित में से कौन था ?
डेविड हेअर
हेनरी विवियन डिरोज़िओ
प्रसन्न कुमार टैगोर
द्वारकानाथ टैगोर
17. यदि किसी वस्तु को पानी में डूबी हुई अवस्था में तौला जाए , तो हवा में लिये गये भार की तुलना में उसके भार पर क्या प्रभाव होगा ?
एकदम वही ( एकसमान ) बना रहेगा
वृद्धि होगी
कमी होगी
वृद्धि अथवा कमी का पूर्वानुमान नहीं किया जा सकता
18. यौगिक C₆H₁₂O₄ में
H के द्रव्यमान प्रतिशत की तुलना में C का द्रव्यमान प्रतिशत छह गुना होता है
C के द्रव्यमान प्रतिशत की तुलना में का द्रव्यमान प्रतिशत दुगुना होता
O के द्रव्यमान प्रतिशत की तुलना में H का द्रव्यमान तिगुना होता है
प्रति मोल 22 परमाणु होते हैं
19. रक्त आतंचन ( थक्का बनने ) में , निम्नलिखित में से किस विटामिन की भूमिका होती है ?
विटामिन K
विटामिन E
विटामिन D
विटामिन A
20. राज्य के कुल क्षेत्रफल के सापेक्ष वन क्षेत्र की प्रतिशतता के सम्बन्ध में , भारत के निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए 1 . कर्नाटक 2 . ओडिशा 3 . केरल 4 . आंध्र प्रदेश निम्नलिखित में से कौनसा सही अवरोही क्रम है ?
3 - 2 - 1 - 4
1 - 2 - 4 - 3
3 - 1 - 2 - 4
2 - 3 - 1 - 4
21. रेडियोऐक्टिवता का मापन किससे किया जाता है ?
वर्णमापी ( Colorimeter ) से
ऊष्मामापी ( Calorimeter ) से
धुवणमापी ( Polarimeter ) से
GM काउन्टर से
22. रोगाणुओं ( Microbes ) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
इनका उपयोग वाहित मल उपचार संयंत्रों ( सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाट्स ) में होता है
पेय पदार्थों के उत्पादन के लिए औद्योगिक किण्वकों ( Fermenters ) में इनका उपयोग होता है ।
किसी रोगाणु से कोई ऐन्टि बायोटिक प्राप्त नहीं किया गया है ।
रोगों के उपचार हेतु , कई जैव सक्रिय अणुओं को प्राप्त करने के लिए इन्हें प्रयुक्त किया जाता है
23. लोकपाल संस्था के सृजन की अनुशंसा सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई थी ?
विधि आयोग
शाह आयोग
प्रशासनिक सुधार आयोग
संथानम समिति
24. लोहे के मैग्नेटाइट अयस्क के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा / से कथन सही है / हैं ? 1 . इसे काले अयस्क के रूप में जाना जाता है . 2 . इसमें 60 % से 70 % तक शुद्ध लोहा होता है . 3 . इसमें चुम्बकीय गुण होते हैं | नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
केवल 2 और 3
केवल 1
केवल 1 और 3
1 , 2 और 3
25. लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए जस्ता ( Zinc ) का प्रयोग किया जाता है , क्योंकि जस्ता
लोहे से सस्ता है
ऊष्मा और विद्युत् का एक अच्छा चालक है
नीलाभ सफेद धातु है
लोहे की तुलना में अधिक धन विद्युती है
26. वाहनों के अग्रदीपों ( Headlights ) में अवतल दर्पण प्रयुक्त किया जाता है , क्योंकि यह
अन्य दर्पणों की तुलना में सस्ता है
हेडलाइट के आकार में अच्छी तरह फिट हो जाता है ।
बल्ब से आने वाले प्रकाश को आसपास के वाहनों पर केन्द्रित करता
समानान्तर किरणें भेजता है
27. वाहनों में पश्च दृश्य दर्पणों के रूप में प्रयुक्त होने वाला दर्पण है
उत्तल
बेलनाकार
अवतल
समतल
28. विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी , यात्रा एवं पर्यटन प्रतियोगितात्मकता सूचकांक ( TICI ) 2017 के अनुसार , विश्व की 136 अर्थव्यवस्थाओं में , भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
50वाँ
20वाँ
30वाँ
40वाँ
29. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाए गए विश्व स्वास्थ्य दिवस , 2017 की विषय वस्तु निम्नलिखित में से कौनसी है ?
बढ़ती आयु तथा स्वास्थ्य
अवसाद : आओ बात करें
खाद्य सुरक्षा ( Food Safety )
मधुमेह ( Diabetes )
30. शीतऋत के दौरान , कश्मीर क्षेत्र में होने वाले वृष्टिपात की अतिरिक्त मात्रा किसके द्वारा लाई जाती है ?