NDA तथा नौसेना परीक्षा में पूछे गये प्रश्न , भाग - 2

NDA & Navy Exam Quiz-2

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=XJLV67Ga

Solve Quiz & Check Score

View Answers & Download PDF


1. तापन पर 1 किग्रा कार्बन CO₂ की कितनी मात्रा उत्पन्न करता है ?
11/3 किग्रा
3/4 किग्रा
4/3 किग्रा
3/11 किग्रा
2. नदियों तथा सहायक नदियों का निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
गोदावरी : इंद्रावती
कृष्णा : भीमा
लूनी : सुकरी
गंगा : पेनगंगा
3. निम्नतम अवस्था में हाइड्रोजन ( Hydrogen ) परमाणु की आयनन ऊर्जा होती है
13.6Mev
13.6ev
शून्य
13.6 जूल
4. निम्नलिखित अभिक्रिया पर विचार कीजिए : CH₄ + 2O₂ CO₂ + 2H₂O उपर्युक्त अभिक्रिया के बारे में निम्न लिखित में से कौनसा / से सही है / हैं ? 1 . कार्बन का ऑक्सीकरण हुआ है . 2 . हाइड्रोजन का ऑक्सीकरण हुआ 3 . हाइड्रोजन का अपचयन हुआ है . 4 . कार्बन का अपचयन हुआ है . नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
केवल 2 और 4
केवल 1 और 2
केवल 1
केवल 2 और 3
5. निम्नलिखित आन्दोलनों पर विचार कीजिए : 1 . मोपला विद्रोह 2 . बारदोली सत्याग्रह 3 . चम्पारण सत्याग्रह 4 . नमक सत्याग्रह | उपर्युक्त का निम्नलिखित में से कौनसा तैथिक क्रम आरोही क्रमानुसार सही
1 - 3 - 4 - 2
4 - 2 - 1 - 3
2 - 3 - 1 - 4
3 - 1 - 2 - 4
6. निम्नलिखित तरंगों में से कौनसी एक अन्य तीन के वर्ग से सम्बन्धित नहीं है ?
ध्वनि तरगें
रेडियो तरंगें
X - किरणें
सूक्ष्म तरंगें
7. निम्नलिखित भारतीय शहरों को , पश्चिम से पूर्व की ओर उनकी अवस्थिति के अनुसार व्यवस्थित कीजिए : 1 . बिलासपुर 2 . जोधपुर 3 . भोपाल 4 . राँची | नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
2 - 1 - 3 - 4
4 - 1 - 2 - 3
3 - 2 - 1 - 4
2 - 3 - 1 - 4
8. निम्नलिखित में से किस घटना के कारण इन्द्रधनुष दिखाई देता है ?
प्रकाश का विवर्तन
प्रकाश का परिक्षेपण
वायुमंडलीय धूल के कारण प्रकाश का प्रकीर्णन
प्रकाश का व्यतिकरण
9. निम्नलिखित में से किस राजादेश से बौद्ध धर्म के साथ अशोक के सम्बन्ध प्रकट होते हैं ?
लघु शिलालेख राजादेश 1
प्रधान शिलालेख राजादेश 13
शिलालेख राजादेश 6
स्तम्भ राजादेश 4
10. निम्नलिखित में से किसके परावर्तन को प्राप्त कर , चमगादड़ें ( Bats ) अपने मार्ग में अवरोधकों की पहचान कर सकती हैं ?
पराश्रव्य ( Ultrasonic ) तरंगें
रेडियो ( Radio ) तरंगें
सूक्ष्म तरंगें ( Microwaves )
अवश्रव्य ( Infrasonic ) तरंगें
11. निम्नलिखित में से किसके बारे में यह माना गया कि वह 1857 में , ब्रिटिश के विरुद्ध षड्यन्त्रकारी संन्यासियों और फकीरों का नेता था ?
मंगल पांडे
नाना साहिब
रानी जीनत महल
बहादुर शाह II
12. निम्नलिखित में से कौन 18वीं शताब्दी में अवध राज्य का संस्थापक था ?
सरफराज खान
मुर्शीद कुली खान
अलीवर्दी खान
सआदत खान
13. निम्नलिखित में से कौन अम्लीय वर्षा का कारक ( कारण ) बन जाता है ?
कार्बन मोनोऑक्साइड
ओजोन
सल्फर डाइऑक्साइड
अमोनिया
14. निम्नलिखित में से कौन चिश्ती सूफी संत नहीं था ?
शेख बहाउद्दीन जकारिया
बाबा फरीदुद्दीन गंज ए शकर
ख्वाजा मोइनुद्दीन
निजामुद्दीन औलिया
15. निम्नलिखित में से कौनसा एक रासायनिक परिवर्तन ( Chemical Change ) है ?
बालों को काटना
प्राकृतिक रूप से बाल सफेद हो जाना
जल में रेजिन का फूलना
फल को काटना
16. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
मानव नेत्र , अपसारी लेंस से युक्त एक अपवर्तन निकाय है
मानव नेत्र के रेटिना में प्रकाश सवेदी लाखों कोशिकाएँ होती हैं , जिन्हें शलाका ( Rods ) और शंकु ( Cones ) कहते हैं , जो प्रकाश को वैद्युत संदेशों में परिवर्तित करती हैं
रेटिना पर फोकसित होने वाला प्रत्येक प्रतिबिम्ब औधा होता है ।
वस्तुओं की सापेक्षित स्थितियों की सही परख करने के लिए हमें दोनों आँखों की आवश्यकता होती है
17. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
हीरे जैसे अति कठोर द्रव्यों में छिद्र करने के लिए पराश्रव्य तरंगों का उपयोग किया जा सकता है
पराश्रव्य तरंगें परावर्तित , अपवर्तित या अवशोषित नहीं हो सकती
पराश्रव्य तरंगें निर्वात में गति नहीं कर सकती
पराश्रव्य तरंगों का उपयोग सामान्य संरचना द्रव्यों की आंतरिक संरचना में दरारों , संरध्रता , आदि जैसे दोषों की उपस्थिति की पहचान में होता है
18. निम्नलिखित में से कौनसा यात्रावृत्त मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल के बारे में गहरी जानकारी प्रदान करता है ?
इब्न बतूता का रिहला
टेवर्नियर का ट्रेवल्स इन इंडिया
फ्रॉस्वा बर्नियर का ट्रैवल्स इन दि मुगल एम्पायर
निकोलाओ मानूच्ची का स्टोरिया डो मोगोर
19. निम्नलिखित में से कौनसा सूक्ष्म जीव , दूध के दही बनने और अम्लीकरण का कारण बनता है ?
क्लॉस्ट्रिडियम बॉटुलिनम
विब्रियो कोलेरी ( हैजे के जीवाणु )
लैक्टिक अम्ल बैसिलस
सैकैरोमाइसीज सेरेविसी
20. निम्नलिखित में से कौनसी आग्नेय शैल नहीं है ?
गैब्रो ( Gabbro )
बेसाल्ट ( Basalt )
ग्रेनाइट ( Granite )
डोलोमाइट ( Dolomite )
21. निम्नलिखित में से कौनसी तरंग प्रति फोटॉन अधिकतम ऊर्जा ले जाती है ?
रेडियो तरंगें
सूक्ष्म तरगें
प्रकाश तरंगें
X - किरणें
22. निम्नलिखित में से कौनसे रसायन का उपयोग धोने के सोडे के रूप में किया जाता है ?
कैल्शियम बाइकार्बोनेट
सोडियम बाइकार्बोनेट
कैल्शियम कार्बोनेट
सोडियम कार्बोनेट
23. निर्वात में , पाँच रुपए का एक सिक्का , गौरैया पक्षी का एक पख और एक आम एकसमान ऊँचाई से एकसाथ गिराए जाते हैं . इनके द्वारा तल पर पहुँचने में लिया गया समय क्रमशः t₁ , t₂ और t₃ है . इस स्थिति में , हम अवलोकन करेंगे कि
t₃ > t₁ > t₂
t₁ > t₂ > t₃
t₁ > t₃ > t₂
t₁ = t₂ = t₃
24. न्यूक्लीक अम्लों की आण्विक संरचना से सम्बन्धित शोध के लिए फ्रासिस क्रिक और जेम्स वाटसन के साथ 1962 के नोबेल पुरस्कार का भागीदार , निम्नलिखित में से कौन था ?
फोबस लेवेने
इर्विन चारगफ
रोसालिड फ्रेंकलिन
मौरिस एग फ्रेडरिक विल्किस
25. पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय पश्चिमी गुजरात में सूर्योदय से लगभग कितने घंटे पहले होगा ?
चार घटे
एक घंटा
तीन घंटे
दो घंटे
26. पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा पथ में घूम रहे एक उपग्रह के बारे में निम्न लिखित में से कौनसा कथन सही है ?
परिक्रमा पथ में घूमने के लिए उपग्रह को किसी ऊर्जा की आवश्यकता नहीं होती है
परिक्रमा पथ में घूमने के लिए उपग्रह को , सौर पटिटकाओं और ठोस ईंधनों से ऊर्जा मिलती है ।
उपग्रह को पश्चगतिक रॉकेट द्वारा परिक्रमा पथ में रखा जाता है और सौर ऊर्जा इसे पृथ्वी के चारों ओर चलायमान रखती है
उपग्रह को भूमि स्टेशन ( केन्द्र ) से दूरस्थ नियंत्रण ( Remote Control ) द्वारा परिक्रमा पथ में रखा जाता है
27. पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रचुरता के सम्बन्ध में , निम्नलिखित में से कौनसी गैस दूसरे स्थान पर आती है ?
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
28. पेयजल के लिए PH की वांछनीय सीमा क्या है ?
7.0 से 8.5
6.5 से 8.5
6.5 से 7.0
5.0 से 6.5
29. पेयजल को शुद्ध करने के लिए पोटैशियम परमेंगनेट का उपयोग क्यों किया जाता है ?
यह एक ऑक्सीकारक है
यह एक अपचायक है ।
इससे रोगाणु मर जाते हैं
यह अपद्रव्यों ( अशुद्धताओं ) को घोल लेता है
30. प्रकाश के प्रयोग द्वारा किसी धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन को क्या कहते हैं ?
तापायनिक उत्सर्जन
उच्च क्षेत्र उत्सर्जन
प्रकाश विद्युत् उत्सर्जन
स्व इलेक्ट्रॉनिक उत्सर्जन

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Top 10 Scorer List

Sr. No.NameScore
1.Surendra16 / 30
2.Brajesh kumar patel15 / 30
3.J k m 5714 / 30
4.Aftab14 / 30
5.Shyam maurya13 / 30
6.Deepa13 / 30
7.Kajal tripathi11 / 30
8.Chainaram kitu ips11 / 30
9.Rishabh patel10 / 30
10.Ramhari9 / 30

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post