NDA तथा नौसेना परीक्षा में पूछे गये प्रश्न , भाग - 1

NDA & Navy Exam Quiz-1

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

Solve Quiz & Check Score

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=iwotBfgX

View Answers & Download PDF


1. ‘ निम्न ताप पर रखी किसी वस्तु से उच्च ताप पर रखी वस्तु की ओर ऊष्मा स्वतः प्रवाहित नहीं हो सकती ’ , यह कथन क्या कहलाता है ?
ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम
ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम
ऊष्मागतिकी का तृतीय नियम
ऊष्मागतिकी का शून्यकोटि नियम
2. ‘एकसमान ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है’ यह वाक्य क्या कहलाता है ?
प्लाक परिकल्पना
आवोगादो परिकल्पना
किरचॉफ का सिद्धान्त
गै लुसैक परिकल्पना
3. ‘द इंडियन स्ट्रगल , 1920 - 1934’ पुस्तक के लेखक , निम्नलिखित में से कौन हैं ?
जयप्रकाश नारायण
मानवेन्द्र नाथ रॉय
सुभाष चन्द्र बोस
मौलाना अबुल कलाम
4. ‘प्रोबायोटिक’ ( Probiotic ) पद , किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
जैविक खाद्य
ऐन्टिबायोटिक
सजीव सूक्ष्मजीवी खाद्य संपूरक
ऐन्टैसिड
5. 1760 और 1820 के बीच ब्रिटिश औद्योगिक विकास में हुए परिवर्तनों का वर्णन करने के लिए निम्नलिखित में से किसने पहली बार अंग्रेजी में , ‘इन्डस्ट्रियल रेवोल्यूशन’ ( Industrial Revolution ) पद का प्रयोग किया था ?
जोर्जेस मिशलेट
एरिक हॉब्सबॉम
अरनॉल्ड टोयनबी
फ्रेडरिक एजेल्स
6. 1866 में दादाभाई नौरोजी द्वारा लंदन में , निम्नलिखित में से कौनसे संघ ( संस्था ) की स्थापना की गई थी ?
द बगाल ब्रिटिश इडिया सोसायटी
द ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
द ब्रिटिश इडियन एसोसिएशन
द मद्रास नेटिव एसोसिएशन
7. 1896 के स्वदेशी अभियान के बारे में , निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
इसमें विदेशी वस्त्रों को सार्वजनिक रूप से जलाया गया था
इसका केन्द्र महाराष्ट्र था
इसके प्रमुख भागीदार विद्यार्थी थे
इसने आयात पर सीमा शुल्क लगाने का विरोध किया था
8. R & D के प्रोत्साहन तथा विकास ( बढ़ावा देने ) के लिए अंतर्विषयक साइबर भौतिक प्रणालियों ( ICPS ) पर एक नए कार्यक्रम का प्रारम्भ निम्न लिखित में से किस मंत्रालय द्वारा किया गया है ?
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
9. SAMPADA ( संपदा ) स्कीम , किस मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है ?
वित्त मंत्रालय
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय
10. x - अक्ष के समानांतर गतिमान m द्रव्यमान वाले एक कण पर कार्यकारी बल को F ( x ) = Ax² - Ax² - Bx द्वारा निरूपित किया गया है | इस कण की स्थितिज ऊर्जा निम्नलिखित में से कौनसी है ?
Ax³ Bx²
- x²/6 ( 2Ax - 3B )
शून्य
2Ax - B
11. अधिक ऊँचाई पर जल अपेक्षाकृत कम तापमान पर उबलता है , क्योंकि
बाहर का तापमान कम होता है
उपर्युक्त में से कोई नहीं
गुप्त ऊष्मा कम होती है
वायु दाब कम होता है ।
12. अप्रैल 2017 में , USA ने उग्रवादियों के छिपने के संदिग्ध स्थानों पर MOAB ( विशाल आयुध वायुवेग विस्फोट जिसे सामान्यतया मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स कहा जाता है ) , निम्नलिखित में से किस देश में गिराया था ?
सोमालिया
अफगानिस्तान
सीरिया
ईरान
13. अप्रैल 2017 में , भारत ने महात्मा गाँधी से सम्बन्धित किस घटना के 100 वर्ष पूरे होने का समारोह मनाया ?
दक्षिण आफ्रीका से वापसी
चम्पारण सत्याग्रह
खेड़ा सत्याग्रह
दांडी मार्च
14. अलकनंदा के साथ वह नदी कौन सी है , जिसके संगम पर रुद्रप्रयाग स्थित है ?
धौलीगंगा
नंदाकिनी
मन्दाकिनी
भागीरथी
15. आभासी मुद्राओं के लिए ढाँचे की जाँच करने हेतु भारत सरकार द्वारा हाल ही में गठित की गई अंतर अनुशासनिक ( अतर्विषयक ) समिति का अध्यक्ष , निम्नलिखित में से कौन है ?
डिप्टी गवर्नर , भारतीय रिजर्व बैंक
विशेष सचिव , राजस्व विभाग
विशेष सचिव , आर्थिक कार्य विभाग
सचिव , वित्तीय सेवा विभाग
16. इल्बर्ट विधेयक ( Ilbert Bill ) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
यह राष्ट्रवादियों के समर्थन में , इल्बट के नेतृत्व वाला एक आन्दोलन
इससे भारतवासियों को यूरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज करने की अनुमति मिली
इससे न्यायालयों में , यूरोपियों पर न्यायविचार करने के लिए भारतीय ICS अधिकारियों को प्राधिकृत किया
इसमें प्रस्तावित था कि आपराधिक मामलों में भारतीय मजिस्ट्रेट यूरोपियों पर न्याय विचार करेंगे
17. उच्चायी टान्सफॉर्मरों ( Transformers ) का प्रयोग किसलिए किया जाता है ?
वोल्टता बढ़ाने के लिए
विद्युत् शक्ति बढ़ाने के लिए
विद्युत् शक्ति कम करने के लिए
वोल्टता कम करने के लिए
18. उत्तरी गोलार्ध में अल्पतम दिवस लम्बाई ( सबसे छोटा दिन ) कब होती
21 मार्च को
23 सितम्बर को
22 दिसम्बर को
22 नवम्बर को
19. उष्णकटिबंधीय चक्रवात की निम्न लिखित विशेषताओं पर विचार कीजिए : 1 . > 26°C का एक उष्ण समुद्र तापमान 2 . > 700 m की ऊँचाई पर वायु मंडल की उच्च आपेक्षिक आर्द्रता 3 . वायुमंडलीय अस्थिरता उपर्युक्त वर्णित विशेषताएँ , निम्नलिखित में से इसके विकास के किस चक्र से सम्बन्धित हैं ?
पूर्ण परिपक्वता
रूपान्तरण अवस्था
अपक्षय ( Decay )
सरूपण तथा प्रारम्भिक अवस्था
20. ऊर्जा के बारे में निम्नलिखित में से कोनसा कथन सही है ?
ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है और नष्ट भी की जा सकती है
ऊर्जा उत्पन्न नहीं की जा सकती है , किन्तु नष्ट की जा सकती है
ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है ।
ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है , किन्तु नष्ट नहीं की जा सकती
21. कडराएँ ( Tendons ) जिनके माध्यम से माँसपेशियाँ हड्डियों से जुड़ी होती हैं , निम्नलिखित में से किस एक लम्बे रेशेदार प्रोटीन के दृढ़ सघन बंडल होती हैं ?
सेलुलोस ( Cellulose )
कोलेजन ( Collagen )
इलास्टिन ( Elastin )
फाइब्रिन ( Fibrin )
22. करेन्सी नोटों में जालसाजी की पहचान करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी तरगों का प्रयोग होता है ?
अवरक्त तरंगें
रेडियो तरंगें
सूक्ष्म तरगें
पराबैंगनी तरगें
23. किसी p - प्रकार के अर्धचालक में बहुसंख्यक आवेश वाहक क्या होते हैं ?
आयन
मुक्त इलेक्ट्रॉन
चालन इलेक्ट्रॉन
होल
24. कैबिनेट मिशन प्लान ने भारत के लिए निम्नलिखित में से किस पर विचार किया ?
राज्यों का संघ
एकात्मक शासन प्रणाली
परिसंघ
महासंघ
25. कॉरिऑलिस ( Coriolis ) प्रभाव किसका परिणाम है ?
पृथ्वी के घूर्णन का
दाब प्रवणता का
पृथ्वी के आनति अक्ष का
पृथ्वी के परिक्रमण का
26. कोई पिण्ड एक वर्तुल पथ पर एक नियत चाल से गतिमान है . निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
तीक्ष्ण वक्र ( अर्थात छोटी त्रिज्या वाला वक्र ) की तुलना में मंद वक्र ( अर्थात् बड़ी त्रिज्या वाला वक्र ) के लिए पिण्ड का अभिकेन्द्र त्वरण कम होता है
तीक्ष्ण वक्र की तुलना में मंद वक्र के लिए अभिकेन्द्र त्वरण अधिक होता
अभिकेन्द्र त्वरण , पिण्ड के धीमे पड़ जाने का कारक होता है ।
मंद और तीक्ष्ण , दोनों वक्रों के लिए अभिकेन्द्र त्वरण एकसमान होता
27. कोराडी थर्मल पॉवर स्टेशन ( ऊष्मीय शक्ति केन्द्र ) कहाँ पर स्थित है ?
नागपुर
सिकन्दराबाद
रायपुर
मुम्बई
28. कौनसा यौगिक पानी में घोले जाने पर , विद्युत का चालन करता है और क्षारीय विलयन बनाता है ?
CH₃COOH
NaOH
CH₃OH
HCL
29. जब शुद्ध जल प्रबलता से उबलता है , तो सतह की ओर उठने वाले बुलबुले मुख्यतः किससे बने होते हैं ?
हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
वायु ( Air )
जल वाष्प
हाइड्रोजन
30. टकलामकान मरुस्थल कहाँ स्थित है ?
दक्षिण अमेरिका में
पश्चिमी एशिया में
मध्य एशिया में
आफ्रीका में सहारा के दक्षिणी किनारे पर

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Top 10 Scorer Of The Quiz

Quiz Time- 01:00 PM,09-04-2020 - 03:00 PM 10-04-2020

Sr. No.NameScore
1.Shalu Rai25 / 30
2.Anuj Patel17 / 30
3.Akash16 / 30
4.Priyanka meena14 / 30
5.Ajeet Kumar Bharti12 / 30
6.Ritik11 / 30
7.Ritesh verma11 / 30
8.Aashish10 / 30
9.pravin kumar10 / 30
10.Jkm579 / 30
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post