नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं | आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
क्विज में भाग लेने के नियम -:
Quiz Time - From 10:00 AM, 26-APR-2020 To 09:45 AM, 27-APR-2020
नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
क्विज में सही जानकारी भरें ।
आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
Solve Quiz & Check Score
View Answers & Download PDF
1. निम्नलिखित में से कौन - सा सबसे अधिक श्यान ( Viscous ) है ?
गैसोलीन
शहद
पानी
ऐल्कोहॉल
2. जब किसी झील की तली से उठकर वायु बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार -
चपटा होकर तश्तरीनुमा हो जाएगा
घट जाएगा
बढ़ जाएगा
यथावत् बना रहेगा
3. पानी की बूंद गोलाकार होती है , इसका कारण
कम तापमान
जल की श्यानता
पृष्ठ तनाव
वायु प्रतिरोध
4. एक सुई पानी में डूब जाती हैं जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाये हुये पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है ।
जहाज एक शक्तिशाली इंजन द्वारा चलाया जाता है ।
जहाज सपाट होता है ।
सुई की नोंक नुकीली होती है
5. बत्ती वाले स्टोव में केरोसिन का बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है
परासरण
जीवद्रव्य संकुचन
विसरण
पृष्ठ तनाव
6. जब ताप में वृद्धि की जाती है , तो द्रवों का पृष्ठ तनावः
घट जाता है
बढ़ जाता है
अपरिवर्तित रहता है
तभी बढ़ता है जब ताप में वृद्धि 25°C से अधिक होती
7. दो प्रकाश तरंगें परस्पर संबद्ध कहलाती हैं यदि उनके
आयाम समान हो
आवृत्तियाँ समान हो
कलांतर समान हो
तरंगदैर्ध्य समान हो
8. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है , तो इसका कारण है
तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है ।
तल , जल की अपेक्षा अधिक श्यान है ।
तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है ।
तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है ।
9. तेल जल के तल पर फैल जाता है , क्योंकि
तेल का तल तनाव , पानी से अधिक है
तेल का तल तनाव , पानी से कम है
तेल , जल की अपेक्षा कम घना है
तेल , जल की अपेक्षा अधिक घना है
10. द्रव की किसी गोलीय बूंद के भीतर दाब आधिक्य अनुक्रमानुपाती होता है उसकी :
त्रिज्या के वर्ग के
त्रिज्या के धन के
त्रिज्या के व्युत्क्रम के
त्रिज्या के
11. सूक्ष्म - तंरग ओवन किस प्रकार की तरंग का प्रयोग करता है ?
अदृश्य परिसर की लघु तरंगदैर्घ्य वाली तरंग का
दृश्य परिसर की दीर्घ तरंगदैर्घ्य वाली तरंग का
अदृश्य परिसर की दीर्घ तरंगदैर्घ्य वाली तरंग का
दृश्य परिसर की लघु तरंगदैर्घ्य वाली तरंग का
12. सी. टी. स्कैन करने में प्रयोग में लाई जाती हैं
अवरक्त किरणें
दृश्य प्रकाश
एक्स किरणें
पराश्रव्य तरंगें
13. निम्न में से किसकी तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है ?
रेडियो - तरंगें
इन्फ्रारेड
एक्स - किरणें
दृष्टिगोचर प्रकाश
14. यदि साबुन के दो भिन्न - भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक - दूसरे के संपर्क में लाया जाए तो क्या घटित होगा ?
दोनों बुलबुलों का आकार वही रहेगा ।
छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जायेगा ।
समान आकार प्राप्त करने के लिए छोटा बुलबुला बड़ा व बड़ा बुलबुला छोटा हो जायेगा ।
दोनों बुलबुले संपर्क में आते ही फट जायेंगे ।
15. ताप बढ़ने के साथ द्रव की श्यानता
द्रव की प्रकृति के अनुसार बढ़ या घट सकती है
बढ़ती है
अपरिवर्तित रहती है
घटती है
16. साबुन के बुलबुले में रंग पैदा होने की घटना का कारण है
व्यतिकरण
विक्षेपण
ध्रुवण
विवर्तन
17. म्यूज़िक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को -
ध्वनि को बढ़ाना चाहिए
ध्वनि को अवशोषण करना चाहिए
ध्वनि प्रेषित करना चाहिए
ध्वनि को परावर्तित करना चाहिए
18. ध्वनि तरंगों की सबसे तीव्र प्रगमन होता है
निर्वात में
द्रव में
गैस में
ठोस में
19. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या
चार
तीन
पाँच
परिवर्तनशील
20. तीन समान पात्र A , B और C क्रमशः जल , पारा और मिट्टी के तेल से एक ही स्तर तक भरे जाते हैं । तीनों पात्रों के आधारों पर समान टोंटियां लगी हैं । यदि तीनों टोंटी एक साथ खोली जाएँ तो कौन सा पात्र सबसे पहले खाली होगा ?
पात्र C
पात्र A
पात्र B
तीनों पात्र A , B और C एक ही समय पर साथ - साथ खाली होंगे
21. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी ?
ग्रेनाइट
पानी
लोहा
हवा
22. वर्षा की बूंदें . . . . . . . के कारण गोलाकार होती हैं
वायु - घर्षण
आण्विक आकर्षण
पृष्ठ - तनाव
पानी की श्यानता
23. निम्न में कौन - सी यान्त्रिक तरंग है ?
एक्स तरंगें
प्रकाश तरंगें
ध्वनि तरंगें
रेडियो तरंगें
24. यदि पानी की एक बड़ी बूंद को छोटी बूंदों मे तोड़ा जाय तो पृष्ठ ऊर्जा
घट जाती है
बढ़ जाती है
बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है
नहीं बदलती
25. पानी की छोटी - छोटी बूंदों से मिलकर एक बड़ी बूंद बनाने की प्रक्रिया में निकाय की पृष्ठ ऊर्जा -
घटती है
अपरिवर्तित रहती है
बढ़ती है
बढ़ या घट सकती है
26. निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि की चाल सबसे अधिक होती है ?
100°C पर वायु में
जल में
0°C पर वायु में
लकड़ी में
27. पेण्डुलम् घड़ी तीव्र गति से चल सकती है
ग्रीष्म ऋतु में
वर्षा ऋतु में
वसन्त ऋतु में
शीतकाल में
28. जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है -
वह कुछ ऊपर उठता है
वह उसी तल पर रहता है
वह समुद्र की तली में डूब जाता है
वह कुछ नीचे जाता है
29. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब -
वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
30. द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण होता है -