भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 10

Physics Quiz - 10

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -From 10:00 AM, 22-APR-2020 To 10:00 AM, 23-APR-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • Solve Quiz & Check Score

    View Answers & Download PDF


    1. मानव कान निम्न में से किस आवृत्ति से अधिक आवृत्ति वाली ध्वनि को सुन नहीं सकते
    15,000 चक्र / सेकण्ड
    20,000 चक्र सेकण्ड
    10,000 चक्र सेकण्ड
    12,000 चक्र / सेकण्ड
    2. एक रेडियो स्टेशन से 30 मीटर बैंड पर प्रसारण प्राप्त होता है । इस स्टेशन द्वारा प्रेषित वाहक तरंगों की आवृत्ति है -
    10 KHz
    100 MHz
    10 MHz
    100 KHz
    3. एफ. एम. प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैण्ड का परास होता है -
    76 से 87 मेगाह के मध्य
    109 से 139 मेगाह के मध्य
    54 से 75 मेगाहर्ट्स के मध्य
    88 से 108 मेगाहर्ट्ज के मध्य
    4. पराश्रव्य तरंगें
    20 KHz से अधिक आवृत्ति वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगें
    20 KHz से अधिक आवृत्ति वाली यांत्रिक तरंगें हैं
    20 Hz से कम आवृत्ति वाली यांत्रिक तरंगें हैं
    20 Hzसे कम आवृत्ति वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं
    5. निम्न में से किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वान्टम सर्वाधिक होगी ?
    200 - 280 nm
    280 - 320 nm
    400 - 600 nm
    320 - 400 nm
    6. एक पिण्ड का पृथ्वी पर द्रव्यमान 6 kg है । अगर इसके द्रव्यमान को चन्द्रमा पर मापा जाय तो कितना होगा ?
    6 kg से कम
    1kg से कम
    6kg
    लगभग 1kg
    7. पानी के 4°C पर शरीर तैरता है , यदि तापमान 100°C हो जाए तो
    कोई परिवर्तन नहीं होगा
    शरीर डूब जाएगा
    कुछ अधिक भाग पानी में डूबेगा
    अधिक आसानी से तैरेगा
    8. दो उत्तरोत्तर श्रृंग ( Successive crests ) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त ( Successive troughs ) के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
    आवृत्ति ( Frequency )
    इनमें से कोई नहीं
    तरंगदैर्ध्य ( Wave length )
    आयाम ( Amplitude )
    9. कौन - सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?
    इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
    प्रकाश
    ध्वनि
    ऊष्मा
    10. ध्वनि निम्न प्रकार से चलती है -
    अप्रगामी तरंगों की तरह
    अनुप्रस्थ तरंगों की तरह
    अनुदैर्ध्य तरंगों की तरह
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    11. मिट्टी का तेल पानी के ऊपर इसलिए तैरता है , क्योंकि
    उसका घनत्व पानी के घनत्व के बराबर होता है
    उसका घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है
    उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है ।
    उपर्युक्त में से कोई नहीं
    12. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है ?
    रेडियो तरंग
    सूक्ष्म तरंग
    अवरक्त तरंग
    उपर्युक्त में से कोई नहीं
    13. एक क्रिकेट मैच में , तीव्रगामी गेंद को लपकते समय मैदान में स्थित एक क्षेत्र - रक्षक अपने हाथों को तीव्रगामी गेंद के साथ धीरे - धीरे पीछे की तरफ खींचता है ताकि वेग शून्य तक घटाया जा सके । यह क्रिया क्या निरूपित करती है ?
    न्यूटन का तृतीय गति - नियम
    ऊर्जा - संरक्षण नियम
    न्यूटन का प्रथम गति - नियम
    न्यूटन का द्वितीय गति - नियम
    14. एक क्रिकेट मैच में , तीव्रगामी गेंद को लपकते समय मैदान में स्थित एक क्षेत्र - रक्षक अपने हाथों को तीव्रगामी गेंद के साथ धीरे - धीरे पीछे की तरफ खींचता है ताकि वेग शून्य तक घटाया जा सके । यह क्रिया क्या निरूपित करती है ?
    न्यूटन का प्रथम गति - नियम
    न्यूटन का द्वितीय गति - नियम
    ऊर्जा - संरक्षण नियम
    न्यूटन का तृतीय गति - नियम
    15. गिरती हुई वर्षा की बूंदों को गोलीय आकृति का कारण है :
    ऊर्जा का सिद्धान्त
    जड़त्व का सिद्धान्त
    प्रत्यास्थता का सिद्धान्त
    पृष्ठ तनाव का सिद्धान्त
    16. निम्न में कौन - सी विद्युत चुम्बकीय तरंगें नहीं हैं ?
    अवरक्त किरणें
    अल्फा किरणें
    गामा किरणें
    एक्स - किरणें
    17. निम्नलिखित में से किस एक की उच्चतम ऊर्जा
    गामा - किरणें
    अल्फा - किरणे
    एक्स - किरणें
    बीटा - किरणें
    18. निम्नलिखित में से किन तरंगों को ध्रुवीकृत नहीं किया जा सकता ?
    पराबैंगनी किरणे
    रेडियों तरंगें
    एक्स - किरणें
    ध्वनि तरंगें
    19. पृथ्वी से दो किलोमीटर ऊपर उड़ते हुए किसी वायुयान से एक ईंट ऊर्ध्वाधर फेंकी जाती है । ईंट
    स्थिर त्वरण से गिरेगी
    कुछ समय तक स्थिर चाल से गिरेगी और फिर पृथ्वी के निकट आने पर स्थिर त्वरण से गिरेगी
    स्थिर चाल से गिरेगी
    स्थिर वेग से गिरेगी
    20. कोई वस्तु केवल गुरूत्व - क्रिया के अधीन निर्वात में मुक्त रूप से गिर रही है । निम्नलिखित में से कौन - सा एक , गिरने के दौरान , स्थिर बना रहता / बनी रहती है ?
    कुल यांत्रिक ऊर्जा
    स्थितिज ऊर्जा
    गतिज ऊर्जा
    कुल रेखीय संवेग
    21. कोई वस्तु केवल गुरूत्व - क्रिया के अधीन निर्वात में मुक्त रूप से गिर रही है । निम्नलिखित में से कौन - सा एक , गिरने के दौरान , स्थिर बना रहता / बनी रहती है ?
    स्थितिज ऊर्जा
    गतिज ऊर्जा
    कुल यांत्रिक ऊर्जा
    कुल रेखीय संवेग
    22. चन्द्रमा पर वायुमण्डल का अभाव किस कारण | से है ? |
    केवल निम्न गुरूत्वाकर्षण
    वायु अणु का उच्च पलायन वेग तथा निम्न गुरूत्वाकर्षण |
    वायु अणु का निम्न पलायन वेग तथा निम्न | गुरूत्वाकर्षण
    केवल वायु अणु का उच्च पलायन वेग
    23. चन्द्रमा पर वायुमण्डल का अभाव किस कारण | से है ? |
    केवल निम्न गुरूत्वाकर्षण
    वायु अणु का उच्च पलायन वेग तथा निम्न गुरूत्वाकर्षण |
    वायु अणु का निम्न पलायन वेग तथा निम्न गुरूत्वाकर्षण
    केवल वायु अणु का उच्च पलायन वेग
    24. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक :
    बढ़ जाता है
    घट जाता है
    वही रहता है
    कोई सम्बन्ध नहीं है
    25. दूरदर्शन प्रसारण में , चित्र - संदेशों का संचरण होता है -
    आवृत्ति माडुलन द्वारा
    आयाम माडुलन द्वारा
    कोण माडुलन द्वारा
    कला माडुलन द्वारा
    26. जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो निम्न में से कौनसा परिवर्तन होता है ?
    क्वथनांक व जमाव बिन्दु दोनों बढ़ते हैं
    क्वथनांक व जमाव बिन्दु दोनों घटते हैं
    क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
    क्वथनांक घटता है और जमाव बिन्दु बढ़ता है
    27. पृथ्वी के अभ्यंतर में -
    गहराई बढ़ते जाने के साथ तापमान गिरता है
    गहराई बढ़ते जाने के साथ तापमान बढ़ता है
    गहराई बढ़ते जाने के साथ दाब गिरता है
    गहराई बढ़ते जाने के साथ तापमान और दाब दोनों गिरते हैं
    28. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होता
    X - किरण
    अल्फा कण
    गामा किरण
    बीटा कण
    29. निम्नलिखित में से किस के द्वारा उत्पन्न तरंगों को दोलनदर्शी ( ऑसिलोस्कोप ) द्वारा देखा जा सकता है ?
    गामा किरणें
    X - किरणें
    दृश्य प्रकाश
    ध्वनि
    30. लोहे की सुई पारे की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है ?
    पानी के उत्प्लावन के कारण
    श्यानता के कारण
    गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण
    पृष्ठ तनाव के कारण

    Download & Share Complete PDF Of The Quiz

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScore
    1.Kaushal verma23 / 30
    2.Saurav Suman22 / 30
    3.JATIN KUMAR MEENA20 / 30
    4.Yaduvanshi19 / 30
    5.Shyam sundar19 / 30
    6.Avinash arya17 / 30
    7.Devesh Prajapati16 / 30
    8.Ravi kumar gupta16 / 30
    9.pawan kumar16 / 30
    10.S k m15 / 30

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post