नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं | आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |
क्विज में भाग लेने के नियम -:
Quiz Time -From 06:30 PM, 17-APR-2020 To 05:45 PM, 18-APR-2020
नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
क्विज में सही जानकारी भरें ।
आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
Solve Quiz & Check Score
View Answers & Download PDF
1. निम्न में से कौन - सा एक कथन सही है ?
तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है ।
आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वाय में वेग प्रभावित नहीं होता ।
वायु में ध्वनि वेग , दाब पर निर्भर नहीं करता है ।
आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि वेग कम हो जाता है ।
View Answer
2. टेप रिकार्डर तथा अन्य ध्वनि तंत्रों पर अंकित पद ' डॉल्बी B ' अथवा ' डॉल्बी C ' किसे निर्दिष्ट करता है ?
आयाम मॉडुलित तंत्र
आवृत्ति मॉडुलित तंत्र
रव ह्रास परिपथ
दोनों DC तथा AC शक्ति प्रयोग में लाई जा सकती हैं
View Answer
3. दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
अल्ट्रावायलेट
दृश्य प्रकाश
माइक्रोवेव
इन्फ्रारेड
View Answer
4. टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
आवृत्ति आरोपण
आयाम आरोपण
समय विस्तार गुणन
स्पंद संकेत आरोपण
View Answer
5. दूरदर्शन प्रसारणों में ध्वनि संकेतों को प्रेषित करने में प्रयुक्त तकनीक है -
समय विभाजन मल्टीफ्लेक्सिंग
आवृत्ति मॉडुलन
आयाम मॉडुलन
नाड़ी संकेत मॉडुलन
View Answer
6. टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है ?
अवरक्त
दृश्य
पराबैंगनी
उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer
7. निम्नलिखित में से कौन - सा विद्युत - चुम्बकीय विकिरण टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
अवरक्त
पराबैंगनी
सूक्ष्मतरंग
उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Answer
8. एक टीवी सेट को चलाने के लिए निम्नलिखित में से किसे एक टीवी रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है -
रेडियो तरंगें
प्रकाश तरंगें
सूक्ष्म तरंगें
ध्वनि तरंगें
View Answer
9. मनुष्यों के लिए शोर की सह - सीमा करीब करीब होती है -
125 डेसीबल्स
85 डेसीबल्स
45 डेसीबल्स
155 डेसीबल्स
View Answer
10. किस स्तर ( डेसीबेल ) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है ?
80 dB
120 dB
30 dB
100 dB
View Answer
11. जब दो लोग आपस में बात करते हैं तब कितने डेसीबल ध्वनि उत्पन्न होती है ?
लगभग 100 डेसीबल
लगभग 30 डेसीबल
लगभग 5 डेसीबल
लगभग 10 डेसीबल
View Answer
12. 100 डेसीबल की आवाज ( Noise ) की प्रबलता का स्तर संगत होगा
शोर - शराबे वाली गली की आवाज से
सुनाई भर देने वाली आवाज से
यंत्र कारखाने के शोर से
सामान्य वार्तालाप से
View Answer
13. किसी टी. वी. सेट को चलाने के लिए रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
प्रकाश तरंगों का
सूक्ष्म तरंगों का
रेडियों तरंगों का
ध्वनि तरंगों का
View Answer
14. सामान्यतः स्त्रियों की आवाज का तारत्व -
उतना ही होता है जितना पुरुषों की आवाज का
पुरुषों की तुलना में बहुत कम होता है
पुरुषों की तुलना में अधिक होता है
पुरुषों की तुलना में मामूली कम होता है
View Answer
15. जब सितार और बाँसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाए तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद , निम्नलिखित में अंतर का कारण किया जा सकता है
तारत्व , प्रबलता और ध्वनिगुणता
केवल ध्वनिगुणता
तारत्व और प्रबलता
केवल प्रबलता
View Answer
16. रेडियो तरंगों के विक्षेपण के लिए वायुमण्डल के निम्नलिखित स्तरों में से कौन - सा स्तर उत्तरदायी है ?
मध्यमंडल ( मेसोस्फियर )
समतापमण्डल ( स्ट्रेटोस्फियर )
क्षोभमंडल ( ट्रोपोस्फियर )
आयनमंडल ( आयनोस्फियर )
View Answer
17. ध्वनि के पुनरुत्पाद ( Reproducing ) के लिए एक सीडी ( कम्पैक्ट डिस्क ) आडियो प्लेयर ( audio player ) में प्रयुक्त होता है
क्वार्ट्स क्रिस्टल
बेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
लेसर बीम
टाइटेनियम नीडिल
View Answer
18. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है -
100 db
120 db
90 db
60 db
View Answer
19. कॉस्मिक किरणों के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से कौनसा सही नहीं है ?
वे विद्युत चुम्बकीय तरंगें होती हैं
वे बहुत अधिक ऊर्जा वाले आवेशित कणों से बनी होती
उनकी तरंगदैर्ध्य बहुत छोटी होती है
वे सूर्य से उत्पन्न होती हैं
View Answer
20. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है -
20,000 हर्ट्स से अधिक
10,000 हर्ट्स से कम
1,000 हर्ट्स के बराबर
उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer
21. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती हैं -
द्रवों में
निर्वात में
गैसों में
ठोस में
View Answer
22. ध्वनि तरंगें -
ठोस तथा गैस दोनों माध्यम में चल सकती हैं
केवल गैसों में चल सकती हैं
निर्वात में चल सकती हैं
केवल ठोस माध्यम में चल सकती हैं
View Answer
23. ध्वनि का वेग महत्तम होता है -
धातु ( Metal ) में
निर्वात ( Vacuum ) में
वायु ( Air ) में
द्रव ( Liquid ) में
View Answer
24. निम्नांकित में ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
वायु में
द्रव में
धातु में
निर्वात में
View Answer
25. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए घटती जाती है । यह प्रपंच ( फिनामिनॉन ) उदाहरण है -
जूल - थॉमसन प्रभाव का
कॉम्पटन प्रभाव का
रमन प्रभाव का
डॉप्लर प्रभाव का
View Answer
26. सोनार ( SONAR ) में हम उपयोग करते हैं -
श्रव्य ध्वनि तरंगों का
अवश्रव्य तरंगों का
रेडियो तरंगों का
पराश्रव्य तरंगों का
View Answer
27. कॉस्मिक किरणें
आवेशित कण हैं ।
अनावेशित कण हैं ।
आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती हैं ।
उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Answer
28. स्पष्ट रूप से प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है -
16.5 मीटर
165 मीटर
165 फीट
16.5 फीट
View Answer
29. ध्वनि का वायु में वेग अनुमानतः है -
10 किमी / से .
10 मील / मिनट
3 × 10¹⁰ सेमी / से .
330 मीटर / से .
View Answer
30. चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं । इसका कारण है ।
वे पराध्वनि तरंगें निकालते हैं और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते हैं ।
उनकी रात्रि दृष्टि बहुत अच्छी होती है ।
उनकी आंखों के तारे बड़े होते हैं ।
प्रत्येक चिड़िया ऐसा कर सकती है ।
View Answer
Top 10 Scorer Of The Quiz
Sr. No. Name Score
1. Saurav Suman 28 / 30
2. Pawan kumar 27 / 30
3. K.k.verma 21 / 30
4. Retu 21 / 30
5. Brajesh kumar patel 19 / 30
6. विपिन 18 / 30
7. Deepa 17 / 30
8. Yaduvanshi 17 / 30
9. Surendra 17 / 30
10. Sattar 17 / 30