भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 4 ( भौतिक मात्राएँ, इकाइयाँ और मापन )

Physics Quiz - 4

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=FnMEi3Qo

1. प्रकाश - रसायन में ' आइंस्टाइन ' एक इकाई है और इसका मान है -
6.02×10 ²³ क्वान्टा
10 eV ऊर्जा
3 . 70×10 ¹⁰ excited molecules
10⁻⁸ सेकण्ड
2. रेडियोधर्मिता की इकाई है :
कैन्डेला
आंगस्ट्राम
क्यूरी
फर्मी
3. एनीमोमीटर ' से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है ?
पवन वेग
प्रकाश की तीव्रता
पानी की गहराई
पानी के बहाव की गति
4. ऊर्जा संरक्षण के नियम के अनुसार जब किसी स्वचालित वाहन इंजन में पिस्टन किसी सिलेण्डर में गैस सम्पीडित करता है तब निम्नलिखित में से क्या घटित होता है ?
गैस में रासायनिक परिवर्तन होगा
गैस की गतिज ऊर्जा में वृद्धि होगी
गैस की अवस्था में परिवर्तन होगा
उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. चुम्बकीय क्षेत्र बल की SI इकाई है :
वेबर / मी ,
ओएरस्टेड
एम्पियर / मी
टेस्ला
6. वैद्युत क्षेत्र तीव्रता का मात्रक है :
न्यूटन / कूलाम्ब
वोल्ट / कूलाम्ब
न्यूटन / एम्पियर
न्यूटन
7. निम्न में से कौन चुम्बकीय क्षेत्र की इकाई नहीं है
वेबर
टेसला
गॉस
न्यूटन / एम्पीयर - मी
8. निम्नलिखित में से किसे 1500° सेन्टीग्रेड से अधिक ताप मापन हेतु प्रयोग में लाया जा सकता है ?
चिकित्सा सम्बन्धी थर्मामीटर
तापवैद्युतयुग्म थर्मामीटर
प्लेटिनम प्रतिरोध थर्मामीटर
पायरोमीटर
9. पायरोमीटर का प्रयोग करते हैं .
आर्द्रता नापने में
गहराई नापने में
तापक्रम नापने में
ऊँचाई नापने में
10. पायरोमीटर निम्नलिखित को मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उच्च तापमान
वायुदबाव
आर्द्रता
भूकम्प की तीव्रता
11. पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है ?
सोलर रेडिएशन को
सन स्पॉट को
पौधों के ताप को
हवा ताप को
12. निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है ?
विकिरण तापमापी
द्रव तापमापी
गैस तापमापी
ताप - विद्युत तापमापी
13. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
आडियोमीटर
सेक्सटैन्ट
गैल्वेनोमीटर
सोनार
14. सोनार ' अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है -
डॉक्टरों द्वारा
नौसंचालकों द्वारा
अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
इंजीनियरों द्वारा
15. वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो , वह है
वाष्प दबाव थर्मामीटर
गैस थर्मामीटर
पूर्ण विकिरण ( radiation ) पायरोमीटर
पारे का थर्मामीटर
16. निम्नलिखित संयंत्रों में से किसका उपयोग अत्या धक उच्च ताप को मापने में किया जाता है ?
पायरोमीटर
फोटोमीटर
फोनोमीटर
पैक्नोमीटर
17. पायरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता
घनत्व के
आर्द्रता के
वायुमंडलीय दाब के
उच्च ताप के
18. सापेक्ष आर्द्रता ( Relative Humidity ) नापी जाती
पोटेन्शियोमीटर से
लैक्टोमीटर से
हाइग्रोमीटर से
हाइड्रोमीटर से
19. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?
अमीटर - विद्युत धारा
पायरोमीटर - उच्च ताप
एनीमोमीटर - वायु की चाल
टेकियोमीटर - दाबान्तर
20. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
मैनोमीटर - दाब
काब्यूरेटर - आन्तरिक दहन इंजन
सीस्मोमीटर - पृष्ठतल की वक्रता
कार्डियोग्राफ - हृदयगति
21. निम्नलिखित में से कौन - सा एक सुमेलित नहीं है ?
डेसीबल ध्वनि की प्रबलता की इकाई
सेल्सियस ऊष्मा की इकाई
अश्वशक्ति शक्ति की इकाई
समुद्री मील नौसंचालन में दूरी की इकाई
22. वायुमण्डलीय दबाव को मापने में किस यन्त्र का उपयोग किया जाता है ?
मैनोमीटर
हाइड्रोमीटर
बैरोमीटर
हाइग्रोमीटर
23. वायु में नमी की मात्रा मापने हेतु निम्नलिखित में से कौन - सा उपकरण उपयोग में लाया जाता है ?
हाइड्रोमीटर
हिप्सोमीटर
हाइग्रोमीटर
पिक्नोमीटर
24. हाइग्रोमीटर से नापा जाता है
उच्च ताप
वातावरणीय दाब
वातावरणीय आर्द्रता
वायु वेग
25. हवा में आर्द्रता को नापने के लिए कौन - सा उपठ करण प्रयोग में लाया जाता है ?
यूडियोमीटर
स्पेक्ट्रोमीटर
हाइग्रोमीटर
हाइड्रोमीटर
26. वायु की आर्द्रता मापने के लिए कौन - सा यन्त्र प्रयोग में लाया जाता है ?
हाइग्रोमीटर
मैनोमीटर
ओडोमीटर
हाइड्रोमीटर
27. निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है ?
कोमोग्राफ के द्वारा
सिस्मोग्राफ के द्वारा
स्टेथोस्कोप के द्वारा
पेरीस्कोप के द्वारा
28. भूकम्प की तीव्रता किससे मापी जाती है ?
पोलीग्राफ
हाइड्रोमीटर
सिस्मोग्राफ
बैरोमीटर
29. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम
तूफानी होगा
ठण्डा होगा
वर्षायुक्त होगा
स्थिर तथा शांत होगा
30. बैरोमीटर में पारे के तल की अचानक गिरावट सूचक हैं ।
साफ मौसम का
तूफान का
भारी वर्षा का
बर्फबारी का

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post