आप इस क्विज के अंत में इसके प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हो और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
आप इस क्विज के अंत में इसके प्रश्नों के सही उत्तर देख सकते हो और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
View Answers & Download PDF
यहाँ ऊपर दी गयी क्विज के उत्तर दिए गये हैं , जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
- 1. साइकिल और कारों में बॉल - बेयरिंग का प्रयोग होता है , क्योंकि -
- पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का वास्तविक क्षेत्र बढ़ जाता है
- पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र घट जाता है
- पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र बढ़ जाता है
- उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
- 2. भूकम्प अधिकेन्द्र क्या होता है ?
- पृथ्वी के भीतर बिन्दु , जहाँ भ्रंश के पास संचलन होता है
- बिन्दु , जहाँ पर भूकम्प - लेखी अवस्थित होता है
- सम्बन्धित भूकम्पों के समूह का सन्निकट केन्द्र
- उस स्थान के प्रत्यक्षत : ऊपर बिन्दु , जहाँ भ्रंश क्षेत्र के साथ संविदारण होता है
- 3. सुनामी किसके द्वारा नहीं होती ?
- प्रभंजन
- समुद्रतलीय भूस्खलन
- ज्वालामुखी उद्गार
- भूकम्प
- 4. तेल से अंशतः भरा हुआ तेल का एक टैंकर समतल सड़क पर आगे की ओर एकसमान त्वरण से जा | रहा है । तेल का मुक्त पृष्ठ
- परवलयी वक्र का आकार लेगा
- क्षैतिज बना रहेगा
- क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर | कम गहराई होगी
- क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर अधिक गहराई होगी
- 5. भारहीनता होती है :
- निर्वात की स्थिति में
- जब गुरुत्वाकर्षण घटता है
- गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थिति
- उपरोक्त में कोई नहीं
- 6. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार हो जायेगा
- अधिक लम्बा
- गोलाकार
- अधिक छोटा
- वही रहेगा
- 7. एक भारहीन रबर के गुब्बारे में 200 ग्राम जल भरा जाता है । जल में इसका भार होगा
- 200N
- Metvύe
- 100N
- 400N
- 8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1 . जब गोला मध्य स्थान से गुजरता है , तो त्वरण शून्य होता है । 2 . हर आवर्तन में दोलक दो बार किसी एक निर्दिष्ट वेग को | प्राप्त करता है । 3 . दोलन के दौरान जब गोला चरम सीमा पर पहुँचता है , तो उसकी गति और त्वरण दोनों शून्य होते हैं । 4 . सामान्य दोलक का दोलन - आयाम समय के साथ - साथ कम होता जाता है । इन कथनों में कौन - से सही हैं ?
- 2 , 3 और 4
- 1 , 2 और 4
- 1 और 2
- 3 और 4
- 9. निम्न कथनों पर विचार कीजिए - एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर तीव्र गति से जाता हुआ चार पहियों वाला वाहन 1 . बाहरी पहियों पर उलटेगा , 2 . अन्दर के पहियों पर उलटेगा 3 . बाहर की तरफ फिसलेगा , 4 . अन्दर की तरफ फिसलेगा इनमें कौन - से कथन सही हैं ?
- 2 और 4
- 1 और 4
- 2 और 3
- 1 और 3
- 10. एक मैदान में ' A ' तथा ' B ' दो स्थित बिन्दु हैं , एक साइकिल सवार ' C ' ऐसे जाता है कि कोण ACB सदैव समकोण रहे । इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन - सा एक सही है ?
- साइकिल सवार का पथ वृत्ताकार है
- साइकिल सवार का पथ दीर्घवृत्त है
- साइकिल सवार का पथ चरघाताँकी वक्र है
- उपरोक्त चाल सम्भव नहीं है
- 11. यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1 % कम हो जाए तब पृथ्वी के तल पर ' g ' का मान
- 0.5 % कम हो जाएगा
- 2 % कम हो जाएगा
- 0.5 % बढ़ जाएगा
- 2 % बढ़ जाएगा
- 12. जब किसी पिण्ड को चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थान पान्तरित किया जाता है तो
- पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा घट जाती
- पृथ्वी पर उसका भार तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
- पृथ्वी पर उसका भार घट जाता है और मात्रा बढ़ जाती
- पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
- 13. एक व्यक्ति जिसका पृथ्वी पर भार 62 कि . ग्रा . है , उसका भार चन्द्रमा पर लगभग 10 कि . ग्रा . होगा । अन्तरिक्ष में उसका भार क्या होगा ?
- 35 कि . ग्रा .
- 70 कि . ग्रा .
- 00 ( शून्य )
- 54 कि . ग्रा .
- 14. एक वस्तु का द्रव्यमान 100 किग्रा है ( गुरुत्वजनित त्वरण , g = 10m / s ) | अगर चन्द्रमा पर गुरुत्वजनित त्वरण है , 6 m / sec2 तो चन्द्रमा पर वस्तु का द्रव्यमान होगा
- 60 किग्रा
- 100 किग्रा
- 100 / 6 किग्रा
- 600 किग्रा
- 15. एक व्यक्ति किसी घर्षणरहित क्षैतिज धरातल पर खड़ा है । इस धरातल पर एक निश्चित दूरी तक वह कैसे आगे बढ़ सकता है ?
- कूदकर
- लुढ़ककर
- छींककर
- दौड़कर
- 16. यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो निम्न में से कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी ?
- द्रव्यमान
- सान्द्रता
- घनत्व
- आयतन
- 17. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
- भार
- आयतन
- द्रव्यमान
- घनत्व
- 18. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो
- उसका भार बढ़ जाता है
- उसका भार घट जाता है
- उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है
- वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है
- 19. साधारण यंत्र किसी व्यक्ति की सहायता करता है -
- उतनी ही मात्रा में काम अधिक तेजी से करने में
- उतनी ही मात्रा में काम धीरे - धीरे करने में
- कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही मात्रा में काम करने में
- कम काम करने में
- 20. एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है उस लड़की के खड़े हो जाने पर प्रणोद आ वर्तकाल - |
- कम हो जाएगा
- अपरिवर्तित रहेगा
- अधिक हो जाएगा
- लड़की की ऊँचाई पर निर्भर करेगा
- 21. एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 मी. / से. ² के एक समान त्वरण के साथ गिरायी जाती है । 3 सेकेण्ड के बाद उसका वेग क्या होगा ?
- 9.6 मी. / से.
- 29.4 मी. / से.
- 9.8 मी. / से.
- 39.3 मी. / से.
- 22. लोलक की कालावधि ( Time - Period ) -
- लम्बाई के ऊपर निर्भर करता है
- समय के ऊपर निर्भर करता है ।
- द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है
- तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है उत्तर :
- 23. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती हैं
- लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
- गर्मियों में दिन लम्बे होने के कारण
- कुण्डली में घर्षण के कारण
- गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है
- 24. घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित है ?
- एडिसन प्रभाव
- प्रकाश विद्युत प्रभाव
- दाब विद्युत प्रभाव
- जॉन्सन प्रभाव
- 25. किसी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी में लोलक घड़ी के लो लक के समतुल्य पुर्जा होती है -
- क्रिस्टलीय दोलित्र
- सतोलक चक्र
- ट्रांजिस्टर
- डायोड
- 26. एक मनुष्य स्थिर नाव से 5 मीटर प्रति सेकेंड की चाल से कूदा और नाव 0 . 5 मीटर प्रति सेकेंड की चाल से खिसकी । बताएं कि नाव का द्रव्यमान मनुष्य के द्रव्यमान का कितना गुना है ?
- 4.5 गुना
- 5.5 गुना
- 2.5 गुना
- 10 गुना
- 27. प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा -
- ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन पर
- ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
- ऊपर के छेद के केवल क्षेत्रफल पर
- ऊपर के छेद पर रखा गया वजन व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
- 28. समान गति से जा रहे हवाई जहाज से यदि एक बम नीचे गिराया जाता है तो बम के नीचे पहुँचने तक हवाई जहाज की स्थिति क्या होगी ?
- आगे या पीछे उसकी गति पर निर्भर
- बम गिरने के स्थान से आगे
- बम के ठीक ऊपर
- बम गिरने के स्थान के पीछे
- 29. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है , तो
- भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
- इसका द्रव्यमान ( Mass ) बदल जाएगा
- न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
- इसका भार बदल जाएगा , परन्तु द्रव्यमान नहीं
- 30. ' पीसा ' ( Pisa ) की झुकी हुई मीनार गिः नहीं जाती है , क्योंकि -
- इसका गुरुत्वाकर्षण केन्द्र निम्नतम स्थिति में रहता है
- गुरुत्वाकर्षण केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर लाइन ( रेखा ) तल के अन्दर रहती है
- वह शीर्ष भाग में पतली ( Tapper ) हो गई है
- वह बड़े तल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है
Download & Share Complete PDF Of The Quiz
866 KB