30 जनवरी 2021 को ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहे है ?केन विलियमसन
संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ युद्धाभ्यास ’ किन दो देशों के बीच आयोजित किया जाएगा ?भारत - अमेरिका
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ( SJVNL ) किस देश में 679 मेगावाट की लोअर ‘ अरुण जल विद्युत परियोजना ’ का निर्माण करेगा ?नेपाल
पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में किस देश ने सबसे ज्यादा पदक जीते है ?भारत
किस राज्य की सरकार ने ‘ जनता दर्शन मोबाइल एप ’ को लॉन्च कियाउत्तर प्रदेश
Caring For Life : The Cipla Story Since 1935 पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?तुलसी वत्सल
संयुक्त राष्ट्र के किस संगठन ने वर्ष 2020 को वर्स्ट ईयर ऑन रिकॉर्ड घोषित किया है ?WTO
किस राज्य में ‘ भूगर्भ जल पोर्टल ’ शुरू किया गया है ?उत्तर प्रदेश
किस अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया का ‘ पहला नागरिक अंतरिक्ष मिशन ( First All Civilian Mission ) Inspiration - 4 ’ लॉन्च करने की घोषणा कीSpace - x
कहाँ पर पहली बार बर्फ पर ‘ क्रिकेट चैंपियनशिप 2021 ’ का आयोजन किया गया है ?श्रीनगर
कर्नाटक राज्य के कृषि विभाग के ब्रांड एंबेसडर ’ कौन बने है ?दर्शन
उत्तर भारत का पहला ‘ डॉग पार्क ( Dog Park ) ’ कहाँ स्थापित किया जाएगा ?चंडीगढ़
‘ राष्ट्रीय बागबानी मेला 2021 ’ का आयोजन भारत के किस शहर में हुआ है ? **बेंगलुरू
सबसे तेज 40 लाख लोगों का कोरोना टीकाकरण करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया है ?भारत
भारतीय वायुसेना के दक्षिणी वायु कमान के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह
पेट्रोनेट LNG लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( MD & CEO ) किसे नियुक्त किया गया है ?अक्षय कुमार सिंह
किस इंश्योरेंस कंपनी ने किसानों के लिए ‘ कृषि सखा ऐप ’ को लॉन्च किया है ?भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस
BCCI ने इतिहास में पहली बार किस ट्रॉफी के 2020-21 सत्र को रद्द करने का फैसला किया है ?रणजी ट्रॉफी ( Ans )
‘ मिशन रोजगार ’ जागरुकता महाअभियान किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?उत्तर प्रदेश
‘ गूगल क्लाउड ’ के नए प्रबंध निदेशक ( MD ) कौन बने है ?विक्रम सिंह बेदी
1 फरवरी 2021 को ‘ भारतीय तटरक्षक बल ’ ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?45 वां
कौन सी स्पेस एजंसी दिसम्बर 2021 में ‘ मानव रहित अंतरिक्ष यान ( Unmanned Space Craft ) गगनयान ’ को लॉन्च करेगी ?ISRO
किस IIT के छात्रों ने चार किलो का ‘ मानव रहित ड्रोन हेलीकॉप्टर ’ बनाया है ?IIT कानपुर
‘ विश्व कैंसर जागरूकता दिवस ( World Cancer Day ) ’ कब मनाया गया है ?4 फरवरी
‘ विश्व आद्रभूमि दिवस ( World Wetlands Day ) ’ कब मनाया गया2 फरवरी
‘ The Little Book or Encouragement ’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?दलाई लामा
‘ RBI ’ ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?10.5 %
‘ Reinvention ’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?नताशा मालपाणी ओसवाल
भारत के किस पड़ोसी देश ने ‘ 4 फरवरी 2021 ’ को अपना 73 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है ?श्रीलंका
देश का पहला इग्लू कैफे ( Igloo Cafe ) किस केंद्रशासित प्रदेश में खोला गया है ? **जम्मू कश्मीर
कौन सा देश दुनिया के पहले ऊर्जा द्वीप के निर्माण के लिए एक परियोजना का निर्माण करेगा ?डेनमार्क
किस राज्य की सरकार ने हर घर पानी , हर घर सफाई मिशन की शुरुआत की है ?पंजाब
By Many A Happy Accident : Recollections Of A Life पुस्तक लॉन्च हुई है , यह पुस्तक किसने लिखी है ?मोहम्मद हामिद अंसारी
देश के पहले ‘ एम्प्युटी क्लीनिक ( Amputee Clinic ) ’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?चंडीगढ़
द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट ( EIU ) द्वारा जारी ‘ लोकतंत्र सूचकांक ( Democracy Index ) 2020 ’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?नॉर्वे
किस राज्य की सरकार ने ‘ भिखारी मुक्त योजना ’ को शुरू किया है ?राजस्थान
ऑक्सफोर्ड ( Oxford ) ने किस शब्द को ऑक्सफोर्ड हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर ( Oxford Hindi Word of the Year ) 2020 के रूप में नामित किया है ?आत्मनिर्भरता
इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की सरकार ने किस अभियान को शुरू किया है ?स्विच दिल्ली
‘ अजीत विनायक गुप्ते ’ को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है ?मिस्र
वियतनाम देश के फिर से राष्ट्रपति कौन बने है ?गुयेन फु ट्रोंग
भारत का पहला केंद्रीकृत ‘ AC रेलवे टर्मिनल ’ कहाँ स्थापित किया जाएगा ?बेंगलुरु
किस राज्य की सरकार ने चाय बगीचा धन पुरस्कार योजना ’ को शुरु किया है ?असम
किस देश ने जैव ईंधन द्वारा संचालित दुनिया के पहले रॉकेट ‘ स्टारडस्ट 1.0 रॉकेट ( Stardust 1.0 Rocket ) को लॉन्च किया है ?अमेरिका
एशियन क्रिकेट काउंसिल ( ACC ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?जय शाह
अंकन बनर्जी को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गयामोजाम्बिक
‘ इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020 ’ में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है ?महाराष्ट्र
स्मार्टफोन ब्रांड ‘ Redmi India ’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?सोनू सूद
जेफ बेजोस के इस्तीफे के बाद अब Amazon के नए CEO कौन बनेएंडी जेसी
1 फरवरी , 2021 को भारत की पहली महिला अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गई है ?18 वीं
’ देश का पहला आंधी - तूफ़ान अनुसंधान परीक्षण केंद्र ( Thunderstorm Research Testbed ) किस‘ राज्य में बनाया जाएगा ?उड़ीसा
‘ पल्स पोलियो अभियान 2021 ’ को किसने शुरू किया है ?रामनाथ कोविंदर्भ
‘ आसियान - इंडिया हैकाथॉन 2021 ’ ( ASEAN India Hackathon 2021 ) को किसने संबोधित किया है ?रमेश पोखरियाल निशंक
‘ RBI ने रेपो रेट ( Repo rate ) ’ को पहले की तरह कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है ?4 %
‘ अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस ’ कब मनाया गया है ?4 फरवरी
रतलाम जिले ने एक दिन में नशा मुक्ति के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाकर विश्व रिकार्ड बनाया है , यह जिला किस राज्य में स्थित है ?मध्य प्रदेश
किस शहर की मेट्रो पराबैंगनी किरणों ( Ultraviolet Rays ) से मेट्रो कोच को सैनिटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो सेवा बन गईलखनऊ मेट्रो
किस कंपनी को अमेरिका से दुनिया का पहला ‘ कार्बन - न्यूट्रल ’ ऑयल प्राप्त हुआ है ?रिलीयन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
8 वें भारत अंतर्राष्ट्रीय रेशम मेले का उद्घाटन किसने किया है ?स्मृति ईरानी
‘ Mo Jungle & Know Your Forest Land ’ मोबाइल एप को किस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया है ?उड़ीसा ( Ans )
‘ भारत की सबसे युवा महिला पायलट ’ कौन बन गयी है ?आयशा अजीज
किस बैंक ने बच्चों के लिए फेडफ़र्स्ट बचत खाता योजना को शुरू किया है ?फेडरल बैंक
ई - स्पोर्ट्स के लिए भारत की पहली आभासी अकादमी ’ किसके द्वारा स्थापित की जाएगी ?Asus
‘ सैय्यद मुश्ताक अली टी -20 ट्रॉफी ’ किस राज्य की टीम ने जीतीतमिलनाडु
‘ भारत का पहला वेटलैंड संरक्षण प्रबंधन केंद्र ’ कहाँ स्थापित किया गया है ?चेन्नई
‘ थीपुसम त्यौहार ’ किस राज्य में मनाया गया है ?तमिलनाडु
‘ चौरी चौरा के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?नरेंद्र मोदी
‘ 13 वें एयरो इंडिया 2021 ’ का आयोजन किस शहर में हुआ है ?बेंगलुरु
फेसबुक के पहले मुख्य अनुपालन अधिकारी ( CCO ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?हेनरी मोनिज़
किसे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘ महात्मा पुरस्कार ’ से सम्मानित किया गया है ?मनीष सिसोदिया
इंडिया इंफोलाइन लिमटेड ( IIFL ) के नए CEO कौन बने है ?मनोज शेनॉय
आयुष्मान भारत योजना का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) किसे नियुक्त किया गया है ?R. S . शर्मा
‘ फाइज़र और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ’ को मिलाकर कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है ?ब्रिटेन
‘ जो डिमियो ( Joe Dimeo ) ’ चेहरे एवं दोनों हाथो का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कराने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बन गए है यह किस देश के है ?अमेरिका
‘ कोरोना से मुक्त होने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश ’ कौन सा बन गयाअंडमान और निकोबार द्वीप समूह
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ( NSC ) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?S.N सुब्रमण्यन
महिंद्रा फाइनेंस के नए अध्यक्ष कौन बने है ?अनीश शाह
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ( BFI ) के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?अजय सिंह
भारत के इतिहास में पहली बार पेपर लैस बजट किसके द्वारा संसद में पेश किया गया है ?निर्मला सीतारमण
तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) कौन बने है ?राजीव रंजन
‘ महाराष्ट्र कोंग्रेस के नए अध्यक्ष कौन बने है ?नाना पटोले
रक्षा मंत्रालय ने सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो टैक्टिकल ( SDR - Tac ) शिप - बोर्न सिस्टम की खरीद के लिए किस भारतीय कंपनी के साथ समझौता किया है ?BEL
भारतीय एथलीट हिमा दास को किस राज्य के पुलिस उपाधीक्षक ( DSP ) के रूप में नियुक्त किया गया है ?असम
द्वितीय भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन 2021 ( 2nd Maritime India Summit 2021 ) का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया है ?पत्तन , पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
देश की पहली चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना किस राज्य में शुरू होगी ?मध्यप्रदेश
कौनसा देश 2021 में होने वाले विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन ( World Sustainable Development Summit ) की मेजबानी करेगा ?भारत
कॉरपोरेट उत्कृष्टता के लिए इकनॉमिक्स टाइम अवार्ड में बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 किसने जीता है ?शक्तिकांत दास
IEA द्वारा जारी इंडिया एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट 2021 में किस वर्ष तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कन्जयूमर बन जायेगा ?2030
भारत सरकार ने किस देश के साथ शहतूत बांध निर्माण के लिए समझौता किया है ?अफगानिस्तान
कौन सी कंपनी लद्दाख में भारत की पहली भूतापीय ऊर्जा परियोजना का निर्माण करेगी ?ONGC
किस भारतीय बैंक ने जापान के सबसे बड़े बैंक MUFG बैंक के समझौता किया है ?ICICI बैंक
किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े पवन ऊर्जा संयंत्र ( Offshore Wind Farm ) स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है ?दक्षिण कोरिया
Aegon Life Insurance कंपनी के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( MD & CEO ) कौन बने है ?सतीश्वर बालाकृष्णन
11 फरवरी को किसकी पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है ?पंडित दीनदयाल उपाध्याय
101 शहीद कोरोना योद्धाओं की याद में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड़ योद्धा स्मारक बनाने की घोषणा की है ?उड़ीसा
हाल ही में CRPF की कोबरा कमांडो यूनिट में पहली बार महिला टीम को शामिल किया गया है , वर्तमान में CRPF के अध्यक्ष कौन है ?आनंद प्रकाश माहेश्वरी
व्हिटनी वूल्फ हर्ड दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति बन गई है , यह किस देश की है ?अमेरिका
मिस इंडिया 2020 का खिताब किसने जीता है ?मानसा वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम राज्य में असोम माला कार्यक्रम का शुभारंभ किया है , इसका मुख्य उद्देश्य क्या है ?सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ावा
केंद्र और किस राज्य के बीच साइंस सिटी परियोजना के निर्माण को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं ?उत्तराखंड
किस भारतीय एयरपोर्ट ने ACI वर्ल्डस वॉयस ऑफ द कस्टमर अवार्ड जीता है ?केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु
कर्नाटक विधान परिषद के नए अध्यक्ष कौन बने है ?बसावराज होरट्टी
विश्व दलहन दिवस ( World Pulses Day ) कब मनाया गया है ?10 फरवरी
मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PMFBY ) के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं ?16000
भारतीय सेना ने कहां देश के सबसे ऊंचे झंडे की आधारशिला रखी है ?गुलमर्ग
नितिन गड़करी ने भारत का पहला CNG से चलने वाले ट्रैक्टर को लॉन्च किया है , CNG की फुल फॉर्म क्या होती है ?Compressed Natural Gas
जनवरी 2021 के लिए किसे ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?ऋषभ पंत
कर्नाटक का 31 वां जिला कौन सा बन गया है ?विजयनगर
Legend of Suheldev : The King Who Saved India पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?अमीश त्रिपाठी
हाफ बिजली बिल योजना को किस राज्य की सरकार ने शुरू कियाछत्तीसगढ़
विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) की पहली महिला महानिदेशक ( Director General ) कौन बनी है ?नागोजी ओकोंजो - इवेला
विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( International Day of Women and Girls in Science ) कब मनाया गया है ?11 फरवरी
बायो एशिया किस राज्य द्वारा आयोजित एक प्रमुख शिखर सम्मेलनतेलंगाना
दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप कौन बनाएगा ?SKAO
आकाशवाणी संगीत सम्मेलन अब किस नाम से जाना जाएगा ?भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी संगीत Ans )
Turn Around India : 2020- Surmounting Past Legacy पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?R.P गुप्ता
मराठी साहित्य के क्षेत्र में विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ( Vinda Karandikar Lifetime Achievement Award ) से किसे सम्मानित किया गया है ?रंगनाथ पठारे
किस राज्य की सरकार ने भोग योजना को शुरू किया है ?उत्तरप्रदेश
We will Surely Sustain पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?अभिजीता गुप्ता
US चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की पहली महिला CEO कौन बनी है ?सुज़ाने क्लार्क
Unfinished : A Memoir पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?प्रियंका चोपड़ा जोन्स
SBI ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?[ - 7.0 % ]
ICC ने किस भारतीय कंपनी के साथ 2023 तक ग्लोबल पार्टनर की साझेदारी की है ?BYJUS
विश्व रेडियो दिवस ( World Radio Day ) कब मनाया गया है ?13 फरवरी
चंडीगढ़ कांग्रेस ( Chandigarh Congress ) के नए अध्यक्ष कौन बनेसुभाष चावला
किस राज्य में महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है ?उत्तर प्रदेश
Parliamentary Messenger In Rajasthan पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?के.एन. भंडारी
NASA ने अपना SPHEREx मिशन लॉन्च करने के लिए किस स्पेस एजेंसी को चुना है ?SpaceX
7 फरवरी 2021 को नंदा देवी ग्लेशियर टूटने से किस राज्य में प्रलय आया है ?उत्तराखंड
10 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 ( World Sustainable Development Summit 2021 ) के कौन से संस्करण का उद्घाटन करेंगे ?20 वें
संयुक्त राष्ट्र ने किसे फिर से जलवायु दूत नियुक्त किया है ?माइकल ब्लूमबर्ग
वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?रॉबर्ट इरविन
ब्लूमबर्ग द्वारा जारी नवाचार सूचकांक ( Innovation Index ) 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?दक्षिण कोरिया
टायर निर्माता कंपनी CEAT के नए ब्रैड एम्बेसडर कौन बने है ?राणा दग्गुबती
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के समग्र शिक्षा अभियान के तहत आने वाले स्कूलों एवं छात्रावासों का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा ?नेताजी सुभाष चंद्र बोस
किस राज्य की सरकार ने शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए SAANS अभियान को शुरू किया है ?मध्य प्रदेश
किस देश की नौसेना ने समुद्री क्षेत्र में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के उद्देश्य से युद्धाभ्यास TROPEX का आयोजन किया है ?भारत
किस राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री आशीर्वा पीवीच योजना को कियामध्यप्रदेश
The India Way : Strategies for an uncertain world पुस्तक लॉन्च हुई है , इस पुस्तक को किसने लिखा है ?सुब्रमण्यम जयशंकर
केंद्र सरकार ने किस राज्य के श्रीविल्लिपुथुर - मेगामलाई अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने को मंजूरी दे दी है ?तमिलनाडु
किस राज्य में काला घोड़ा महोत्सव आयोजित किया गया है ?महाराष्ट्र
किस देश ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ( UNHCR ) में पुनः शामिल होने की घोषणा की है ?अमेरिका
FSSAI ने खाद्य उत्पादों में औद्योगिक ट्रांस फैटी एसिड ( TFA ) की अनुमेय मात्रा को कितने प्रतिशत तक सीमित कर दिया है ?2 %
भारत के पहले ( geothermal field development project ) भू तापीय क्षेत्र विकास परियोजना की स्थापना कहाँ की जाएगी ?लेह
क्रिकेट के इतिहास में जो रूट 100 वें टेस्ट में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है , ये किस देश की तरफ से खेलते है ?इंग्लैंड
स्टीव स्मिथ ने अपने करियर में तीसरी बार एलन बॉर्डर मैडल ( Allan Border Medal ) जीता है , स्टीव स्मिथ किस देश के क्रिकेटरऑस्ट्रेलिया
विश्व यूनानी दिवस ( World Unani Day ) कब मनाया गया है ?11 फरवरी
Platform Scale : For APost - Pandemic World पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?संगीत पॉल चौधरी
2021 में पहली बार होने वाले द इंडिया टॉय फेयर ( The India Toy Fair ) की थीम क्या है ?उपयुक्त दोनों
13 फरवरी को किसकी जयंती को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है ?सरोजिनी नायडू
मध्यप्रदेश कैबिनेट ने आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर क्या कर दिया है ?जनजातीय कार्य विभाग
टाटा मोटर्स के नए प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( MD & CEO ) कौन बने है ?मार्क लिस्टोसेला
किस राज्य की सरकार ने भूमि की धोखाधड़ी को रोकने के लिए सभी शुरू की है ? जमीनों 16 अंकों का यूनिकोड देने की योजना शुरू की है ?उत्तर प्रदेश
किस देश के अंतरिक्ष मिशन HOPE Mars Mission ने पहली ही कोशिश में अपने अंतरिक्षयान को मंगल ग्रह पर पहुंचा कर इतिहास रच दिया है ?UAE
इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने किसे अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी ( CFO ) नियुक्त किया है ?जितेन चोपड़ा
असम लोक सेवा आयोग ( APSC ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?राजीव कुमार बोरा
VP जॉय किस राज्य के नए मुख्य सचिव ( Chief Secretory ) बने है ?केरल
वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना ( Commercial Jute Seed Distribution Scheme ) को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?स्मृति ईरानी
युद्धक टैंक अर्जुन मार्क 1A को भारतीय सेना को सौंपा गया है , इस टैंक का निर्माण किसने किया है ?DRDO
मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक Perseverance रोवर उतर गया है , इस मंगल मिशन को स्पेस एजंसी ने लॉन्च किया है ?NASA
फ्लिपकार्ट ने Hospicash बीमा शुरू करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?ICICI लोम्बार्ड
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल कॉम्पोनेन्ट यूनिट स्थापित करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?तमिलनाडु
किस राज्य की सरकार ने विश्व बैंक के साथ मिलकर चिराग परियोजना के लिए 100 मिलियम डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?छत्तीसगढ़
किस कंपनी ने अल्टीमेट मोबिलिटी व्हीकल TIGERX - 1 को लॉन्च किया है ?हुंडई मोटर कंपनी
हाल ही में COP - 26 के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है , COP - 26 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?ब्रिटेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 को महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चितौरा झील की आधारशिला किस राज्य में रखी है ?उत्तर प्रदेश
कौन नीलामी ( Bidding ) में बिकने वाले IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है ?क्रिस मॉरिस
करीम खान को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ( ICC ) का अभियोक्ता ( प्रॉसीक्यूटर ) चुना गया है , ये किस देश के है ?ब्रिटेन
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा 26 वें हुनर हाट का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है ?नई दिल्ली
SERB महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से कितनी महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है ?4
खजुराहो नृत्य समारोह 2021 का आयोजन किस राज्य में किया गयामध्य प्रदेश
भारत का पहला पूर्ण अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ टर्मिनल सागरिका किस राज्य में स्थापित की गई है ?केरल
न्यूजीलैंड क्रिकेट का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?रोजर ट्वोज़
कौन सा देश हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अत्र मार्क -2 मिसाइल ( Astra Mark2 Missile ) का परीक्षण करेगा ?भारत
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सरकार ने बाढ़ से नुकसान के पूर्वानुमान के लिए किसके साथ समझौता किया है ?UK स्पेस एजेंसी
किस भारतीय शहर को ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड 2020 ( Tree City of the World 2020 ) के रूप में मान्यता दी गयी है ?हैदराबाद
अमेजन इंडिया भारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के विनिर्माण की शुरुआत करने के लिए पहला विनिर्माण संयंत्र कहाँ स्थापित करेगी ?चेन्नई
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021 का आयोजन भारत के किस राज्य में किया गया है ?हरियाणा
स्नेकपीडिया ( Snakepedia ) मोबाइल एप को किस राज्य में लॉन्च किया गया है ?केरल
राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?मल्लिकार्जुन खड़गे
जल संरक्षण और जलस्तर बढ़ाने के लिए जलाभिषेक अभियान की शुरुआत किस राज्य में कई गयी है ?मध्यप्रदेश
किस देश ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन ( SAARC ) के सदस्य देशों के साथ वर्चुअल बैठक की मेजबानी की है ?भारत
ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन , गोल्ड एन्ड सिल्वर रे ( Order of the Rising Sun , Gold and Silver Rays ) से थांगजाम धबाली सिंह को सम्मानित किया गया है यह किस देश का सर्वोच्च सम्मान है ?जापान
50 साल के इतिहास में पहली बार में भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने UR राव सैटेलाइट सेंटर ( URSC ) को निजी कंपनियों के लिए ओपन कर दिया है , UR राव सैटेलाइट सेंटर ( URSC ) कहाँ स्थित है ?बेंगलुरु
PiMo नामक इलेक्ट्रिक टू - व्हीलर को किस IIT के स्टार्टअप ने लॉन्च किया है ?IIT मद्रास
विश्व सामाजिक न्याय दिवस ( World Day of Social Justice ) कब मनाया गया है ?20 फरवरी
मानवाधिकार परिषद ( HRC ) सलाहकार समिति के पहले भारतीय अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?अजय मल्होत्रा
किस देश में बसंत उत्सव पहला फागुन मनाया गया है ?बांग्लादेश
Starstruck : Confessions of a TV Executive पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?पीटर मुखर्जी
IDEX और NAVDEX 2021 के 15 वें संस्करण का आयोजन किस देश में किया गया है ?संयुक्त अरब अमीरात
The Terrible , Horrible . Very Bad Good News पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?मेघना पंत
The Population Myth : Islam , Family Planning and Politics in India पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?S. Y कुरैशी
भारत के किस राज्य में मांडू महोत्सव का आयोजन किया गया है ?मध्यप्रदेश
छावनी बोर्डो के निवासियों की समस्या के संबंध में शिकायतें दर्ज करने के लिए ई - छावनी पोर्टल को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?राजनाथ सिंह
किस देश की पुरुष क्रिकेट टीम 100 T - 20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बन गयी है ?पाकिस्तान
Traffic Crash Injuries and Disabilities : The Burden on Indian Society रिपोर्ट को किसके द्वारा जारी किया गया है ?विश्व बैंक
खो - खो फेडरेशन इंडिया ( KKFI ) द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप 2021 का खिताब किसने जीता है ?पहाड़ी बिल्लास
कंचोथ त्योहार को कहाँ पर मनाया गया है ?जम्मू कश्मीर
ASOCA : A Sutra पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखीइरविन एलन सीली
संयुक्त सैन्य अभ्यास समुद्री सुरक्षा बेल्ट 2021 ( Marine Security Belt 2021 ) में भारत ने शामिल होने से मना कर दिया है , अब यह अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित होगा ?ईरान - रूस
मणिपुर उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?पी वेंकट संजय कुमार
टिहरी झील महोत्सव ( Tehri Lake Festival ) का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?उत्तराखंड
16 फरवरी 2021 को दिल्ली पुलिस का कौन सा स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?74 वां
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 11 वें संस्करण का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?पश्चिम बंगाल
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस ( International Mother Language Day ) कब मनाया गया है ?21 फरवरी
Kali Mitti Par Pare Ki Rekha ( काली मिट्टी पर पारे की रेखा ) , पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?डॉ . कन्हैया सिंह
स्कॉच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड ( Skoch Chief Minister of the Year award ) से किसे सम्मानित किया गया है ?Y.S जगनमोहन रेड्डी
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम , फेसबुक , ट्विटर पर 500 मिलियन फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा पर करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने है ?क्रिस्टियानो रोनाल्डो
सेंक्चुरी लाइफ टाइम सर्विस अवार्ड 2020 ( Sanctuary Lifetime Service Award 2020 ) किसने जीता है ?एस . थियोडोर बास्करन
पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट ( IPI ) इंडिया अवार्ड 2020 किसने जीता है ?रितिका चोपड़ा
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?सीको हाशिमोतो
किस राज्य की सरकार ने 5 रुपये में गरीबो को दोपहर में भरपेट भोजन देने वाली माँ की रसोई योजना को शरू किया है ?पश्चिम बंगाल
अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन ( International Solar Alliance ) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?अजय माथुर
भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने देश में मैपिंग और स्वदेशी नेविगेशन सर्विस उपलब्ध कराने के लिए किसके साथ समझौता कियाMapmyindia
19 फरवरी 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज की कौन सी जयंती मनाई गई है ?391 वीं
11 वें वर्ल्ड पेट्रोकोल कोंग्रेस एवं वर्ल्ड फ्यूचर फ्यूल समिट के संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किसके द्वारा किया गया है ?एनर्जी एवं एनवायरमेंट फाउंडेशन
. कौन सा राज्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने में शीर्ष पर रहा है ?गुजरात
. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने 2021 के लिए भारत की GDP को संशोधित कर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?10.2 %
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र संघ की अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?रश्मी सावंत
संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष ( UNCDF ) के नए अध्यक्ष कौन बनेप्रीति सिन्हा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?निहार जंबूसारिया
IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर क्या कर दिया गयापंजाब किंग्स
82 वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?मनिका बत्रा
मारियो द्रागी किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है ?इटली
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी है , इस स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?बिरसा मुंडा
अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?20 फरवरी
नाव के जरिये 70 दिन में अटलांटिक महासागर पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला कौन बनी है ?जैसमीन हैरिसन
जिंदल पावर लिमिटेड ( JPL ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?अनिल कुमार झा
किस देश में कोविड 19 का नया स्ट्रेन 501Y.V2 पाया गया है ?दक्षिण अफ्रीका
एशिया के सबसे बड़े मवेशी पार्क ( Cattle Park ) का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश की सरकार ने किस हवाई अड्डे को एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की घोषणा की है ?जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
The Epic Battle of Longewala पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?भरत कुमार
16 वें फिक्की ( FICCI ) उच्च शिखर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किसने किया है ?रमेश पोखरियाल निशंक
समुद्र के अंदर ( Undersea tunnel ) भारत की पहली सुरंग कहाँ बनाई जा रही है ?मुम्बई
विश्व पैंगोलिन दिवस ( World Pangolin Day ) कब मनाया गया है ?20 फरवरी
महेंद्र सिंह कान्याल को किस देश में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?सीरिया
भारत और किन दो देशों के बीच हिंद - प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई है ?ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस
प्रोटीन दिवस ( Protein Day ) कब मनाया गया है ?27 फरवरी
किस बैंक ने नम्मा चेन्नई स्मार्ट कार्ड को लॉन्च किया है ?ICICI बैंक
HSBC ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?11.2 %
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड किसने जीता है ?दीपिका पादुकोण
कुशीनगर हवाईअड्डा ने DGCA से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लाइसेंस प्राप्त किया है , ये हवाईअड्डा किस राज्य में स्थित है ?उत्तरप्रदेश
अमेरिका को पीछे छोड़ कौनसा देश यूरोपियन यूनियन ( EU ) का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया है ?चीन
मिशन चन्द्रयान 3 को ISRO द्वारा कब लॉच किया जाएगा ?2022
घुड़सवारी टेंट पेंगिंग टूर्नामेंट ( Equestrian Tent Pegging Tournament ) के लिए विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?भारत
H5N8 बर्ड फ्लू से इंसानों के संक्रमित होने का विश्व का पहला मामला किस देश में आया है ?रूस
ADB के प्रबन्ध महानिदेशक ( MDG ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?वूचॉन्ग उम
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) द्वारा किस भारतीय संगठन को एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ?Wild life Crime Control Bureau
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ( NCSC ) के नए अध्यक्ष कौन बनेविजय सांपला
क्लॉथ ब्रैन्ड Levis के ग्लोबल ब्रैड एम्बेसडर कौन बने है ?दीपिका पादुकोण
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Wonder App को लॉन्च किया है ?बिहार
किस राज्य की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामर्थ्य योजना को शुरू किया है ?उत्तर प्रदेश
मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन कौन करेंगे ?नरेंद्र मोदी
उद्यान महोत्सव 2021 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?बिहार
मिजोरम स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?20 फरवरी
भारत सरकार ने असम पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए किसके साथ 304 मिलियन डॉलर के ऋण का समझौता किया है ?AIIB
पेपरलैस बजट प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बन गया है ?उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली में आयोजित 26 वें हुनर हाट का उद्घाटन किसने किया है ?राजनाथ सिंह
देश के पहले डिजिटल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?केरल
केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस ( Central Excise Day ) कब मनाया गया24 फरवरी
ICRA ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?- 7 %
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 24 फरवरी 2021 को गुजरात के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन किया है , इस स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?नरेंद्र मोदी
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर क्या कर दिया गयानर्मदापुरम
ई - लर्निंग प्लेटफार्म Unacademy के नए ब्रैंड एम्बेसडर कौन बने है ?सचिन तेंदुलकर
CRPF की राष्ट्र प्रथम – 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा पुस्तक का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमोचन किया इस पुस्तक को किसने लिखा है ?भुवन कुमार झा
मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?- 7 %
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?कर्नाटक
FATF ने पाकिस्तान देश को जून 2021 तक ग्रे लिस्ट में रखा है , वर्तमान में FATF के अध्यक्ष कौन है ?मार्कस प्लेयर
भारत के नए सैन्य अभियान महानिदेशक ( DGMO ) कौन नियुक्त हुए है ?BS राजू
बासमती चावल के बाद अब किस देश ने हिमालयी गुलाबी नमक को भौगोलिक संकेत ( GI ) के रूप में पंजीकृत करने का फैसला लिया है ?पाकिस्तान
Runway to Skilled India ( रनवे टू स्किल्ड इंडिया ) पुस्तक लांच हुई है , इस पुस्तक को किसने लिखा है ?डार्लि कोशे
Life Beyond The Black Night 19th January 1990 yeach Tre हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?राजन नाखासी
8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किस राज्य की सरकार महासमृद्धि महिला सशक्तिकरण योजना को लॉन्च करेगी ?महाराष्ट्र
Grains of Stardust पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक को किसने लिखा है ?विस्मया मोहनलाल
Gili Danda to Golf पुस्तक लॉन्च हुई है , यह पुस्तक किसने लिखीराम वर्मा
भारत और किस देश की नौसेना के बीच पैसेज एक्सरसाइज ( PASSEX ) को आयोजित किया गया है ?इंडोनेशिया
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसने जीता है ?अक्षय कुमार
जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ( PDP ) की फिर से अध्यक्ष कौन बनी है ?महबूबा मुफ्ती
किस भारतीय को अमेरिका के इंटरनेशनल एंटी - करप्शन चैम्पियंस अवार्ड ( International Anti - Corruption Champions Award ) से सम्मानित किया गया है ?अंजलि भारद्वाज
COVAX पहल के तहत मुफ्त कोविड टीका प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बन गया है ?घाना
ब्रिक्स ( BRICS ) फाइनेंशियल कॉरपोरेशन की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?भारत
काँगो देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?सामा लुकोंडे
बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष ( IMI ) 3.0 लॉन्च किया है । ?हर्षवर्धन सिंह
लोक कला उत्सव उत्सवम 2021 किस राज्य में मनाया जा रहाकेरल
पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय ( Skill University ) की नींव किस राज्य में रखी गयी है ?असम
किस राज्य की सरकार ने सभी गाँवों में मिशन लाल लकीर को मंजूरी दी है ?पंजाब
22 फरवरी को भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई है , वह स्वतन्त्र भारत के पहले .....शिक्षा मंत्री
ग्लोबल बायो इंडिया 2021 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया है ?डॉ हर्षवर्धन
कार्बन वॉच ऐप ( Carbon Watch App ) लॉन्च करने वाला बना भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा बन गया है ?चंडीगढ़
मध्यप्रदेश विधानसभा का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?गिरीश गौतम
नाइजर देश के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?मोहम्मद बैज़ोम
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया ( TTFI ) के नए अध्यक्ष कौन बनेदुष्यंत चौटाला
जॉर्जिया देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?इराक्ली गरिबशविली
किस देश के सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना में बड़ा विस्फोट हुआ है ?इटली
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में महिला एकल का खिताब किसने जीता ?नाओमी ओसाका
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव कौन नियुक्त हुए है ?सीताराम कुंटे
Download More PDFs
- RRB Science Important Questions From 10th Class Science
- आधुनिक विश्व का इतिहास ( 1500 A.D. - 2000 A.D. ) 300+ Important Short Questions & Answers For B.A. Final Year Exam
- Weekly Current Affairs Quiz ( June 3rd, 2020 )
- न्यूटन का गति का प्रथम नियम
- न्यूटन का गति का द्वितीय नियम
- न्यूटन का गति का तृतीय नियम
- अभिज्ञान शाकुंतलम् से संबंधित 100 प्रश्न
- प्राचीन भारत के राजवंश और उनके संस्थापक