1 . कोशिका भित्ति ( Cell wall )
खोजकर्ता :रॉबर्ट हुक
कार्य :मुख्यतया सेलुलोस की बनी , कैल्शियम व मैग्नीशियम पेक्टेट की बनी मध्य पटलिका कोशिकाओं के बीच सीमेण्ट का कार्य करती है ।
2 . जीवद्रव्य ( Protoplasm )
खोजकर्ता :पुरकिन्जे
कार्य :जीवन की भौतिक आधारशिला ।
3 . कोशिका झिल्ली का तरल मोजैक मॉडल ( Fluid mosaic model )
खोजकर्ता :सिंगर एवं निकोलसन
कार्य :आकृति प्रदान करना व पदार्थों का आदान - प्रदान ।
4 . हरितलवक ( Chloroplast )
खोजकर्ता :हेकल
कार्य :प्रकाश - संश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण ।
5 . माइटोकॉण्ड्रिया ( Mitochondria )
खोजकर्ता :कॉलिकर
कार्य :कोशिकीय श्वसन द्वारा ATP का निर्माण ।
6 . अन्त : प्रद्रव्यी जालिका ( Endoplasmic reticulum )
खोजकर्ता :पोर्टर
कार्य :प्रोटीन संश्लेषण ( RER में ) एवं लिपिड , ग्लाइकोजन तथा स्टीरॉइड संश्लेषण ( SER में ) ।
7 . गॉल्जीकाय ( Golgi body )
खोजकर्ता :कैमिलो गॉल्जी
कार्य :शुक्राणु के एक्रोसोम का निर्माण , हॉर्मोन स्रावण , पदार्थों का संचय एवं स्थानान्तरण ।
8 . राइबोसोम ( Ribosome )
खोजकर्ता :पैलेड
कार्य :प्रोटीन का संश्लेषण ।
9 . तारककाय ( CentroSome )
खोजकर्ता :टी . बोवेरी
कार्य :कोशिका विभाजन के समय । एस्टर किरणों का विकास ।
10 . लाइसोसोम ( Lysosome )
खोजकर्ता :डी . डुवे
कार्य :बाह्य कोशिका पदार्थों तथा आन्तर कोशिकीय पदार्थों का पाचन , आत्महत्या की थैली ।
11 . परॉक्सीसोम ( Peroxisome )
खोजकर्ता :टॉल्बर्ट
कार्य :प्रकाश श्वसन ।
12 . सूक्ष्मनलिकाएँ ( Microtubules )
खोजकर्ता :डी . रॉबर्टस
कार्य :सीलिया , कशाभिका , तारककाय एवं कोशिका कंकाल का निर्माण ।
13 . केन्द्रक ( Nucleus )
खोजकर्ता :रॉबर्ट ब्राउन
कार्य :कोशिका का नियन्त्रण कक्ष
14 . केन्द्रिका ( Nucleolus )
खोजकर्ता :फोण्टाना
कार्य :RNA तथा राइबोसोम का संश्लेषण ।
15 . गुणसूत्र ( Chromosome )
खोजकर्ता :वाल्डेयर
कार्य :जननिक लक्षणों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानान्तरण ।
Super
ReplyDeletePrem putty
ReplyDelete