भारत के किस क्रिकेटर ने 6 नवम्बर , 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय T20 मैचों में चार शतक लगाने वाला विश्व का पहला बल्लेबाज बनने की उपलब्धि प्राप्त की ?
रोहित शर्मा
किस भाषा की भारतीय फिल्म ' पाथेर पांचाली ' को 1 नवम्बर , 2018 को BBC की सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्मों की सूची में 15वाँ स्थान प्राप्त हुआ ?
बंगाली
अफ्रीकी देश ने 29 अक्टूबर , 2018 को 'सॉवरेन ब्लू बॉंड 'जारी करने वाला पहला देश बनने की उपलब्धि प्राप्त की ?
सेशेल्स
IIT - मद्रास के वैज्ञानिकों ने 2 नवम्बर , 2018 को भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर विकसित करने की जानकारी दी , जिसका नाम है ।
शक्ति
सिंगापुर में 28 अक्टूबर , 2018 को सम्पन्न WTA फाइनल्स 2018 टेनिस टूर्नामेण्ट में किस देश की एलिना विनोलिना ने खिताबी जीत दर्ज की ?
यूक्रेन
' एमनेस्टी एण्टरनेशनल ' ने 12 नवम्बर , 2018 को किस अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व से ' एम्बेसडर ऑफ कन्साइस अवार्ड ' वापस लेने की घोषणा की ?
आंग सान सू की
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवम्बर , 2018 को किस शहर में गंगा नदी पर बने भारत के पहले मल्टी मोडल टर्मिनल का उद्घाटन किया ?
वाराणसी
महिला हॉकी प्लेयर लिलिमा मिंज को वर्ष 2018 के लिए गौरवशाली एकलव्य पुरस्कार के लिए चयनित किया गया । यह पुरस्कार किस राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है ?
ओडिशा
'प्रसार भारती' ने 9 मार्च , 2019 को DD फ्री डिश के माध्यम से कितने भारतीय राज्यों में दूरदर्शन चैनलों के सैटेलाइट प्रसारण का शुभारम्भ किया ?
11
किस मन्त्रालय द्वारा 8 मार्च , 2019 को इण्डिया कूलिंग एक्शन प्लान ( ICAP ) जारी किया गया ?
पर्यावरण , वन व जलवायु परिवर्तन
रेल मन्त्री पीयूष गोयल ने 27 फरवरी , 2019 को किस राज्य के लिए देश के 18 वें रेलवे जोन की स्थापना की घोषणा की ?
आन्ध्र प्रदेश
फोर्ब्स द्वारा 5 मार्च , 2019 को जारी विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्तियों की सूची 'बिलियनेयर्स 2019' में मुकेश अम्बानी को कौन - सा स्थान प्राप्त हुआ ?
13वाँ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के बीच दूसरी शिखर वार्ता 27 - 28 फरवरी , 2019 को कहाँ आयोजित हुई ?
हनोई ( वियतनाम )
किस श्रीलंकाई क्रिकेटर को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने 26 फरवरी , 2019 को दो वर्ष के लिए प्रतिबन्धित कर दिया ?
सनथ जयसूर्या
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 26 फरवरी , 2019 को कहाँ स्थित इस्कॉन मन्दिर में विश्व की सबसे बड़ी भागवद गीता का अनावरण किया ?
नई दिल्ली
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी , 2019 को किस महानगर में स्थापित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया ?
नई दिल्ली
किस कम्पनी ने 26 फरवरी , 2019 को विश्व का पहला 1 टेरा बाइट माइक्रो SD कार्ड लॉन्च किया ?
सैन डिस्क
कौन सा देश 20 फरवरी , 2019 को अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन ( ISA ) पर हस्ताक्षर करने वाला 73वाँ देश बना ?
सऊदी अरब
निम्न में से किसने 24 फरवरी , 2019 को नागालैण्ड के पहले लोकायुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की ?
उमा नाथ सिंह
निम्न में से किस टीम ने ईरानी कप 2018 - 19 जीता है ?
विदर्भ
' फुटबॉल दिल्ली ' ने फरवरी , 2019 में किसे पहली बार 'फुटबॉल रत्न ' से सम्मानित किया ?
सुनील छेत्री
प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा 15 फरवरी , 2019 को रवाना की गई भारत की पहली सेमी हाई - स्पीड ट्रेन 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' का रूट क्या है ?
नई दिल्ली - वाराणसी
70वें गणतन्त्र दिवस की परेड में किस राज्य की झाँकी को सर्वश्रेष्ठ झाँकी का पुरस्कार दिया गया ?
महाराष्ट्र
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने 25 जनवरी , 2019 को किसे / किन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की ?
प्रणब मुखर्जी , नानाजी देशमुख , भूपेन हजारिका
वाराणसी ( उत्तर प्रदेश ) में 23 जनवरी , 2019 को सम्पन्न 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रविन्द जगन्नाथ किस देश के प्रधानमन्त्री हैं ?
मॉरिशस
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जनवरी , 2019 को किस राज्य में स्थित हजीरा नामक शहर में भारत की पहली स्वदेशी तोप निर्माण इकाई राष्ट्र को समर्पित की ?
गुजरात
किस शहर में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भारत के पहले सिनेमा संग्रहालय का 19 जनवरी , 2019 को उद्घाटन किया ?
मुम्बई
केन्द्र सरकार के किस मन्त्रालय ने 15 जनवरी , 2019 को विज्ञान संचार के क्षेत्र में DD साइन्स और इण्डिया साइन्स नामक दो नई पहलों की शुरुआत की ?
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
कौन - सा राज्य 14 जनवरी 2018 को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए शिक्षा व सरकारी नौकरियों में आरक्षण लागू करने वाला पहला भारतीश राज्य बना ?
गुजरात
भारतीय अन्तरिक्ष एजेन्सी ISRO ने 11 जनवरी , 2019 को गगनयान मिशन को कब तक अन्तरिक्ष में भेजे जाने की घोषणा की ?
दिसम्बर , 2021
किस भारतीय राज्य में 11 जनवरी , 2019 को देश का सबसे लम्बा सिंगल - लेन स्टील केबल सस्पेन्शन ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किया गया ?
अरुणाचल प्रदेश
किस शहर में स्थित लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी में 3 - 7 जनवरी , 2019 तक 106वीं भारतीय विज्ञान काँग्रेस आयोजित हुई ?
जालंधर
विश्व बैंक द्वारा 9 जनवरी , 2019 को जारी नवीनतम वैश्विक आर्थिक सम्भावना रिपोर्ट में वर्ष 2019 के लिए वैश्विक आर्थिक विकास दर कितनी रहने का अनुमान लगाया गया है ?
2.9 %
अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेन्सी NASA ने 9 जनवरी , 2019 को एक नए ग्रह की खोज की जानकारी दी , जिसका नाम है ।
HD21749b
विश्व बैंक ने 7 जनवरी , 2019 को किसे अपनी कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया ?
क्रिस्टलिना जॉर्जिएवा
केन्द्र सरकार ने 8 जनवरी , 2019 को किसे सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) का महानिदेशक नियुक्त किया ?
कुमार राजेश चन्द्र
भारतीय ओलम्पिक संघ ( IOA ) ने 11 जनवरी , 2019 को किसे टोक्यो ओलम्पिक्स 2020 के लिए भारत का ' शेफ डि मिशन ' नामित किया ?
बीरेन्द्र प्रसाद वैश्य
इंग्लैण्ड की क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को 29 दिसम्बर , 2018 को ब्रिटेन का प्रतिष्ठित सम्मान ' नाइटहुड ' दिए जाने की घोषणा हुई ?
एलिस्टेयर कुक
वाणिज्य एवं उद्योग मन्त्रालय द्वारा 20 दिसम्बर , 2018 को जारी स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग 2018 में किस राज्य ने शानदार प्रदर्शन किया ?
गुजरात
किस भारतीय बैडमिण्टन महिला खिलाड़ी ने 16 दिसम्बर , 2018 को BWF वर्ल्ड टुअर फाइनल्स खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनने की उपलब्धि प्राप्त की ?
पीवी सिन्धु
किस क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 18 दिसम्बर , 2018 को रिकॉर्ड पाँचवीं बार 'यूरोपियन गोल्डन शू अवार्ड' जीता ?
बार्सिलोना
किस बॉलीवुड अभिनेत्री को 18 दिसम्बर , 2018 को PETA इण्डिया पर्सन ऑफ द ईयर 2018 नामित किया गया ?
सोनम कपूर
केन्द्र सरकार ने 17 दिसम्बर , 2018 को किन शहरों में AIIMS की स्थापना को स्वीकृति दी ?
मदुरई , बीबी नगर
किस वरिष्ठ राजनयिक को 20 दिसम्बर , 2018 को USA में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया ?
हर्षवर्धन श्रृंगला
भारत के किस पूर्व क्रिकेटर को 20 दिसम्बर , 2018 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया ?
डब्ल्यू वी रमन
भारत द्वारा 23 दिसम्बर , 2018 को किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया ?
अग्नि - 4
नई दिल्ली में 22 दिसम्बर , 2018 को GST परिषद की 31वीं बैठक में कितनी वस्तुओं पर GST दर 18 % से घटाकर 12 % व 5 % की गई ?
33
किस भारतीय राजनयिक को 21 दिसम्बर , 2018 को UAE सरकार ने प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया ?
नवदीप सूरी
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 19 नवम्बर , 2018 को हरियाणा राज्य के किस शहर में पहले श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी ?
पलवल
किस देश के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेण्डर ज्वेरेव ने 18 नवम्बर , 2018 को वर्ष की अन्तिम पुरुष टेनिस प्रतियोगिता ' ATP फाइनल्स 2018 ' का खिताब जीता ?
जर्मनी
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) के CEO अजय भूषण पाण्डेय को 17 नवम्बर , 2018 को किसके स्थान पर अगला राजस्व सचिव नियुक्त किया गया ?
हसमुख अधिया
किस भारतीय गोल्फर को 18 नवम्बर , 2018 को पहली बार ' सर हेनरी कॉटन Rookie of the Year ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
शुभंकर शर्मा
केन्द्रीय मन्त्री अनन्त कुमार का 12 नवम्बर , 2018 को निधन हो गया । वह पहली बार कौन - सी लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए थे ?
11वीं
भारत की किस युवा शटलर ने 18 नवम्बर , 2018 को दुबई इण्टरनेशनल चैलेन्जर बैडमिण्टन खिताब जीता ?
अश्मिता चालिहा
पूरे देश में 19 - 25 नवम्बर , 2018 तक कौन - सा सप्ताह मनाया गया ?
कौमी एकता सप्ताह
कोलकाता में 10 - 17 नवम्बर , 2018 तक आयोजित 24वें कोलकाता इण्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किस देश की फिल्म ' द थर्ड वाइफ ' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया ?
वियतनाम
किस कार निर्माता कम्पनी के अध्यक्ष कार्लोस घोसन को 19 नवम्बर , 2018 को वित्तीय अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया गया ?
निसान
भारत की किस महिला एथलीट को 14 नवम्बर , 2018 को UNICEF इण्डिया की यूथ एम्बेसडर नियुक्त किया गया ?
हिमा दास
भारत ने किस देश के साथ 1 - 14 नवम्बर , 2018 को प्रथम संयुक्त सैन्य अभ्यास ' धर्म गार्जियन 2018 ' में भाग लिया ?
जापान
किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में 14 नवम्बर को ' रोसोगुल्ला दिवस ' मनाने की घोषणा की गई ?
पश्चिम बंगाल
किस राज्य सरकार द्वारा पहली बार चाय बागानों में कार्यरत गर्भवती महिलाओं के लिए मजदूरी मुआवजा योजना शुरू की गई है ?
असम
अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन ( ISA ) की पहली आम सभा अक्टूबर , 2018 में कहाँ आयोजित की गई ?
नई दिल्ली ( भारत )
मध्य प्रदेश के नवीन 52वें जिले का क्या नाम है ?
निवारी
चागोस द्वीप समूह , जो सितम्बर , 2018 में क्षेत्र विवाद को लेकर चर्चा में बना हुआ था , वह कहाँ अवस्थित है ?
हिन्द महासागर
युसाकू माइजावा , किस देश का अरबपति है , जिसने वर्ष 2023 में चन्द्रमा की सैर करने की घोषणा की है ?
जापान
किस प्रसिद्ध व अनुभवी वैज्ञानिक को वर्ष 2022 में लॉन्च होने वाले ' गगनयान मिशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है ?
डॉ . बीआर ललिताम्बिका
जकार्ता ( इण्डोनेशिया ) में 2 सितम्बर , 2018 को सम्पन्न 18वें एशियाई खेलों का ध्येय वाक्य क्या था ?
एनर्जी ऑफ एशिया
किस देश की महिला तैराक ' इकी रिकाको ' को 18वें एशियाई खेलों की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया ?
जापान
18वें एशियाई खेलों के दौरान किस देश के एथलीटों ने डाइविंग स्पर्धा के सभी स्वर्ण पदक जीते ?
चीन
केन्द्र सरकार द्वारा सितम्बर , 2018 में किसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
डॉ . जी . सतीश रेड्डी
पाकिस्तान में सितम्बर , 2018 को सम्पन्न राष्ट्रपति चुनाव में किसे पाकिस्तान का 13वाँ राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया ?
आरिफ अल्वी
काठमाण्डू ( नेपाल ) में सम्पन्न चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान किस देश को बिम्सटेक की चेयरमैनशिप सौंपी गई ?
श्रीलंका
भारत द्वारा किस देश में सुनामी और भूकम्प से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु ' ऑपरेशन समुद्र मैत्री ' लॉन्च किया गया । ?
इण्डोनेशिया
इण्डिया इण्टरनेशनल साइन्स फेस्टिवल ( IISF ) का चौथा संस्करण 5 - 8 अक्टूबर , 2018 के मध्य किस शहर में आयोजित हुआ ?
लखनऊ
जकार्ता ( इण्डोनेशिया ) में 6 - 13 अक्टूबर , 2018 के मध्य आयोजित एशियन पैरा गेम्स 2018 में कुल कितने खेल शामिल थे ?
18
भारत ने किसे हराकर छठी बार अण्डर - 19 क्रिकेट एशिया कप जीतने की उपलब्धि प्राप्त की ?
श्रीलंका
किस वरिष्ठ अधिवक्ता को 10 अक्टूबर , 2018 को भारत का 23वाँ सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया ?
तुषार मेहता
केन्द्रीय विदेश मन्त्रालय द्वारा 5 अक्टूबर , 2018 को किसे युनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेन्स ऑन डिसआर्मामेण्ट में भारत का राजदूत व स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया ?
पंकज शर्मा
रेमन लागुआर्ता ने 3 अक्टूबर , 2018 को किस कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ?
पेप्सिको
' गुड समैरिटन ' कानून को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन - सा है ?
कर्नाटक
किस देश की लेखिका एना बर्स को 17 अक्टूबर , 2018 को मैन बुकर प्राइज 2018 प्रदान किया गया ?
नॉर्दर्न आयरलैण्ड
भारत का पहला ' गाय अभ्यारण्य ' किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
मध्य प्रदेश
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ कहाँ से किया ?
राँची
सितम्बर , 2018 में जारी ईज ऑफ लिविंग इण्डेक्स की रैंकिंग में शीर्ष स्थान भारत के किस राज्य को मिला ?
आन्ध्र प्रदेश
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सितम्बर , 2018 में किस राज्य में 100वें एयरपोर्ट का उद्घाटन किया ?
सिक्किम
' युद्ध अभ्यास 2018 ' सैन्याभ्यास का आयोजन भारत के किस राज्य में हुआ ?
उत्तराखण्ड
लड़ाकू विमान ' तेजस ' में हवा में ईंधन भरने का परीक्षण सितम्बर , 2018 में कहाँ किया गया ?
आगरा और ग्वालियर
यूरोपीय संघ और NATO की सदस्यता हेतु किस देश में सितम्बर , 2018 में जनमत संग्रह हुआ ?
मेसेडोनिया
ह्यूमन कैपिटल इण्डेक्स 2018 में भारत को कौन - सा स्थान प्राप्त हुआ ?
158वाँ
विश्व में पहली बार महिला विदेश मन्त्रियों का सम्मेलन सितम्बर , 2018 में कहाँ हुआ ?
कनाडा
विश्व के सबसे बड़े सैन्य अभ्यास 'वोस्टोक 2018 'में कौन - से देश शामिल थे ?
रूस , चीन , मंगोलिया ।
' एशिया क्रिकेट कप 2018 ' का आयोजन सितम्बर , 2018 में कहाँ हुआ ?
दुबई
' ट्रैक एशिया कप '( साइक्लिंग ) 2018 में किस देश ने शीर्षस्थ स्थान प्राप्त किया ?
भारत
' स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अवार्ड 2018 ' में भारत का कौन - सा जिला शीर्ष पर रहा ?
सतारा ( महाराष्ट्र )
निम्न में किस खिलाड़ी को ' द्रोणाचार्य पुरस्कार 2018 ' प्रदान किया गया ?
ए . श्रीनिवास राव ( टेबल टेनिस )
चिकित्सा के क्षेत्र में ' नोबेल पुरस्कार 2018 ' किसे दिया गया ?
जेम्स पी . एलिसन ,. तासुकू होंजो
भारत के किस युवा खिलाड़ी ने अक्टूबर , 2018 में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया ?
पृथ्वी शॉ
भारत के किस खिलाड़ी ने सितम्बर , 2018 के IAAF कॉण्टिनेण्टल कप में काँस्य पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
अरविन्दर सिंह
भारत की पहली महिला IAS अन्ना राजम मल्होत्रा , जिनका सितम्बर , 2018 में निधन हो गया वह किस वर्ष IAS अधिकारी कब बनी थीं ?
1951
' मिस दिवा युनिवर्स 2018 ' की विजेता नेहल चुदासमा मूल रूप से किस राज्य से सम्बन्धित हैं ?
महाराष्ट्र
फीफा अण्डर - 20 महिला विश्व कप 2018 में किसने खिताबी जीत दर्ज की ?
जापान
अगस्त , 2018 में किसने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमन्त्री के रूप में पदभार ग्रहण किया ?
स्कॉट मॉरिसन
' वी द पीपुल्स : ए यूएन फॉर द ट्वेण्टी फर्स्ट सेन्चुरी ' किसकी रचना है ?
कोफी अन्नान
वर्ष 2022 में कौन - से एशियाई खेल का आयोजन चीन के शहर हांगझू में किया जाएगा ?
20वें
एशियाई खेल 2018 में किस भारतीय महिला पहलवान ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता ?
विनेश फोगाट
रशियन ओपन बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2018 जीतने वाला प्रथम भारतीय पुरुष खिलाड़ी कौन है ?
सौरभ शर्मा
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने किस शहर में 14 सितम्बर , 2018 को इमाम हुसैन के सम्मान में आयोजित अशरा मुबारका में दाउदी बोहरा समुदाय को सम्बोधित किया ?
इन्दौर
भारत के किस जैवमण्डल को जुलाई , 2018 में UNESCO द्वारा अपने वैश्विक नेटवर्क में शामिल किया गया ?
कंचनजंगा
सोमनाथ चैटर्जी , जिनका 13 अगस्त , 2018 को निधन हो गया , लोकसभा के कौन - से अध्यक्ष रहे थे ?
14वें
44वाँ G7 शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया । गया ?
कनाडा
भारत - इंग्लैण्ड के मध्य सितम्बर , 2018 में सम्पन्न पाँच टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में विजेता टीम को दी गई ट्रॉफी का क्या नाम था ?
पटौदी ट्रॉफी
' मेरी इक्यावन कविताएँ ' किसकी रचना है ?
अटल बिहारी वाजपेयी
केन्द्र सरकार द्वारा सितम्बर , 2018 में आशा व ऑगनवाड़ी सेविकाओं की मासिक पारिश्रमिक राशि को 3500 से बढ़ाकर कितना कर दिया गया ?
4500
कोफी अन्नान को नोबेल फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2001 में किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया था ?
विज्ञान
एशियाई खेल - 2018 में किस भारतीय खिलाड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है ?
सौरभ चौधरी
वर्ष 2013 में निपाह विषाणु का लक्षण सर्वप्रथम किस राज्य में देखा गया ?
केरल
किस संस्था द्वारा जुलाई , 2018 में C-VIGIL ऐप्लिकेशन जारी किया गया ?
निर्वाचन आयोग
किस भारतीय स्थल को UNESCO द्वारा जून , 2018 में विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया ?
विक्टोरिया गोथिक और आर्ट डेको
उत्तर अटलाण्टिक सन्धि संगठन ( NATO ) का 29वाँ शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
ब्रुसेल्स
किस देश में जून , 2018 में पोलियो के नए मामले आने के कारण वहाँ सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गई ?
पापुआ न्यू गिनी
गैर - निष्पादित परिसम्पत्तियों ( NPA ) की समस्या से निपटने के लिए वित्त मन्त्रालय द्वारा जुलाई , 2018 में किस योजना की शुरुआत की गई ?
प्रोजेक्ट सशक्त
RBI ने जुलाई , 2018 में किस विदेशी बैंक को भारत में अपनी शाखाएँ खोलने की अनुमति दी ?
बैंक ऑफ चाइना
किस भारतीय राज्य द्वारा जुलाई , 2018 में ' अन्नपूर्णा दुग्ध योजना ' की शुरुआत की गई है ?
राजस्थान
विश्व के प्रथम ह्यूमेनिटेरियन फॉरेन्सिक सेण्टर की स्थापना जून , 2018 में कहाँ की गई ?
गाँधीनगर
जून , 2018 में जारी विश्व का सबसे छोटा कम्प्यूटर 'माइक्रो मोट ' किस संस्था द्वारा विकसित किया गया ?
कोलम्बिया विश्वविद्यालय
विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप 2018 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?
नोवाक जोकोविच
भारत सरकार द्वारा जुलाई , 2018 में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे चुना गया ?
स्वतन्त्र कुमार
केन्द्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण ( CAT ) का अध्यक्ष जुलाई , 2018 में किसे नियुक्त किया गया ?
एल . नरसिम्हा रेड्डी
भारत के किस शहर में जुलाई , 2008 में 'UNESCO ने डिजाइन यनिवर्सिटी ऑफ गेमिंग ' की स्थापना का निर्णय लिया है ?
चेन्नई
विश्व खाद्य पुरस्कार 2018 से किसे सम्मानित किया गया है ?
डेविस नामाशे
किस भारतीय राज्य में जून , 2018 में राज्यपाल शासन की घोषणा की गई ?
जम्मू एवं कश्मीर
भारत सरकार के किस मन्त्रालय द्वारा जून , 2018 में सेवा भोज योजना की शुरुआत की ?
संस्कृति मन्त्रालय
किस देश ने जून , 2018 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अलग होने की घोषणा की ?
अमेरिका
किस लैटिन अमेरिकी देश ने मई , 2018 में NATO में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की ?
कोलम्बिया
किस अभियान के अन्तर्गत जून , 2018 में यमन में फंसे भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाला गया ?
ऑपरेशन निस्तार
18वाँ शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन जून , 2018 में कहाँ आयोजित किया गया ?
चीन
किस भारतीय तट को जून , 2018 में एशिया का पहला ' ब्लू फ्लैग ' टैग दिया गया ?
ओडिशा तट
विश्व के किस देश द्वारा मई , 2018 में विश्व का प्रथम तैरता हुआ परमाणु संयन्त्र स्थापित किया गया है ?
रुस
फ्रेंच ओपन 2018 का पुरुष एकल का खिताब किस टेनिस खिलाड़ी ने जीता ?
राफेल नडाल
राज्यसभा के नियमों में बदलाव हेतु उप - राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किस समिति का गठन किया ?
वीके अग्निहोत्री
केन्द्रीय पर्यटन मन्त्रालय ने लाल किले के संरक्षण का उत्तरदायित्व किस निजी क्षेत्र को प्रदान किया ?
डालमिया समूह
किस देश ने अपने मानक समय में परिवर्तन करते हुए घड़ी को 30 मिनट आगे किया ?
उत्तर कोरिया
विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहाँ स्थापित किया गया ?
मोरक्को
किस देश ने वायु प्रदूषण निगरानी के लिए विश्व के पहले फुल स्पेक्ट्रम ' हाइपर स्पेक्ट्रम इमेजिंग ' उपग्रह का प्रक्षेपण किया ?
फ्रांस
नासा द्वारा प्रक्षेपित इनसाइट स्पेसक्राफ्ट किस ग्रह के अनुसंधान हेतु प्रक्षेपित किया गया ?
मंगल
केरल के विभिन्न हिस्सों में अगस्त , 2018 में आई बाढ़ से राहत हेतु दक्षिण नौसैनिक कमान ने कौन - सा अभियान चलाया ?
ऑपरेशन मदद
विश्व कप क्रिकेट 2023 की मेजबानी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल द्वारा किस देश को सौंपी गई है ?
भारत
सऊदी अरब सरकार ने 6 अगस्त , 2018 को किस देश के राजदूत को निष्कासित कर दिया ?
कनाडा
किस शहर में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) के वैज्ञानिकों ने ' प्रोजेक्ट शक्ति ' के तहत ' राइजक्रीक ' नामक माइक्रोप्रोसेसर चिप विकसित करने की जानकारी 6 अगस्त , 2018 को दी ?
चेन्नई
विश्व के किस देश द्वारा डिजिटल मुद्रा के रूप में पेट्रो की शुरुआत की गई है ?
लातविया
वर्ष 2020 में ओलम्पिक खेल का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
जापान ( टोक्यो )
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने जुलाई , 2018 में अपने हाई - थ्रस्ट विकास इंजन का सफल परीक्षण किया । यह परीक्षण कहाँ किया गया ?
चाँदीपुर
बीएस चौहान की अध्यक्षता में गठित विधि आयोग ने निम्न में किसमें सट्टे को अनुमति देने की सिफारिश की ?
जुआ
जुलाई , 2018 में सरकार द्वारा अधिसूचित इलेक्टोरल बॉण्ड स्कीम के सम्बन्ध में सही कथन है ।
इसे बैंक खाते के जरिए ही खरीदा जा सकता है ।
निम्न में से किन देशों के बीच जुलाई , 2018 में ऑप्टिकल फाइबर केबल ( OFC ) परियोजना की आधारशिला रखी गई ?
पाकिस्तान चीन
ग्लोबल पीस इण्डेक्स 2017 में भारत का स्थान है ।
137वाँ
भारत का कौन - सा राष्ट्रीय उद्यान लुप्तप्राय एश्चुअरिन मगरमच्छ का सबसे बड़ा आवास बन गया है ?
भितरकनिका
जून , 2018 में थॉमसन रॉयटर्स फाउण्डेशन के प्रकाशित सर्वेक्षण में किस देश को महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश बताया गया ?
भारत
जून , 2018 में जारी राष्ट्रीय आपदा सूचकांक में । किस राज्य को सर्वाधिक आपदा वाला राज्य का स्थान दिया गया है ?
महाराष्ट
मई , 2018 में भारत का कौन - सा रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पहला स्टेशन बन गया ?
गुवाहाटी
निम्न में से भारत के किस राज्य से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम ( AFSPA ) अफस्पा अप्रैल , 2018 से हटा लिया गया है ?
मेघालय
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएन्सी ( BEE ) द्वारा 6 अगस्त , 2018 को जारी ' स्टेट एनर्जी प्रीपेयर्डनेस एफिशिएन्सी इण्डेक्स ' में कौन - सा राज्य शीर्ष पर रहा ?
आन्ध्र प्रदेश
भारतीय नौसेना के किस युद्धपोत को मार्च , 2018 को सेवामुक्त घोषित किया गया ?
INS गंगा
' मुख्यमन्त्री कल्याणी सहायता योजना ' किस राज्य में आरम्भ की गई ?
मध्य प्रदेश
किस मुस्लिम देश में प्रथम बार महिला मैराथन का आयोजन मार्च , 2018 को किया गया ?
सऊदी अरब
राजेन्द्र सच्चर का निधन 20 अप्रैल , 2018 को हो गया जिनका सम्बन्ध था ?
न्यायपालिका , मानवाधिकार
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च , 2018 को राजस्थान के झुंझुनूं से किस योजना का शुभारम्भ किया ?
राष्ट्रीय पोषण मिशन
नवगठित राजनीतिक पार्टी ' मक्कल नीथि मय्यम ' के संस्थापक कौन हैं ?
कमल हासन
वर्ष 2018 के आरम्भ में भारत में पहली हेलिकॉप्टर टैक्सी सर्विस का आरम्भ किस शहर में किया गया ?
बेंगलुरु
ई - गवर्नेन्स ' पर 21वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
हैदराबाद
' विश्व थैलेसीमिया दिवस ' प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
8 मई
आयुष्मान भारत - राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की शुरुआत कहाँ से की गई ?
बीजापुर ( छत्तीसगढ़ )
भारत का पहला सांकेतिक भाषा शब्दकोष किस विभाग द्वारा आरम्भ किया गया ?
दिव्यांग सशक्तिकरण मन्त्रालय
किस राज्य को ' कड़कनाथ ' चिकन प्रजाति के लिए भौगोलिक संकेतक ( GI ) प्रदान किया गया ?
मध्य प्रदेश
वर्ष 2022 में राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन कहाँ प्रस्तावित है ?
बर्मिंघम ( इंग्लैण्ड )
2018 राष्ट्रमण्डल खेलों का शुभंकर क्या था ?
बोरोबी
किस देश को विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की वैश्विक मेजबानी सौंपी गई ?
भारत
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में किसानों की सहायता तथा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किस योजना को प्रारम्भ किया ?
सुमन योजना
केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद द्वारा मार्च , 2018 में राष्ट्रीय वित्तीय सूचना प्राधिकरण की स्थापना को मंजूरी दी गई । इसका सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
लेखांकन एवं लेखा परीक्षण
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 को लॉन्च किया गया ' फ्यूचर स्किल्स प्लेटफॉर्म ' किससे सम्बन्धित है ?
NASSCOM
प्रित्जकर प्राइज 2018 ' किसे प्रदान किया गया ?
बालकृष्ण दोशी
किस देश में शीतकालीन ओलम्पिक 2018 का आयोजन किया गया ?
दक्षिण कोरिया
पेप्सिको की चेयरमैन इन्द्रा नूई को किस अन्तर्राष्ट्रीय परिषद की गवर्निंग बॉडी की पहली स्वतन्त्र महिला निदेशक बनाया गया ?
ICC
किस राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण प्राधिकरण का गठन किया गया ?
हरियाणा
फ्लोटिंग ट्रीटमेण्ट वेटलैण्ड ( FTW ) की शुरुआत किस शहर में की गई ?
चण्डीगढ़
जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में की गई ?
हिमाचल प्रदेश
महाराष्ट्र के किस स्थान पर नए वन्यजीव अभ्यारण्य की स्थापना की स्वीकृति की गई ?
घोडाजारी
केन्द्र सरकार ने किस योजना को लघु वित्त बैंक तथा भुगतान बैंकों से जोड़ने की प्रक्रिया को स्वीकृति दी ?
अटल पेन्शन योजना
' ऑस्ट्रेलिया समूह ' में भारत के शामिल होने से कुल सदस्यों की संख्या कितनी हो गई ?
43
ग्लोबल टैलेण्ट कॉम्पिटीटिवनेस इण्डेक्स किस वैश्विक संस्था द्वारा जारी किया जाता है ?
WEF
CRISIL तथा SIDBI ने संयुक्त रूप से किस एमएसई सेण्टिमेण्ट इण्डेक्स को जारी किया ?
क्रिसिडेक्स
भारतीय नौसेना द्वारा किस नेवल एयर स्टेशन पर स्वचालित विमानन मौसम सम्बन्धी प्रणाली की शुरुआत 2018 में की गई ?
INS गरुड़
भारत के दूसरे चन्द्र मिशन 'चन्द्रयान 2 ' के लैण्डर को क्या नाम दिया गया है ?
विक्रम
इलैया राजा , जिन्हें वर्ष 2018 का पद्म विभूषण सम्मान दिया गया , का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
संगीत
' इलेक्शन एटलस ऑफ इण्डिया ' किसकी कृति है ?
आरके ठुकराल
रेल मन्त्रालय द्वारा वर्ष 2018 में ' स्फूर्ति ऐप्लिकेशन की शुरुआत की गई है , जिसका उद्देश्य है ।
फैट ट्रेन के लोकेशन ( स्थान ) को ट्रेस करना
भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड की सुरक्षा हेतु वर्ष 2018 में वर्चुअल आईडी को स्वीकृति दी गई है । यह कितने अंकों की होती है ?
16
संकटापन्न प्रजातियों के संरक्षण के लिए भारत में एकमात्र केन्द्र LaCONES का उदघाटन 12 अगस्त , 2018 को कहाँ किया गया ?
हैदराबाद
प्रतिवर्ष किस तिथि को ' वर्ल्ड एलीफेण्ट डे ' मनाया जाता है ?
12 अगस्त
भारत में प्रथम ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत कहाँ की गई ?
दिल्ली