विज्ञान की कुछ प्रमुख शाखाएँ Some Major Branches Of Science

विज्ञान की कुछ प्रमुख शाखाएँ Some Major Branches Of Science

एनाटॉमी ( Anatomy ) - यह जीव विज्ञान की वह शाखा है , जो शरीर की आंतरिक संरचना से सम्बन्धित है ।

एन्थ्रोपोलॉजी ( Anthropology )- यह विज्ञान की वह शाखा है जिसमें मानव के विकास , रीति - रिवाज , इतिहास , परम्पराओं से सम्बन्धित विषयों का अध्ययन किया जाता है ।

एस्ट्रोलॉजी ( Astrology )- यह विज्ञान मानव के जीवन पर विभिन्न नक्षत्रों के प्रभावों का अध्ययन करता है , इसे ज्योतिषशास्त्र भी कहते हैं ।

एस्ट्रोनोमी ( Astronomy ) - यह खगोलीय पिण्डों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है ।

सिरेमिक्स ( Ceramics )- यह टेक्नोलॉजी की वह शाखा है जो चीनी मिट्टी के बर्तन तैयार करने से सम्बन्धित है ।

कीमोथेरपी ( Chemotherapy )- यह चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जिस रासायनिक यौगिकों से उपचार किया जाता है ।

कोस्मोलॉजी ( Cosmology ) - यह समस्त ब्रह्माण्ड का अध्ययन करने वाली विज्ञान की एक शाखा है ।

क्रायोजनिक्स ( Cryogenics )- यह निम्न ताप के विभिन्न प्रयोगों तथा नियंत्रणों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है ।

इकोलॉजी ( Ecology )- यह विज्ञान वनस्पतियों तथा प्राणियों के पर्यावरण ( Environment ) या प्रकृति से सम्बन्धों का अध्ययन करता है ।

एन्टोमोलजी ( Entomology ) - जन्तु विज्ञान की यह शाखा कीट पतंगों का व्यापक अध्ययन करती है ।

एपीडमियोलॉजी ( Epidemiology ) - चिकित्सा विज्ञान की यह शाखा महामारी और उनके उपचार से सम्बन्धित है ।

एक्स बायोलॉजी ( Ex - biology )- इस विज्ञान के द्वारा पृथ्वी को छोड़कर अन्य ग्रहों व उपग्रहों पर जीवन की संभावनाओं का अध्ययन किया जाता है ।

जियोलॉजी ( Geology )- भूगर्भ सम्बन्धी अध्ययन , उसकी बनावट संरचना आदि का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है ।

जिरोन्टोलोजी ( Gerontology )- वृद्धावस्था से सम्बन्धित तथ्यों का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है ।

होर्टीकल्चर ( Horticulture ) - फल - फूल व साग - सब्जी उगाने , बाग लगाने , पुष्प उत्पादन का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है ।

हाइड्रोपैथी ( Hydropathy ) - इस विज्ञान के द्वारा पानी से रोगों की चिकित्सा होती है ।

हाइजीन ( Hygiene )- स्वास्थ्य की देखभाल करने वाला यह स्वास्थ्य का विज्ञान है ।

होलोग्राफी ( Holography )- यह लेसर पुञ्ज की सहायता से त्रिविमीय चित्र बनाने वाली एक विधि है ।

होरोलॉजी ( Horology ) - यह समय मापने वाला विज्ञान है ।

मैमोग्राफी ( Maminography )- यह स्त्रियों में पाये जाने वाले ब्रेस्ट कैंसर की जाँच करने वाले चिकित्सा विज्ञान की शाखा है ।

मीट्रियोलॉजी ( Metreology ) - मौसम की दशाओं में होने वाली क्रियाओं व परिवर्तनों का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है ।

मार्फोलॉजी ( Morphology ) - पृथ्वी पर पाये जाने वाले प्राणियों तथा पौधों की संरचना , रूप , प्रकार आदि का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है ।

न्यूरोलॉजी ( Neurology ) - मानव शरीर की नाड़ियों या तंत्रिकाओं का अध्ययन तथा उपचार इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है ।

ओडोन्टोग्राफी ( Odontography ) - दाँतों का अध्ययन करने वाली चिकित्सा विज्ञान की यह एक शाखा है ।

ऑप्टिक्स ( Opties ) - प्रकाश के प्रकार व गुणों का अध्ययन करने वाले भौतिक शास्त्र की यह एक शाखा है ।

ओर्निथोलॉजी ( Ornithology ) - इस विज्ञान में पक्षियों से सम्बन्धित अध्ययन किया जाता है ।

आस्टियोलॉजी ( Osteology )- प्राणिविज्ञान की इस शाखा में हड्डियों का अध्ययन किया जाता है ।

पोमोलॉजी ( Promology )- यह विज्ञान फलों के अध्ययन से सम्बन्धित है ।

सिस्मोलॉजी ( Seismology ) - विज्ञान की इस शाखा द्वारा भूकम्पों का अध्ययन किया जाता है ।

एरोनॉटिक्स ( Aeronautics )- इस विज्ञान की शाखा के अन्तर्गत वायुयान सम्बन्धी तथ्यों का अध्ययन होता है ।

एस्थेटिक्स ( Esthetics ) - इस शाखा के अन्तर्गत सौन्दर्य ललित कला शास्त्र का अध्ययन होता है ।

अर्बोरिकल्चर ( Arboriculture )- यह वृक्ष उत्पादन सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है ।

एग्रोस्टेलॉजी ( Agrostology )- यह घासों से सम्बन्धित विज्ञान की शाखा है ।

ऑर्कियोलॉजी ( Archaeology )- यह पुरातत्व सम्बन्धी विज्ञान की शाखा है ।

एस्ट्रोफिजिक्स ( Astrophysics )- यह नक्षत्रों के भौतिक रूप से सम्बन्धित खगोलीय अर्थात् खगोल भौतिकी विज्ञान की शाखा है ।

कैलिस्थेनिक्स ( Calisthenics ) - इस शाखा के अन्तर्गत शारीरिक सौन्दर्य एवं शक्तिवर्धक व्यायामों की विधियों सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन होता है ।

कान्कोलॉजी ( Conchology )- इस शाखा के अन्तर्गत शंख विज्ञान ( मोलस्क विज्ञान ) का अध्ययन होता है ।

कास्मोगोनी ( Cosmogony )- इस शाखा के अन्तर्गत ब्रह्माण्डोत्पत्ति सिद्धान्त का अध्ययन होता है ।

कास्मोग्राफी ( Cosmography ) - इस शाखा के अन्तर्गत विश्व - रचना सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन होता है ।

क्रिप्टोग्राफी ( Cryptography ) - इस शाखा के अन्तर्गत गूढ़ लेखन या बीजलेखन सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन होता है ।

एपीग्राफी ( Epigraphy ) - इस शाखा के अन्तर्गत शिलालेख सम्बन्धी ज्ञान का अध्ययन होता है ।

एथनोग्राफी ( Ethnography ) - इस शाखा के अन्तर्गत मानव जाति का अध्ययन होता है ।

इथोलॉजी ( Ethology ) - इस शाखा के अन्तर्गत प्राणियों के आचार तथा व्यवहार का अध्ययन होता है ।

जीनीकोलॉजी ( Genecology )- इस शाखा के अन्तर्गत जीवों की जातियों के विभेदों का अध्ययन होता है ।

जियोडेसी ( Geodesy ) - इस शाखा के अन्तर्गत भूगणित ज्ञान का अध्ययन किया जाता है ।

जियोमेडिसीन ( Gcomedicine ) - यह औषधि शास्त्र की वह शाखा है , जो जलवायु व वातावरण का स्वास्थ्य पर प्रभाव का अध्ययन करती है ।

हीलियोथेरेपी ( Heliotherapy ) - सूर्य के प्रभाव से चिकित्सा करने की प्रक्रिया को कहते हैं ।

हाइड्रोपोनिक्स ( Hydroponics ) - इस शाखा के अन्तर्गत जल संवर्धन का अध्ययन किया जाता है ।

हाइड्रोस्टेटिक्स ( Hydrostatics ) - इस शाखा के अन्तर्गत द्रवस्थैतिक का अध्ययन होता है ।

लेक्सीकोग्राफी ( Lexicography ) - यह शब्दकोश संकलन तथा लिखने की कला है ।

न्यूमेरोलॉजी ( Numerology ) - यह विज्ञान की वह शाखा है जिसमें अंकों का अध्ययन किया जाता है ।

न्यूमिसमेटिका ( Numismatics ) - इस विज्ञान की शाखा के अन्तर्गत पुराने सिक्कों ( Coins ) का अध्ययन होता है ।

फाइकोलॉजी ( Phycology ) - इन शाखा के अन्तर्गत शैवालों ( Algae ) का अध्ययन होता है ।

सलीनोलॉजी ( Selinology )- इस शाखा के अन्तर्गत चन्द्रमा के मूल स्वरूप तथा गति के वर्णन का अध्ययन किया जाता है ।

सेरीकल्चर ( Sericulture ) - इस शाखा के अन्तर्गत रेशम के कीड़े के पालन और उनसे रेशम के उत्पादन का अध्ययन होता है ।

टेलीपैथी ( Telepathy )- इस शाखा के अन्तर्गत मानसिक संक्रमण की प्रक्रिया का अध्ययन होता है ।

हिप्नोलॉजी ( Hypnology ) - नींद का अध्ययन

टोक्सीकोलॉजी ( Toxicology )- इस शाखा के अन्तर्गत विषों के बारे में अध्ययन होता है ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post